Coconut Water Business in hindi
आजकल नारियल काटने से लेकर नारियल पानी सर्व करने तक के लिए एक बेहतर कोकोनट वाटर कार्ट आ गया है. इस कोकोनट वाटर कार्ट को आसानी से मूवेबल किया जा सकता है. यह कोकोनट वाटर कार्ट बिना बिजली के चलता है. अभी के समय में एक लेटेस्ट बिज़नस है साथ ही नारियल पानी के अलावा अन्य सहायक बिज़नस भी किये जा सकते है.
नारियल पानी के बिज़नस का बिज़नस अभी के समय में बहुत विस्तार हो रहा है. नारियल पानी मंहगा होने के बावजूद लोग बहुत पसंद करते है क्योंकि यह बॉडी की इम्युनिटी के लिए बहुत आवश्यक है. ऐसे में यदि आप नारियल पानी का बिज़नस शुरू करते है तो यह बिज़नस आपके लिए मुनाफे का बिज़नस हो सकता है. बिज़नस की पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल के अंत तक बने रहें इस लेख में बिज़नस की पूरी जानकारी, मशीन की पूरी जानकारी के साथ लायसेंस के बारे में भी विस्तार से बताएंगे तो आइये दोस्तों देखते है –
How to start coconut water business?/ नारियल पानी का बिज़नस कैसे शुरू करे ?
कच्चा नारियल पानी के बिज़नस को अपने बजट के अनुसार शुरू कर सकते है. नारियल पानी का बिज़नस अपने बजट के अनुसार तीन प्रकार से कर सकते है जो कि आगे विस्तार से बताया गया है. नारियल पानी का बिज़नस को यदि छोटे लेबल पर शुरू करना चाहते है तो नारियल, नारियल काटने की चाक़ू और ठेला से शुरू कर सकते है. इस बिज़नस को यदि सामान्य ठेला से शुरू कर रहें है तो नारियल काटने का अनुभव भी होना चाहिए. नारियल काटने जैसे अन्य सुविधा के लिए कोकोनट कार्ट से बिज़नस करना उपयुक्त होगा. उपयुक्त इन्वेस्टमेंट के बाद किसी भी भीड़-भाड़ वाली जगह पर बिज़नस को शुरू कर सकते है.

How profitable is the coconut water business?/नारियल पानी के बिज़नस कितना लाभदायक है ?
नारियल के पानी में अनेक पोषक तत्व होते है जैसे- फास्फोरस, सोडियम, पोटेशियम, विटामिन-c कैल्सियम और मैग्नीशियम. कोरोनाकाल के बाद से आजकल हर कोई अपने इम्युनिटी के प्रति अवेयर हो गया है. गांव को छोड़कर क़स्बा, सिटी, शहरों में हर जगह नारियल पानी का डिमांड बहुत बढ़ गया है. ऐसे में यदि आप नारियल पानी का बिज़नस करते है तो यह बिज़नस आपके लिए मुनाफे का बिज़नस हो सकता है.
नारियल पानी के बिज़नस को छोटे से बड़े लेबल पर अपने बजट के हिसाब से शुरू कर सकते है. इस बिज़नस में नारियल पानी के साथ, नारियल का मलाई, नारियल का बुस्रादा, पक्के नारियल, पैक्ड नारियल का पानी और नारियल का तेल इत्यादि तरीके से भी इस बिज़नस को कर सकते है.
Machine information in coconut water business/ नारियल पानी के बिज़नस में मशीन की जानकारी
नारियल पानी के बिज़नस के लिए मशीन आजकल मार्केट में आसानी से उपलब्ध है आप इंडियामार्ट जैसे प्लेटफार्म से खरीद सकते है. नारियल पानी के लिए कोकोनट कार्ट और कोकोनट फिल्ट्रेशन मशीन मुख्य है.
कोकोनट वाटर कार्ट – कोकोनट कार्ट एक ठेला है जो नारियल पानी के बिज़नस के लिए ही बनाया गया है. इस मशीन में नारियल कटना, नारियल पानी को स्टोर करना, नारियल पानी को फिलिंग करने की सुविधा के साथ नारियल को स्टोर करने की भी सुविधा होती है. इस मशीन में नारियल की A औरr B ग्रेड के नारियल यूज कर सकते है. कोकोनट कार्ट को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह मूव भी कर सकते है.
