SMALL BUSINESS IDEAS
आज एक ऐसे छोटी मशीन के बारें में बताने वाला हु जो 10 हजार लोगो से प्रति व्यक्ति 50 पैसे की आमदनी करवा सकता है. आपको सुनने में अजीब लग रहा होगा लेकिन यह सच है. आज मैं आपको एक ऐसे यूनिक बिजनेस के बारें में बताने वाला हु जो आपको प्रॉफिट करवाने के साथ साथ पर्यावरण को भी बचाएगा. आज के इस छोटे से बिजनेस से आप प्रतिदिन 4 से 5 हजार की आमदनी ले सकते है. यदि हम महीने की कमाई की बात करे तो पूरा खर्च निकालकर आप एक लाख रूपये तक असानी से कमा सकते है.
स्माल बिज़नेस आईडिया
आज जिस मशीन की बात करने जा रहे है वो मशीन “एडिबल कप” का निर्माण करता है. एडिबल कप एक प्रकार का कप है जो बिस्किट से बनाई जाती है. इस कप को चाय पिने के लिए उपयोग में लाया जाता है. चाय पिने के बाद कप को खाया जाता है.
एडिबल कप को अलग अलग स्वाद और आकार में बनाया जाता है. आप एडिबल कप बनाकर उसे लोकल दुकान या ऑनलाइन में सेल कर सकते है. आप चाहे तो फ्रेंचाइजी मॉडल के साथ में भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते है.
कैसे होगी लाखों की कमाई
एडिबल कप बनाने वाली मशीन वर्तमान में 2 लाख रूपये से शुरू हो जाती है. यह मशीन प्रतिदिन 10 हजार कप का निर्माण कर सकती है. पूरा खर्च निकालने के बाद प्रति कप 50 पैसे का मुनाफा मिल जाता है. यह कप पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ साथ, स्वादिस्ट, और मार्किट में नया प्रोडक्ट है. जिसके कारण इसकी डिमांड बहुत अधिक है और बाजार में धूम मचा रहा है.
हमारे देश में चाय बहुत अधिक मात्रा में पिया जाता है. एडिबल कप के आने से लोग इसी में चाय का सेवन करेंगे. भविष्य में इस बिजेनस के और अधिक ग्रो करने के चांसेस है. आप एडिबल कप बनाने के मशीन को इंडियामार्ट वेबसाइट से खरीद सकते है. अपने घर के खाली जगह में लगाकर इस व्यवसाय की शुरुवात कर सकते है.
इस व्यवसाय को कौन कौन कर सकता है
- स्टूडेंट: कोई भी छात्र या छात्रा अपने साइड इनकम के लिए इस व्यापार को कर सकते है.
- घरेलु महिलाएं : महिलाएं घरेलु काम को करते हुए इस बिजनेस को चला सकते है और अपने परिवार के संचालन में मदद कर सकती है.
- सेवानिवृत्त कर्मचारी: कोई भी बुजुर्ग जो नौकरी का कार्यकाल पूरा कर चुके है और एक अच्छे घरेलु बिजनेस की तलाश में है वे इस बिजनेस को असानी से कर सकते है.
- युवा उद्यमी : यह नए ज़माने का नया बिजनेस है इस कोई भी युवक जिसे यूनिक बिजनेस की तलाश है वो इसे शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते है.
तो दोस्तों देर किस बात की आप एक बार जरुर इस बिजनेस के बारें में रिसर्च करें. मशीन खरीदकर अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करें.