Drop Shipping Business in Hindi / ड्रापशिपिंग बिजनेस क्या है?

Drop Shipping Business in Hindi

ड्राप शिपिंग एक ऐसा बिजनेस है जो वर्तमान समय के लिए कम निवेश में बहुत अधिक प्रॉफिट वाला एक बेस्ट बिज़नस साबित हो रहा है. अमेज़न, फ्लिप्कार्ड और मिशो जैसे ई कॉमर्स कंपनी के आने से लोगो का रुझान बहुत अधिक बढ़ गया है.

आज के आधुनिक युग में केवल 2000 रूपये में एक ऑनलाइन स्टोर शुरू किया जा सकता है. ड्राप शिपिंग बिजनेस बनाने का चलन 2010 से ज्यादा पॉपुलर हुआ है. वर्तमान में ऐसे कई लोग है जो ड्राप शिपिंग बिजनेस से लाखों की कमाई कर रहे है.

ड्रापशिपिंग क्या है?

ड्रापशिपिंग वास्तविक में ई कॉमर्स का एक कांसेप्ट है. जिसमे ऑनलाइन स्टोर तो बनाया जाता है और विभिन्न प्रोडक्ट को दिखाया जाता है. लेकिन प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग नहीं किया जाता है. जब कस्टमर प्रोडक्ट को पसंद करके आर्डर करता है. उसके बाद अन्य कंपनी से प्रोडक्ट को खरीदकर ग्राहक को भेजा जाता है.

Drop Shipping Business in Hindi
Drop Shipping Business in Hindi

ड्राप शिपिंग के बेस्ट बिजनेस मॉडल है जिसमे व्यापारी को केवल एक वेबसाइट (ऑनलाइन स्टोर) बनाने की जरुरत होती है. जिस प्रोडक्ट में बिजनेस करना चाहते है उसको वेबसाइट में दिखाने की जरुरत होती है. इसके अलावा इसमें कुछ भी जैसे स्टॉक, पैकेजिंग, शिपिंग और हैंडलिंग के बारें में चिंता करने की जरुरत नहीं होती है. ये सभी काम जिस कंपनी का प्रोडक्ट होगा वो करेगा.

ड्राप शिपिंग का बिजेनस क्यों करें?

यदि आप एक बेस्ट ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना चाहते है लेकिन निवेश के लिए आपके पास ज्यादा पैसा नहीं है तो ड्राप शिपिंग का बिजेनस आपके लिए एक बेस्ट बिजनेस साबित हो सकता है. क्योकिं ड्राप शिपिंग बिजनेस शुरू करने के लिए प्रोडक्ट को तब तक खरीदने की जरुरत नहीं होती जबतक कस्टमर से पेमेंट न मिल जाये.

ड्राप शिपिंग के बिजनेस मॉडल की एक और खास बात यह है की इसमें प्रोडक्ट को ख़रीदे बिना अर्थात अपना पैसे लगाये बिना लाभ कमाने के लिए ग्राहक के पैसे का उपयोग लिया जाता है. इस बिजनेस में छोटे प्रोडक्ट के साथ-साथ अधिक कीमत वाले प्रोडक्ट के साथ भी बिजनेस कर सकते है.

Drop shipping कैसे काम करता है

  1. सबसे पहले खरीदार वेबसाइट या ऑनलाइन स्टोर में विजिट करता है. प्रोडक्ट को देखता है और पसंद करके खरीदकर पेमेंट कर देता है.
  2. वेबसाइट ग्राहक को प्रोडक्ट की एक डिलीवरी डेट दे देता है.
  3. इसके बाद ग्राहक के आर्डर को सप्लायर को भेज दिया जाता है.
  4. सप्लायर होलसेल प्राइस में प्रोडक्ट बेचता है. अब जो प्रॉफिट मार्जिन बचता है वो ड्राप शिपिंग व्यापारी का हो जाता है.
  5. प्रोडक्ट की पैकिंग और डिलीवरी का काम सप्लायर आपके behalf में कर लेता है.

इस तरह से ड्राप शिप्पर व्यापारी को स्टॉक रखने की जरुरत नहीं होती है. उसे केवल वेबसाइट में प्रोडक्ट को लिस्ट करके रखना होता है. जो प्रोडक्ट ग्राहक खरीदता है उसे सप्लायर कोभेज दिया जाता है. जिससे सभी प्रोडक्ट पर प्रॉफिट मार्जिन ड्राप शिपिंग व्यापारी को मिल जाता है.

