कुल्हड़ का बिजेनस 2024 शुरू करें – Kulhad Banane ka Business

कुल्हड़ बनाने का बिजेनस कैसे शुरू करें, कुल्हड़ बनाने का मशीन, प्रोसेस, विधि, मशीन की कीमत, चाय कुल्हड़ (Kulhad Making Business in Hindi, Kulhad Making Machine, Price, Profit, in Hindi)

Kulhad Banane ka Business: कुल्हड़ बनाने का बिजनेस बहुत कम पैसे में शुरू होने वाला एक ऐसा यूनिक बिजनेस है जिसे बहुत कम लोग करते है लेकिन जो भी करते है बहुत अच्छा आमदनी लेते है.

आज वर्तमान में कुल्हड़ से चाय और लस्सी पिने का ट्रेंड बहुत अधिक बढ़ रहा है अतः आप भी अपने एरिया में कुल्हड़ मेकिंग मशीन लगाकर बहुत अच्छा आमदनी ले सकते है. आइये आज के इस पोस्ट में कुल्हड़ बनाने के बिजनेस (Kulhad Banane ka Business) को पुरे विस्तार से जानते है.

अनुक्रम --दिखाए --

कुल्हड़ बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें (Kulhad Making Business in Hindi)

दोस्तों अगर आप भी ऐसे कोई बिजनेस आइडियाज के तलाश में है. जो बहुत ही छोटे पैमाने का बिजनेस हो और जिसको शुरू करने के लिए आपको सरकार से किसी भी प्रकार के लाइसेंस की जरूरत नहीं हो. तो वैसे ही आज हम ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाले है. जिसको सरकार में जीएसटी मुक्त घोषित कर दिया है. इस बिजनेस के लिए सरकार के द्वारा लोन और सब्सिडी भी दिया जाता है साथी इस तैयार माल को ख़रीदा भी जाता है.

आज के इस पोस्ट में हम आपको फूली ऑटोमेटिक डिज़ाइनर कुल्हड़ मेकिंग प्लांट के बारें में बताएँगे. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको मशीने 10 हजार से 1 लाख तक में मिल जाएगी. और अगर आप चाहे तो इस मशीन को अपने बाजार के अनुसार भी ले सकते है. और आप कितना भी क्यों न पढ़े हो आपको सरकार के द्वारा बहुत कम ब्याज में पैसा भी दिया जायेगा. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए.

इस मशीन को खरीदने के लिए आपको सब्सिडी उपलब्ध होगा. और इसमें सबसे अच्छी बात ये है. की इसको बनाने के लिए किसी भी पढ़े लिखे लोगो की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. इसकी मदद से कोई भी अनपढ़ लोगो भी कुल्हड़ बना सकता है.

यह भी पढ़े: गाँव के लिए 100+ बिजनेस आइडियाज

कुल्हड़ के विभिन्न आकार (Kulhad Banane ka Business)

आपको तो पता ही होगा की बहुत से ऐसे लोग जो चाय, दूध और बहुत से पेय पदार्थों को पिने के लिए कुल्हड़ का उपयोग करते है. और बहुत से ऐसे लोग भी है जिनको लगता है की कुल्हड़ में चाय पिने से स्वाद बढ़ जाता है. साथ इसमें दूध पिने से बहुत से फायदे भी मिलते है. लेकिन बहुत से ऐसे लोग जिनको लगता है की लस्सी पिने का मजा तो केवल मिटटी के बने बड़े साइज के कुल्लड में ही आता है.

कुल्हड़ में लस्सी पिने से लस्सी का तराई समाप्त नहीं होते है जिससे लस्सी में एक अलग स्वाद ग्राहक को मिलता है.

यह भी पढ़े: भारत के लिए 50 बेस्ट बिजनेस आइडियाज

कुल्हड़ बिजनेस की बाजार में मांग

आपने तो देखा ही होगा की आप लोग बाहर जाते है जैसे किसी रेवले स्टेशन घुमने फिरने के लिए बहुत से जगह में जाते ही होंगे ऐसे में आपने देखा ही होगा की लोगो को चाय लस्सी के अलावा और भी बहुत से अन्य पदार्थ को प्लास्टिक के बने बर्तनों में पीते हुए उसके बाद बहुत से ऐसे लोग होते है जो प्लास्टिक से बने बर्तन में कुछ पी कर उसको इधर उशर फेक देते है.

