15 बेस्ट गर्मी के लिए बिजनेस आइडियाज / 15 Summer Business Ideas in Hindi

Summer Business Ideas in Hindi

गर्मी के दिनों में बहुत से छोटे – छोटे बिजनेस शुरू करके काफी आमदनी लिया जा सकता है. ऐसे में यदि आप बिजनेस करने के बारें में सोच रहे हो तो आज मैं आपके लिए गर्मी के दिनों में बिजनेस (Summer Business Ideas in Hindi) करने के लिए 15 चुनिन्दा बिजनेस लेकर आया हु जिसे आप अपने एरिया में शुरू करके खूब आमदनी ले सकते हो. तो आइये देखते है:

1. टूर एंड ट्रैवल का बिजनेस

गर्मियों में लोग ठंडी जगहों की यात्रा का आनंद लेना पसंद करते हैं और इसका एक टूर एंड ट्रैवल एजेंसी के रूप में व्यापारिक अवसर हो सकता है।

अपनी टूर एंड ट्रैवल एजेंसी के लिए आपको पर्यटन स्थलों की जानकारी, यात्रा पैकेजों, होटल आराम्भ करने के लिए सामग्री, पर्यटन के लिए ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था, आदि की व्यवस्था करनी होगी। आपको ग्राहकों के लिए आकर्षक पैकेज और सेवाओं की पेशकश करनी होगी जो उन्हें आकर्षित करेंगी।

Summer Business Ideas in Hindi

2. फलों का बिजनेस

आपका सुझाव सही है, गर्मियों में फल का बिजनेस एक अच्छा विचार हो सकता है। फलों का उत्पादन गर्मियों में बहुत ज्यादा होता है और लोग इस मौसम में स्वस्थ और प्राकृतिक आहार के लिए फलों की तलाश में रहते हैं। इसके अलावा, आप फलों की खेती भी शुरू कर सकते हैं और खेत से उत्पादित फलों को अपनी दुकान में बेच सकते हैं। इससे आपके पास फलों का स्वतंत्र आपूर्ति होगी और आपका मुनाफा भी बढ़ेगा।

best business ideas in Hindi

3. सब्जी का बिजनेस

गर्मी के समय में आप हरी सब्जी और सलाद से संबंधित सब्जियों का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। गर्मियों के समय में हरी सब्जी और सलाद बनाने वाली सामग्री की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है।

अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप सब्जी की दुकान का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। यह बिजनेस काफी अच्छा चलता है और इस बिजनेस में मुनाफा भी अच्छा है।

4. नींबू पानी का बिजनेस

अगर आप भी इस गर्मी कोई बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है तो आप नींबू पानी का बिजनेस शुरू कर सकते है क्योकि गर्मी के दिनों में इसका डिमांड बहुत ही ज्यादा रहता है साथ ही ये बिजनेस बहुत ही ज्यादा अच्छा बिजनेस जिसमे आपको अच्छा खासा प्रॉफिट मिलेगा.

इस बिजनेस को कोई भी इन्सान बड़ी आसनी से शुरू कर सकते है बस आपको इसमें कम से कम 5000 रुपेय इन्वेस्टमेंट करना होगा फिर आप इस बिजनेस शुरू कर सकते है.

best business ideas in Hindi

5. नारियल पानी का बिजनेस

अगर आप नारियल पानी का बिजनेस गर्मियों में शुरू करते है तो अच्छा खासा कमाई कर सकते है क्योकि गर्मी के दिनों लोगो को नारियल पानी पीना बहुत ज्यादा पसंद भी करते हैं। ऐसे में आप इस बिजनेस को किसी बस स्टेशन या रेलवे स्टेशन, स्कूल, कॉलेज, पार्क के पास दुकान लगा कर शुरू कर सकते है. जिसे आपकी कमाई भी अच्छी खासी होगी. नारियल पानी का बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको नारियल खरीदने की आवश्यकता होगी जो कि बहुत से जगह में बड़ी आसानी से मिल जाता हैं। आप नारियल को अपनी दुकान पर बेचने के लिए तैयार कर सकते हैं

best business ideas in Hindi

6. जूस का बिजनेस

आप सभी को पता ही होगा की गर्मी के दिनों में लोगो को जूस पीना बहुत पसंद होता है ऐसे में अगर आप जूस का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप बहुत अच्छा कमाई कर सकते है साथ ही इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप बहुत ज्यादा पैसा निवेश करने के जरूरत नहीं पड़ेगी बस आप इस बिजनेस को मात्रा 5000 रूपये में बड़ी आराम से शुरू कर सकते है.

