Small Business Ideas: 1 लाख की मशीन, दीवाली से पहले 3 लाख कमा कर देगी

Small Business Ideas

आप सभी ने सुना ही होगा की प्रॉफिट का एक ही सिद्धांत है. यदि किसी भी बिजनेस के सही समय में सही जगह पर शुरू किया जाये तो बिजनेस से अधिकतम प्रॉफिट लिया जा सकता है. इसके साथ साथ यदि आपने अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी और सर्विस तथा व्यवहार को बना कर रखा है तो पूरा मार्केट आपका है.

Small Business Ideas
Small Business Ideas

आज हम एक ऐसे ही बिजनेस के बारें में बता रहे है यदि आपने इस बिजनेस को अभी शुरू करते है तो इससे अधिकतम लाभ कमा सकते है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक मशीन की जरुरत होगी जिसकी वर्तमान में कीमत 1 लाख रूपये है और इस मशीन से यदि आप बिजनेस को अभी शुरू करते है तो इनसे दिवाली तक 3 लाख रूपये कमा सकते है.

ऐसे समझे बिजनेस की डिमांड

दिवाली हमारे देश का सबसे बड़ा त्यौहार है जिसमे प्रायः सभी लोग न केवल नए कपडे और सजावटी सामान खरीदते है जबकि सभी अपने दुकान, घर, और ऑफिस के इंटेरियर को भी बदलते है.

ऐसे में यदि आप इस बिजनेस को अभी शुरू करते है तो बहुत अधिक कमाई कर सकते है. आप इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस शुरू कर सकते है. लोगो को उनके बजट के अनुरूप घर, ऑफिस और दुकान का इंटीरियर बदलने में हेल्प कर सकते है. लोग हमेशा कुछ न कुछ नया चाहते है. जिससे लोगो को इंटीरियर डिजाइनिंग का काम बहुत पसंद आ रहा है.

इस मशीन से मिलता है लगातार काम

इंटीरियर डिजाइनिंग के बिजनेस (Small Business Ideas) में लगने वाले मशीन का नाम इंकजेट प्लॉटर है. यह नए ज़माने की नया मशीन है. यह एक ऐसी मशीन है जिसमे हमेशा काम मिलते रहता है. इस मशीन को 300 Sqft जगह में लगाया जा सकता है. इंकजेट प्लाटर की कीमत 70 हजार रूपये से शुरू हो जाती है.

यह मशीन जो कभी बंद नहीं रहती

इंकजेट प्लाटर मशीन से बारहों महिना काम मिलता है लेकिन यदि सीजन की  बात करे तो दिवाली एक बहुत बड़ा सीजन है. इसका कारण यह है की दिवाली में सभी लोग अपने घर, ऑफिस और दुकान की दिवार में मनपसंद डिजाईन बनवाते है. जिसके लिए मार्केट से वालपपेर खरीद के लाते है. लेकिन हमेशा अपनी पसंद का वॉलपेपर मिल जाये संभव नहीं. कई सिटी में तो वालपपेर ही नहीं मिल पाता है.

ऐसे में इंकजेट प्लाटर मशीन इस समस्या का समाधान है. जिसमे सभी प्रकार के डिजाईन को प्रिंट किया जा सकता है. कस्टमर अपने पसंद का डिजाईन प्रिंट करा सकता है. घर के सभी प्रकार के कमरे जैसे ड्राइंग रूम, बेडरूम या लिविंग रूम में उसके हिसाब से डिजाईन प्रिंट करा सकते है. दूकान और कार्यालय के हिसाब से पुरे दीवाल के लिए भी प्रिंट निकाला जा सकता है.

कितनी होगी कमाई

आप सभी जानते ही होंगे की ऐसे प्रोडक्ट की कीमत फिक्स्ड नहीं होता है. ग्राहक के डिमांड के अनुसार इसकी कीमत ली जाती है. सिंगल और बल्क प्रोडक्ट के हिसाब से कीमत का निर्धारण कर सकते है. इस बिजनेस में प्रॉफिट का अंदाजा इस बात से लगा सकते है की एक दिवार के डिजाईन में कम से कम 500 रूपये से 600 रूपये का लाभ कमाया जा सकता है. इस काम में केवल एक घंटे का समय लग सकता है.

यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो पोस्ट के निचे कमेंट जरुर करें. बिजनेस की पूरी जानकारी के लिए आप हमारे YouTube चैनल Computervidya और वेबसाइट computervidya.com में विजिट अवश्य करें. इसी प्रकार के नए नए बिजनेस आइडियाज, नया बिजनेस आइडियाज, नया स्टार्टअप आइडियाज और स्माल बिजनेस आइडियाज के लिए हमसे जुड़े रहे. थैंक यु ..

3 COMMENTS

  1. Sir,i am interested for profitable small investment business.so sir please advice me.thankU sir.Mr Tapan Medhi from Assam.pin-781325.Mobile- 6001476191.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here