Start Pen Making Business in Hindi / पेन बनाने का बिज़नस कैसे शुरू करें?
पेन एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसका उपयोग हर कोई करता है चाहे वह एक स्टूडेंट हो, शिक्षक हो, ऑफिस वाला हो, महिला हो, पुरुष हो या फिर कोई भी हो, सभी पेन का उपयोग करते ही है. जिसके कारण पेन का डिमांड बारहों महिना बनी रहती है. पेन बनाने का बिज़नस “नए ज़माने का नया बिज़नस” है. जिसे आप बहुत ही कम पैसे में शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते है.
अतः दोस्तों, पोस्ट को पूरा पढ़े. आज हम इस पोस्ट में आपको पेन मेकिंग बिज़नस की जानकरी के साथ-साथ, पेन मेकिंग मशीन, पेन बिज़नस की लागत, मुनाफा, प्रोडक्शन और पेन बनाने के बिज़नस के लाइसेंस के बारें में विस्तार से बताऊंगा. तो दोस्तों आइये देखते है.
Table of Contents
बाल पेन का बिज़नस क्यों करें?
आप सभी जानते है पेन का उपयोग स्कुल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर, हॉस्पिटल इत्यादि में बहुत अधिक होता है. इनके अलावा रोजमर्रा की चीजो में एवं सभी घरों में होता ही है. पेन में बाल पेन का उपयोग सबसे अधिक होता है. जिसे हम “use & throw pen” या “लिखो-फेको पेन” भी कहते है. बाल पेन बिज़नस की एक और खास बात यह है की इसे बहुत ही कम लागत में शुरू किया जा सकता है. इसके लिए आपको दुकान या शॉप की जरुरत नहीं है. इसे आप अपने घर से ही शुरू कर सकते है.
पेन बनाने के व्यापार में कितना लागत लगेगा?
वर्तमान में पेन बनाने की मशीन केवल 10 हजार रूपये से शुरू हो जाती है. जो की पेन बनाने की मैन्युअल मशीन होती है. घर से छोटा व्यापार शुरू करने के लिए बहुत ही अच्छा मशीन होता है. मशीन की पूरी जानकारी के लिए आप हमारे इस विडियो को देख सकते है. इस विडियो में हमने पेन मशीन की लाइव प्रोसेस भी दिखाया है. आप विडियो को देखकर के पेन बनाना भी सिख सकते है. अधिक जानकारी के लिए यह विडियो जरुर देखे.
पेन बनाने के व्यापार को शुरू करने के लिए मशीन के अलावा आपको रॉ मटेरियल की जरुरत होगी. रॉ मटेरियल में आपको लगभग शुरुवात में 5 से 10 हजार रूपये खर्च करने होंगे. इनके अलावा अन्य खर्च में 5 हजार रूपये लग सकते है. इस तरह आप पेन बनाने के व्यापार को 20 से 25 हजार रूपये में शुरू कर सकते है. पेन खरीदने के लिए आप इस वेबसाइट में विजिट कर सकते है.
पेन बनाने के लिए आवश्यक मशीन (Pen Making Machine)
पेन को बनाने के लिए 4 प्रकार के मशीन की जरुरत होती है. जिनकी वर्तमान में कीमत 10 हजार से शुरू हो जाती है. आप अपने बजट के अनुरूप मशीन का चुनाव कर सकते है. पेन बनाने की मशीन निम्न है.
- टिप फिटिंग मशीन: पेन के टिप को फिट करने के लिए टिप फिटिंग मशीन का उपयोग होता है. आप इसके चित्र को निचे देख सकते है.
- इंक फिलिंग मशीन: पेन के बैरल में इंक को भरने के लिए इंक फिलिंग मशीन का उपयोग होता है. आप इसका चित्र निचे देख सकते है.
- सेंट्रीफ्युगिंग मशीन: पेन में स्याही भरने के बाद, पेन में उपस्थित हवा को बाहर निकालने ले ईए सेंट्रीफ्युगिंग मशीन का उपयोग होता है. जिसका इमेज आप निचे देख सकते है.
- एडाप्टर मशीन: बैरल में एडाप्टर को फिट करने के लिए एडाप्टर मशीन का उपयोग किया जाता है.
- नाम प्रिंटिंग मशीन: पेन के उपर नाम या किसी ब्रांड को प्रिंट करने के लिए इस मशीन का उपयोग किया जाता है.
