40+ गांव में चलने वाले बिज़नेस आइडियाज – village business ideas

village business ideas

दोस्तों, आपको तो पता ही होगा की गांव में रहने का एक अलग ही मजा होता है क्योकि यहाँ हमें वे सभी  चीजें मिलती हैं जो शहर में बिल्कुल भी नहीं मिलती हैं। गांव में खुली जगह, स्वच्छ हवा, खेत, ये सब देखने को मिलता है। लेकिन आज के समय में बहुत से ऐसे लोग है जो गांव छोड़कर शहर जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं। इसकी वजह यह है कि बहुत से लोगों को यह नहीं पता कि वे गांव में रहते हुए भी बिजनेस कर सकते हैं।

आज के इस लेख में हम आपके लिए 40 गांव का बिजनेस आइडियाज़ बताऊंगा जिसको आप गांव में रहते हुए शुरू कर सकते हैं। आज के समय में बहुत से लोगों के पास अपना रोजगार नहीं होने के कारण वे इस लेख को अंत तक पढ़ रहे हैं। मैं आपको बताऊंगा कि आप गांव में ही कैसे कम पैसे में छोटा या बड़ा कोई भी बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हैं।

Farming Business Ideas in Hindi

1. खेती

दोस्तों अगर आप गाँव में रहकर कोई बिजनेस करना चाहते है और आपके पास गाँव में कुछ जमीन है तो आप गाँव में रहकर खेती कर सकते है क्योकि आपको पता ही है की हमारा भारत देश एक कृषि प्रधान देश है इस लिए हमारे देश में बहुत बड़े पैमाने में खेती किया जाता है ऐसे में अगर आप गाँव में रहकर कोई बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है तो आप खेती का बिजनेस शुरू कर सकते है. और अच्छा कमाई कर सकते है.

2. खाद और बीज की दुकान

आप सभी को पता ही है की भारत के कृषि प्रधान देश है इस लिए हमारे देश में बिज और खाद का डिमांड बहुत ज्याद रहता है खास कर गाँव एरिया में इसकी डिमांड बहुत रहती है क्योकि किसानो को खेती करने के लिए खाद और बिज की जरूरत होती है. ऐसे में अगर आप गाँव एरिया में इस बिजनेस को शुरू कर के अच्छा कमाई कर सकते है.

3. मुर्गी पालन

मुर्गी पालन का बिजनेस एक ऐसे बिजनेस है जिसको आप गाँव एरिया में शुरू कर के अच्छा खड़ा प्रॉफिट ले सकते है. बस आप मुर्गी पालन के के लिए एक फॉर्म बनाना होगा जिसमे आप बहुत से मुर्गी को पाल सकते है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको थोडा ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत पड़ेगी. जिसे आप अच्छा खासा कमाई बड़ी आसानी से कर सकते है क्योकि गाँव इसकी मांग बहुत ज्यादा रहती है.

small business ideas in hindi

4. मधुमक्खी पालन

मधुमक्खी पालन गाँव में शुरू होने वाले एक बहुत ही शानदार बिजनेस आइडियाज है मधुमक्खी पालन बिजनेस में आपको शहद उत्पादन के अनुभव मिलता है. इस बिजनेस की सबसे अच्छी बात ये है की इसमें आपको बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं पड़ती है. बस आपको मधुमक्खी पालन के बारे म थोड़ी बहुत जानकारी होना बहुत जरुरी है फिर आप इस बिजनेस को कर के लाखो की कमाई कर सकते है.

5. मछली पालन

अगर आप गाँव में रहते है और कोई बिजनेस करना चाहते है तो आप गाँव में रहा कर मछली पालन का बिजनेस शुरू कर सकते है. क्योकि ये बिजनेस बहुत फायदेमंद और काफी अच्छा बिजनेस आइडियाज है इस बिजनेस में आपको छोटे छोटे मछलियों को पाल कर उसको बड़े करना होता है. फिर जब मछली बड़ा हो जाये तो  उसको आप बेच कर अच्छा कमाई कर सकते है. अगर आपको मछली पालन में बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप प्रशिक्षण ले सकते है. फिर आप इस बिजनेस से कम से कम महीने के 50 से 1 लाख की  इन्वेस्ट कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है.

small business ideas

6. बकरी पालन

आप गाँव में रहकर बकरी पालन का बिजनेस बड़ी आसानी से शुरू कर सकते है क्योकि इस बिजनेस में आपको बहुत ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है क्योकि बकरी एक वनस्पति जिव है और आज के समय में बकरी की कीमत बहुत ज्यादा है. अगर आप चाहए तो आप बकरी की दूध भी बेच सकते है. और अच्छा कमाई कर सकते है.