प्लास्टिक कभी भी ख़त्म नहीं होता है और वे पूरा वातावरण प्रदुषण करते है. इन्ही सभी को देखते हुए हमारे सरकार ने प्लास्टिक से बने सभी सामानों को बंद कर दिया है. ऐसे में अगर आप भी मिटटी से बने कुल्हड़ का बिजनेस शुरू कर सकते है तो अच्छा कमाई कर सकते है.

यह भी पढ़े: कृषि से जुड़े टॉप 10 बिजनेस आइडियाज

कुल्लड़ बनाने के लिए कच्चा माल (Raw Materials)

सबसे पहले इसमें आपको कुल्हड़ बनाने के लिए आप बहुत अच्छा क्वालिटी की मिटटी की जरूरत पड़ेगी जिसे आप बहुत अच्छा कुल्हड़ बनाएगे. अगर आप चाहे तो अच्छी क्वालिटी का मिटटी आपने आसपास के किसी नदी या फिर तलाब से ला सकते है.इस के साथ ही आपको कुल्हड़ बनाने के लिए साचे की भी जरूरत होगी. इस साचे को आप मार्केट से बहुत आसानी से खरीद सकते है.

और ये बहुत ज्यादा महंगा भी नहीं मिलता है.आप कितना अच्छा क्वालिटी के कुल्हड़ बना चाहते है उसके हिसाब से मार्केट से इसे ले सकते है. इसके साथ ही आपको एक बहुत बड़े आकर की भट्टी की भी जरूरत होगी जिसमे आप अपने द्वारा बनाये गये कुल्हड़ को पक्का सके.

यह भी पढ़े: घरेलु महिलाओं के लिए 10 बिजेनस

कुल्हड़ बनाने की मशीन (kulhad banane ka machine)

इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको इसके लिए कुछ मशीनों की जरूरत होगी क्योकि इसमें किसी भी काम को मशीने से करने से काम बहुत जल्दी होता है.वैसे ही अगर आप कुल्हड़ का बिजनेस बहुत अच्छा स्तर में शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आप इअसे मार्केट में जाये जहा कुल्हड़ बनाने के मशीने (kulhad banane wala machine) मिलती है.

यह भी देखें:

वहा से आप अच्छा से देख कर मशीने खरीद सकते है. इसे साथ ही आप इस मशीने हो बहुत आसानी से बहुत ही कम दामो के खरीद सकते है. जैसे आपकी बजट है उस हिसाब से इस मशीन को ले सकते है.

कुल्हड़ बनाने की मशीन की कीमत – Kulhad Making Machine Price in India

कुल्हड़ बनाने की मशीन की कीमत केवल 6 हजार रूपये से शुरू हो जाती है. कुल्हड़ की मशीन की कीमत ब्रांड, क्षमता और क्वालिटी के हिसाब से अलग – अलग होती है. अच्छी गुणवत्ता की लेटेस्ट कुल्हड़ मशीन की कीमत लाखों में होती है.

यदि आप कम बजट मे मशीन खरीदना चाहते है तो विडियो में दिखाई गई कुल्हड़ मशीन की कीमत केवल 40 हजार रूपये है जिसे आप घर में मंगा सकते है. मशीन की कीमत समय के हिसाब से थोडा कम या ज्यादा हो सकता है अतः आप मशीन की जानकारी लेकर ही ख़रीदे.

कॉटन कैंडी मशीन कीमत
मैन्युअल कुल्हड़ मशीन6 हजार से शुरू
सेमी आटोमेटिक कुल्हड़ मशीन40 हजार से शुरू

कुल्हड़ बनाने के बिजनेस में लाइसेंस

 आप को पता ही होगा की जब कोई भी बिजनेस शुरू करते है तो उसके लिए हमें उसे संबंधित लाइसेंस की जरूरत होगी है ठीक उसी तरह हमें इस बिजनेस को शुरू करने के लिए एक ट्रेड लाइसेंस की जरूरत होगी. साथ ही आपको अपने बिजनेस के लिए एमएसएमई के तहत आपको रजिस्टर करवा लेना है. जिसे आपको आपना बिजनेस शुरू करने में बहुत अच्छा फायदा होगा.

कुल्हड़ बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए जगह

आप इस बिजनेस को शुरू करने से पहले इसके लिए एक बहुत बड़ी और अच्छी जगह की जरुरत होगी. लेकिन आपको एक ऐसा जगह चुना होगा. जगा पर बहुत ज्यादा धुप आता हो क्योकि उस धुप में आपको आपना कुल्हड़ को सुखाना होगा जहा पर अच्छी से धुप आता हो क्योकि इतना ज्यादा आपका कुल्हड़ में धुप पड़ेगा वो उतना ही जल्दी सुख जायेगा. इस लिए आपके सुविधा के आनुसार कही पर जगह देख सकते है जहा पर आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते है.

SMALL BUSINESS IDEAS IN HINDI

कुल्हड़ को कैसे तैयार करेगे

  • ✅ सबसे पहले आपको इसके लिए बहुत अच्छा क्वालिटी का मिटटी की जरूरत होगी. फिर उस मिटटी को आप लोग बहुत बारीक़ गेहू के आटे के जैसे किसी मशीने से पिस लेना है जब ये मिटटी पूरी तरह से गेहू के आटे जैसा बन जाये फिर उसके बाद उसे छोड़ देना है.
  • ✅ इसके बाद आपको कुल्हड़ बनाने के लिए मशीन ओए साचा की जरूरत पड़ेगी फिर मिटटी को पानी के साथ मिला कर गुथ लेना है उसके बाद इसको साचा में डाल देना है उसके नर ये मशीन के सहायता से एक बहुत ही अच्छा का बना जायेगा
  • ✅ इसके बाद आप जो साचा का यूज कर रहे है उसमे से बहुत आसानी से कुल्हड़ निकले उसके लिए आपको साचा के अंदर तेल या फिर पाउडर लगाना होगा जिसे कुल्हड़ बहुत अच्छा से साचा से बाहर निकल सके अगर आप चाहते इस आप आपने कुल्हड़ का आकार अपने साचे से हिसाब से भी कर सकते है.
  • ✅ जिसे की अगर आप अपने साचा में 100 मिलीलीटर का है तो आपका कुल्हड़ भी 100 मिलीलीटर का ही बनेगा, और अगर आप चाहते हो तो अलग अलग तरीके से साचे मार्केट से ले सकते है.
  • ✅ जिसे आप अपने मिटटी का कुल्हड़ को अलग अलग आकार दे सकते है लेकिन उसके बाद आपको इसे धुप में तब तक सुखना है जब तक ये अच्छा से सुख नहीं जाते है.

यह भी पढ़े: शादी के लिए 20 बिजनेस आडिया

✅ साथ ही इस कुल्हड़ को अंतिम रूप देने के लिए आपको भट्टी की भी जरूरत पड़ेगी जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार ही स्वयं बना सकते है. उसके बाद जब आपको लगे की आपके कुल्हड़ धुप में बहुत अच्छा से सुख गया है तो उसके बाद आपको उस कुल्हड़ को भट्टी में अच्छा से पकाना है साथ ही भट्टी में कुल्हड़ को पकाने के लिए आपको बहुत सारा बुरादा की भी जरूरत पड़ेगी.

✅ क्योकि आपको इसमें जलाने के लिए आपको बुरादा की जरूरत होगी, जिसको आप बहुत ही सस्ता दामो में लकड़ी के टाल या ही फर्नीचर का काम करने वाले से बहुत आसानी से मिल जायेगा.

✅ वैस ही जब आपको लगे की आपके कुल्हड़ का रंग बदल गया है तब आपको अपने भट्टी से कुल्हड़ को निकल लेना है. इस सभी को करने के बाद आपका कुल्हड़ बाजार में बेचने के लिए बहुत अच्छा बन जायेगा. फिर आप इसको बाजार में बेच सकते है.