best business ideas in Hindi

7. गोलगप्पे का बिजनेस

आपको तो पता ही है की गर्मी के दिनों में ऐसे बहुत से लोग है जिनको गोलगप्पे खाना बहुत पसंद होता है. ऐसे इ अगर आप कोई बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो आप गोलगप्पे के बिजनेस को बड़ी आसानी से शुरू कर सकते है, इस बिजनेस को आप 4 से 5 हजार में बड़ी आसानी से खोल कर अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते है.

best business ideas in Hindi

8. आइसक्रीम का बिजनेस

गर्मी के मौसम में आइसक्रीम का डिमांड बहुत ही ज्यादा रहता है, ऐसे में अगर आप अपना खुद का आइसक्रीम का बिजनेस शुरू करते है तो अच्छा कमाई कर सकते है. आप इस बिजनेस को दो तरीको से शुरू कर सकते है पहला आप अपना खुद का दुकान लगा सकते  है फिर आप खुद आइसक्रीम बना कर उसके आपने एरिया के मार्केट में बेच सकते है, और इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप ज्यादा पैसा भी नहीं लगेगा बस आप इस को 15 से 20 हजार में शुरू कर सकते है.

best business ideas in Hindi

9. आम के अचार का बिजनेस

आपको तो पता है की गर्मी के मौसम में हमारे भारत देश में अचारी आम का मांग बहुत ज्यादा रहता है ऐसे में अगर आप आम का अचार बना कर उसको मार्केट में सप्लाई कर सकते है और अच्छा खासा कमाई कर सकते है क्योकि आम का अचार की डिमांड बहुत ही ज्यादा रहता है और इस बिजनेस को आप घर से ही शुरू कर सकते है. बहुत ही कम निवेश में.

best business ideas in Hindi

10. स्विमिंग पूल का बिजनेस

अगर आप गर्मी के दिनों में कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप स्विमिंग पुल का बिजनेस शुरू कर सकते है, क्योकि ऐसे बहुत से लोग है जिनको गर्मी के दिनों में स्विमिंग पुल का यूज करना पसंद होता है, ऐसे में अगर आपके आप एक अच्छा लोकेशन है तो आप वहा पर स्वीमिंग पुल का बिजनेस शुरू कर सकते है.

यह भी देखें:

11. बर्फ के गोले का बिजनेस

बहुत से ऐसे लोग ई जिनको गर्मी के दिनों में बर्फ के खाना बहुत ज्यादा ही पसंद होता है क्योकि बर्फ के गोले खाने के गर्मी के दिनों में ठंडक मिलता है ऐसे में ऐसे आप इस बिजनेस को शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो ये बिजनेस आपके लिए बहुत अच्छा साबित होस सकते है. बस इस बिजने सको शुरू करने के लिए आपके पास बर्फ बनाने वाली मशीन होना बहुत जरुरी है कलर होने चाहिए

best business ideas in Hindi

12. कूलर और फ्रिज की रिपेयरिंग का बिजनेस

आपको सभी को पता ही होगा की आज के समय में सभी के यहाँ कुलर और फ्रिज होता ही है और जब गर्मी के दिनों के जब चलता है तो बहुर जल्दी ख़राब हो जाता है अगर आपको कूलर और फ्रिज की रिपेयरिंग करनी आती है तो आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं, और अच्छा कमाई कर सकते है.

