दोस्तों हमारे भारत देश में शादियां और पार्टिया साल भर चलता रहता है. और आज के समय में तो चातुर्मास के दिनों में अब बहुत बड़ी बड़ी संख्या में भंडारे होने लगे है. बहुत से ऐसे लोग है जो हर आयोजन में अपने मेहमान को बहुत स्वादिष्ट भोजन परोसना चाहते है. जो की अपने द्वारा किये कार्यक्रम में आये लोगो को किसी भी प्रकार के कोई भी चीजो की कमी न हो. लेकिन हमेशा ऐसा होता जरूरत है. जब बहुत मेहमान हो जाते है तो कुछ ना कुछ की कमी तो हो ही जाती है. तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे की मशीनो के बारे में बताने वाले है. जिसके कुछ भी की कमी नहीं होगी.
आप को तो पता होगा की हमारे काम को आटोमैटिक मशीनो ने कितना आसान कर दिया है. जैसे की कई लोगो के जरुरतो को एक ही मशीन से पूरी किया जा सकता है. वैसे ही आज हमारे इस बिजनेस आइडियाज में कुछ ऐसी ही मशीनों की बात हो रही है. जिसकी कीमत बहुत कम है और आप अपने क्षेत्र के हिसाब से मशीनों को ले कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है.
शादी पार्टियों में काम आने वाले मशीने
- सब्जी काटने के लिए आटोमेटिक मशीन ले सकते है
- मसाला पिसने के लिए मशीन ले सकते है
- लड्डू पेडा बनाने के लिए आटोमेटिक मशीन है
- पूरी रोटी पापड़ बनाने की आटोमेटिक मशीन ले
- जलेबी बनाने का आटोमेटिक मशीन है.
- काफी मशीन है.
- पानीपुरी बनाने की मशीन
- पानी पुरी भरने की मशीन
- डोसा बनाने की मशीन
इन मशीनो की लिस्ट बहुत लम्बी है. इसको आप अपने एरिया के हिसाब से सर्वे कर के मशीन ले सकते है. आपको मार्केट में सर्वे करते समय उन सभी लोगो से मिलना होगा. जो शादियो और पार्टियों में खाना बनाते है. बहुत से शहरों में इन सभी रसोइया को कुक या हलवाई भी कहा जाता है. और खाना बनाने के लिए इस सभी को ही ऑर्डर दिया जाता है. इसमें से बहुत से ऐसे लोग है. जो अपना खुद का पूंजी नहीं लगाते है. वो सब बर्तन को किराया में लेते है.
आप उन सभी लोगो से बात करे और सौदे के अंतिम रूप में जब उसको जरूरत पड़े तो वो सब आपसे ही मशीने किराये पर ले जाये. आप इन सभी मशीनों से खाना को बहुत जल्दी बना सकते है और उसमे अच्छा स्वाद भी आता है. और आप अगर चाहे तो इन मशीनों के साथ ऑपरेटर को भी भेज सकते है. इस बिजनेस में आपको एक ही बार बस निवेश करना होगा. और आपको इसमें रोजाना अपना दुकान खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. फिर भी आप 5 से 10 लाख रूपये हर साल की कमाई होगी.
यह भी पढ़े:-
- कपड़ा का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- चूड़ी का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- ड्रापशिपिंग बिजनेस क्या है?
- भविष्य के 10 बिजनेस आइडियाज जो आपको कर देंगे मालामाल
- इलायची का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करें?
तो दोस्तों उम्मींद करता की आपको ये बिजनेस आइडियाज बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह बिजनेस आइडियाज पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस बिजनेस को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।
यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों इसी प्रकार के नए बिज़नस आइडियाज, small business ideas, small business ideas, naya business के लिए आप हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।