small business ideas

7. दूध डेयरी

दूध का बिजनेस गांव में शुरू करना एक अच्छा विचार है। आप गांव में रहते हुए गाय या भैंस पाल सकते हैं और इसके द्वारा दूध की उपज देख सकते हैं। बाद में, आप अपनी दूध डेयरी शुरू करके उत्पादन को बेच सकते हैं। आप चाहें तो पनीर, छाछ, दही जैसे दूध के उत्पादों को भी बना सकते हैं और उन्हें बेच सकते हैं। यह आपको एक अत्यधिक मुनाफावदार बिजनेस का अवसर प्रदान कर सकता है।

small business ideas

Low Investment Village Business Ideas

8. नास्ते की दुकान

आप सभी को पता ही है लोगो को सुबह सुबह नास्ता खाना बहुत ज्यादा पसंद होता है. ऐसे में अगर आप गाँव के कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप नाश्ते का दुकान शुरू कर सकते है. आप इस दुकान में समोसा कचोरी जलेबी ये सब बेच सकते है. और इस बिजनेस को आप बहुत कम खर्च में शुरू कर सकते है.

business ideas in hindi

9. ट्यूशन क्लास

यदि आप गाँव में रहते है और पढ़े लिखे है और कोई बिजनेस करना चाहते है तो आप स्कूली बच्चो को ट्यूशन पढने का बिजनेस शुरू कर सकते है. क्योकि आज के समय में हर एक बच्चा ट्यूशन जाना पसंद  करते है इस के चलते अगर आप गाँव में ट्यूशन क्लास खोलते है तो आप अच्छा कमाई कर सकते है

क्योकि आज के समय में हर माँ बाप अपने बच्चो को पढ़ाने के लिए कितना भी खर्च करने को तैयार है. इस के चलते अगर आप 10 से 20 बच्चो को भी पढ़ाते भी है तो महिनेस के 8 से 10 हजार की कमाई कर सकते है.

small business idea

10. पान की दुकान

यदि आप गाँव रहकर कोई बिजनेस करना चाहते है तो आप पान दुकान खो सकते है क्योकि गाँव में लोग पान खाने के सौकीन बहुत होते है. इसके लिए बहुत ज्यादा पैसा निवेश करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी आप इसको 10 से 15 हजार के निवेश में शुरू कर सकते है और महीने के अच्छा कमाई कर सकते है.

Online Village Business Ideas in Hindi

यदि आप गाँव के रहकर घर बैठे ऑनलाइन कोई बिजनेस करना चाहते है तो आपको हम बिजनेस आइडियाज बात रहे है जिसको आप अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप के माध्यम से कर सकते है और अच्छा कमाई कर सकते है.

11. ब्लॉग्गिंग (blogging)

ब्लॉगिंग वास्तव में गांव में बैठकर पैसे कमाने का ऑनलाइन सबसे अच्छा तरीका है। यदि आपको ब्लॉगिंग के बारे में ज्ञान नहीं है, तो मैं आपको इसके बारे में थोड़ी सी जानकारी दे सकता हूं।  ब्लॉगिंग में, आपको एक निशा (niche) में लेख लिखने की आवश्यकता होती है। अब आप सोच रहे होंगे कि आप किस विषय पर लिखें।

मैं आपको बता दूं कि आप गांव में रहकर खेती (farming) विषय पर ब्लॉगिंग कर सकते हैं। इसका कारण यह है कि आज भी इंटरनेट पर खेती से संबंधित अच्छी जानकारी कम है। आप चाहे तो अपनी मातृभाषा में, जैसे हिंदी, मराठी, गुजराती आदि, पर ब्लॉग लिख सकते हैं। इस तरह के ब्लॉग आपको गांवी और कृषि समुदाय के बीच एक उपयोगी स्रोत के रूप में पहचान बना सकते हैं। आप खेती से संबंधित जानकारी, उन्नत तकनीक, उत्पादों की बिक्री और बाजार विश्लेषण, खेती में नवीनतम अद्यतन, किसानों के अनुभव आदि पर लेख लिखकर आप गांव में रहकर अच्छी आमदनी कर सकते हैं।

small business idea

12. यूट्यूब (YouTube)

यदि आपको लिखना पसंद नहीं है तो आप youtube चैंनल शुरू कर सकते है  मैंने पहले ही आपको बताया है कि इंटरनेट पर खेती से संबंधित जानकारी कम होती है। आप YouTube पर खेती से संबंधित वीडियो बनाकर भी लोगों को जानकारी दे सकते हैं।

जब आपका अपने youtube में व्यूज आने लगेगे तो आपको उसके पैसा मिलेगा, इसके साथ ही आपके youtube में sponsored ship भी देखने को मिल सकता है. जिसे आपको पैसा कमाने में ज्यादा आसानी मिलेगी.  हालांकि, यदि आप YouTube पर काम करते समय शुरुआत में कुछ कम व्यूज आते हैं, तो भी आपको वीडियो अपलोड करने का निरंतर समय देना होगा।

small business idea

13. ईकॉमर्स  (Ecommerce)

यदि आप गांव में कोई बिजनेस शुरू करते हैं और उसे ऑनलाइन ले जाना चाहते हैं, तो आप एक ईकॉमर्स वेबसाइट बनाकर भी ऑनलाइन प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं। इसमें यदि आपके पास खुद का कोई प्रोडक्ट है तो यह बहुत अच्छी बात है, लेकिन यदि नहीं है तो आप कही से ऑनलाइन प्रोडक्ट्स खरीदकर उन्हें ज्यादा भाव में बेच सकते हैं। आप WordPress और Shopify जैसे प्लेटफॉर्म पर आसानी से ईकॉमर्स स्टोर बना सकते हैं, और इसके लिए महीने का खर्च आपको लगभग 2000 रुपये तक हो सकता है।

small business idea

14. कोर्स बनाना 

 अगर आपके अंदर कुछ ऐसी क्षमता है जिसे आप दूसरों को सिखा सकते हैं, तो आप अपना खुद का ऑनलाइन कोर्स बना सकते हैं। आजकल ऑनलाइन कोर्स बनाने के लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होती है। क्योकि इसमें आपको किसी बड़े अनुभव की आवश्यकता नहीं होती है, आप थोड़ी छोटी चीज़ें भी सिखा सकती हैं।

जैसे कि वीडियो एडिटिंग, ब्लॉगिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग, आप उन पर कोर्स बना सकते हैं। कोर्स बनाने के लिए आपको किसी किसी भी प्रकार की मशीनों की जरूरत नही होगी, आप अपने मोबाइल से सरलता से एक ऑनलाइन कोर्स बना सकते हैं। सिर्फ प्रमोशन के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत हो सकती है। कोर्स को प्रमोट करने के लिए आपको बेसिक डिजिटल मार्केटिंग की जानकारी होना आवश्यक होती है।

15. फ्रीलांसिंग

अगर आप गाँव में रहकर बिना किसी निवेश के ऑनलाइन बिजने करना चाहते है तो आप फ्रीलांसिंग  का बिजनेस शुरू कर सकते है बस इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक मोबाइल और लैपटॉप की जरूरत होगी. इस बिजनेस में आपको दुसरे के लिए काम करना होगा. जिसे आपको पैसा मिलेगा.

जैसे दुसरे लोगो के लिए विडियो बनाना विडियो एडिटिंग करना वेबसाइट का SEO करना है इस सभी को आप अपने गाँव में रहकर घर बैठे ही शुरू कर सकते है.

High Investment Village Business Ideas in Hindi

16. किराणा दुकान

यदि आप गाँव में रहकर कोई बिजनेस करना चाहते है तो आप किराना दुकान का बिजनेस शुरू कर सकते है क्योकि गाँव में किराना दुकान बहुत अच्छा चलने वाला बिजनेस आइडियाज है क्योकि गाँव के लोग अक्सर किराना सामान लेने के लिए शहर जाते है यदि ऐसे में गाँव में किराना शॉप खुल जाये तो उन लोगो को शहर नि जाना पड़ेगा सामान के लिए और आप अच्छा कमाई भी कर सकते है.

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए थोडा ज्याद निवेश करने की जरूरत होगी आप इसमें कम से कम 1 से 2 लाख निवेश कर के इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते है.

17. अनाज का बिज़नेस

यदि आप गाँव में रहकर कोई बिजनेस करना चाहते है तो आप अनाज का बिजनेस शुरू कर सकते है जिसमे आप गेहू, चावल, दाल, शक्कर, इत्यादि चीजो को बेश सकते है इस बिजनेस की सबसे अच्छा बात ये है की ये बिजनेस कही भी शुरू करोगे तो वो अच्छा ही चलेगा. क्योकि गाँव में हो या फिर शहर लोगो को अनाज की जरूरत तो पढ़ती ही है. ऐसे में अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते है तो अच्छा खासा कमाई कर सकते है.

