New Business Ideas- 2 लाख की मशीन से 5 लाख महीना नेट प्रॉफिट, लोकल से ग्लोबल तक

New business ideas

यदि आपके भी सपने बहुत बड़े है तो आप भी भारत के किसी भी छोटे से शहर में रहकर अपने प्रोडक्ट को पूरी दुनिया में बेच सकते है. इस लिए ये बिजनेस आइडियाज आपके बहुत अच्छा साबित हो सकते है. जिसके बारें में हम बात करेंगे.

Business Opportunity 2023

आप सभी को ये तो पता ही होगा की महिलाओ को फैशन करना कितना पसंद है, दुनिया इधर से उधर हो जाये फिर भी महिलाये फैशन करना कभी कम नहीं होता है. और अगर हम किसी भी ज्वेलरी की बात करे तो सबसे ज्यादा कस्टम ज्वैलरी का मार्केट में हर साल 7% बढ़ रह है. भारत ही एक अकेले देश है जहा साल 2021 में कस्टम ज्वेलरी का मार्केट साइज 125 करोड़ था. और सबसे अच्छा बात ये की हमारे भारत देश में ज्वेलरी दुनिया भर में बहुत अच्छा डिज़ाइन में बनता है. और हमारे भारत में डिज़ाइन किया ज्वेलरी को पूरी दुनिया में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है.

बिजनेस को कैसे शुरू करे?

आपको इस बिजनेस में 3D ज्वेलरी प्रोडक्शन का बिजनेस शुरू करना है. आपको ये 3D jewelry production प्रिंटर कम से कम 20000 रु में मिल जायेगा. लेकिन अगर आप बहुत अच्छा वाला 3D Printer लेना चाहते है. तो वो आपको लगभग 2 लाख में मिल जायेगा. इस प्रिंटर में आप बहुत बारीक़ से बारीक़ ज्वेलरी डिज़ाइन कर सकते है.

New Business Ideas
  • इसमें आप कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से चलने वाला है और आप जितना चाहे उतना क्रिएटिव सोच सकते है. और आप जितना चाहे उतना ज्वेलरी डिज़ाइन कर सकते है.
  • अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते है. तो ये आपके लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है और इसके लिए आपको 1 या 2 लोगो से अधिक लोगो की जरूरत पड़ सकता है.
  • इसके साथ ही आप अपने प्रोडक्ट को अमेजॉन और फ्लिपकार्ट तथा बहुत से ई-कॉमर्स से ऑनलाइन बेच सकते है.
  • और बहुत से ऐसे ई कॉमर्स प्लेटफार्म है. जो आपके प्रोडक्ट को बहुत से इंटरनेशनल मार्केट में बेच सकते है.
  • इसमें आपको बस बहुत अच्छा प्रोडक्ट बनाना है. और उसकी बहुत अच्छा फोटोग्राफी करनी है.
  • और हमने आपको पहले ही बता दिया है की मिनी फोटो स्टूडियो 20000रु में बन जाएगी.
  • आप इसमें नया नया डिज़ाइन बनाना कर फोटो को क्लिक कीजिये और उसको दुनिया भर में वायरल कीजिये.

अगर आप इस बिजनेस को शुरु करते है तो इसकी सबसे अच्छी बात ये है की इसमें आपको प्रोड्क्शन कास्ट बहुत कम लगेगी. और अगर इसमें ऐसे कोई भी डिज़ाइन लोगो को पसंद नहीं आया तो इसमें बहुत ज्यादा नुकसान नहीं होगा. इसमें प्रोडक्ट का पैसा मटेरियल नहीं बल्कि उसको डिज़ाइन करने पर ज्यादा निर्भर करता है. और इस बिजनेस में आपको लीगल डाक्यूमेंट्स में केवल बिजनेस फर्म का रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा इसके साथ ही आप इस में ज्यादा पैसा कमाने के लिए प्रोड्क्शन शुरू करने से पहले ई कॉमर्स पे आपने प्रोच्द्त का डिस्प्ले करना भी बहुत जरुरी है.

यह भी पढ़े:-

तो दोस्तों उम्मींद करता की 3D ज्वेलरी प्रोडक्शन का बिजनेस आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह 3D ज्वेलरी प्रोडक्शन का बिज़नस (New Business Ideas) पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस 3D ज्वेलरी प्रोडक्शन का बिज़नस आइडियाज को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके। इसी प्रकार के नए बिजनेस आइडियाज हम लाते रहते है.

यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Boxमें जरुर लिखे और अगर आपके  सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya में विजिट करें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here