चाय का व्यापार कैसे शुरू करें (चाय पत्ती का बिजेनस, लागत, कमाई, मशीन, खर्च, जगह, लाइसेंस, रिस्क) chai Patti ka business, chai bnane ka business, investment, profit, machine, marketing, risk
chai bnane ka business: चाय का बिजनेस एक ऐसा यूनिक बिजेनस आइडियाज है जिसे शुरू करके लाखों की कमाई की जा सकती है. आप जानते ही होंगे हमारे देश में चाय की कितनी खपत होती है. ऐसे में यदि आप भी चाय की बिजनेस शुरू करने की इच्छा रखते है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है.
आज के इस पोस्ट में मैं आपको चाय के व्यापार को शुरू करने की पूरी जानकारी दूंगा. साथ ही इस आर्टिकल में मैं आपको चाय बनाने की मशीन, लागत, प्रॉफिट, लाइसेंस, रिस्क और मार्केटिंग के बारें में विस्तार से बताऊंगा.
चाय का व्यापार कैसे शुरू करें – Chai Ka Business
किसी भी व्यापार को शुरू करने से पहले आपको मार्किट का पूरा रिसर्च, बिज़नस का प्लान, रजिस्ट्रेशन, लोन और लाइसेंस के बारें में पता होना चाहिए. इनके अलावा आपको निम्न बातों का ध्यान रखना जरुरी है.
- चाय के बिजनेस का प्लान तैयार करना
- अपने एरिया में मार्केट का सर्वे करना
- मुनाफा और नुकसान का अनुमान लगाना
- पंजीयन करना
- पैसे का व्यवथा करना
- जरुरी डॉक्यूमेंट जैसे फर्म का नाम, करंट अकाउंट और पैन कार्ड इत्यादि बनवाना
चाय पत्ती व्यापार के लिए कच्चा माल ( Raw Material)
यदि चाय व्यापार के लिए कच्चा माल (Raw Material) की बात करें तो निम्न चीजों की जरुरत होती है.
- चाय पत्ती
- दूध
- चीनी
- पानी
- अदरक और तुलसी
- मसाले
- डिस्पेंसर/कटोरा/स्ट्रेनर
चाय कहाँ से खरीदें (where to Buy Raw Materials)
चाय बनाने के रॉ मटेरियल को खरीदने के लिए आप किसी भी किराने की दुकान में जा सकते है. लगभग आपको सभी सामान असानी से मिल जायेगा. इसके अलावा आपको गैस शॉप से गैस और मशीन शॉप से चाय मशीन(Chai bnane Machine) खरीदने की जरुरत पड़ सकती है.
चाय बनाने की मशीन (chai Making Machine)
चाय बनाने की मशीन की कीमत – Chai Machine Price in India
चाय बनाने की मशीन की कीमत केवल 10,000 रुपये से 50,000 रुपये से शुरू हो जाती है. चाय बनाने की मशीन की कीमत ब्रांड, क्षमता और क्वालिटी के हिसाब से अलग – अलग होती है. अच्छी गुणवत्ता की लेटेस्ट चाय मशीन की कीमत लाखों में होती है.
- यह भी पढ़े: आटा चक्की बिजनेस कैसे शुरू करें
यदि आप कम बजट मे मशीन खरीदना चाहते है तो विडियो में दिखाई गई चाय मशीन की कीमत केवल 10,000 रुपये से 50,000 रुपये है जिसे आप घर में मंगा सकते है. मशीन की कीमत समय के हिसाब से थोडा कम या ज्यादा हो सकता है अतः आप मशीन की जानकारी लेकर ही ख़रीदे.
चाय बनाने की मशीन | कीमत |
मैन्युअल चाय मशीन | 10,000 रुपये से 50,000 रुपये तक |
सेमी आटोमेटिक चाय मशीन | 50,000 रुपये से 1,00,000 रुपये तक |
चाय बनाने की मशीन कहाँ से खरीदें (Where to Buy Slipper Making Machine)
चाय बनाने की मशीन को खरीदने के लिए आप निम्न मशीन सेलर से संपर्क कर सकते है. ये पुरे भारत में चाय मशीन की सप्लाई करते है.
चाय मशीन सेलर एड्रेस : माँ वैष्णवी लघु उद्योग, रायपुर (छत्तीसगढ़)
मोबाइल नंबर : 📞 9303604883, 8827113713
इनके अलावा आप चाय बनाने की मशीन को ऑनलाइन प्लेटफार्म में खरीद सकते है.