18. इलेक्ट्रॉनिक शॉप

आप गांव में इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। क्योकि आजकल गांव में लोग खेती करते हैं और उन्हें इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की जरूरत होती ही है। जैसे कि पानी की मोटर, टॉर्च, वायर और घर में इस्तेमाल होने वाले सामान जैसे बल्ब और स्विच इत्यादि। आप इस बिजनेस को गांव में आसानी से शुरू कर सकते हैं।

आप चाहें तो इसे गांव के बाहर, आपके मुख्य सड़क के पास भी शुरू कर सकते हैं। क्योकि इस बिजनेस की मांग गांव में हो या शहर सभी जगह होती है और आप लगभग 1 से 1.5 लाख रुपये के निवेश के साथ इसे शुरू कर सकते हैं।

19. फलों की खेती करें

जैसा की आपको पता है हम आपको गाँव में करने वाले बिजनेस के बारे में बता रहे है जिसे सबसे ज्यादा खेती से जुड़े बिजनेस आइडियाज है तो ऐसी एक और बिजनेस है जिसको आप गाँव में आप बड़ी आसनि से शुरू कर सकते है गर गाँव में आपके पास कुछ जमीन है तो आप वहा पर फलो की खेती का बिजनेस शुरू कर सकते है जैसे निम्बू, आम, केला, पपीता, इयादी का बिजनेस आप कर सकते है 

आज के समय में बाज़ारो में फलों की काफी ज्यादा डिमांड होने की वजह से इस बिज़नेस से आपको काफी अच्छा मुनाफ़ा मिल सकता है। फलों की खेती करने के लिए आपको सिर्फ थोड़ी इन्वेस्टमेंट और मेहनत करने की जरूरत होगी। इस तरह से फलो की खेती करके लोग साल के तीन से चार लाख कमा रहे है।

small business idea

20. ढाबा शुरू करे

अगर आप अच्छा स्वादिष्ट खाना बनाना आता है तो आप अपने एरिया के रोड या फिर शहर के किनारे ढाबे खोल सकते है क्योकि रोड  के पास बहुत लोग आते जाते रहेते है जिसे आपका बिजनेस अच्छा चलेगा और आचा कमाई भी होगा. बस इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको थोडा इन्वेस्टमेंट करना होगा. जिसे आप अपना बिजनेस शुरू कर सके.

21. कपड़ों की दुकान

अगर आप गो में कोई बिजनेस करना चाहते है तो आप कपड़ों की दुकान शुरू कर सकते हैं। क्योकि आजकल के समय में लोग अपनी आवश्यकताओं के अनुसार गांव में भी कपड़े खरीदना पसंद करते हैं। मेरी सलाह है कि आप शुरुआत में अधिक पैसे न इन्वेस्ट करें। आप थोड़े पैसों से इस बिजेनस को शुरू कर सकते हैं।

जब आपके पास आर्थिक रूप से वृद्धि होगी, तो आप प्रॉफिट को रीइन्वेस्ट करके अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं। कपड़ों के बिजनेस को आप 50 हजार से 1 लाख रुपये की निवेश से शुरू कर सकते हैं। जिसे  आपको महीने में 10 से 15 हजार रुपये की कमाई बहुत आसानी से कर सकते है।

small business idea

Common Village Business Ideas

  1. हेयर सैलून Hair Salon
  2. मिनिरल वाटर बिज़नस Miniral Water Business
  3. सब्जी बेचने का काम sabji Bechane ka kam
  4. मटन की दुकान Mutton Shop
  5. मसाला बनाने का काम Masala Banane ka Kam
  6. मटके बनाने का काम Matke Banane ka Kam
  7. टेंट हॉउस बिज़नस tent house business
  8. ऑटो चलाना Auto Chalana
  9.  इट बनाने का बिज़नस Et Banane ka Business
  10. राशन की डीलरशिप Ration ki Delarship
  11. पानी पूरी का बिज़नस Pani puri ki Dukan
  12. केक बनाने का बिज़नस Cake banane ka Business
  13. फोटोकॉपी की दुकान Photocopy ki Dukan
  14. वेल्डिंग शॉप Velding ki Dukan
  15. साइकिल पंचर की दुकान Cycle Puncher ki Dukan
  16. फुल की खेती Full ki Kheti
  17. लोन पर पैसा देने का बिज़नस Loan par paisa dene ka Business
  18. छोटे मेडिकल स्टोर Chota Medical Store
  19. बर्तन बेचना Barthan Bechana
  20. कुकर और गैस रेपरिंग बिज़नस Cooker and Gas repairing ka Kam)

FAQ

तो दोस्तों मुझे आशा है आपको मेरा यह पोस्ट स्माल बिज़नस आइडियाज- Small village Business ideas in Hindi आपको जरुर पसंद होगा. यदि यह पसंद आया है तो अपने दोस्तों मित्रो को शेयर करें.

यदि आप इस लेख स्माल बिज़नस आइडियाज- SMALL village Business ideas in Hindi से जुड़े कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप कमेंट जरुर करें. इसी प्रकार के छोटे छोटे कम लागत के बिजनेस आइडियाज, प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडियाज के जानकरी के लिए मेरे YouTube channel Computervidya और वेबसाइट computervidya.com में विजित जरुर करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here