सॉफ्टी आइसक्रीम मशीन से करे बिज़नस होगी ख़ूब कमाई / Softy Ice cream business in Hindi 2023

Softy Ice cream business in Hindi

अभी गर्मी का सीजन चल रहा है और गर्मी के सीजन के धांसू बिज़नस में से एक है आइसक्रीम का बिज़नस. इस बिज़नस को आप गांव-शहर क़स्बा कही भी शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते है. यदि आप एक बेहतर लोकेशन पर इस बिज़नस को करते है तो साल भर की कमाई को एक सीजन में निकल सकते है. सॉफ्टी आइसक्रीम बिज़नस की पूरी जानकारी के लिए इस लेख के अंत तक बने रहें इस लेख में आपको बताएंगे कि

अनुक्रम --दिखाए --

सॉफ्टी आइसक्रीम का बिज़नस क्या है ?

सॉफ्टी आइसक्रीम एक ठंडा पेय है जिसे खाने से गर्मी में ठंडकता के साथ स्वादिस्ट और प्यास को रोकता है. इसीलिए इसे बच्चे-बड़े सभी बहुत पसंद करते है. इस सॉफ्टी आइसक्रीम को सॉफ्टी आइसक्रीम मशीन से प्रोडक्शन लिया जाता है और इससे जो बिज़नस किया जाता है उसे सॉफ्टी आइसक्रीम का बिज़नस कहते है.

Softy Ice cream business in Hindi

How to stat Softy Ice Cream Business (शुरुवात कैसे करें)

सॉफ्टी आइसक्रीम मशीन को खरीदकर अपने शॉप या अन्य लोकेशन पर बिज़नस शुरू कर सकते है. इस बिज़नस को शुरू करने के लिए सॉफ्टी आइसक्रीम मशीन की ऑपरेटिंग, फ्लेवर की जानकारी और बिज़नस की जानकारी के साथ स्वयं का बिज़नस शुरू कर सकते है. या फिर किसी ब्रांड से डिस्ट्रीब्यूटरशीप लेकर भी इस बिज़नस की शुरुआत कर सकते है.

Types of Softy Ice Cream Machine (सॉफ्टी आइसक्रीम मशीन के प्रकार )

सॉफ्टी आइसक्रीम बनाने वाली मशीन मुख्यतः दो प्रकार की आती है फ्लोर मॉडल और टेबले टॉप मॉडल. अब इन मॉडलो में ही नोज़ल, फ्लेवर और कैपेसिटी के हिसाब से आती है. सॉफ्टी आइस क्रीम मशीन जितने ज्यादा फ्लेवर और फीचर के साथ आएगा उतनी ज्यादा कीमत होती है.

Softy Ice Cream machine Price in India ( सॉफ्टी आइसक्रीम मशीन की क़ीमत )

सॉफ्टी आइसक्रीम बनाने वाली मशीन की कीमत भारत में 80 हजार रूपये से लेकर 1.5 लाख रूपये तक होती है. वर्तमान में विभिन्न टेक्नोलॉजी के सॉफ्टी आइसक्रीम मशीन मार्किट में उपलब्ध है. आप अपने बजट के अनुसार सॉफ्टी आइसक्रीम बनाने की मशीन खरीदकर बिज़नस (softie ice cream Business in Hindi) को शुरू कर सकते है. सभी प्रकार के मशीन प्रायः पोर्टेबल होती है इन्हें आसानी से एक जगह से दुसरे जगह ले जाया जा सकता है. हम नीचे पोस्ट में आपको 1 लाख 20 हजार रूपये की एक शानदार सॉफ्टी आइसक्रीम बनाने की मशीन का लाइव प्रोसेस और लाइव डेमो देने वाले है. आप मशीन को करीब से देख सकते है. उसके सभी फंक्शन को आप समझ सकते है. पूरी जानकारी के लिए आप पोस्ट को पूरा पढ़े.

