बर्फ के गोला का बिजनेस कैसे करें? / Ice Gola Making Business ideas Hindi

Ice Gola Making Business ideas Hindi

गर्मी का मौसम शुरू हो गया है अक्सर बहुत से लोग गर्मी के मौसम में घर में रहना ज्यादा पसंद करते है. ऐसे में यदि आप अपने घर में रहकर खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है. तो आज हम फिर से आपके लिए एक ऐसे बिजनेस आइडियाज लेकर आये है जिसका नाम है बर्फ के गोला का बिजनेस (Ice Gola Making Business ideas Hindi) .

ये बिजनेस गर्मी में करने से बहुत ज्यादा फायदेमंद है क्योकि गर्मी के दिनों में बर्फ से जुड़े सभी प्रकार के प्रोडक्ट बच्चो से लेकर बड़ो को बहुत पसंद होता है.

Ice Gola Making Business ideas Hindi

बर्फ का गोला क्या है?

आप में से बहुत से लोगो को पता ही होगा की बर्फ का गोला क्या है और अगर नहीं पता तो चलिए मै आपको बताता हु की बर्फ का गोला क्या है? बर्फ का गोला मतलब बर्फ को बारीक़ पिस लिया जाता है फिर उसको एक गिलास में डाल दिया जाता है. फिर उसको बफर को गिलास के आकार जैसा बना दिया जाता है फिर उसमे अछे अच्छे फ्लैवर को डाला जाता है. जैसे mango काला खट्टा और भी चीजे डालते है फिर उसको बर्फ का गोला कहा जाता है और इसका स्वाद बहुत अच्छा होता है.

बर्फ की गोले बनाने के लिए जरुरी सामान

इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको कुछ रा मैटेरियल की जरूरत होगी. जैसे

  • बर्फ
  • डिस्पोजल गिलास
  • डिस्पोजल कटोरी
  • डिस्पोजल चम्मच
  • पिने का पानी
  • खट्टी मीठी सिरप
  • इस बर्फ का दुकान के लिए ठेले

बर्फ के गोला का बिजनेस (Ice Gola Making Business ideas Hindi)

इस बिजनेस में आपको बर्फ का गोला बनाने के लिए और बफर को क्रश करने के लिए आपको आइस गोला मेकिंग मशीन की जरूरत होगी. आप चाहे तो इस मशीन को खरीद सकते है या फिर किराया में ले सकते है.

ये मशीन आपको दो तरीके के मिल सकते है. एक मैन्युअल और दूसरी ऑटोमैटिक है दोनों मशीन एकदम सेम है बस आपको मैन्युअल मशीन में आपको अपने हाथो से व्हील को घूमना पड़ेगा बर्फ क्रश करने के लिए और ऑटोमैटिक मशीन में आपको अपने हाथो से व्हील से नहीं घूमना पड़ेगा. ऑटोमैटिक मशीन बिजली से चलने वाला है और मैन्युअल मशीन आपको 4 हजार तक में मील जायेगा और इस मशीन को आप बड़ी आसानी से खरीद सकते है.

यह भी पढ़े:-

बर्फ के गोले को किस तरह बनाया जाता है

  • 15 आइस क्यूब
  • 3 चम्मच रोज सिरप
  • 3 चम्मच खसखस सिरप
  • 4 चम्मच ऑरेंज
  • आइस क्रीम स्टिक
  • गोले बनाने के लिए काच का छोटा सा गिलास
  • एक चौथाई चम्मच काला खट्टा नमक

गोला बनाने के लिए कितना खर्चा आएगा

इस बिजनेस को आप लोग 15 से 20 हजार में शुरू कर सकते है. इसमें आपको केवल बर्फ के गोले बनाने में जितना सामान लगेगा उसमे ही आपका पैसा लगेगा और आपको ये सभी सामान बाजार में बड़ी आसनी से मिल जायेगा जिसको आप खरीद सकते है.

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक ठेले की जरूरत होगी जिसको आप ले सकते है या फिर किराये में भी ले सकते है जिसका आप 100 से 200 रूपये एक दिन का किराये देना होगा. आप इस सभी सामान के साथ आपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते है और जो बाकि के पैसा होगा उसको आप जब जरूरत पड़ने पर छोटे मोटे सामान ले सकते है.

गोला बनाने के बिज़नेस में प्रॉफिट कितना मिलेगा

अगर आप दिन के 100 गोले बेचते है जिसको आपको 10 से 20 रूपये में तो आप एक दिन के बहुत अच्छा कमाई कर सकते है. क्योकि गर्मी के मौसम में ये बिजनेस बहुत चलता है. तो अगर आप अछे बिना मिलावट वाले गोले को उसे ज्यादा में बेचते है तो आप दिन के 2500 आराम से कमा सकते है जिसमे से आपको आपके सभी सामान के लिए 1500 लगेगा और 100 की कमाई की है.

गोले के बिजनेस को सफल कैसे बनाये

अगर कोई भी इन्सान किसी प्रकार का बिजनेस शुरू करता है तो पैसा कमाने के लिए करना है और और आप इस गोले के बिजनेस में कैसे सफल बन सकते है इसको मै बनाते वाला हु. बस इसमें आपको अच्छे क्वालिटी का गोला रखना होगा इस में आपको किसी प्रकार का कोई भी समझोता नहीं करना होगा.

यह भी पढ़े:-

गोला बनाने के बिज़नेस में कितनी कमाई है?

Ice Gola Making Business ideas Hindi

इस बिजनेस (Ice Gola Making Business ideas Hindi) अगर आप दिन के 100 गोला भी बेचते है तो अगर आप दिन के 1000 रूपये भी कमाते है तो आप महीने के 25 से 30 हजार बड़ी आराम से कमा सकते है.

क्या बर्फ बेचना एक अच्छा व्यवसाय है?

Ice Gola Making Business ideas Hindi

जी हाँ बर्फ का बिजनेस कम लागत में अधिक मुनाफा वाला एक शानदार बिजनेस आइडियाज है. आप इस बिजनेस Ice Gola Making Business ideas Hindi को शुरू करके एक अच्छा मुनाफा ले सकते है.

10000 में कौन सा बिजनेस करें?

नाश्ता शॉप
साइकिल रिपेयरिंग शॉप
फल का दुकान
गुपचुप बिजनेस
एग रोल शॉप
सब्जी का बिजनेस

तो दोस्तों बर्फ के गोला का बिजनेस (Ice Gola Making Business ideas Hindi) आपको कैसा लगा आप मुझे कमेंट करके जरुर बताना. यदि यह पोस्ट बर्फ का गोला का बिजनेस (Ice Gola Making Business ideas Hindi) आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों को शेयर जरुर करें. इसी प्रकार के छोटे छोटे व्यापार से जुड़े जानकरी के लिए आप मेरे यूट्यूब चैनल  Computervidya और वेबसाइट computervidya.com में विजिट करके जानकारी प्राप्त जरूर करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here