पेन बनाने के लिए आवश्यक सामग्री (Pen Business Raw Material)
यदि आप भी पेन बनाने का व्यापार शुरू करना चाहते है तो आपको निम्न 5 सामग्री की जरुरत पड़ेगी. पेन बनाने के मशीन के साथ आप रॉ मटेरियल खरीदकर व्यापार को शुरू कर सकते है. जिनकी जानकारी निचे दे रहे है.
- एडाप्टर : यह पेन के बैरल और टिप के बिच में लगाया जाता है. जो प्लास्टिक का होता है. इसकी वर्तमान में कीमत 144 पीस की 5 रूपये होती है. जिसे आप इंडियामार्ट वेबसाइट से खरीद सकते है.
- टिप : टिप पेन का निचला हिस्सा होता है. जिससे लिखने का काम किया जाता है. टिप के माध्यम के स्याही पेन से बाहर निकलता है. इसकी वर्तमान में कीमत 144 पीस की 30 रूपये होती है. जिसे आप इंडियामार्ट वेबसाइट से खरीद सकते है.
- पेन का ढक्कन:- पेन के टिप को ढकने के लिए इसका उपयोग किया जाता है. जिसकी कीमत 25 रूपये प्रति सैकड़ा होती है. इसे भी आप इंडियामार्ट वेबसाइट से मंगा सकते है.
- स्याही : पेन में स्याही का होना अनिवार्य है. क्योकिं लिखने का कार्य इसी के माध्यम से होता है. इसमें विभिन्न वैरायटी आती है. इसकी कीमत 100 रूपये से लेकर 500 रूपये तक होती है.
- बैरल : यह पेन का मुख्य भाग होता है जिसमे स्याही को भरा जाता है. बैरल विभिन्न डिजाईन और कलर में आतें है. इसकी कीमत 100 से 150 रूपये प्रति किलो होती है.
पेन बनाने के आवश्यक सामग्री कहा से ख़रीदे?
पेन बनाने के रॉ मटेरियल को आप अपने नजदीकी होलसेल मार्केट से खरीद सकते है. इनके अलावा आप ऑनलाइन मार्केट से भी खरीद सकते हो. ऑनलाइन मार्केट की जानकारी हम आपको निचे दे रहे है. उस लिंक में जाकर आप पेन बनाने के रॉ मटेरियल को खरीद सकते हो.
- एडाप्टर ख़रीदे : https://bit.ly/3q0DB7E
- टिप ख़रीदे : https://bit.ly/3GOK1hb
- ढक्कन ख़रीदे: https://bit.ly/3oS5X4O
- स्याही ख़रीदे: https://bit.ly/3s7zoSr
- बैरल ख़रीदे : https://bit.ly/3222KqB
पेन बनाने के मशीन की कीमत (Pen Making machine price)
पेन बनाने के लिए ३ प्रकार की मशीन आती है. जिसमे पहला ऑटोमैटिक, दूसरा सेमी आटोमेटिक और तीसरा मैन्युअल मशीन होती है.
- Fully-automatic pen machine: फुल्ली आटोमेटिक पेन मेकिंग मशीन में पेन बनाने की पूरी प्रक्रिया मशीन से होती है. इसमें हाथो से कोई कार्य नहीं करना होता है. फुल्ली आटोमेटिक मशीन की कीमत 2 लाख रूपये से शुरू हो जाती है. जिसे आप निम्न वेबसाइट में जाकर देख सकते हो.
- फुल्ली आटोमेटिक पेन मशीन ख़रीदे: https://bit.ly/3DRl1E0
- Semi-automatic pen machine: सेमी आटोमेटिक पेन बनाने की मशीन में कुछ कार्य हाथों से तो कुछ कार्य मशीन से किया जाता है. फुल्ली आटोमेटिक मशीन की कीमत 30 हजार रूपये से शुरू हो जाती है. जिसे आप निम्न वेबसाइट में जाकर देख सकते हो.
- सेमी आटोमेटिक पेन मशीन ख़रीदे: https://bit.ly/3sg28Z4
- Manual Pen making Machine: सबसे कम पैसे में पेन बनाने की मशीन में मैन्युअल मशीन होती है. जिसमे सारा काम हाथो से करना होता है. पेन बनाने की मैन्युअल मशीन की कीमत 10 हजार रूपये से शुरू हो जाती है. जिसे आप निम्न वेबसाइट में जाकर खरीद सकते है.