Electricity cost for Softy Ice Cream machine ( बिजली की खपत)

सॉफ्टी आइसक्रीम बनाने वाली सभी मशीनें प्रायः सिंगल फेज इलेक्ट्रिसिटी से चल जाती है. इन्हें 220 से 230 volt बिजली की जरुरत पढ़ती है. ये मशीने बहुत ही कम बिजली की खपत करती है यदि दिन में 8 घंटे चलाते है तो मुश्किल से 2 से 3 यूनिट बिजली की खपत होती है. इससे आप अंदाजा लगा सकते है की सॉफ्टी आइसक्रीम बनाने वाली मशीन में कितनी बिजली की खपत होती है. आप सॉफ्टी आइसक्रीम बनाने की मशीन को घरेलु बिजली से आसानी से चला सकते है.

आइसक्रीम का बिज़नस कहाँ पर कर सकते है?

यदि आपका घर ऑन रोड है तो घर से भी इस बिज़नस को कर सकते है या आपके पास खाने-पीने से रिलेटेड बिज़नस करते है तो वहां पर भी इस बिज़नस कर सकते है. इसके अलावा किसी भीड़-भाड़ वाली जगह जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, मौल या सिनेमा घर के बाहर, बाजार इत्यादि जगह पर कर सकते है.

यह भी पढ़े:-

सॉफ्टी आइसक्रीम के बिज़नस में लागत कितनी है?

सॉफ्टी आइसक्रीम बनाने वाली सभी मशीनें प्रायः सिंगल फेज इलेक्ट्रिसिटी से आती है जो कि सिंगल फ्लेवर और मल्टी फ्लेवर में होती है.इसकी क़ीमत 80 हजार रूपये से लेकर 1.5 लाख रूपये तक होती है. इस बिज़नस में मुख्य खर्च मशीन का है जो कि अपने लोकेशन और बजट के हिसाब से खरीदेंगे.

सॉफ्टी आइसक्रीम के बिज़नस में मशीन के खर्च के अलावा शॉप के इन्टेरियर और किराया का खर्च भी ऐड हो जाएगा. इस प्रकार से यदि आप 1 लाख 20 हजार की मशीन खरीदते है तो 2 लाख से सॉफ्टी आइसक्रीम के बिज़नस को शुरू कर सकते है.

सॉफ्टी आइसक्रीम बिज़नस की पूरी जानकारी कैसे ले ?

सॉफ्टी आइसक्रीम बिज़नस की पूरी जानकारी पर हमारे यूट्यूब चैनल Computervidya पर सेपरेट विडियो है आप हमारे चैनल को अवश्य विजिट करे –

सॉफ्टी आइसक्रीम बिज़नस में मुनाफा कितना है ?

सॉफ्टी आइसक्रीम मशीन से एक आइसक्रीम के कोन की कम्पलीट लागत 7 से 8 रूपये की होती है जिसे लोकेशन और कॉम्पिटिशन के हिसाब से 15 से 20 रूपये में सेल कर सकते है. इस प्रकार से सॉफ्टी आइसक्रीम बिज़नस में दुगनी मुनाफा ले सकते है.

यह भी पढ़े:-

सॉफ्टी आइसक्रीम मशीन में वारंटी कितनी होती है ?

वारंटी और गारेंटी मशीन की क्वालिटी, प्रोडक्शन, मॉडल के हिसाब से हर कंपनी का अलग-अलग होता है. यहाँ पर जो विडियो में में देख पा रहें है उस सॉफ्टी आइसक्रीम के मशीन में एक साल की वारंटी है मशीन खरीदने के एक साल के भीतर यदि कोई प्रॉब्लम आती है तो मशीन को रिपेयर फ्री में किया जाता है.

सॉफ्टी आइसक्रीम मशीन कौन से दुकान में लगाकर बिजनेस का सकते है?

आइये मैं कुछ ऐसे जगह या दुकान का नाम बताता हु जहाँ पर आप इस मशीन को लगाकर आइस क्रीम का व्यवसाय (softy Ice cream business in Hindi) कर सकते है.