इस वजह से ड्राप शिपिंग बिजनेस वर्तमान का पॉपुलर बिजनेस मॉडल बन चुका है. इसमें निवेश बहुत कम है और रिटेल की तुलना में प्रॉफिट कही ज्यादा होता है. इसे घर बैठे असानी से मैनेज किया जा सकता है. तो देर किस बात की आप भी अपना एक ऑनलाइन स्टोर डालकर घर बैठे अच्छी आमदनी ले सकते है.

ड्राप शिपिंग बिजनेस के क्या फायदे है?

ड्राप शिपिंग बिजनेस में कई सारें बेनिफिट है जिनकी जानकरी हम निचे दे रहे है.

प्रोडक्ट रखने की सीमा नहीं : ड्राप शिपिंग बिजनेस में प्रोडक्ट की सीमा नहीं है. आप एक नहीं विभिन्न सप्लायर के प्रोडक्ट को वेबसाइट में शो कर सकते है. ऑनलाइन स्टोर में अधिक प्रोडक्ट होने ने ग्राहक अधिक समय तक वेबसाइट में रहता है. जिससे अधिक प्रोडक्ट की सेल्लिंग होती है. प्रोडक्ट के अधिक होने से मार्केटिंग में भी लाभ मिल जाता है. और अधिक प्रॉफिट मिलने के चांस होता है.

ज्यादा निवेश की आवश्यकता नहीं: ड्राप शिपिंग बिजेनस में कोई फिजिकल दुकान या शॉप सेटअप करने की जरुरत नहीं होती है. इसके लिए केवल एक ई कॉमर्स स्टोर अर्थात वेबसाइट बनाने की जरुरत होती है. एक अच्छा वेबसाइट 10 से 20 हजार रूपये में असानी से बन जाता है. काम जब बढ़ने लगे तो मोबाइल एप्लीकेशन भी बनाया जा सकता है. लेकिंन बिजनेस की शुरुवात में जरुरी नहीं है.

साथ ही प्रोडक्ट में भी निवेश करने की जरुरत नहीं है. जब प्रोडक्ट बिकेगा तो ग्राहक स्वयं हो प्रोडक्ट का पेमेंट कर देता है. यदि आप कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा रखेंगे तो कुछ निवेश की जरुरत हो सकती है.

बिजनेस को शुरू करना असान : ड्राप शिपिंग बिजेनस में कोई फिजिकल दुकान या शॉप सेटअप करने की जरुरत नहीं होती है. जिसके चलते इसे शुरू करना बहुत असान है. इसे आप घर से मैनेज कर सकते है. इसके लिए आपके पास कंप्यूटर और इन्टरनेट की जरुरत होगी.

ड्राप शिपिंग बिजेनस में व्यापारी को पैकिंग, शिपिंग, हैंडलिंग, लिस्टिंग और कर्मचारी जैसे विभिन्न चीजों की चिंता करने की जरुरत नहीं होती है.

उपरी खर्च की जरुरत कम: एक ऑफलाइन दुकान की सेटअप करने के साथ साथ कई अन्य खर्चे भी होते है. जैसे किराया, शॉप पगड़ी, बिजली बिल, बैनर, पोस्टर, कर्मचारी इत्यादि की जरुरत होती है. लेकिन ड्राप शिपिंग में केवल कंप्यूटर और इन्टरनेट की जरुरत होती है. कंप्यूटर यदि पहले से है तो केवल इन्टरनेट की जरुरत होगी.

लोकेशन असीमित है: शॉप या दुकान में केवल वही के ग्राहक खरीदारी करते है लेकिन एक ऑनलाइन स्टोर में पुरे वर्ल्ड से ग्राहक खरीदारी कर सकते है. ऑफलाइन शॉप का एक एरिया होता है उससे बाहर के लोग खरीदारी नहीं कर सकते है लेकिन ड्राप शिपिंग बिजनेस में दुनिया के किसी भी कोने से प्रोडक्ट की खरीदी कर सकते है.

समय की पाबन्दी नहीं: ड्राप शिपिंग व्यवसाय में दुकान 24 घंटे चलता है. क्योकिं एक ऑनलाइन शॉप हर समय लाइव होता है. किसी भी समय ग्राहक प्रोडक्ट की खरीदी कर सकता है. पेमेंट कर सकते है. ये बिजनेस आटोमेटिक काम करते रहता है. जबकि ऑफ लाइन शॉप में केवल 8 से 10 घंटे ही दुकान को खोला जा सकता है.

रात को सोते-जागते आपकी ऑनलाइन शॉप चालू रहेगा. कही घुमने गये है तब भी शॉप से लोग खरीदारी कर सकते है. जिसके चलते प्रोडक्ट अधिक मात्रा में बिकता है और आमदनी भी अधिक होती है.

ड्राप शिपिंग बिजनेस कौन कर सकता है?

