Best Business Ideas : 1 सेटअप से करें 3 बड़े बिजनेस होगी लाखों की कमाई

Best Business Ideas

यदि आप एक बड़े कस्बें या शहर में रहते है. तो आज मैं आपके लिए एक बहुत ही शानदार बिजनेस लेकर आया हु. आप इस यूनिक बिजनेस आइडियाज से लाखों रूपये की कमाई प्रतिमाह कर सकते है. केवल आपको एक बिजनेस सेटअप लगाने की जरुरत होगी. इस 1 सेटअप से वर्तमान के 3 शानदार बिजनेस को शुरू कर सकते है.

Best Business ideas
Best Business ideas

आज हम नए ज़माने का नया बिजनेस आपके लिए लेकर आये है. जोकि बहुत ही प्रॉफिटेबल बिज़नस आइडियाज है. इसकी डिमांड गाँव एवं शहर सभी जगह में होती है. आज जिस प्रोडक्ट की बात हम कर रहे है यह बहुत ही कम जगह में बनती है इसे केवल बड़े कंपनी बनाते है. आज लेकिन एक छोटे बिज़नस सेटअप से आप इन 3 प्रोडक्ट का निर्माण करके अच्छी आमदनी ले सकते है.

वे 3 शानदार बिजनेस कौन से है?

आज का जो बिजनेस सेटअप दिखाने जा रहे है इस एक बिजनेस सेटअप से आप कुलेंट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस, बैटरी वाटर का बिजनेस और आरो वाटर प्लांट जैसे बेस्ट बिजनेस को शुरू कर सकते है. तीनो बिजनेस वर्तमान के सबसे डिमांडिंग बिजनेस आइडियाज है. इन तीनो बिजनेस के लिए 3 सेटअप लगाने की जरुरत नहीं होगी.

कितनी जगह की होगी जरुरत

यदि जगह की बात करें तो इन तीनो बिजनेस के लिए 200 से 300 sqft जगह की जरुरत होगी. जिस जगह में बिजनेस लगाना चाहते है वहां पर नल का कनेक्शन होना आवश्यक है. क्योकिं तीनो बिजनेस पानी से जुड़ा हुआ है. अतः पानी और बिजली की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए.

कितनी होगी कमाई

तीनो बिजनेस से कमाई अलग अलग होगी यदि आरो प्लांट की बात की जाये तो एक पानी के गेलन को बनाने की लागत 5 रूपये की आएगी जिसे आप 20 से 25 रूपये में असानी से बेच सकते है. एक दिन में कम से कम 250 गेलन तैयार किये जा सकते है.

बैटरी वाटर को बनाने की लागत प्रति लीटर 2 से 3 रूपये की आती है. जिसमे बोतल का खर्च 4 से 5 रूपये का आ जाता है. एक लीटर बैटरी वाटर बनाने में खर्च को जोड़ने पर 5 से 6 रूपये का आता है. जिसे मार्किट में होलसेल में 15 रूपये में और रिटेल में 25 रूपये में बेचा जाता है. इस तरह एक लीटर से 10 से 20 रूपये की कमाई की जा सकती है.

इंजन कुलेंट को तो आप जानते ही होंगे सभी गाड़ियों और कारो में इसकी खूब डिमांड होती है. कुलेंट को रखने के लिए जो डिब्बा आता है उसकी कीमत 20 से 25 रूपये की होती है. कुलेंट का प्रीमिक्स 5 रूपये प्रति लीटर में मिल जायेगा. इस तरह एक लीटर कुलेंट को बनाने का पूरा खर्च 40 रूपये तक आ जाता है. जो मार्केट में होलसेल में 120 रूपये और चिल्हर में 150 से 160 रूपये में बिक जाता है.

कितना होगा खर्च

इस प्रोजेक्ट में जो मशीन सेटअप का खर्च है वो 2 लाख 70 हजार रूपये का है. जिसमें अभी बुक करने पर यह 2 लाख 40 हजार रूपये में मिल जायेगा. ये ऑफर पहले 50 ग्राहक के लिए है. इसके बाद आने वाले ग्राहक के लिए 2 लाख 70 हजार रूपये में पूरा सेटअप मिल जायेगा.

बिजनेस की पूरी जानकारी कैसे ले?

इस शानदार 3 इन 1 बिजनेस की पूरी जानकारी के लिए निचे दिए विडियो को देखकर ले सकते है. इस विडियो में हमने बिजनेस की जानकारी के साथ-साथ, मशीन का लाइव डेमो, लागत, मुनाफा और विभिन्न जानकारी को विस्तार से बताया है. विडियो देखने के लिए निचे दिए लिंक में क्लिक करें.

Best Business Ideas

यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो पोस्ट के निचे कमेंट जरुर करें. बिजनेस की पूरी जानकारी के लिए आप हमारे YouTube चैनल Computervidya और वेबसाइट computervidya.com में विजिट अवश्य करें. थैंक यू

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here