best business ideas in Hindi

13. बर्फ का बिजनेस

आप सभी को ये तो पता ही होगा की गर्मी के दिनों में बर्फ की मांग मार्केट में कितना ज्यादा होती है. क्योकि बड़े बड़े होटल रेस्टोरेंट में ड्रिंक के लिएसबसे ज्यादा बर्फ की ही मांग रहती है. ऐसे में अगर आप चाहे तो इस बिजनेस को शुरू कर सकते है बस इसके लिए आपको एक बड़ा सा फ्रिज लेना होगा जिसमे आप बर्फ जमा कर उसको मार्केट में सप्लाई कर सकते है. और अच्छा कमाई कर सकते है.

best business ideas in Hindi

14. फ्रिज और कूलर का बिजनेस

अगर आप गर्मी के दिनों में कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप फ्रिज और कूलर का बिजनेस शुरू कर सकते है क्योकि गर्मी के दिनों के इन सभी का डिमांड बहुत ही ज्यादा रहता है. आप इस बिजनेस को ऐसे एरिया में शुरू करते जहा बहुत ज्यादा भीड़ भाड हो. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप अपने दुकान के लिए सामान किस बड़े होलसेल से खरीद कर उसके अपने दुकान में बेच सकते है.

best business ideas in Hindi

15. बिसलेरी के पानी की दुकान का बिजनेस

आप सभी को पता ही है की गर्मी के दिनों में लोगो को ठंडा पानी पीना कितना ज्यादा पसंद होता है ऐसे में अगर आप कोई बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो आप बिसलेरी पानी का बिजनेस शुरू कर सकते है क्योकि लोगो को ठंडा और ताजा पानी पीना अच्छा लगता है. आप इस बिजनेस को किसी बस स्टेशन या रेलवे स्टेशन के पास दुकान लगा कर शुरू कर सकते है. क्योकि गर्मी के समय में ये बिजनेस काफी ज्यादा चलेगा और कमाई भी अछी खासा होगी

best business ideas in Hindi

यह भी पढ़े:-

FAQ


कम पूंजी में कौन सा उद्योग लगाएं?

कपड़ो की सिलाई कढ़ाई का काम
ब्रेड बनाने का व्यापार
जानवरों के खाने की सामग्री बनाने का काम
मोमबत्ती का व्यापार
अचार एवं पापड़ का काम
अगरबत्ती बनाने का व्यापार
घर की सजावट का काम
कोचिंग सेंटर का व्यापार

गर्मी में कौन सा धंधा करना चाहिए?

top 20 summer season business in india 2022

1.जूस का बिजनेस
2.मिट्टी के बर्तन का बिजनेस
3.कपड़े का बिजनेस
4.वाटर एटीएम बिजनेस
5.कूलर का बिजनेस
6.स्विमिंग ट्रेनिंग बिजनेस
7.सोडा का बिजनेस
8.बर्फ का बिजनेस

भविष्य में चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

1.ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटर शुरु करने का बिजनेस 
2.फूड होम डिलीविरी का बिजनेस 
3.कैटरिंग बिजनेस 
4.कुरियर सर्विस का बिजनेस 
5.मोबाइल फूड ट्रक शुरु करने का बिजनेस


सबसे सफल छोटे व्यवसाय कौन से हैं?

1.मोबाइल की दुकान
2.नाई सेवाएं
3.सफाई सेवा
4.ऑनलाइन ट्यूशन
5.आईटी सहायता
6.मार्केटिंग सेवाएं
7.कानूनी सेवाओं
8.बागवानी, आदि

तो दोस्तों उम्मींद करता की आपको 15 बेस्ट गर्मी के लिए बिज़नेस आइडियाज (Summer Season Business Ideas in Hindi ) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह 15 बेस्ट गर्मी के लिए बिजनेस आडियाज पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस 15 बेस्ट गर्मी के लिए बिजनेस आडियाज को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।

यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों इसी प्रकार के नए बिज़नस आइडियाज, small business ideas, small business ideas, naya business के लिए आप हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here