Cooler Business Plan in Hindi
नमस्कार दोस्तों गर्मी का मौसम शुरू होगया है, और गर्मी के दिनों में बहुर से ऐसे लोग है जिनको घर में रहना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है. इसके चलते गर्मी के मौसम में गर्मी से बचने के लिए बहुत से लोग कूलर का यूज करते है. तो इसके चलते ही आज मई आपको बताने वाला हु की आप कूलर बनाने और बेचने का बिजनेस कैसे शुरू कर सकते है. और आपको पता ही होगा की गर्मी के मौसम में कूलर का डिमांड मार्केट में कितना ज्यादा होता है.
कुलर का बिज़नेस कैसे शुरू करें
दोस्तों आप कूलर को बेचने और उसको बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है और ऐसे बहुत से लोग होते है डिमांड बेस होता है तो इस के चलते आप कूलर का दुकान खोल सकते है साथ साथ इसको बनाने का बिजनेस कर सकते है, तो चलिए जानते है की कूलर का बिजनेस कैसे शुरू क्या जा सकते है.
कुलर बनाने का बिज़नेस की मार्केट रिसर्च कैसे करें
इस कूलर का बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको मार्केट में ये पता लगाना होगा की आपके एरिया में मार्केट में किस तरह का कूलर का बहुत ज्यादा डिमांड है और उसमे भी किस साईज के कूलर को लोगो को ख़रीदा ज्यादा पसंद है इन सभी बातो को ध्यान में रख कर के इस बिजनेस को शुरू करना होगा.
कुलर बनाने के बिज़नेस में लगने वाले रॉ मैटेरियल्स
इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको बहुत से ऐसे रॉ मटेरियल यानि कच्चा माल की जरूरत होगी, जिसमे आपको सबसे पहले थोड़े बहुत लोहा वेल्डिंग का जानकारी भी होना जरुरी है क्योकि कूलर बनाने के लिए आपको इस सभी सा
- लोहा (कूलर की फ्रंट बॉडी,जाली बनाने)
- बटन
- वायर
- टेस्टर
- लोहा कटाई मशीन
- पेंट
- कूलर का पंखा और मोटर
- पानी की मोटर
- नट बोल्ट
- वूल ग्रास
कूलर कैसे बनाया जाता है (process of business)
सबसे पहले तो कूलर बनाने के लिए इसके बारे में बेसिक जानकारी होना बहुत जरुरी है
- कूलर बनाना है आपको तो सबसे पहले आप कौन सा साईज का कूलर बनाना है ये टी करना होगा उसके बाद आपको सबसे पहले कूलर की फ्रंट साइड बनानी है जिसमे आपका कूलर का फैन होता है.
- इस सभी को बनाने के लिए लोहे के शिट को गोल से काटना होगा, गोल से कटने के बाद आपको सबसे पहले वेल्डिंग से कूलर फैन और मोटर को फिट करना होगा.
- इसके बाद आपको कूलर के साइड के 3 जाली को बनाना है. इसके लिए आपको जाली बनाने की और उसके वूल ग्रास भरने की जरूरत है. ध्यान रखे की जाली में वूल भरते वक़्त वूल ग्रास पानी में बिगोई हुई होनी चाहिये.
- इसके बाद आपको नट बोल्ट से उसे फिट कर लेना है. उसके बाद बटन को लगा सकते है जो की फ्रंट साइड में ऊपर होते है. इसमें आपको तीन बटन लगाने की जरूरत है. बटन लगाने के बाद आपको ऊपर का टब बनाना है. जहा आपका निचे के तब से पानी ऊपर के टब में जायेगा. वहा से फिर वह जाली में चला जायेगा.
- अब आपका कूलर तैयार है इसे आप अच्छा सा कलर दे सकते है. कलर देने के बाद आपका कूलर अब तैयार है. अब आपको उसके लिए एक पानी तब बनाना है जहा पानी भरा रहेगा. इसके लिए एक कूलर के साइज का तब बनाना है जो कम से कम 10 लीटर तक का होना चाहिये। इस तरह आप एक कूलर बना सकते है.
कूलर बनाने के बिज़नेस में कितनी इन्वेस्टमेंट है
इस कूलर के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम या फिर ज्यादा इन्वेस्टमेंट हो सकती है. इस बिजनेस ऐसा कोई फिक्स नहीं है की आपकी इतनी इन्वेस्टमेंट ही लगने वाला है. आप बिजनेस में इया बात पर निर्भर करता है की आप कितना ज्यादा कूलर बनाते है. और अगर आप बहुत से कूलर की मैन्युफैक्चरिंग करना चाहते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट है. अगर आप चाहे तो एक छोटे लेवल पर भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते है .
