गाँव के लिए बेस्ट बिजनेस आइडियाज, गाँव में दौड़ने वाला बिजनेस, गाँव के लिए नया बिजनेस, गाँव में कौन सा बिजनेस शुरू करें, लागत, प्रॉफिट, कमाई, मशीन, मार्केटिंग और लाइसेंस (Village Business ideas in Hindi, Village Business ideas, Best Village Business 2023)
Gaon Ke liye Best Business: हेल्लो फ्रेंड! कैसे है आप! यदि आप गाँव या छोटे कस्बें में रहते हो और गाँव में रहकर ही बिजनेस करना चाहते है तो आज हम आपके लिए गाँव में किये जाने वाले नए ज़माने के 20 नए बिजनेस आइडियाज लेकर आये है. जिसे आप 2022 में इंडिया के ग्रामीण एरिया में शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते है.
वर्तमान में गाँव काफी विकसित हो चुके है. प्रधानमंत्री के स्टार्टअप योजना के आने से गाँव में बिजनेस की काफी डिमांड बढ़ गई है. यदि आप गाँव में ही बिजनेस शुरू करके अच्छी आमदनी लेना चाहते है तो पोस्ट को पूरा पढ़े इस पोस्ट में हम आपको गाँव के लिए 20 नए बिजनेस आइडियाज के बारें में बताएँगे. तो दोस्तों आइये देखते है.
1. किराना का दुकान – Kirana ka Business
किराना का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस आईडियाज है जो 12 महीने चलने वाला है. हमारे गाँव में ऐसे बहुत से चीज है जो नहीं मिलता है इसके लिए लोगो को गाँव से 4.5 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. इसी के चलते अगर गाँव में एक किराना का दुकान खोल लेते है तो भी बहुत अच्छा कमाई कर सकते है.
इस बिजनेस में आप फायदा भी बहुत ही ज्यादा होगा. क्योकि अगर आप समान को थोक भाव में लाते है और उसको उचित दाम में बेचते है तो आप बहुत ही अच्छा कमाई कर सकते है. किराना का व्यापार गाँव के लिए बहुत ही अच्छा व्यापार है इससे आप महीने के 40 से 50 हजार की आमदनी ले सकते है.
यह भी देखें:
2. मेडिकल स्टोर – Dawai ka Business
मेडिकल स्टोर एक ऐसा बिजनेस है जिसका डिमांड बारहों महिना बना रहता है. इस बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन भी बहुत अच्छा मिलता है. ऐसे में यदि आप गाँव में ही मेडिकल स्टोर का शॉप ओपन करते है तो आपके बिजनेस का चलना तय है.
आज के समय में हर घर में दवाई की जरुरत होती है. अतः आप आपने बिजनेस से एक अच्छा आमदनी ले सकते है. यदि आपका गाँव थोडा सा बड़ा है तो आप इस व्यापार से प्रतिदिन 2 से 3 हजार की आमदनी भी ले सकते है. इस तरह महीने के 30 से 40 हजार की कमाई कर सकते है.
3. टेंट हाउस और DJ का बिजनेस
गाँव में होने वाले छोटे बड़े सभी फंक्शन में टेंट और डीजे का काफी अधिक उपयोग किया जाता है जिसके चलते टेंट हाउस और डीजे की डिमांड हमेशा बना रहता है. गाँव में कॉम्पिटिशन भी बहुत कम होता है अतः कमाई का यह एक बहुत ही अच्छा जरिया हो सकता है.
टेंट हाउस बिजनेस की एक ख़ास बात यह है की यह एक सर्विस बिजनेस है जिसके कारण इसमें मुनाफा का मार्जिन बहुत अधिक होता है. क्योकिं इसमें टेंट सामान और डीजे सेटअप को केवल एक बार खरीदना होता है लेकिन मुनाफा बार बार लिया जाता है. टेंट हाउस के बिजनेस से आप महीने के 30 से 40 हजार रूपये असानी से कमा सकते है.
यह भी पढ़े: गाँव के लिए 100+ बिजनेस आइडियाज
4. सब्जी का बिजनेस
गाँव हो या फिर शहर में सभी जगह लोगो के लिए सब्जी रोजना खाने वाला चीज है और लोगो को ताजा हरा सब्जी खाना बहुत अच्छा लगता है ऐसे में अगर आप गाँव में सब्जी के खेती करते है तो आपके लिए ये बिजनेस बहुत ही फायदामंद होगा और आप गाँव में सब्जी की खेती कर के उसको मंडी में भी बेच सकते है और कमाई भी अच्छी खासी होगी.
5. चाय का दुकान
चाय स्टाल का बिजनेस तुरंत मुनाफा देने वाला बिजनेस है. इसे बहुत ही कम बजट में शुरू किया जा सकता है. हमारे देश में चाय और कॉफ़ी को लोग बड़े चाव से पिते है जिसके चलते इसकी डिमांड गाँव, क़स्बा और बड़े शहरों में सभी जगह बनी रहती है.
यह भी पढ़े: बारह महीने चलने वाला 25 बेस्ट बिज़नस
चाय के स्टाल को आप केवल 5 से 10 हजार में शुरू कर सकते है. चाय के साथ आप नास्ता को भी रख सकते है इस बिजनेस से आप गाँव में ही 10 से 20 हजार की आमदनी असानी से ले सकते है.
6. मुर्गीपालन का बिजनेस
मुर्गीपालन का बिजनेस एक बहुत से अच्छा बिजनेस आइडियाज है, क्योकि आज के समय में पोल्र्टी फॉर्म के बिजनेस का बहुत ही ज्यादा डिमांड है. क्योकि अंडे का मांग बहुत है क्यकी बहुत से ऐसे लोग है जो रोजाना अंडा खाना पसंद करते है ऐसे में अगर आप मुर्गी पालन का बिजनेस करते है तो ये बिजनेस आपके लिए बहुत ही अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है.
7. दूध डेरी का बिजनेस ये एक
ये एक बहुत ही अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है क्योकि दूध का उपयोग अक्सर हर किसी के घर में होता है लेकिन गांव में बहुत से ऐसे घर होते है जिनके यहाँ भैस गाय इत्यादि होते है उनका दूध का उपयोग करते है और बचे हुए दूध को बेच देता है और जब लोगो को दूध की जरूरत होती है तो उनको दूध नहीं मिलता है ऐसे में अगर आप दूध डेरी का दुकान खोलते है जिसमे आप चाहे तो पैकेट वाला भी दूध बेच सकते है जिसे आप अच्छा कमाई कर सकते है.
8. आटा चक्की का बिजनेस
आटा पिसने का बिजनेस भी एक अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है क्योकि की गांव हो या फिर शहर हर किसी के पास आटा पिसने का मशीन नहीं होता है, बहुत से ऐसे लोग भी होते है जो गेहू बाजरा को दुकान पर ही जाकर पिसवाते है. अगर आप भी इस बिजनेस को शुरू करते है, तो ये बहुत ही फायदे मंद साबित हो सकता है.
आजकल वर्तमान में कई ऐसे छोटे छोटे pulverizer मशीन आ रहा है जिससे आप केवल 20 से 30 हजार में खरीद सकते है. इस मशीन से आप आटा के साथ मसाला की बिजनेस शुरू कर सकते है. इस तरह आप इससे एक अच्छा प्रॉफिट ले सकते है.
यह भी पढ़े: कृषि से जुड़े टॉप 10 बिजनेस आइडियाज
9. हेयर सैलून का बिज़नेस
आपको तो पता ही होगा की महिलाओ के साथ साथ पुरुषो को भी अब फैशन करना बहुत पसंद होता है हर जगह हर एक व्यक्ति को अच्छा दिखना है इसेलिए आप हेयर सैलून का बिजनेस शुरू कर सकते है, क्योकि की इस बिजनेस को कर के आप बहुत अच्छा कमाई कर सकते है. क्योकि की अब पुरुषो को भी स्टाइलिश दिखना बहुत पसंद है ऐसे में अगर आप इसे स्टाइलिश हेयर करना जानते है तो ये आपके लिए एक अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है.
10. कोचिंग क्लास का बिजनेस
आप तो पता ही होगा को अब गांव के लोग भी पढाई के प्रति जागरूक हो गये है जिसके चलते गांव हो या फिर शहर सभी जगह लोग अपने बच्चो के सुनहरे भविष्य के लिए अच्छी से अच्छी शिक्षा देना चाहते है. यदि आप गांव में रहता है तो आपके लिए ये बिजनेस बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है. जैसे की आपको पता ही होगा की शहर हो या फी गांव हर जगह आपको कोचिंग सेंटर देखने को मिलता है.
11. अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
आपको तो पता ही होगा की अगरबत्ती का यूज हर में होता है ऐसे में अगर इस बिजनेस को करते है तो अच्छा कमाई कर सकते अहि क्योकि इसका डिमांड तो हर घर में होती है चाहे पूजा हो या कोई त्योहार किसी माँ किसी काम के लिए अगरबत्ती का उपयोग होता ही है. आप इस बिजनेस को बहुत ही लागत में शुरू कर सकते है जिसका आपको बहुत अच्छा मिनाफा मिलेगा.
12. अचार बनाने का बिजनेस
आपको तो पता ही होगा की भारतीय लोगो को अचार खाना बहुत पसंद होता है जब भी लोग खाना खाते है तो साथ में अचार लेना नहीं भूलते है और आज के समय में किसी के पास इस्तना टाइम नहीं है की वे घर में ही अचार बना सके, तो अगर आपको अचार बना आता है तो आप अचार का बिजनेस शुरू कर सकते है जिसको आप मार्केट में बेच सकते है.
13. दोने पत्तल बनाने का बिजनेस
दोना पत्तल का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है निस्को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है क्योकि ये एक लघु उद्योग के अंतर्ग्रत आता है. आज के समय में इसका डिमांड बहुत ही ज्यादा है और अप इस बिजनेस को बहुत ही कम निवेश में शुरू कर सकते है क्योकि आज के समय में दोना पत्तल का यूज हर प्रकार के सीजन में यूज किया जाता है जैसे की शादी पार्टी पूजा इत्यादि में दोना पत्तल का यूज होता है और इसके लिए आपको ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
यह भी पढ़े: इंडिया के लिए 501 नया बिज़नस आइडियाज
14. बकरी पालन का बिजनेस
आपको तो पता ही होगा की गांव एरिया में सबसे ज्यादा बकरी पालन किया जाता है आज के समय में आपको तो पता ही होगा की बकरीया गायो मुर्गियों से भी बहुत ही ज्यादा मांगी मिलती गांव में बकरी पालन क का बिजनेस बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है. बस आपको इसको शुरू करने के लिए कुछ जानकारी होना चाहिए और कुछ सहायको भी.
15. पानीपूरी का बिजनेस
आपको तो पता ही होगा की पानीपूरी आज के समय में बहुत चलने वाला बिजनेस है क्योकि पानीपूरी बच्चो से लेकर बड़ो तक को बहुत पंसद है और इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा पैसा भी नहीं निवेश करना पड़ेगा और आप इस बिजनेस को शुरू कर के अच्छा कमाई कर सकते है.
16. पान की दुकान का बिजनेस
ये एक ऐसा बिजनेस आईडिया है जिसको आप बहुत ही कम निवेश में शुरू कर के अच्छा कमाई कर सकते क्योकि गांव ही या फिर शहर पान खाना सभी को पसंद होता है अगर आप पान बने के अच्छे अच्छे क्वालिटी जानते है तो आप इस पान की दुकान खोलकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है.और इसमें ज्यादा पढ़े की भी जरूरत नहीं है. ये बिजनेस गाँव के लिए बहुत अच्छा बिजनेस (Gaon ke liye Business) है.
यह भी पढ़े: बरसाती मौसम के 10 बेस्ट बिज़नस
17. मछली पालन का बिजनेस – Fish Farming Business
अगर आप गांव में निवास करते है और कोई बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो आपके लिए मछली पालन का बिजनेस आइडियाज बहुत अच्छा हो सकता है क्योकि की गांव में ये बिजनेस बहुत चलने वाला बिजनेस (Best Village Business Idea) है क्योकि गांव एरिया में इसका बहुत ही ज्यादा डिमांड रहता है. बस इसको शुरू करने के लिए आपको एक अच्छा जगह की जरूरत होती जिसे आप वहा पर अपना बिजनेस शुरू कर सकते है.
18. बीज खाद की बिजनेस
यदि आप गांव में रहते है और कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपके लिए खाद और बिजनेस का दुकान का बिजनेस आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है क्योकि आप इसको खेती करने केसाथ साथ भी शुरू कर सकते है और इसके साथ ही आप अपने गांव या फिर आसपास के गांव वाले को बिज और खाद की सुविधा दे सकते है.
यह भी पढ़े: टॉप 10 मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस आइडियाज इन इंडिया
19. स्टेशनरी दुकान का बिजनेस
अगर आप अपने गांव में स्टेशनरी की दुकान खोलते है तो ये आपके लिए बहुत अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है क्योकि कही भी जाओ आपके देखा ही होगा की हर बछो को किताबो से लेकर स्टेशनरी सामानों की जरूरत होती है अगर आप इस बिजनेस को शुरू कर लेते है तो अच्छा कमाई कर सकते है.
यह भी पढ़े: गाँव के लिए 10 बेस्ट बिज़नस इंडिया
20 सिलाई का बिजनेस
आप इस बिजनेस को घर बैठे ही शुरू कर सकते है इस के लिए आपको बस रक सिलाई मशीन की जरूरत होगी. सिलाई मशीन के साथ में आपको उसका कुछ सामान की भी जरूरत होगी जैसे कैची फीता,चाक इत्यादि सामानों की जरूरत होगी, जिससे आप अपने घर से ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते है.
FAQ
गांव में सबसे अच्छा चलने वाला बिजनेस की है?
गांव में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस की बात करे तो टेंट हॉउस, किराना दुकान, तेल मिल का बिजनेस, हर्बल खेती का बिजनेस, मिट्टी के विभिन्न प्रकार की चीजें बनाना का बिजनेस है.
गांव में मशीनरी बिजनेस क्या कर सकते है?
अगर आप गांव में रहकर मशीनरी शुरू करना चलते है तो आपके लिए आटा चक्की का बिजनेस थेरेस्र मशीन का, तिल निकलने का मशीन है जिसको आप घर अबिठे ही शुरू कर सकते है.
तो दोस्तों उम्मींद करता की 20+ गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस (2023) {Gaon Ke liye Best Business}) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह 20+ गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस (2023) {Gaon Ke liye Best Business} पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।
यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Boxमें जरुर लिखे और अगर आपके सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।