- मैन्युअल पेन मशीन ख़रीदे: https://www.indiamart.com/proddetail/manual-plastic-ball-pen-making-machine-html
पेन को कैसे बनाने है? (Pen Making Process)
पेन बनाने के पुरे प्रोसेस में 1 से 2 मिनट का समय लग जाता है. यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है. इसे कोई भी कम पढ़ा लिखा व्यक्ति, महिला, पुरुष या नान टेक्निकल व्यक्ति असानी से कर सकता है. निचे हम पेन बनाने के पुरे प्रोसेस को बता रहे है.
- सबसे पहले एडाप्टर फिटिंग मशीन से एडाप्टर को बैरल में फिट किया जाता है. आप इस प्रोसेस को विडियो में देख सकते है. एडाप्टर को फिट करते समय उसके कलर में ध्यान देना चाहिए. जिससे एडाप्टर और बैरल का कलर एक समान हो.
- दुसरे प्रोसेस में, एडाप्टर लगने के बाद, इंक फिलिंग मशीन से पेन के बैरल में स्याही को भरा जाता है. स्याही को भरते समय स्याही की मात्रा पर ध्यान देना चाहिए. किसी भी पेन में स्याही ज्यादा या कम नहीं हो. जिससे पेन की क्वालिटी बनी रहे.
- स्याही भरने के बाद, तीसरे प्रोसेस में, टिप फिटिंग मशीन से टिप को फिट किया जाता है. टिप फिट करने से पहले स्याही को ऊँगली से दबाकर रखना चाहिए जिससे स्याही बाहर ना आ जाये.
- चौथे प्रोसेस में, सेंट्रीफ्युगिंग मशीन के अन्दर पेन को रख दिया जाता है. उसके बाद मशीन को चालू करके पेन को गुमाया जाता है जिससे की पेन में उपस्थित अतिरिक्त हवा बाहर आ जाता है. जैसे आप विडियो में देख सकते हो.
- पांचवे प्रोसेस में, नेम प्रिंटिंग मशीन के माध्यम से पेन के उपर नाम की छपाई की जाती है. पेन के उपर कंपनी का नाम या ब्रांड नाम को प्रिंट किया जाता है. इस तरह पेन पूरी तरह बनकर तैयार हो जाता है.
- छटवें और लास्ट प्रोसेस में पेन की पैकिंग की जाती है. पेन पैक होकर मार्केट में बिकने के लिए तैयार हो जाता है.
पेन बनाने के व्यापार से कितनी कमाई होगी?
यदि हम एक पेन बनाने की पूरी लागत देखे तो यह 1 रूपये 20 पैसे के आसपास में बन जाता है. एक पेन की होलसेल कीमत लगभग 1 रूपये 60 पैसे से 1 रूपये 75 पैसे होती है. होलसेल में एक पेन से 45 पैसे से 55 पैसे तक की कमाई हो जाती है. रिटेल मार्केट की बात करें तो एक पेन की कीमत 3 रूपये होती है. जिसमे एक पेन से 1 रूपये तक की कमाई हो सकती है.
यदि आप एक दिन में 8 घंटे काम करते है तो आप कम से कम 600 से 800 पेन का निर्माण कर सकते है. और यदि प्रति पेन एक रूपये की प्रॉफिट ले तो आप एक महीने में 20 से 30 हजार रूपये की कमाई असानी से कर सकते है. आप अपनी प्रॉफिट को और अधिक बढ़ाने के लिए मशीन की संख्या बढ़ा सकते है. अच्छे कारीगर रख सकते है.
पेन की पैकिंग कैसे करें (pen packing process)
पेन की पैकिंग के लिए मार्किट में कई प्रकार के रेडीमेड पाउच उपलब्ध है. जिसे आप अपने नजदीकी होलसेल मार्केट से खरीदकर पेन की पैकिंग कर सकते है. पेन के पैकेट में कंप्यूटर द्वारा या फिर स्क्रीन प्रिंटिंग से अपने ब्रांड का नाम और लोगो छपवा सकते है. पेन के पैकेजिंग को आकर्षित बनाने के लिए आप 2, 5 और 10 पीस पेन के पैकेट तैयार कर सकते है. जिससे ग्राहक आपके तरफ आकर्षित होंगे.