नारियल फिल्ट्रेशन मशीन – नारियल फिल्ट्रेशन मशीन से नारियल पानी का फिल्ट्रेशन करके उसे पैकिंग करके सेल कर सकते है. इस मशीन में B और C ग्रेड के नारियल भी यूज कर सकते है. नारियल फिल्ट्रेशन मशीन को आसानी से एक जगह से दुसरे जगह मूव नही कर सकते है.
Warranty and Guarrantee in Coconut water cart/ कोकोनट वाटर कार्ट में वारंटी और गारंटी
कोकोनट वाटर कार्ट अलग-अलग कंपनियों द्वारा अलग-अलग वारंटी और गारंटी दिया जाता है कोकोनट कार्ट की बनावट बहुत सरल होती है और बिना बिजली के चलती है. इसकी स्मूथनेस होने के कारण ही ज्यादातर 3 साल तक की वारंटी और गारंटी दिया जाता है. कुछ कंपनी 1 साल की वारंटी भी देती है.
- राइस मील बिज़नस कैसे शुरू करें?
- किराना स्टोर्स का बिज़नस कैसे करें?
- पेपर कप बनाने का बिज़नस कैसे शुरू करें?
How to buy raw coconut from where?/ कच्चा नारियल कहाँ से कैसे ख़रीदे ?
नारियल की सबसे अधिक उत्पादन केरल तमिलनाडु और कर्नाटक होता है. यदि आप बल्क मात्रा में लेना चाहे तो नारियल उत्पादक राज्य से ट्रांसपोर्टिंग करा सकते है. नारियल की सबसे बड़ा उत्पादक राज्य -केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु. केरल के कोझिकोड भी कच्चे नारियल के सस्ते मार्केट के लिए फेमस है . यदि इन जगहों से नारियल खरीदते है तो आपको नारियल बेस्ट क्वालिटी और क्वान्टीटी के साथ उचित दाम में मिल जायेंगे. लेकिन कम मात्रा के लिए अपने नजदीकी व्होलसेलर से ही संपर्क संपर्क करना होगा. बिज़नस की शुरुआत में थोड़ी परेशानी होती है कि कम मात्रा में कच्चा नारियल उचित दाम में मिलना मुश्किल होता है ऐसे में अपने जैसे ही नए या पुराने बिज़नस मेन के साथ मिलकर आर्डर करना ही बेहतर विकल्प हो सकता है.
कच्चे नारियल की पहचान/ Identification of raw coconut
यदि आप नारियल पानी की बिज़नस कर रहें है तो आपको कच्चे नारियल का पहचान होना जरुरी है.
कच्चा नारियल मुख्य निम्न तीन प्रकार से आते है-
A कैटेगिरी – 1.5 से 2 किलो वजन के साथ 300 ml से ऊपर पानी होता है.
B कैटेगिरी –1 से 1.5 किलो वजन के साथ 200 से ml पानी होता है.
C कैटेगिरी –1 से 1.3 किलो वजन के साथ 100 से 300 ml पानी होता है.
What business can be done with coconut water business/ नारियल पानी के बिज़नस के साथ कौन-कौन से बिज़नस किये जा सकते है ?
नारियल पानी के बिज़नस के साथ निम्न बिज़नस किया जा सकता है-
पैक्ड नारियल पानी का बिज़नस,
नारियल के मलाई का बिज़नस,
कोकोनट वाटर सेक का बिज़नस.
नारियल बुरादा या चुरा का बिज़नस,
नारियल तेल का बिज़नस,
How is special coconut water made / स्पेशल नारियल पानी कैसे बनाया जाता है ?
- स्पेशल नारियल पानी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री-
- नारियल
- आइसक्रीम फ्लेवर
- चाट-मसाला
- चीनी
- नमक
- आम
- चाकलेट पावडर
- ओरियो
coconut water business cost नारियल पानी के बिज़नस में लागत
नारियल पानी का बिज़नस तीन प्रकार से कर सकते है-
छोटे स्तर- इस प्रकार के बिज़नस के लिए एक सामान्य ठेला की आवश्यकता होगी. ठेला की ,क़ीमत 10 हजार के समथिंग कीमत होती है. इसके बाद नारियल लगभग 10 हजार और पाइप, नारियल काटने का चाक़ू और डस्टबिन इत्यादि की आवश्यकता होगी.
इस प्रकार इस बिज़नस को मात्र 30 से 40 हजार रूपये से छोटे स्तर पर शुरू कर सकते है.
