आज मैं आपको कम इन्वेस्टमेंट में बहुत अधिक प्रॉफिट देने वाला इक नया बिजेनस कांसेप्ट के बने में बताने जा रहा हु. यह बिजनेस इन्वेस्टमेंट के हिसाब से बहुत ही छोटा है वही यदि प्रॉफिट की नजरिये से यह एक बहुत ही बड़ा बिजनेस आइडियाज है. इस बिजनेस में विकास की असीमित संभावनाए है. इस बिजनेस को शुरू करके आप मार्किट में एक बहुत बड़ा ब्रांड भी बन सकते है.
Laddu Making Business Ideas
लड्डू के बारें में कौन नहीं जनता है जिंदगी में आपने हमने कितनो ही बार छोटी बड़ी ख़ुशी में लड्डू खाए ही होंगे. घर परिवार के छोटे-बड़े फंक्शन, भगवन के प्रसाद और मिठाई में लड्डू शामिल जरुर होती है. जिसके चलते लड्डू की डिमांड बारहों महिना बनी रहती है.
लड्डू की जितनी डिमांड होती है उतनी ही लड्डू बनाने की प्रक्रिया कठिन होती है. मार्केट में जितनी लड्डू की डिमांड होती है कभी-कभी उतनी लड्डू डिमांड पूरी नहीं हो पाती है. लड्डू के बिजनेस करने में एक ही कठिनाई होती है वो है लड्डू को बनाने का काम में होता है लेकिंग वर्तमान ये कठिनाई आप दूर हो चुकी है. क्योकिं अब मार्केट में लड्डू मेकिंग मशीन आ चुकी है.
लड्डू बनाने के लिए उपयोग में लाये जाने वाले सेमी आटोमेटिक मशीन की कीमत 1 लाख रूपये से शुरू हो जाती है. यदि फुल्ली आटोमेटिक लड्डू मेकिंग मशीन की बात की जाये तो इसकी वर्तमान में कीमत 3 लाख रूपये के आसपास है.
आप अपने बजट के अनुसार लड्डू बनाने की मशीन को खरीदकर व्यापार को शुरू कर सकते है. बिजनेस की शुरुवात आप सेमी आटोमेटिक मशीन से कर सकते है. इस मशीन में आपको केवल लड्डू बनाने की आवश्यक सामग्री को मशीन में डालने की जरुरत होगी. बांकी काम मशीन खुद ब खुद कर लेगा. मशीन में लड्डू एक सामान गोल गोल बनेगा. साथ ही सभी लड्डू का स्वाद भी एक सामान होगा.
लड्डू बनाने की सेमी आटोमेटिक मशीन से आप एक घंटे में 1000 से 2000 लड्डू तैयार कर सकते है. यदि आप केवल अपने आसपास के गाँव और कस्बों को ही कवर करते है तो इस बिजनेस से काफी अच्छी आमदनी ले सकते है. एक लड्डू में आपको लगभग 40 से 50 पैसे का मुनाफा हो सकता है इस प्रकार आप एक घंटे में सारा खर्च निकालकर 400 से 500 की कमाई असानी से कर सकते है.
बिजनेस की अधिक जानकरी के लिए आप हमारे YouTube चैनल Computervidya में विजिट जरुर करें. तो दोस्तों उम्मीद करता हु यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा यदि आपके कुछ सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करना ना भूले… धन्यवाद्
Price of laddu making machine?
laddu banane ki machine ki kimat 70 hajar se shuru ho jata hai. aap indiamart website me search kar sakte hai.
I am a qualified professional with 25 years of experience in private job.
I want to start my own business.
I appreciate your updates,
my intrest areas
Education sector
medical sector
trading
agency
etc
pl suggest
All the areas selected for business are the best for doing a good business. You can start any business.
Before starting a business, do a survey in your area. Which products are in high demand in your area?
Dear Sir,
I am appreciating your spirit to become a businessman. Kindly call on 8200917806
New Blogger Apne Blog Ka Article Google Discover Par Kaise laaye