पेन बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें?
पेन बनाने के व्यवसाय को शुरू करने के लिए सबसे प्रमुख चीज “पेन मेकिंग मशीन” है? जो अन्य खर्चो की तुलना में सबसे महँगी है. आप अपने बजट के अनुसार फुल्ली आटोमेटिक, सेमी आटोमेटिक या मैन्युअल पेन मशीन का चुनाव कर सकते है. इनके अलावा आपको पेन बनाने के रॉ मटेरियल, जगह, लाइसेंस, मार्केटिंग, मेंटेनेंस इत्यादि की जानकारी होनी चाहिए. तो आइये पेन व्यवसाय को शुरू करने के लिए जरुरी जानकारी को एक-एक करके समझाते है.
अपने एरिया में मार्किट रिसर्च करें
किसी भी बिज़नस को शुरू करने से पहले अपने एरिया में सर्वे करना जरुरी होता है. मार्किट में नफे/ नुकसान का अनुमान लगाना होता है. अतः आप पेन बनाने का बिज़नस शुरू करने से पहले अपने एरिया में चलने वाले पेन के ब्रांड, प्रकार और कीमत के बारें में पूरी जानकारी ले लेवें. पेन की डिमांड और प्रॉफिट मार्जिन के बारें में रिसर्च कर लेवें. पहले से पेन बिज़नस कर रहे व्यापारी से सलाह जरुर लेवें.
- पेन मेकिंग बिज़नस की प्लान बनाये
जब आप मार्किट का रिसर्च कर लेंगे तो आपके पास पेन व्यवसाय से जुड़े बहुत से डाटा और आकडे होंगे, आपको उसकी पूरी प्लानिंग करना होगा. सभी छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बातों को कागज में नोट कर लेवें. आपका बजट, बिज़नस की लागत, मशीन की डिमांड, रॉ मटेरियल, लोकेशन इत्यादि सभी चीजो की फाइलिंग करना जरुरी होता है. ताकि बिज़नस को सुचारू रूप से चलाया जा सकता है.
- धन की व्यवस्था कैसे करें?
बाल पेन मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस की प्लान तैयार करने से, आपको इसकी लागत की पूरी जानकारी लगभग हो जाएगी. किसी भी बिज़नस को शुरू करने से पहले ही आपको बिज़नस की लागत की पूरी जानकारी होना आवश्यक है. यदि आपके पास पैसे की पर्याप्त व्यवस्था है तो ठीक है. यदि नहीं है तो इसकी व्यवस्था आपको करनी होगी.
पैसे की व्यवस्था करने के लिए आप पारिवारिक सदस्य की मदद ले सकते है. इनके अलावा आप भारत सरकार की संस्था MSME इत्यादि से लोन पास करा सकते है.
- सही जगह को चुनाव करें
किसी भी व्यवसाय के लिए जगह बहुत ही मायने रखता है. पेन बनाने के व्यापार के लिए आपका जगह ऐसा हो, जो सड़क से जुड़ा हो. जहाँ पर मॉल की सप्लाई असानी से हो सके. वैसे तो पेन बनाने की मशीन ज्यादा बड़ी नहीं होती है फिर भी रॉ मटेरियल और उत्पादन के लिए कुल मिलकर 300 से 600 Sqft जगह की जरुरत होगी.
यदि जगह आपके पास उपलब्ध है तो बहुत ही अच्छा है, नहीं तो आप किराये पर भी ले सकते है. शुरवात में आप अपने घर के खाली जगह से भी पेन बनाने के व्यापार को शुरू कर सकते है.
- लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन
पेन व्यवसाय की शुरुवात में आपको किसी भी प्रकार की लाइसेंस की जरुरत नहीं होगी. जब आपका पेन बनाने का बिज़नस जब पूरी तरह सेटअप हो जाये, तो उद्यमी को बिज़नस को सुचारू रूप से चलाने के लिए निम्न लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरुरत पड़ सकती है.
- पेन व्यवसाय को रजिस्ट्रार ऑफ़ कम्पनीज में प्रोप्राइटरशिप के रूप में रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए.
- नगर निगम से ट्रेड लाइसेंस की आवश्यकता हो सकता है.
- भारत सरकार के उद्योग आधार से व्यपार को रजिस्टर करना चाहिए.