कुल्हड़ बनाने के व्यापार में लागत (Investment)

इस कुल्हड़ का बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको लगभग 15 हजार से लेकर २० हजार तक लग सकते है लेकिन इस बिजनेस में आपको एक ही बार पैसा निवेश करना होगा क्योकि इसमें बस आपको मशीन और कुछ रॉ मैटेरियल से आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है जिसको आप बहुत ही कम पैसा यर फिर फ्री में आपको बसी आसानी से मिल जायेगा उसके बाद जब आपका बिजनेस शुरू हो जाये तो आप इसका बहुत ही कम पैसा निवेश करना होगा.

कुल्लड़ बनाने के बिजनेस में मुनाफा (Profit)

अगर हम इस बिजनेस में कमाई की बात करे तो वो सब आपके कुल्हड़ पर निर्भर करता है क्योकि इअसे बहुत से लोग है जो इस कुल्हड़ का उपयोग अनेक पेय पदार्थ के लिए यूज करते है. इस लिए इसके साइज पर डिपेंड  करना है की इसकी खरीददारी होता है.अगर आप इस कुल्हड़ को चाय की कुल्हड़ की तरह बना कर बेचते है तो यर कम से कम 50 रु में बिकेगा

इसके साथ ही अगर आप लस्सी का कुल्हड़ बना कर बेचते है तो वे 100 सैकड़ा में बिकता है दूध का कुल्हड़ 150 सैकड़ा में बिकता है क्योकि की ये सभी चीज गर्मी के दिनों में बहुत अच्छा ठंडक देने वाली होती है तो अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते है तो अच्छा कमाई कर सकते है क्योकि ये बहुत निवेश और अच्छा मुनाफा वाला बिजनेस है.

यह भी पढ़े: इंडिया के लिए 501 नया बिज़नस आइडियाज

कुल्हड़ बिजनेस में मार्केटिंग कैसे करे (Marketing)

आपने तो देखा हो होगा की जहा भी जाओ कही न कही पर रेस्टोरेंट और होटल रहता ही है और बहुत बड़े बड़े मॉल भी होते है जहा पर कुल्हड़ से लोगो को पेय पदार्थ दिया जाता है. ऐसे में अगर आप चाहए तो आपने द्वारा बनाये गये कुल्हड़ को बेचने के लिए वाला जाकर सम्पर्क कर सकते है और आपने कुल्हड़ का मार्केटिंग भी कर सकते है.

यह भी देखे: गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाले 20 बिजनेस

यह भी देखे: भारत में 25 नए मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस

यह भी देखे: आ गया आटा चक्की का बाप

यह भी देखे: जेम पोर्टल से 10 हजार महिना कमाए

यह भी देखे: नए ज़माने की सॉफ्टी आइसक्रीम मशीन

वैसे ही अगर आप अपने आसपास के गांव में भी बहुत से ऐसे छोटी बड़ी दुकाने है जहा चाय तो पिने आते ही होंगे. तो आप वहा भी जाकर अपने कुल्हड़ का मार्केटिंग कर सकते है. इन सभी चीजों के अतिरिक्त आप अपने क्रिएटिव माइंड की सहायता से भी अपने व्यवसाय को एक नया आयाम प्रदान कर सकते हैं.  

FAQ

कुल्हड़ बनाने के मशीन की कीमत क्या होती है?

कुल्हड़ बनाने के मशीन की कीमत 6 हजार रूपये से लेकर 60 हजार रूपये तक में आ जाता है.

कुल्हड़ बनाने के बिजनेस में मुनाफा कितना है?

कुल्हड़ बनाने के बिजनेस में मुनाफा आपकी प्रोडक्शन, सप्लाई और सर्विस में डिपेंड करता है पहले से कर रहे कुल्हड़ व्यापारी के अनुसार इसमें आप 30 से 40 हजार रूपये महीने की आमदनी ले सकते है.

तो दोस्तों उम्मींद करता की कुल्हड़ का बिजेनस 2024 शुरू करें – Kulhad Banane ka Business आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह कुल्हड़ का बिजेनस 2024 शुरू करें – Kulhad Banane ka Business पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस कुल्लड़ बनाने का बिज़नसे आइडियाज को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।

यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके  सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya में एक बार विजिट जरुर करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here