इलायची का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करें?Elaichi Wholesale business in Hindi

Elaichi Wholesale Business in Hindi

इलायची का होलसेल बिजनेस एक बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडियाज है. जिसे आप अपने एरिया में शुरू करके बहुत अच्छा आमदनी ले सकते है. इस पोस्ट में हम आपको इलायची के होलसेल बिजनेस आइडियाज से जुड़े सभी जानकारी उपलब्ध कराएँगे. यदि आप भी इलायची का बिजनेस करना चाहते है तो आप पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े.

Elaichi Wholesale Business in Hindi
Elaichi Wholesale Business in Hindi

इलायची बिजनेस की खास बात यह है की इस बिजनेस में कम्पिटीशन भी नहीं है. क्योंकि यह युनिक बिजनेस आडिया हैं और  यह प्रोडक्ट  गाँव और शहर के सभी दुकान में मिल जाता है.

अनुक्रम --दिखाए --

इलायची क्या है?

दोस्तों इलायची का उपयोग बहुत सारे कार्यो में किया जाता है. जैसे – चाय में इलायची का उपयोग स्वाद और खुसबू बढ़ाने के लिए किया जाता है.  मसाला के रूप  में विभिन्न पकवानों को स्वादिस्ट बनाने के लिए किया जाता है. आयुर्वेदिक दवाई  में इलायची का उपयोग भी किया जाता है इलायची की मांग हमेसा रहता है तथा सभी लोग अपने घर में इसका प्रयोग करते है  इलायची का आयुर्वेदिक कार्यो में किया जाता है इलायची  हमारे हेल्थ के  लिए बहुत उपयोगी प्रोडक्ट है. 

इलायची के फायदें क्या हैं?                                       

इलायची से  होने वाले होने वाले फायदे बहुत प्रकार से है. इसे आप खाने में मसाला के रूप में इस्तिमाल करे या हेल्थ केयर  के रूप में आयुर्वेदिक कार्यो में कर सकते है.

  • यह कम कीमत में होने वाला बिजनेस है जिसमे कम लागत में लिया जा सकता है तथा  गावं तथा शहर में शुरू किया जा सकता है.
  • इलायची की प्रोडक्ट बेंचने में जो प्रॉफिट होता है वह 15 से 20% तक कि प्रॉफिट हो सकती है.
  • इस बिजनेस में  आप  स्टॉक को कम मात्र में रख कर भी शुरू कर सकते है.
  • इलायची की  बिजनेस को कम जगह में अपने घर में माल को रख कर भी शुरू किया जा सकता है.

इलायची  कहाँ से आती है?

इलायची  की बात करे तो इसका उत्पादन हमारे देश में  सिर्फ तीन जगहों में की जाती और दोस्तों पूर्ति नहीं पाने के कारण बहार से विदेशो से भी माल मंगाया जाता है.

दोस्तों यदि बात करे  हमारे देश में वे  तीन जगह कौन का है जहाँ  इलायची  की उत्पादन की जाती है तो -1.केरल, 2.कर्नाटक, 3. तमिलनाडु है.

इन जगहों से इलायची कम दामो में मंगाई जाती है और दोस्तों केरल में इलायची की उत्पादन बहुत ज्यादा होती है पुरे देश का 70% इलायची की उत्पादन यही से होती है.

इलायची  की होल सेल बिजनेस कैसे करें?

इलायची की होल सेल बिजनेस की बात करे तो इस बिजनेस को करने के लिए आपको ज्यादा मार्केट ढूंढ ने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इलायची की  उत्पादन  भारत की  तीन राज्यों में  ज्यादा मात्रा में होता है. तो यदि आपको होलसेल बिजनेस करना है तो आप केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु तीनो राज्य में से जो आपको सुविधा पड़े वंहा से आप माल ला कर होलसेल में बेच सकते है लेकिन तीनो राज्यों में से सबसे ज्यादा उत्पादन केरल में होता है.

केरल एक अकेला राज्य है जो देश का 70% इलायची की प्रोडक्शन अकेला करता है आप केरल से बल्क के माल खरीद कर होलसेल बिजनेस कर सकते है  और यदि आपके पास बजट कम है तो कम – कम मात्र में माल लाकर सेल कर सकते है और होल सेल में अपना इलायची  बेच कर अधिक मुनाफा कमा सकते है.

इलायची  की बिजनेस कितने प्रकार से कर सकते है?

दोस्तों इलायची की बिजनेस की बात करे  तो आप इसमे दो तरह से बिजनेस कर सकते है और अधिक इनकम ले सकते है.

  • ऑफ़लाइन बिजनेस
  • ऑनलाइन बिजनेस

ऑफ़लाइन बिजनेस: ऑफ़लाइन बिजनेस में आप  केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु में  से  आप किसी भी सुविधाजनक  एरिया  से इलायची  को लाकर  होल सेल या रिटेल में बेच सकते है और बहुत अधिक कमाई के सकते है.

ऑनलाइन बिजनेस: ऑनलाइन बिजनेस की बात करे तो आप माल को  केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु से खरीद के लाकर आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाईट की मदद लेकर उसमे अपनी प्रोडक्ट डाल सकते है. इसमें भी बहुत सारे आस –पास के कस्टमर मिल जायेंगे क्योंकि आज के इस दौर  में  बहुत से  लोग ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदना पसंद करते है .क्योंकि लोग अपने काम में व्यस्त रहते है जिसके कारण स्वयं न जा कर ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीद लेते है.

इलायची  की बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें?

जैसे की आप जानते है की बिजनेस में बिना मार्केटिंग के आप प्रोडक्ट बेच नहीं सकते बिजनेस में मार्केटिंग का बहुत बड़ा योगदान होता है क्योंकि मार्केटिंग से ही हमारी बिजनेस में ग्रोथ आती है. लोगो को प्रोडक्ट की जानकारी होती है. इसमें मार्केटिंग करने के बहुत सारे ऑप्शन है. जिससे की आप अपने बिजनेस में प्रोडक्ट का अक ब्रांड बना कर मार्केटिंग कर सकते है.

मार्केटिंग करने के लिए कुछ बेहतरीन तरीके :

  • अपने आस-पास के लोगो को स्वयं जाकर बताएं. किसी भी बिज़नस के लिए माउथ मार्केटिंग बहुत महत्वपूर्ण होता है.
  • सोशल नेटवर्किंग जैसे फेसबुक, व्हाट्स एप्प, इन्स्टाग्राम इत्यादि द्वारा  अपने इलायची  बिजनेस की  जानकारी लोगो तक पहुचाएं.
  • होल सेलर को और रिटेलरो को मोबाइल द्वारा कॉल कर के जानकारी दे ताकि वे आपसे ही माल ख़रीदे .
  • इलायची  बिजनेस की मार्केटिंग आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीका से कर सकते है और मुनाफा कमा सकते हैं.
  • यदि आप बिजनेस को बड़े लेवल में करना चाहते है तो न्यूज पेपर या टीवी एडवरटाईजमेंट करा सकते है इससे बिजनेस को पहचान मिलेगी और सभी दुकानदार होलसेलर और रिटेलर आपको जान सकेंगे और आपकी बिजनेस  प्रोडक्ट एक ब्रांड बन जाएगा और दोस्तों आपको पता ही है जो ब्रांड हो लोग उसे ही खरीदते है.

होल सेल बिजनेस में प्रोफिट

दोस्तों होल सेल बिजनेस में प्रॉफिट की बात करें तो आपकी प्रॉफिट मार्जिन निर्भर करता है की आपके पास कितना माल की स्टॉक है आप किस एरिया में अपना माल सेल कर रहे है यदि दोस्तों लोकशन ऐसे शहर में जहाँ जनसँख्या अधिक है वहां की मार्केट बहुत बड़ा है तो ऐसे में दोस्तों आपकी प्रॉफिट मार्जिन बहुत अधिक बड़ जाता है.

दोस्तों होल से बिजनेस एक फायदा यह  भी हो जाता है की आपका माल जो है बल्क में बहुत सारा बिक जाता है जिससे आपको रिटेलरो को घूम –घूम कर बेचने के जरुरत नहीं पड़ती.

इलायची की प्रॉफिट की बात करे तो  आप सेल कर के महिना के 30 से 50 हजार रुपए या इससे ज्यादा भी कमा सकते है.

इलायची कहाँ से ख़रीदे?

इलायची खरीदने की बात करे तो ज्यादा  उत्पादन वाले क्षेत्र में जाकर सीधा खरीद सकते है  जिससे की आपको  लागत कम पड़ेगी.  जैसे की हमने आपको बताया है की इलायची  को खरीदने के लिए आपको इधर –उधर जाने की जरुरत नहीं है. क्योंकि इलायची  की व्यापार भारत में केवल तीन जगहों में होती है तो ऐसे में आप माल खरीदने के लिए केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु जैसे जगहों में जा कर जो लोकेशन आपको नजदीक या सस्ता लगे वहां से आप इलायची  को लाकर सेल कर सकते है.

इलायची का होलसेल मार्केट 

अगर आप केरल, तमिलनाडु, और कर्नाटक से है और आपके पास जमींन है तो आपको इससे बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है क्योंकि आप इलायची  की जोरदार बिजनेस खेती कर के कर सकते है और खुद से भी माल को लेकर होल सेल में बेच सकते है .इलायची की सबसे ज्यादा उत्पादन की बात करे तो केरल में सबसे ज्यादा इलायची की खेती की जाती है.

इलायची  की बिजनेस कौन –कौन कर सकते है?