ड्राप शिपिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ टेक्निकल ज्ञान की जरुरत होती है. इसके साथ साथ कंप्यूटर, लैपटॉप और इन्टरनेट को चलाने का ज्ञान होना आवश्यक होता है. इनके अलावा कुछ और स्किल की जरुरत होती है जिसकी जानकरी निचे दे रहे है.

  • ग्राहक और सप्लायर से निपटने की क्षमता होनी चाहिए.
  • ऑनलाइन मार्केटिंग का ज्ञान होना चाहिए.
  • सोशल नेटवर्किंग का ज्ञान होना आवश्यक है.
  • नए नए अवसर और ट्रेंड्स को सिखने की क्वालिटी होनी चाहिए.
  • प्रोडक्ट की ज्ञान होना आवश्यक है.

ड्राप शिपिंग बिजनेस कैसे शुरू करें.

शॉप शिपिंग बिजेनस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन स्टोर / वेबसाइट बनाने की जरुरत होगी. आप अपने एरिया के अच्छे वेब डेवलपर कंपनी से इसे असानी से बनवा सकते है. वेबसाइट के फीचर के हिसाब से वे चार्ज करते है.

वेबसाइट बनने के बाद शुरुवात में आपको सप्लायर से संपर्क करना होगा. उनसे बात करके उनके प्रोडक्ट की एंट्री वेबसाइट में करना होगा. या किसी ऑपरेटर से कराना होगा. इस तरह से आप ड्राप शिपिंग बिजनेस को शुरू कर सकते है.

FAQ

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस क्या है?

ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम शुरू किये गए बिजनेस को ड्रापशिपिंग बिजनेस कहा जाता है. ड्रापशिपिंग बिजनेस वर्त्तमान का बहुत ही डिमांडिंग और प्रॉफिटेबल बिजनेस बन गया है.

क्या ड्रॉपशिपिंग व्यवसाय फायदेमंद है?

आज कल लोग इन्टरनेट और उनसे जुड़े सभी चीजो का बोलबाला है ऐसे में एक ऑनलाइन स्टोर (ड्राप शिपिंग) बहुत ही फायदेमंद है. इसमें निवेश की ज्यादा जरुरत नहीं है. रिटेल से ज्यादा प्रॉफिट लिया जा सकता है.

ड्रॉपशिपिंग क्या होता है?

ड्रापशिपिंग एक ऑनलाइन बिजनेस है. इसमें एक वेबसाइट के माध्यम से बिजनेस किया जाता है. ग्राहक वेबसाइट में विजिट करके प्रोडक्ट खरीदते है. आर्डर को सप्लायर के पास भेज दिया जाता है. सप्लायर प्रोडक्ट को भेज देता है. ग्राहक रिटेल में खरीदता है और सप्लायर होलसेल में बेचता है इस तरह बिच प्रॉफिटड्राप शिपिंग व्यापारी लेता है.

ड्रॉपशिपिंग कैसे शुरू करें?

ड्राप शिपिंग शुरू करने के लिए आपको एक वेबसाइट बनवाना होगा. वेबसाइट में सप्लायर से जुड़कर प्रोडक्ट को जोड़ना होगा. इस तरह ऑनलाइन स्टोर के माध्यम स ड्रापशिपिंग को शुरू किया जा सकता है.

ड्रॉपशिपिंग बिजेनस के लिए लाइसेंस कैसे ले?

ड्राप शिपिंग एक ऑनलाइन बिज़नस आइडियाज है अतः सबसे पहले ट्रेड लाइसेंस और GST की जरुरत होगी. इसके अलावा जैसा प्रोडक्ट होगा उस हिसाब से लाइसेंस की आवश्यकता हो सकता है.


तो दोस्तों उम्मींद करता की ड्रॉपशिपिंग बिजनेस क्या है? (Drop Shipping Business in Hindi) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह ड्रॉपशिपिंग का बिज़नस (Drop Shipping Business in Hindi) पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस ड्रॉपशिपिंग बिज़नस आइडियाज को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।

यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Boxमें जरुर लिखे और अगर आपके  सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइटcomputervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।

पोस्ट टैग:- ड्रॉपशिपिंग बिजनेस क्या है? (Drop Shipping Business in Hindi), ड्रॉपशिपिंग का व्यापार कैसे करें (Drop Shipping Business in Hindi), ड्रॉपशिपिंग बिजनेस इन हिंदी (Drop Shipping Business in Hindi), (Drop Shipping Business in Hindi), ड्रॉपशिपिंग बिजनेस की जानकारी, ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस लाइसेंस, ड्रॉपशिपिंग बनाने वाली मशीन,

4 COMMENTS

  1. I was excited to discover this website. I want to to thank you for your time for this fantastic read!! I definitely appreciated every part of it and I have you saved as a favorite to see new information on your site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here