कृषि से जुड़े 10 बेस्ट बिज़नस/ Top 10 farming business in India 2024

Top 10 farming business in india 2024

भारत एक कृषि प्रधान देश है, यहाँ की मिट्टी बहुत उपजाऊ है साथ ही सिचाई के बहुत से साधन भी है. हरित क्रांति के बाद से कृषि के क्षेत्र में बहुत उन्नति हुआ है. आज-कल आधुनिक खेती के लिए आधुनिक यंत्र आसानी से उपलब्ध है साथ ही सरकार इस पर सब्सिडी भी देती है. ऐसे में यदि आप कृषि से जुड़े बिज़नस के बारे में सोंच रहें है तो आपके लिए यह मुनाफे का बिज़नस हो सकता है.

तो आज के लेख में अंत तक बने रहिए इस लेख में आपको कृषि से जुड़े 10 बेस्ट बिज़नस आइडियाज के बारें में बता रहें है तो आइए देखते है-

1. मशरूम फार्मिंग

मशरूम की खेती आप एक कमरे से भी कर सकते है कमरे का साइज़ 10 बाई 10 से जितना बड़ा हो सके .साथ ही इस कमरे में हवा और प्रकाश की व्यवस्था होना चाहिए. जिससे कि कमरे का तापमान को नियंत्रण किया जा सके इसमें लगभग 50 से 60 हजार रूपये का लागत आ सकता है. जिसमे कि यदि आप को उत्पादन किये हुए मशरूम सेल कर लेते है तो 2.5 से 3 लाख रूपये कमा सकते है. मुख्यतः मशरूम की खेती दो प्रकार से किया जाता है- बटन मशरूम और छतरी मशरूम,

मशरूम की खेती की अधिक जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल  computervidyaमें separate video अपलोड है.

mushroom farming in hindi
mushroom farming in hindi

2. मधुमक्खी पालन

इस बिज़नस को आप 50 बॉक्स लेकर शुरू कर सकते हैं. एक बाक्स का खर्च 320 से 350 रूपये तक आता है. या फिर इसे आप कारपेंटर से भी बनवा सकते है इस प्रकार करीब 2 लाख रूपये का बिज़नस में लागत होगी जिससे आप  प्रति बॉक्स 40 किलो शहद उत्पादन से 2000 किलो शहद प्राप्त होगा. 350 रूपये प्रति किलो शहद बेचने पर 7 लाख रुपये इनकम महीने के ले सकते है.

3. मुर्गी पालन

मुर्गी पालन मुख्य दो प्रकार से होता है. ब्रायलर और देशी. ब्रायलर की तुलना में देशी मुर्गीपालन में रख रखाव और बिमारियों की शिकायत भी कम होती है. आपको जिस मुर्गीपालन में इंटरेस्ट है उस प्रकार के मुर्गी फार्म का अपने एरिया में जाकर फार्मर से अनुभव के साथ मुर्गीपालन की पूरी जानकारी ले क्योंकि अलग-अलग एरिया में मुर्गी के अलग -अलग नस्ल का पालन होते है. जो कि उस एरिया के अनुकूल होते है उत्तर प्रदेश में बरेली के इज्जतनगर में 6 दिन का प्रशिक्षण दिया जाता है. जिसका शुल्क कैटेगरी के अनुसार 400 से 700 रूपये है साथ ही पशुपालन निदेशालय में मुर्गीपालन योजना के तहत ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते है.

hen farming in Hindi

1 देशी मुर्गी के लिए 2.5 वर्ग फूट जगह की जरुरत होती है 1 चूजा की कीमत 15 से 20 रूपये तक होती है. मुर्गी का फीड 30 से 50 ग्राम तक होता है और चूजा का 20 से 30 ग्राम. मुर्गी का वजन 1 से 2 किलो बढ़ने में 4 से 5 माह का समय लग जाता है. देशी मुर्गी को ब्रायलर की तुलना में 3 गुना अधिक सेलिंग रेट होता है इसकी उन्नत नस्ल है- कारी श्यामा, असेल, स्वनाथ, Coiler FFG Chicks इत्यादि.

4. मछली पालन

मोदी सरकार ने KCC में मछलीपालन को शामिल कर दिया है जिसमे कि 75 प्रतिशत तक लोन मुहैया कराती है. साथ ही इसमें कुछ सब्सिडी भी दी जाती है मछलीपालन में सालाना खर्च 25000 तक आता है जबकि प्रॉफिट 1.5 से लाख तक ले सकते है 200 रूपये से 300 रूपये प्रति किलो में मछली बिक जाती है. मछली की उन्नत किस्म है रोहू, कतला भाकुर ,सिल्वर, नैना जिले की मछलीपालन विभाग से प्रशिक्षण ले सकते है.

5. बकरी पालन –

25 से 33 प्रतिशत तक का केंद्र और राज्य की ओर से बकरीपालन में अनुदान दिया जाता है. 1 बकरी के लिए 12 वर्ग फूट और बकरी के बच्चे के लिए 8 वर्ग फूट जगह की आवश्यकता होती है. दूध या मांस उत्पादन के आधार पर बकरी के नस्ल  का पालन करना चाहिए साथ ही अलग -अलग एरिया में अलग- अलग नस्ल अनुकूल होते है बकरी पौधों के हरी पत्ती, ताजा घास और जड़ी बूटी को खाना पसंद करते है. साथ ही 7 से 12 महीने में तैयार हो जाती है. दुधारू नस्लें: जखराना, सूरती, बरबरी, ऐंग्लो-न्यूबियन और जमुनापारी