इलायची  की बिजनेस (Elaichi Wholesale Business in Hindi) की बात करे की कौन –कौन कर सकता है तो दोस्तों ऐसा कोई ज्यादा Required नहीं है. की आप पढ़ाई में  बहुत ही ज्यादा graduate या Masterd किये हो तभी आप यह बिजनेस कर सकते है.  ऐसा बिलकुल भी नहीं है इलायची बिजनेस को कोई भी 10वी पास व्यक्ति भी कर सकता है. और बहुत अच्छी तरीका से कर के आगे बड़ सकता है इस बिजनेस को करने में ज्यादा पैसा की जरुरत नहीं है. इसलिए एक गरीब व्यक्ति भी कर के बड़ा बिजनेस मेन  बन सकता है और अपने मेहनत से करोड़ पति भी बन सकता है.

दोस्तों हमने एक कहावत बनाया है – कर बुलंदी हौसला तो इरादा कौन तोड़ेगा होगा मन में खुद का विश्वास तो सफलता भी कदम चूमेगा.

FAQ

Q. 1) इलायची का बिजनेस कहाँ पर शुरू करें?

उत्तर – इलायची  की बिजनेस छोटे –बड़े  गावं और शहरो में कर सकते है क्योंकि इसकी मांग हर जगह और सभी लोगो को होती है. इलायची की बिजनेस करते समय यह भी ध्यान देना आवश्यक है की आप जिस जगह से बिजनेस की शुरुवात कर रहे है वंहा पर लोगो की जनसँख्या हैं या नहीं क्योंकि बिजनेस तभी आगे बढ़ता है जब खरीदार की जनसँख्या हो.

Q. 2) इलायची की बिजनेस करने में कितना पैसा लगेगा?

उत्तर – यदि आप छोटे लेवल पर इलायची  का बिजनेस  शुरू करना चाहते है तो आपको  से 30 हजार  रुपए लागत लगाने की जरुरत होगी. यदि आप मध्यम लेवल में बिजनेस  शुरू करते है तो आपको  से 70  हजार  रूपये की जरुरत होगी.यदि आपके पास पूंजी ज्यादा है और आप ज्यादा माल खरीद सकते है तो आपके लिए और ज्यादा प्रोफिटेबल होगा क्योंकि जितना आपके पास माल होगा उतना ज्यादा आपसे सेल होगा.

Q. 3) इलायची के कितने प्रकार के लाइसेंस लगते है?

उत्तर – इलायची  बिजनेस को   ऑफलाइन करने के लिए  मुख्य रूप से शॉप लाइसेंस के साथ साथ फ़ूड रजिस्ट्रेशन और MSME रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होगी. इसके अलावा यदि आप ऑनलाइन सेलिंग करना चाहते है तो GST  की आवश्यकता होगी.          

Q. 4) इलायची की बिजनेस के लिए लोन कैसे ले?

उत्तर –   दोस्तों इलायची का  बिजनेस को करने के लिए लोन लेने के लिए अपना प्रोजेक्ट फाइल बनाकर बैंक के पास ले जाये.

 Q. 5) इलायची की बिजनेस में कितना मुनाफा है?

उत्तर – दोस्तों इलायची की बिजनेस में मुनाफा की बात करे तो होल सेल बिजनेस में  15 से 30 % तक मार्जिन होती है तथा रिटेल में सेल करने पर 35% तक मार्जिन हो सकता है ऐसे में दोस्तों आप महिना में 40 से 70 हजार रुपए तक कमा सकते है .

तो दोस्तों उम्मींद करता की इलायची का बिज़नस कैसे करें? (Elaichi Wholesale Business in Hindi) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह इलायची का बिज़नस (Elaichi Wholesale Business in Hindi) पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस इलायची बिज़नस आइडियाज को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।

यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Boxमें जरुर लिखे और अगर आपके  सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइटcomputervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।

पोस्ट टैग:- इलायची का बिज़नस कैसे करें? (Elaichi Wholesale Business in Hindi), इलाइची का व्यापार कैसे करें (Elaichi Wholesale Business in Hindi), इलाइची बिजनेस इन हिंदी (Elaichi Wholesale Business in Hindi), (इलाइची बनाने की मशीन) (Elaichi Wholesale Business in Hindi), इलाइची बिजनेस की जानकारी, इलाइची होलसेल मार्केट, इलाइची बिज़नेस लाइसेंस, इलाइची बनाने वाली मशीन, इलाइची रॉ मटेरियल प्राइस, इलाइची कितने प्रकार की होती है?, इलाइची कैसे बनती है.

14 COMMENTS

  1. I am graduate from Assam, I would like to start this Masala Business at my own area, How much money needed for the said business, and how to capture the market please give me some tips.

  2. Hlo all….Mera elaichi ka business h.keral ki bahut badia green 8mm ki elaichi h.kisi ko cahiye to sampark kre plz.app store per jaker pepclove download kijiye.u will get best deal.
    Plz🎍

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here