Small Business Ideas in Hindi
आप सभी को पता है जी हमारे देश में चाय की दुकान खोलने के लिए किसी भी प्रकार के डिग्री की जरूरत नहीं पड़ती है. लेकिन ऐसे बहुत से एमबीए और इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने वाले लोग है जो चाय की दुकान खोल रहे है. और उनको ही अपने सपने पुरे करने वाले बिजनेस बता रहे है.
अब बात यह है की इतने बड़े बड़े डिग्री प्राप्त करने वाले लोग ही चाय की दुकान खोल रहे है तो जो 10 वी पास है वे लोग क्या बिजनेस करेगे. तो चलिए हम आपको बताते है की कौन सा बिजनेस कर सकते है .
मोबाइल फ़ोन रिपेयरिंग (Mobile Phone Repairing)
यदि आप भी कोई बिजनेस करना चाहते है और दसवी पास है तो आप केवल एक से दो महीनो में आप स्मार्टफोन रिपेयरिंग करना सीख सकते है और अपना खुद का दुकान खोल सकते है. इस बिजनेस को आप शुरू करके एक अच्छी कमाई कर सकते है.

इवेंट मैनेजमेंट ( Event Management)
आपको तो पता है की इवेंट मैनेजर की जरूरत से अक्सर सभी को होती है. और इस बिजनेस को करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई पढाई की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. बस आपको अपने लोकल मार्केट में रिसर्च करना होगा. और आपके पास अच्छा काम करने की छमता है तो इसके लिए आपको ज्यादा पढाई की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

फ़ूड ट्रक (Food Truck या Food Cart)
आज के समय में लोगो को गाना सुनने खाना खाने में बहुत अच्छा लगता है और आप जो बिजनेस शुरू करने वाले है उसके लिए आपको ना तो दुकान चाहिए और न ही कोई किराया देना पड़ेगा. इसके लिए बस आपको एक छोटा सा ट्रक लोगों को पसंद आने वाली दुकान बनाना है। Food Cart भी लोगों को आकर्षित करने में हमेशा सफल होते हैं

जिम ट्रेनर ( Fitness Instructor)
जो लोग दसवी पास है उन सभी के लिए ये एक बहुत ही अच्छा अवसर है लोगों को सही तरीके से एक्सरसाइज सिखाना अपने आप में एक मजेदार काम भी है। और अच्छा कमाई भी होगा.

होम क्लीनिंग सर्विस (Home Cleaning Service)
पहले तो केवल बड़े बड़े शहरों में होम क्लीनिंग का सर्विस होता था लेकिन अब तो सभी छोटे बड़े शहरो में क्लीनिंग का सर्विस का काम लोगो के द्वारा बहुर ही ज्यादा हो रहा है इसे अगर आप इस बिजनेस को करते है तो अच्छा खासा कमाई कर सकते है.

फोटो ग्राफी ( Photo Graphy)
अगर आप को फोटो खीचना बहुत पसंद है और आप कोई बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है तो आप फोटोग्राफी का काम शुरू कर सकते है क्योकि इस के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी डिग्री और डिप्लोमा करने की जरूरत नहीं है
इसके साथ ही ऐसे बहुत ही बिजनेस आइडियाज ही जिसको 10 वी पास लोग बड़ी आराम से कर सकते है बल्कि MBA CHAIWALA से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। अगर किसी भी बड़े यूनिवर्सिटी से डिग्री प्राप्त करने के बाद आप चाय का बिजनेस अहुरु करना चाहते है तो आप अपना भविष्य बना सकते है
यह भी देखें:
- गाँव के लिए 100+ बिजनेस आइडियाज
- भारत के लिए 50 बेस्ट बिजनेस आइडियाज
- बारह महीने चलने वाला 25 बेस्ट बिज़नस
- 101 भविष्यवादी बिजनेस आइडियाज इंडिया
FAQ
पैसा कमाने का सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
रेस्टोरेंट्स का बिजनेस पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा
ऑनलाइन रीसेलिंग पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा
मेडिकल कूरियर सेवा पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा
ऐप डेवलपमेंट पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा
फ्रीलांस कॉपी राइटिंग या कंटेंट राइटिंग
ग्राफिक डिजाइन पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा
सबसे सफल छोटे व्यवसाय कौन से हैं?
मोबाइल की दुकान
नाई सेवाएं
सफाई सेवा
ऑनलाइन ट्यूशन
आईटी सहायता
मार्केटिंग सेवाएं
कानूनी सेवाओं
बागवानी, आदि
तो दोस्तों मुझे आशा है आपको मेरा यह पोस्ट स्माल बिज़नस आइडियाज- Small village Business ideas in Hindi आपको जरुर पसंद होगा.
यदि आप इस लेख स्माल बिज़नस आइडियाज- SMALL village Business ideas in Hindi से जुड़े कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप कमेंट जरुर करें. इसी प्रकार के छोटे बिजनेस आइडियाज, बिजनेस आइडियाज के जानकरी के लिए मेरे YouTube channel Computervidya और वेबसाइट computervidya.com में एक बार विजित जरुर कीजिये.
आपके लेखक को इस महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं और आने वाले लेखों में और भी रोचक और उपयोगी विषयों पर जानकारी प्राप्त करने की उम्मीद करता हूं। बेहतरीन संबंध में!
very informative articles or reviews at this time.