  • किराने का शॉप
  • कालेज कैंटीन
  • हॉस्पिटल की कैंटीन
  • ऑफिस
  • हॉस्पिटल के सामने
  • आइसक्रीम पार्लर
  • फैंसी स्टोर
  • अन्य शॉप में

सॉफ्टी आइसक्रीम मशीन को कौन-कौन लगा सकते है ?

सॉफ्टी आइसक्रीम मशीन को ऐसे सभी दुकानदार लगा सकते है जो खाने-पीने से रिलेटेड बिज़नस करते है जैसे -किराना दुकान वाला, कोल्ड्रिंग का बिज़नस करने वाला, सोडा का बिज़नस करने वाला, गन्ना जूस का बिज़नस करने वाला इत्यादि. इसके अलावा जनरल स्टोर वाले फैंसी स्टोर वाले भी इस बिज़नस को कर सकते है. इस मशीन से कोई बेरोजगार, स्टूडेंट या घरेलू महिलाएं भी सॉफ्टी आइसक्रीम मशीन से बिज़नस कर सकते है.

सॉफ्टी आइसक्रीम मशीन को कैसे खरीद सकते है ?

सॉफ्टी आइसक्रीम मशीन को सॉफ्टी आइसक्रीम मशीन सेलर से खरीद सकते है यहाँ पर सॉफ्टी आइसक्रीम मशीन के सेलर के नंबर है जिसे संपर्क कर खरीद सकते है और मशीन से रिलेटेड पूरी जानकारी ले सकते है. softy Ice cream business in Hindi

Softy Ice Cream Machine Seller: 9303604883, 8827113713 (call & Whatsapp)

FAQ

सॉफ्टी आइसक्रीम शॉप कहा पर शुरू करें?

softy ice cream business in hindi

सॉफ्टी आइसक्रीम शॉप को किसी कॉलेज के कैंटीन, हॉस्पिटल के कैंटीन, शॉपिंग मॉल, मार्किट प्लेस एवं चौक- चौराहे में शुरू करना चाहिए.

सॉफ्टी आइसक्रीम शॉप में कितना मुनाफा है?

softy ice cream business in hindi

दोस्तों सॉफ्टी आइसक्रीम शॉप में प्रॉफिट की बात करे तो 50% तक की प्रॉफिट मार्जिन होता है इस प्रकार से इस बिज़नस में दुगुना मुनाफा ले सकते है.

सॉफ्टी आइसक्रीम शॉप खोलने में कितना पैसा लगेगा?

यदि आप छोटे लेवल पर सॉफ्टी आइसक्रीम शॉप शुरू करना चाहते है तो केवल 80 हजार की इस मशीन को खरीदकर लगभग 1.5 लाख से बिजनेस को शुरू कर सकते है

सॉफ्टी आइसक्रीम शॉप कितने प्रकार के लाइसेंस लगते है?

softy ice cream Business in Hindi में नेम रजिस्ट्रेशन या ट्रैड लाइसेंस इत्यादि से बिजनेस स्टार्ट कर सकते है.

सॉफ्टी आइसक्रीम शॉप के लिए लोन कैसे ले?

softy ice cream Business in Hindi के लिए लोन लेने के लिए अपना प्रोजेक्ट फाइल बनाकर बैंक के पास ले जाये. सॉफ्टी आइसक्रीम शॉप के लिए मुद्रा लोन भी लिया जा सकता है.

तो दोस्तों उम्मींद करता हूँ कि सॉफ्टी आइसक्रीम बिजनेस कैसे शुरू करें? (softy ice cream Business in Hindi) आपको बहुत पसंद आया होगा. अगर आपको यह softy ice cream Business in Hindi सॉफ्टी आइसक्रीम शॉप का बिज़नस पसंद आया हो तो लाइक करें. और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस सॉफ्टी आइसक्रीम शॉप बिज़नस आइडियाज(softy Ice cream business in Hindi) को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके.

यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो नीचे  Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके  सुझाव है तो जरुर दीजियेगा. दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here