यह भी पढ़े:-

got farming in hindi

मांस उत्पादन वाली नस्लें: मारवाड़ी, ओस्मानाबादी, सिरोही,

6. वर्मी कम्पोस्ट

केंचुआ खाद को ही गोबर खाद कहते है, जिसे 6 से 7 दिन पुराना गोबर को 1.5 से 2 फीट गड्ढे में सड़ाकर केचुआ की मदद से केचुआ खाद बनाने के प्रोसेस के अनुसार तैयार किया जाता है, जैविक और आर्गेनिक खाद में सबसे उत्तम खाद में वर्मी कम्पोस्ट की गिनती होती है. यदि आपके पास खुद का 1 एकड़ जमीन भी है तो आप इस बिज़नस को मात्र 10 हजार की लागत से भी शुरू कर सकते है और वर्मी कम्पोस्ट का हर किसान को जरुरत रहता है. साथ ही आर्गेनिक खेती, फलों की बागवानी करने वालों को सेल कर अच्छी अर्निंग ले सकते है.

warmi compost business in hindi

7. डेयरी बिज़नस

इस बिज़नस के लिए दुधारू गाय या भैस की आवश्यकता होगी जो कम से कम 8 से 10 लीटर दूध देना चाहिए ,गाय या भैस सरकार की इस पोर्टल पर अप्लाई कर खरीद सकते है –https://epashuhaat.gov.in/20 से 30 हजार प्रति गाय या भैस नस्ल के हिसाब से रेट होता है डेयरी बिज़नस के लिए अपने बिज़नस का पंजीकरण के अलावा ट्रेड लायसेंस ,और FSSA साथ ही वैट पंजीकरण की आवश्यकता होती है . इस बिज़नस की शुरुआत आप 5 गाय या भैस से भी कर सकते है जो कि अपने खुद के ज़मीन पर सेड से 1 से 1.25 लाख से शुरू कर सकते है और 50 रुपए दूध की बिक्री के हिसाब से 50 लीटर दूध की उत्पादन  में 2500 तक  प्रति दिन की कमाई कर सकते है.

8. प्लांट नुर्सरी का बिज़नस

प्लांट नर्सरी का बिज़नस के लिए आपके पास जमीन और पानी की व्यवस्था होना चाहिए और यह ज़मीन रोड किनारे है. तो इस बिज़नस में आप अच्छी अर्निंग ले सकते है. यह एक ऐसा बिज़नस है जिसे आप मात्र 10 हजार से भी छोटे लेबल पर शुरू कर सकते है. इस बिज़नस में फ्लावर्स ,फ्रूट और औषधि पौधा की उन्नत किस्म की फार्मिंग बीज या पौधा के माध्यम से किया जाता है. जिसे पौधा के अनुकूल खाद, मिट्टी और वातावरण में ग्रो किया जाता है.

9. तुलसी की खेती-

तुलसी एक ऐसा औषधि पौधा है. जिसकी पत्ती, तना, फूल सभी उपयोगी होते है यदि आपके पास कम जमीन है तो भी आप तुलसी की खेती से अच्छा इनकम ले सकते है. तुलसी की खेती बीज द्वारा होता है जो कि तुलसी की खेती करने वाले फार्मर के अलावा बीज भण्डार से भी मिल जाएगा प्रति एकड़ का खर्च लगभग 15 हजार आता है जो कि 20 से 25 टन प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 3 लाख 2.5 से 3 लाख रूपये एकड़ प्रॉफिट होता है तुलसी की खेती लगभग 3 माह में ही तैयार हो जाता है.

10.अलोविरा की खेती-

प्रति हेक्टेयर 50 हजार की लागत से 2 से 3 लाख कमाई होती है जो कि 20 से 25 हजार पौधे उगा सकते है, इस बिज़नस के लिए सरकार से लोन नाबार्ड बैंक से ले सकते है. और सब्सिडी भी देती है लगभग 9 से 11 महीने में एलोविरा की पहली फसल तैयार हो जाती है. यह एक ऐसा बिज़नस है जिसमें कि उत्पादन किये अलोविरा सरकार, औषधि बनाने वाली कंपनी और कास्मेटिक इंडस्ट्रीज़ को आसानी से सेल कर सकते है.

अधिक जानकरी के लिए जरुर देखें :-

यह भी पढ़े:-

FAQ

एग्रीकल्चर से कौन सा बिजनेस कर सकते हैं?

जैविक खाद का उत्पादन व्यवसाय
हाइड्रोपोनिक्स कृषि व्यवसाय
पोल्ट्री फार्म बिजनेस 
फलों के रस का उत्पादन करने का व्यवसाय


गांव में कौन कौन से बिजनेस कर सकते हैं?

थ्रेसर मशीन के द्वारा बिजनेस करना
कंस्ट्रक्शन मैटेरियल सप्लाई के द्वारा बिजनेस करना
टेंट हाउस का बिजनेस
मिनी तेल मिल का बिजनेस
हर्बल खेती का बिजनेस
मोटर साइकिल रिपेयरिंग और सर्विसिंग शॉप का बिजनेस
लेबर कांट्रेक्टर का बिजनेस शुरू करके

तो दोस्तों कैसा लगा आज का बिज़नस आइडियाज कृषि से जुड़े 10 बेस्ट बिज़नस आइडियाज के बारें में. हमें कमेन्ट करके जरुर बताये. यदि इसी प्रकार के बिज़नस आइडियाज के लिए interested है तो नये-नये बिज़नस आईडिया के लिए हमारे यूट्यूब चैनल computervidya और वेबसाइटcomputervidya.com को अवश्य विजिट करे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here