- https://www.indiamart.com/
- https://india.alibaba.com/index.html
चाय बनाने की विधि (Chai Making Process in Hindi)
चाय बनाने का प्रोसेस बहुत ही आसान है इसे कोई भी कम पढ़ा लिखा, नॉन टेक्निकल भी असानी से बना सकता है. चाय बनाने के लिए आपके पास सभी रॉ मटेरियल और मशीन की जरुरत होगी उसके बाद आप निम्न प्रोसेस से चाय का निर्माण कर सकते है. यदि आप चाय बनाने के मशीन से चाय बनाते है तो इन सब प्रक्रिया की आपक जरुरत नहीं है. मशीन चालू किया और बटन दबाये चाय रेडी. पूरी जानकरी के लिए आप विडियो को जरुर देखें.
- एक कटोरे में पानी उबालें। आमतौर पर, एक कप (240 मिलीलीटर) पानी के लिए एक छोटे से पतेले में लगभग दो चम्मच चाय पत्ती का उपयोग करते हैं।
- जब पानी उबल जाए, तो इसमें दूध डालें। आप अपने स्वादानुसार दूध की मात्रा बदल सकते हैं। आमतौर पर, एक कप पानी के लिए आधा कप (120 मिलीलीटर) दूध उपयोग किया जाता है।
- दूध मिलाने के बाद चाय को उबलने दें। उबलने के बाद, चाय को लगभग 2-3 मिनट और उबालें, जिससे कि चाय का स्वाद अच्छे से बने।
- चाय में चीनी मिलाएं, जरूरत के अनुसार। आप चीनी की मात्रा को स्वादानुसार बदल सकते हैं।
- अंतिम चाय को चाय कप में छानकर सर्व करें। इससे बचे हुए चाय पत्ती को अलग कर दें।
- अब आप अपनी ताजगी वाली चाय का आनंद ले सकते हैं। चाय को गर्म ही परोसें।
चाय बनाने के प्रोसेस की अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गए विडियो में लाइव डेमो देख सकते है. जिससे आपको चाय बनाने की पूरी प्रोसेस की जानकरी मिल जाएगी.
चाय व्यापार के लिए लाइसेंस (License for Chai Business)
यदि आप चाय के व्यापार को छोटे रूप में शुरू करना चाहते है तो आपको भारत सरकार के उद्योग आधार और MSME के अतर्गत अपने बिजनेस को रजिस्टर करवाना होगा. इसके अलावा चाय बनाने की शॉप या दुकान के लिए गुमास्ता लाइसेंस की जरुरत होगी. अपने व्यापार को अच्छे से चलाने के लिए फर्म का रजिस्ट्रेशन, करंट अकाउंट और पैन कार्ड इत्यादि बनवाने की जरुरत होगी.
- यह भी पढ़े: पेपर कप बनाने का बिज़नस कैसे शुरू करें?
चाय के लिए पैकेजिंग (Chai Business in Hindi)
चाय को पैक करने के लिए आप सरकार के द्वारा तय पोलीथिन या पेपर बैग में चाय को पैक कर सकते है. चाय को पैक करने के पैकिंग मशीन या हीट सीलिंग मशीन की जरुरत होगी. आप अपने व्यापार का ब्रांड स्टीकर छपवाकर भी पैकिंग सकते है.
चाय व्यापार के लिए मार्केटिंग (Marketing)
चाय व्यापार के लिए मार्केटिंग के लिए आप निम्न कार्य कर सकते है.
- नियमित ग्राहक को विशेष ऑफर
- ज्यादा मात्रा में खरीदने वाले को विशेष ऑफर
- ऑनलाइन फेसबुक, इन्स्ताग्राम में पोस्ट
- ऑफलाइन जैसे अख़बार, दिवार में विज्ञापन
चाय का व्यापार करने में कुल लागत (Chai Business Cost in Hindi)
चाय के व्यापार को शुरू करने में कुल लागत आपके लोकेशन और शॉप की क्वालिटी में निर्भर करता है. इस बिजनेस की कुल लागत का एक बड़ा हिस्सा चाय बनाने की मशीन की कीमत है. यदि आप केवल 10,000 रुपये से 50,000 रुपये तक में चाय बनाने की मशीन खरीदते हो तो दुकान किराये का रखने पर केवल 50,000 से 1 लाख के लागत में आप चाय के बिजनेस को शुरू कर सकते है.