आप इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कम से कम 50 हजार से 1 लाख तक इन्वेस्टमेंट करना होगा इसमें आपको लोहा,मोटर,वायर,वूल ग्रास इन सब में इन्वेस्टमेंट लगने वाली है. मै आप को ये ही सुझाव दुगा की आप इस बिजनेस को शुरू में बहुत छोटा लेवल में ही शुरू करे.
कूलर बनाने के बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करें
अगर आप चाहे तो इस बिजनेस की मार्केटिंग दो तरीको से कर सकते है पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफ़लाइन से कर सकते है अगर आप चाहे तो जो रोज के आने वाले लोकल न्यूज़पेपर में डलवा सकते है और वाला पर रेड दे सकते है, या तो अगर अप चाहए तो ऑनलाइन इन्स्टाग्राम फेसबुक पर आपके शहर को टारगेट कर सकते है दो नो ही तरह से आपका बिजनेस का मार्केटिंग हो सकती है.
इस का मार्केटिंग करने के लिए आपको अपने कूलर ब्रांड को भी एक नाम देना होगा और अगर आप चाहए तो उसको आपमें दुकान के नाम पर भी दे सकते है इसके साथ ही आप एक लोकल कूलर ब्रांड बन सकते है और अगर आप छये तो ब्रांड का नाम आप कूलर पर भी लगा सकते है और अपना मोबाइल नंबर भी डाल सकते है.
कूलर बेचने का तरीका कैसे बेचे
अगर आप चाहे तो कूलर बनाने के साथ ही एक शॉप खोल सकते है जहा पर आप खुद कूलर बनाने के साथ उसे बेस्चने का भी काम कर सकते है अगर आप चाहए तो अपनर द्वारा बनाये गये कूलर को किसी डीलर के साथ भी बेच सकते है. और आप ये नही करना चाहते है तो इसे अच्छा आप अपना खुद के इलेक्ट्रॉनिक्स की शॉप में भी इस कूलर को बेच सकते है. लेकिन इसके लिए आपके पास पहले से इलेक्ट्रॉनिक्स का दुकान होना जरुरी है तो इस तरह से आप बहुत से कूलर बेच सकते है,
कूलर के बिज़नेस में कितना प्रॉफिट है
इस कूलर के बिजनेस में अगर आप कूलर को खुद बनाते है और उसको बेचते भी है और आज के समय में कूलर 5 से 6 जहर तक में मिलती है और एक मीडियम साईज की अगर बात करे तो और छोटा वाला कूलर तो 2-3 में मिलता है. तो अगर आप चाहए तो इस बिजनेस में 30% तक का मिल सकता है.
अगर आप सभी खर्चो को काट कर बात करे तो एक कूलर 6 हजार के है तो आप 1800 रूपये तक कमा सकते है और अगर आप एक दिन में 3 कूलर भी बेचते है तो 5400 तक की कमाती कर सकते है.
यह भी पढ़े:-
- कपड़ा का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- चूड़ी का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- ड्रापशिपिंग बिजनेस क्या है?
- भविष्य के 10 बिजनेस आइडियाज जो आपको कर देंगे मालामाल
- इलायची का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करें?
FAQ
कूलर बिज़नेस में प्रति दिन कितना कमा सकते है?
कूलर बिज़नेस एक सीजन बेस बिज़नेस है. इस बिज़नेस में गर्मियों में कमाई कर सकते है. इसमें आप प्रति दिन 5 हज़ार रूपए तक कमा सकते है. अगर 2 या 3 कूलर भी एक दिन में बेचते है।
कूलर बनाने में कितना खर्चा आता है?
आपको एक कूलर बनाने में 3 से 3.6 हज़ार तक खर्चा आता है. आप वही कूलर 5 से 6 हज़ार में बेच सकते है. अब ये तय करता है की आप इस बिज़नेस को कहा करते है.
तो दोस्तों उम्मींद करता की आपको कुलर का बिज़नेस आइडियाज [2023] (Cooler Business Plan in Hindi) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह कुलर का बिजनेस (Cooler Business Plan in Hindi) पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस कुलर का बिजनेस (Cooler Business Plan in Hindi) को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।
यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों इसी प्रकार के नए बिज़नस आइडियाज, small business ideas, small business ideas, naya business के लिए आप हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।
Excellent blog post. I definitely appreciate this website. Continue the good work!