- प्रोडक्ट को ऑनलाइन या दुसरे राज्य में सेल्लिंग के लिए GST लाइसेंस की जरुरत होगी.
- इसके अलावा बिज़नस को सुचारू रूप से चलाने के लिए फर्म का करंट अकाउंट, पैन कार्ड इत्यादि की आवश्यकता होगी.
पेन बनाने के व्यापार में कितने रिस्क है? (pen manufacturing business Risk)
सभी बिज़नस की तरह पेन बनाने के बिज़नस में भी कुछ रिस्क है. दोस्तों पेन मैन्युफैक्चरिंग मशीन खरीदने से पहले, पेन मेकिंग बिज़नस शुरू करने से पहले, पूरी तरह से जानकारी ले लेवें और अपने एरिया में नफे/नुकसान का अनुमान लगा ले, उसके बाद ही बिज़नस को शुरू करें.
बिना सोचे-समझे आप किसी भी बिज़नस में हाथ डालोगे, तो आपको नुकसान भी हो सकता है. वैसे तो पेन बनाने के बिज़नस की डिमांड बारहों महिना बनी रहती है. लेकिन आप अपने एरिया में सर्वे करके ही बिज़नस को शुरू करे और अच्छी आमदनी ले.
FAQ
पेन बनाने का व्यापार कहा पर शुरू करना चाहिए?
पेन बनाने के व्यापार को कही भी शुरू किया जा सकता है. अगर आपका बजट कम है तो आप अपने घर से भी इस बिज़नस को शुरू कर सकते है. यदि बजट का दिक्कत नहीं है तो ऐसा जगह का चुनाव करें, जो शहर के नजदीक या शहर के अन्दर हो तो ज्यादा अच्छा होगा. जिससे माल की सप्लाई करना असान होगा.
पेन बनाने के व्यवसाय शुरू करने में कितना पैसा लगेगा?
यदि आप छोटे लेवल पर घर से ही पेन व्यापार शुरू करना चाहते है तो आपको केवल 20 से 30 हजार रूपये की लागत लगाने की जरुरत होगी. यदि आप मध्यम लेवल में दुकान शुरू करते है तो आपको 50 से 2 लाख रूपये की इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत होगी.
पेन बनाने के व्यवसाय में कितने प्रकार के लाइसेंस लगते है?
पेन व्यापार में ट्रेड लाइसेंस, GSTIN, MSME/उद्योग और गुमस्ता लाइसेंस की जरुरत पड़ सकती है.
पेन बनाने के व्यवसाय के लिए लोन कैसे ले?
बिज़नस लोन लेने के लिए आप अपने बिज़नस प्लान का एक प्रोजेक्ट फाइल बनाकर बैंक के पास ले जाये. बैंक आपके प्रोजेक्ट फाइल देखकर यह फाइनल करेगा की आपको लोन दिया जाये या नहीं. पेन बनाने के व्यवसाय के लिए मुद्रा लोन भी लिया जा सकता है.
पेन बनाने के व्यवसाय में कितना मुनाफा है?
एक पेन बनाने की पूरी लागत देखे तो यह 1 रूपये 20 पैसे के आसपास में बन जाता है. एक पेन की होलसेल कीमत लगभग 1 रूपये 60 पैसे से 1 रूपये 75 पैसे होती है. होलसेल में एक पेन से 45 पैसे से 55 पैसे तक की कमाई हो जाती है. रिटेल मार्केट की बात करें तो एक पेन की कीमत 3 रूपये होती है. जिसमे एक पेन से 1 रूपये तक की कमाई हो सकती है.
यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।
very informative articles or reviews at this time.
very informative articles or reviews at this time.
Great information shared.. really enjoyed reading this post thank you author for sharing this post .. appreciated
नमस्ते श्रीमान,
गंभीरता से यह पोस्ट बहुत बढ़िया थी, एक चीज जो मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित करती है वह आपकी है
लिखने की शैली … वाह, आप बहुत ही सुंदर ढंग से सामान समझाते हैं, मैं इसके पीछे की अवधारणा को एक बार पढ़कर बहुत अच्छी तरह से समझ सकता था, बहुत अच्छा लिखा सर, इस बेहतरीन लेख को साझा करने के लिए धन्यवाद
आप से और अधिक की उम्मीद कर रहे हैं ..
How to sell. There is any agency to purchase it in bulk
[…] पेन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें […]