गन्ना जूस का बिजनेस 2023 कैसे शुरू करें? sugarcane juice business in hindi

sugarcane juice business in hindi

दोस्तों आज का बिज़नस बहुत ही शानदार है जिसे आप गर्मी के दिनों में बहुत ही कम बज़ट में शुरू करके बहुत अधिक मुनाफा ले सकते हैं. इस गन्ना जूस बिजनेस की खास बात यह है की इस बिजनेस में कस्टमर आपके पास स्वयं चल कर आता है. वैसे तो गन्ना जूस का बिजनेस गर्मियों में सबसे ज्चयादा लने वाला बिजनेस हैं. लेकिन केवल गर्मी के 3 से 4 महीने में बिज़नस करके आप पुरे साल की कमाई कर सकते है.

जी हाँ हम बात कर रहे हैं गन्ना जूस बिजनेस के बारे में जो गर्मी के दिनों में बहुत ज्यादा बिकता हैं. गन्ने के जूस को गर्मी के दिनों पिने से एनर्जी और शारीर को ठंडकता मिलती है गर्मी के दिनों में गन्ने के जूस की डिमांड बहुत बढ़ जाती हैं. आप गन्ने का जूस का बिजनेस डाल कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.आप पोस्ट को पूरा पढ़े इस पोस्ट में हम आपको गन्ना जूस सेण्टर को खोलने की पूरी जानकारी देंगे. इस पोस्ट में हम आपको बिज़नस की जानकारी के साथ गन्ना से जूस निकालने वाली मशीन की जानकारी, लाइसेंस, रिस्क इत्यादि के बारें में भी बताएँगे.

अनुक्रम --दिखाए --

गन्ना जूस का बिजनेस कैसे शुरू करें?(why start Sugarcane Juice Business)

कोई भी बिजनेस को शुरुवात करने के लिए उस बिजनेस की जानकारी के साथ-साथ उस बिजनेस की रिसर्च करनी बहुत ही जरुरी होती है. किसी भी बिजनेस को पूरी प्लानिंग करके स्टार्ट करना चाहिए. जिससे बिजनेस में होने वाले संभावित नुकसानों से बचा जा सके.

आप जानते हैं की गर्मी के समय में गन्ना का जूस बहुत ज्यादा बिकता है. ऐसे में गन्ना की जूस की बिजनेस बहुत ही प्रोफिटेबल वाला बिजनेस है. गन्ना जूस का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको गन्ना ग्रामीण इलाको में किसान से खरीदना होगा. जिससे गन्ना आपको कम से कम दाम में मील सकते हैं. आप गन्ना का जूस निकालने की मशीन खरीद कर जूस बना कर अपने शॉप या जूस दूकान में लोगो को बेंच कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

यह भी पढ़े: 101 भविष्यवादी बिजनेस आइडियाज इंडिया

गन्ने का जूस निकालने का मशीन

गन्ना जूस का बिजनेस क्यों खोलना चाहिए है?

गन्ना जूस का बिजनेस इसलिए खोलना चाहिए क्योंकि गर्मी के दिनों में गन्ना रस की डिमांड बहुत रहती हैं. और गन्ना आसानी से मार्केट में कम कीमत में उपलब्ध हो जाती हैं. और हमारे देश में गन्ने की खेती अधिक मात्रा में होने के कारन आप गन्ना को किशानो से डायरेक्ट कम कीमतों में भी खरीद सकते हैं जिससे किशानो को भी अपने फसल का कुछ मुनाफा मिल जाए.

गन्ना का जूस पिने से शारीर की सारी थकान दूर हो जाती हैं क्योंकि इसमें आवाश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो शारीर के लिए बहुत ही फायदे मंद होता हैं तथा यह आवश्यक तत्व हमारे शारीर को ऊर्जा और बिमारी से लड़ने की रोधक –प्रति रोधक क्षमता को बढाता हैं. जिससे शारीर स्वस्थ रहता हैं और साथ ही गन्ने के रस शारीर के लिए बहुत लाभदायक होता हैं.

यह भी पढ़े: कृषि से जुड़े टॉप 10 बिजनेस आइडियाज

गन्ने का जूस कब पीना चाहिए?

गन्ना का रस कब पीना चाहिए? यह प्रश्न ज्यादातर लोगो के मन में अक्सर आ ही जाता हैं. तो आपको हम जानकारी के लिए बता दे की गन्ना के रस को सुबह के समय किसी जगह या चेयर में आराम से बैठ कर पीना चाहिए इससे शारीर को बहुत फायदा होता हैं तथा बुखार,पीलिया,केंसर जैसे बिमारी नहीं होती हैं. इसीलिए दोपहर होने से पहले सुबह-सुबह गन्ना का रस पीना चाहिए.

गन्ने का जूस कब पीना चाहिए?

गन्ना का रस कब पीना चाहिए? यह प्रश्न ज्यादातर लोगो के मन में अक्सर आ ही जाता हैं. तो आपको हम जानकारी के लिए बता दे की गन्ना के रस को सुबह के समय किसी जगह या चेयर में आराम से बैठ कर पीना चाहिए इससे शारीर को बहुत फायदा होता हैं तथा बुखार,पीलिया,केंसर जैसे बिमारी नहीं होती हैं. इसीलिए दोपहर होने से पहले सुबह-सुबह गन्ना का रस पीना चाहिए.

गन्ना के रस में कौन-कौन से विटामिन पाए जाते हैं?

गन्ना के जूस में बहुत प्रकार से पोषक तत्व तथा विटामिन पाए जाते है. जिसमें –पोटैशियम, मैग्नीशियम, क्रोमियम, कैल्शियम, कोबाल्ट, जिंक जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. तथा साथ में आयरन की मात्रा और विटामिन सी, विटामिन ए, की मात्रा और फाइबर जैसे पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा पायी जाती है. इसी कारणों से गन्ना रस को सप्ताह में 3 बार अवश्य पीना चाहिए जिससे हमारे शारीर को फायदा मिलती हैं.

गन्ना के जूस पिने के फायदें क्या हैं?

गन्ने का रस पिने से क्या फायदा होता हैं? गन्ने के जूस को पिने से हमारे शारीर को उर्जा तो मिलती हैं. लेकिन क्या आपको पता हैं की गन्ने के रस में बहुत सारे पोषक तत्व होने के कारण गन्ने का रस हमारे शारीर के लिए बहुत ज्यादा लाभदायक होता हैं साथ -साथ बहुत सारे बिमारियों से रोकथाम भी होती हैं. जिस कारण हर इंसान को गन्ने का जूस पीना चाहिए .

चलिए दोस्तों हम आपको बताते है गन्ने का रस कितना गुणकारी होता हैं.

  1. गन्ने का रस पिने से बुखार सम्बंधित बिमारी से निजाद मिलती है.
  2. गला संबधित समस्याओं से राहत मिलती हैं.
  3. गन्ने की जूस पिने से घाव सम्बंधित समस्याओं में फायदा मिलती हैं.
  4. गन्ने का रस पिने से पीलिया सम्बंधित रोगों से छुटकारा मिलता हैं.
  5. गन्ने की जूस की खास बात यह भी हैं की इससे केंसर जैसे बिमारी नहीं लगती.

यह भी पढ़े: शादी के लिए 20 बिजनेस आडिया

गन्ना जूस बिज़नस के लिए क्या-क्या सामान चाहिए?

गन्ना के रस को बनाने के लिए आपको ज्यादा सामान की जरुरत नहीं पड़ती है. गन्ना जूस बिजनेस (start sugarcane juice business in india) को शुरू करने के लिए निम्न आवश्यक सामाग्री की जरुरत होती है.

  1. गन्ना (sugarcane)
  2. गन्ना जूस मशीन (sugarcane machine)
  3. जूस रखने का बर्तन जैसे गंजी
  4. जूस ठंडा रखने के लिए फ्रिज या फिर बर्फ का सिल्ली
  5. जूस सेण्टर / शॉप या ठेला

इन सभी सामान को रख कर आप आसानी से गन्ना रस का दूकान आसानी से खोल सकते हैं.

sugarcane juice business in hindi

गन्ना जूस की शॉप खोलने में कितना पैसा लगेगा?

गन्ना रस की दूकान खोलने में ज्यादा पैसा इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत नहीं हैं. आप इसे कम बज़ट में भी कम इन्वेस्टमेंट में आसानी से इस बिजनेस को शुरू कर के अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. गन्ना जूस सेंटर में मुख्य खर्च मशीन का होता है. गन्ना जूस मशीन वर्तमान में विभिन्न वेराइटी में उपलब्ध है. पुराने ट्रेडिशनल मशीन जिनकी कीमत 15 से 30 हजार तक होती है. वही नए ज़माने के नए गन्ना मशीन की कीमत 30 हजार से ढेढ़ लाख रूपये तक होती है. आप अपने बजट के अनुसार गन्ना जूस के बिज़नस को 30 से 40 हजार के लागत में शुरू कर सकते है. आप पोस्ट को पूरा पढ़े हम आगे आपको मशीन के बारे में भी बताएँगे.

यह भी पढ़े: आने वाला जमाना इसी बिजनेस का है

गन्ना जूस की दूकान के लिए कितनी जगह की चाहिए?

गन्ना जूस की दूकान खोलने के लिए किसी कमरे या कोई दूकान किराया पर लेने की भी जरुरत नहीं है. आप इस बिजनेस को रोड के किनारे भी एक ठेला लगा कर कर सकते हैं. आपको दूकान की किराया देने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी. लेकिन यदि आप चाहते हैं की आप एक अच्छी जगह तथा वंहा मार्केट बड़ी होने के कारण एक कमरा किराया लेकर जूस का दूकान खोलना चाहते हैं तो आप एक छोटा सा कमरा 10 बाई 10 का किराया से लेकर वंहा अपना गन्ना जूस का दूकान खोल सकते हैं. इस तरह इस बिजनेस को कम जगह से कर सकते हैं.

गन्ना जूस की दूकान को कहाँ पर खोलना चाहिए?

जैसे की आप जानते हैं की गर्मियों में ठंडी और एनर्जी ड्रिंग की बहुत जरुरत पड़ती हैं. ऐसे में गर्मियों के दिनों में गन्ना जूस का डिमांड काफी बढ़ जाता है. क्योंकि गर्मी में लोगो को ठंडा और एनर्जी ड्रिंक जी जरुरत होती हैं. ऐसे में बिजनेस को अच्छा चलाने और अधिक मुनाफा कमाने के लिए आप अपने शॉप को शहर के भीड़ –भाड़ वाले स्थानों में खोलना चाहिए. जहाँ लोग आते-जाते हो और वहां लोगो की जनसँख्या अधिक हो.

गन्ना जूस की दूकान को आप शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाको में शुरू कर के अच्छी आमदानी ले सकते है. आप गन्ना जूस सेंटर के लिए निम्न इलाकों का चयन कर सकते हैं.

  • स्कूल और कॉलेज के आस-पास खोल सकते है.
  • शहर के रोड के किनारे जहाँ लोग आते-जाते हो वहां पर खोल सकते है.
  • पार्क और गार्डन के आस-पास खोल सकते है.
  • एयर पोर्ट के बाहर खोल सकते है.
  • मार्केट प्लेस के अन्दर खोल सकते है.
  • रेलवे स्टेशन के आस-पास खोल सकते है.
  • मॉल व टॉकीज के आस-पास वाले जगहों में खोल सकते है.
  • हॉस्पिटल के पास खोल सकते है.
  • बस स्टैण्ड के सामने खोल सकते है.

यह भी पढ़े: गर्मियों के लिए 20 बेस्ट बिजनेस

गन्ना जूस सेंटर में कितना मुनाफा होता है?

गन्ना जूस के बिज़नस में ज्यादातर मुनाफा आपकी बिजनेस के ऊपर निर्भर करती हैं. जितना बड़ा बिजनेस होगा उतना ज्यादा मुनाफा होता हैं. गन्ना जूस की शॉप में मुनाफा की बात करे तो इस बिजनेस में मुनाफा बहुत अच्छी रहती है. क्योंकि इस बिजनेस की ख़ास बात यह है की इस बिजनेस में ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत नहीं पड़ती. कम इन्वेस्टमेंट में अधिक कमाई हो जाती हैं. कम इन्वेस्टमेंट में गन्ना रस की दूकान खोलने में 30 से 50 हजार की लागत आती हैं. और आप इस बिजनेस में महिना के 15 से 40 हजार आसानी से कमा सकते हैं.

यदि आपके पास बज़ट ज्यादा हैं. तो आप बड़ी मशीन खरीद कर बोतल में सिल लगा कर भी बड़े स्तर से व्यवसाय कर सकते हैं. कस्बो एवं शहरी इलाको में आप बड़ी जूस सेंटर की दूकान खोलना चाहते हैं तो ज्यादा बज़ट में भी कर सकते हैं. आप 2 से 3 लोग रख कर भी बिजनेस को कर सकते हैं क्योंकि शहरो में कस्टमर की जनसँख्या अधिक होने के कारण एक अकेला आदमी शॉप को नहीं संभाल सकता है. इसलिए बड़े स्तर में बिजनेस करने के लिए 2 से 3 लोग रखना होगा और बज़ट बढ़ने के साथ–साथ मुनाफा भी अधिक होगा. आप बड़े स्तर में बिजनेस कर के 80 हजार से 1लाख रुपए से भी ऊपर कमा सकते हैं.

यह भी पढ़े: कपड़ा का बिजनेस कैसे शुरू करें?

गन्ना जूस का बिजनेस कौन कर सकता है?

गन्ना जूस के बिज़नस को हर कोई कर सकता है. इसके लिए को टेक्निकल डिग्री की जरुरत नहीं होती है.

  • गन्ना जूस का बिजनेस महिला हो या पुरुष, बच्चे हो या बुजुर्ग कोई भी एक छोटा सा ठेला या शॉप लगा कर असानी से कर सकता है.
  • गन्ना जूस का बिजनेस खोलने के लिए किसी बड़ी डिग्री की आवश्यकता नहीं पड़ती हैं गन्ने जूस की बिजनेस कोई भी कर सकता है. चाहे वह कम पढ़े महिला हो या पुरुष आसानी से कर सकता है.
  • ऐसे व्यक्ति जिसके पास कम पैसा है और वह बिजनेस करना चाहता हैं तो ऐसे में कम बजट के साथ गन्ना रस का बिजनेस कम बजट में कर सकता है. और अधिक मुनाफा कमा सकता हैं.
  • कोई भी स्टूडेंट्स समर छुट्टी में गन्ना जूस का बिजनेस कम इन्वेस्टमेंट में करके बहुत ही अच्छा कमाई इस बिजनेस से कर सकते हैं.
  • कोई भी महिलाएँ यदि वह शादी-शुदा है और घरेलु बिजनेस शुरू कारना चाहती हैं तो ऐसे में वह इस बिजनेस को आसानी से कर सकती हैं और कोई भी 10वी पढ़े व्यक्ति भी है. इस बिजनेस को असानी से कर सकती है.

गन्ना जूस की बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें?

किसी भी व्यवसाय प्रारम्भ करने के बाद सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं. व्यवसाय की मार्केटिंग व प्रचार-प्रसार करना. जिससे व्यवसाय के बारे में लोगो को जानकारी मिले और बिजनेस सुचारू रूप से अच्छे से चल सके. इसलिए गन्ना जूस सेंटर का भी मार्केटिंग व प्रचार करना अतिआवश्यक हैं. जिससे की आपका गन्ना का रस की दूकान तेजी से चलने लेगे और अच्छा मुनाफा बहुत अच्छी हो.

मार्केटिंग करने के लिए कुछ बेहतरीन तरीके :

  • आप अपने घर या मोहल्ला के आस-पास के लोगो को स्वयं जाकर बताएं. की आपकी सुगर केन जूस सेंटर की शॉप हैं. ताकि लोग आपकी शॉप में आकर जूस पिये. किसी भी बिज़नस के लिए माउथ मार्केटिंग बहुत महत्वपूर्ण होता है.
  • अपने गन्ना रस के दूकान के आस – पास में वाल पेंटिंग करायें ताकि आपके नजदीकी लोगो को जानकारी रहे क्योंकि लोग अपने आस-पास में ज्यादा जूस पीना पसंद करते है.
  • आप अपने गन्ना जूस बिजनेस का प्रचार करे जैसे आप अपने लोकेशन में बैनर और पोस्टर लगा के जरुर रखे जिससे रास्ते में चलने वाले लोगों को पता चले.
  • सोशल नेटवर्किंग जैसे फेसबुक, व्हाट्स एप्प, इन्स्टाग्राम इत्यादि में अपने जूस सेंटर शॉप की जानकारी लोगो तक पहुचाएं जिससे आपकी गन्ना जूस शॉप का अधिक से अधिक लोगो को जानकारी हो.

FAQ

गन्ना जूस सेंटर कहाँ पर शुरू करें?

how to start sugarcane juice center in hindi

गन्ना जूस की शॉप को ऐसे जगह ओपन करें जहाँ पर लोगो की जनसँख्या अधिक को भीड़-भाड़ वाली जगह हो लोगो की आना–जाना लगा हो गली–मोहला और चौक-चौराहे में शुरू करना चाहिए. जिससे की लोगो को पता चले की यंहा पर जूस सेंटर हैं. जिससे की आपकी कस्टमर बनें रहें.

गन्ना जूस शॉप खोलने में कितना पैसा लगेगा?

अगर आप गन्ना जूस के व्यवसाय को शुरुवात में कम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू करना चाहते हैं. तो कम इन्वेस्टमेंट में गन्ना जूस की दूकान खोलने में 30 से 50 हजार की लागत आती हैं. और आप इस बिजनेस में महिना के 20 से 30 हजार आसानी से कमा सकते हैं. यदि आपके पास बज़ट ज्यादा हैं. तो शहरी इलाको में आप बड़े शॉप खोल कर 2 से 3 व्यक्ति रख कर आसानी से 50 हजार से 1 लाख रुपए या उससे ज्यादा तक कमा सकते हैं.

गन्ना जूस बिजनेस के लिए लोन कैसे ले?

लोन लेने के लिए अपना प्रोजेक्ट फाइल बनाकर बैंक के पास ले जाये. जिससे गन्ना जूस बिजनेस करने के लिए मुद्रा लोन भी लिया जा सकता है.

गन्ना के शॉप में कितने प्रकार के लाइसेंस लगते है?

गन्ना जूस की बिजनेस को करने के लिए मुख्य रूप से शॉप लाइसेंस के साथ साथ फ़ूड रजिस्ट्रेशन और MSME रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होगी.

गन्ना जूस बिजनेस में कितना मुनाफा है?

गन्ना जूस बिजनेस में मुनाफा अच्छी खासी हो जाती हैं. यदि आप गन्ना जूस का बिजनेस ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगह जहाँ लोग आते-जाते हो, रेलवे स्टेशन हो, किसी पार्क या मैदान से सामने जहाँ लोगो का आना-जाना लगा हो वंहा से और यदि आप रोड के किनारे अपना बिजनेस करते हैं. तो आप महिना के 30 से 50 हजार रुपए या अधिक तक की कमाई कर सकते हैं यदि बड़े लेवल में जूस का सेंटर खोलते हैं तो 1 लाख रुपए तक या इससे अधिक आसानी से कमा सकते है.

गन्ना जूस मशीन कितने तक में मिल जाती है?

वर्तमान में गन्ना जूस की मशीन दो प्रकार के आती है जिसमे पहला परम्परागत पुराना मशीन जिसमे हाथ से गन्ना को पेरना होता था. अभी वर्तमान में नई टेक्नोलॉजी के गन्ना जूसर आने लगे है जिसमे गन्ना एक ही बार में क्रश हो जाता है. इस प्रकार के मशीन से निकला गन्ना जूस पूर्ण रूप से hygenic जूस होता है. पुराने प्रकार के मशीन की कीमत १० हजार से शुरू हो जाती है और नई ज़माने के नए गन्ना मशीन की कीमत 30 हजार से शुरू हो जाती है.

तो दोस्तों उम्मींद करता की गन्ना जूस का बिजनेस 2023 कैसे शुरू करें? sugarcane juice business in hindi आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह गन्ना जूस का बिज़नस (ganna juice business) पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस गन्ना जूस बिज़नस बिज़नस आइडियाज को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।

यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके  सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।

 

1 COMMENT

  1. Me bahut khush hun aapka video dekha kar mujhe ek machine chahiye
    Ye mera nomber 8249089130 please help me

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here