मध्यम स्तर- इस प्रकार के बिज़नस में एक कोकोनट कार्ट की आवश्यकता होगी. यह कोकोनट कार्ट इंडियामार्ट में लगभग 50 हजार से शुरू है जो स्टोरेज क्षमता और फेसिलिटी के हिसाब से रहता है. नारियल कार्ट के अलावा नारियल, पाइप और डिस्पोजेबल दोना की आवश्यकता होगी. इस प्रकार से इस बिज़नस को लगभग 1 लाख रूपये से शुरू कर सकते है.
बड़े स्तर- इस प्रकार के बिज़नस में एक कोकोनट एक्सट्रैक्शन और कोकोनट फिल्ट्रेशन प्लांट की आवश्यकता होगी. कोकोनट एक्सट्रैक्शन और कोकोनट फिल्ट्रेशन मशीन इंडियामार्ट में मिनिमम 1 लाख से शुरू है. इसके अलावा नारियल और अन्य रॉ-मटेरियल की भी आवश्यकता होगी. इस प्रकार से 4 से 6 लाख में बिज़नस की शुरूआत कर सकते है.
Profit in coconut water business / नारियल पानी के बिज़नस में मुनाफा
नारियल के बिज़नस में अच्छा मुनाफा है नारियल पानी के बिज़नस में अच्छा प्रॉफिट ले लेने के लिए निम्न बातों को ध्यान रखना आवश्यक है-
- बिज़नस लोकेशन में बेहतर जगह का चयन करें.
- रॉ-मटेरियल (कच्चा नारियल) अच्छी क्वालिटी में और प्रयास होना चाहिए कि खरीदी का बजट कम से कम में हो.
- एक लोकेशन में नुकसान हो तो बिज़नस लोकेशन चेंज करते रहना चाहिए .
- कच्चा माल (कच्चा नारियल) उतना ही मंगाए जितना आप सेल कर सकते हो.
कच्चा नारियल पानी के अलावा मलाई ,सेक और पैकिंग बिज़नस को भी साथ लेकर चलने से नुकसान को प्रॉफिट में और एक्स्ट्रा प्रॉफिट लिया जा सकता है.
नारियल का क़ीमत मौसम, स्थान और मात्रा पर डिपेंड करता है जो कि समयानुसार उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. ऐसे में प्रति नारियल की क़ीमत बताया नही जा सकता. लेकिन दोस्तों आपको पता ही होगा कि नारियल पानी 50 रूपये के समथिंग मिलता है. एक नारियल खरीदी 22 से 32 रूपये मौसम, स्थान और मात्रा पर डिपेंड करता है. इस प्रकार प्रति नारियल में 15 से 25 रूपये तक मार्जिन मिलता है. अब इस बिज़नस में प्रॉफिट आपके के ऊपर डिपेंड करता है.
Better location for coconut water business / नारियल पानी के बिज़नस के लिए बेहतर लोकेशन
किसी भी बिज़नस की सफलता के लिए बिज़नस लोकेशन मुख्य कारक होता है. एक बेहतर लोकेशन से ही कस्टमर का दायरा बढ़ता है और बिज़नस में अच्छा मुनाफा होता है. नारियल पानी के बिज़नस के लिए निम्न स्थान बेहतर लोकेशन हो सकता है-
- हॉस्पिटल के सामने
- मौल के सामने
- बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन
- सब्जी मंडी या बाजार
- कोई भी भीड़-भाड़ वाली जगह या ऑन रोड
- स्कूल, कालेज, बाजार, मंडी,
- गार्डन या पार्क
How to do business water in coconut water/ नारियल पानी में बिज़नस की मार्केटिंग कैसे करें ?
नारियल पानी के बिज़नस की मार्केटिंग 3 प्रकार से कर सकते है-
माउथ मार्केटिंग- सभा, आयोजन, धार्मिक कार्यक्रम, डांस प्रतियोगिता इत्यादि में कुछ आर्थिक मदद या प्रोत्साहन करके माउथ मार्केटिंग कर सकते है. इसके अलावा लाउड स्पीकर से प्रचार करा सकते है.
ऑफलाइन मार्केटिंग- वाल पेंटिंग, पाम्पलेट, बैनर न्यूज़ इत्यादि से मार्केटिंग कर सकते है.
ऑनलाइन मार्केटिंग- सोशल मिडिया के प्लेटफार्म से मार्केटिंग कर सकते है.
शादी पार्टी में आर्डर लेकर भी अपने बिज़नस की मार्केटिंग और विस्तार कर सकते है.
नारियल पानी के बिज़नस की पूरी जानकारी कैसे ले ?
नारियल पानी के बिज़नस की पूरी जानकारी के लिए नीचे विडियो अपलोड किया गया है. विडियो में कोकोनट कार्ट का फुल डिटेल बताया गया है. आप मशीन को करीब से देख सकते है साथ ही मशीन की प्रोसेसिंग को भी दिखाया गया है. बिज़नस की पूरी जानकारी के लिए विडियो को पूरा जरुर देखे.
Required license for coconut water business/ नारियल पानी के बिज़नस के लिए आवश्यक लायसेंस
इस बिज़नस के लिए स्पेसिफिक बिज़नस लायसेंस रिक्वायरमेंट नही है. लेकिन अपने बिज़नस को सुचारू रूप से चलाने के लिए बिज़नस रजिस्ट्रेशन के साथ फ़ूड रजिस्ट्रेशन भी आवश्यक है.
बिज़नस रजिस्ट्रेशन– उद्यम आधार के वेबसाइट में जाकर सेल्फ रूप से बिना कोई फीस या चार्जेस के रजिस्ट्रेशन कर सकते है. बिज़नस रजिस्ट्रेशन की विस्तृत जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को अवश्य विजिट करे.
फ़ूड रजिस्ट्रेशन – खाने- पीने से रिलेटेड बिज़नस के लिए FSSAI से अपने बजट के हिसाब से फ़ूड रजिस्ट्रेशन या फ़ूड लायसेंस की आवश्यकता होती है. यदि आपके बिज़नस का सालाना टर्न आवर 12 लाख से कम है तो आपको फ़ूड लायसेंस के जगह फ़ूड रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होगी. फ़ूड रजिस्ट्रेशन भी आजकल ऑनलाइन हो जाता है.
लायसेंस से रिलेटेड विस्तृत जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल Computervidya में पहले से विडियो अपलोड है. आप एक बार हमारे चैनल को अवश्य विजिट करें.
बिज़नस रजिस्टेशनअप्लाई-https://youtu.be/CdvBtyI7cSE
गुमास्ता और ट्रैड लायसेंस की विस्तृत जानकारी-https://youtu.be/kR8mSMQteqQ
नारियल पानी के बिज़नस में ध्यान रखने योग्य बाते
नारियल पानी के बिज़नस में निम्न बातों का ध्यान रखना आवश्यक है-
- बिज़नस शुरू करने से पहले बिज़नस प्लान तैयार करे.
- बिज़नस लोकेशन में मार्केट का आकलन करे.
- नारियल पानी के बिज़नस करने वालो से उनका बिज़नस में अनुभव जरुर ले.
- अपने बजट का 100 प्रतिशत लगाकर बिज़नस को शुरू न करे बल्कि वर्किंग कैपिटल रखन भी आवश्यक है.
- कच्चा नारियल के सभी ग्रेड की कीमत लोकेशन और मौसम के अनुसार आकलन करे.
- कच्चा नारियल का लाइफ ज्यादा दिन नहीं रहता है ज्यादा मात्रा में खरीदने से पहले तय करे कि खपत कर पाते है.
- नारियल पानी के स्वाद और क्वालिटी बढ़ाने में निरंतर प्रयासरत रहे.
- बिना अनुभव के बड़ी डील या बड़ा डिसीजन न ले.
नारियल सबसे सस्ता कहाँ मिलता है ?
सबसे सस्ता नारियल केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में मिलता है. केरल के कोझिकोड कच्चे नारियल का बड़ा मार्केट लगता है.
एक दिन में कितने नारियल का पानी पीना चाहिए ?
एक दिन में कम से कम 2 से 3 नारियल पानी का सेवन किया जा सकता है. इससे अधिक का सेवन नुकसान दायक हो सकता है.
तो दोस्तों कैसा लगा आज का न्यू बिज़नस आईडिया Coconut Water Business in hindi. आपकी न्यू बिज़नस आईडिया की तलाश Nayabusiness.in से पूरी हो सकती है. ऐसे ही नये-नये बिज़नस आईडिया के लिए हमारे यूट्यूब चैनल Computervidyaऔर वेबसाइट computervidya.com को अवश्य विजिट करें.