- छोटे पैमाने पर :10,000 रुपये से 50,000 रुपये तक
- बड़े पैमाने पर: 50,000 रुपये से 1,00,000 रुपये तक
चाय के व्यापार में मुनाफा (Profit)
चाय के बिजनेस में मुनाफा बिजनेस के जगह और प्रकार के हिसाब से तय होगा है. चाय बिजनेस में ग्राहक अक्सर बड़े और बच्चे होते है यदि किसी पिक मार्किट में शॉप ओपन है तो प्रॉफिट और अधिक बढ़ जाता है. यदि एक एवरेज में माने तो एक कप चाय को कम्पलीट बनाने में 3 से 4 रूपये का खर्च आता है जिसे आप असानी से 10 से 20 रूपये में सेल कर सकते हो.
प्रॉफिट मार्जिन: 50 – 60%
निवेश: 40 हजार
कमाई: 30 हजार रुपये महीना
चाय के बिजनेस को छोटे रूप में भी शुरू करके आप प्रति माह 30 से 40 हजार का लाभ कमा सकते है. इसके लिए आपको प्रॉपर प्लानिंग करनी होगी.
यह भी पढ़े: चाय कॉफी बनाने वाली मशीन
चाय मशीन की वार्रेंटी (warranty)
चाय मशीन में वार्रेंटी अक्सर नहीं दिया जाता है लेकिन हमारे विडियो में जो मशीन आपको दिखाया गया है उसमे मशीन के मोटर में 6 महीने की वार्रेंटी दिया गया है. आप सेलर से मशीन को मंगा कर इस शानदार बिजनेस को शुरू करके खूब आमदनी ले सकते है.
चाय के बिजनेस में सावधानी (Risk)
चाय के बिजनेस में भी सभी बिजनेस की तरह कुछ रिस्क है जिसे आपको ध्यान में रखकर इस बिजनेस को शुरू करना होगा. चाय के व्यापार को शुरू करने से पहले आपको मार्केट की सर्वे करना होगा नफे/ नुकसान का अनुमान लगाना होगा. उसके बाद ही मशीन खरीदना या दुसरे सेटअप को करना होगा.
यदि आप बिना सोचे समझे किसी भी व्यापार में हाथ लगाओगे तो आपको फायदे की जगह नुक्सान भी उठाना पड़ सकता है.
यह भी पढ़े: टेंट हाउस का बिज़नस कैसे शुरू करें?
FAQ
चाय की दुकान खोलने में कितना खर्चा आता है?
अगर आप भारत के किसी भी छोटे शहर में चाय की दुकान शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास कम से कम ₹5000 की पूंजी होनी चाहिए. अगर आप किसी बड़े शहर में चाय की दुकान खोलना चाहते हैं तो इसके लिए पूंजी आपको 10000 से ₹25000 तक लग सकता है.
चाय की दुकान का लाइसेंस कैसे बनता है?
आप इसके लिए सबसे पहले GST ले फिर इसके बाद आप इसके लिए FSSAI का प्रमाण पत्र ले जिसके बाद आप Shop License (गुमास्ता) ले. इन सब के बाद आप अपनी दुकान को बिना किसी रोक टोक के चला सकते है.
चाय का व्यवसाय कितना लाभदायक है?
चाय के व्यापार में लगभग 50% लाभ मार्जिन होता है. एक कप चाय बनाने में लगभग 2 से ₹3 का खर्च होता है जबकि उसे ₹8 से लेकर के ₹15 तक बेचा जा सकता है.
निष्कर्ष:
तो दोस्तों मुझे आशा है आपको मेरा यह पोस्ट चाय का व्यापार 2024 कैसे शुरू करें – How to Start Chai Business in Hindi आपको जरुर पसंद होगा. यदि यह पसंद आया है तो अपने दोस्तों मित्रो को शेयर करें.
यदि आप इस लेख चाय का व्यापार 2024 कैसे शुरू करें – How to Start Chai Business in Hindi से जुड़े कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप कमेंट जरुर करें. इसी प्रकार के छोटे छोटे कम लागत के बिजनेस आइडियाज, प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडियाज के जानकरी के लिए मेरे YouTube channel Computervidya और वेबसाइट computervidya.com में विजित जरुर करें.
यह भी पढ़े: