कम निवेश में मिनी आयल मिल का बिजनेस 2024 कैसे शुरू करें – Mini Oil mill Business in Hindi

Mini Oil mill Business in Hindi

खाद्य तेल हमारी मुलभुत आवश्यकता में से एक है, खाने के तेल से सब्जी, पकवान,अनेक प्रकार की रोटी इत्यादि सभी प्रकार के खाने और दवाई से सम्बंधित बहुत ज्यादा बहुतायत मात्रा में उपयोग में लाया जाता है. ज्यादातर हम लोग रिफाइन तेल यूज करते है जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक नही होते. अधिक और नियमित सेवन से तरह-तरह की बीमारियाँ होती है.

ऐसे में मिनी आयल मिल से यदि बिज़नस करते है तो यह तेल केमिकल रहित होता है. इसका मार्केट में बहुत डिमांड है. जितना मांग शुद्ध तेल का है उतना इसकी पूर्ति हर जगह नही हो पाया है. यदि आपके एरिया में यहाँ बिज़नस नही है तो इस बिज़नस में अच्छी कमाई कर सकते है. मिनी आयल मिल की कीमत कम रेट से शुरू है साथ ही एक ही मशीन से बहुत सारे तेल निकलकर मल्टीपल बिज़नस भी शुरू कर सकते है. तो दोस्तों बिज़नस की पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल के अंत तक बने रहें तो आइये देखते है-

अनुक्रम --दिखाए --

How to start mini oil mill business / मिनी आयल मिल का बिज़नस कैसे शुरू करे?

मिनी आयल मिल के बिज़नस को अपने बजट के अनुसार शुरू कर सकते है. मिनी आयल मिल बिज़नस अपने बजट के अनुसार तीन प्रकार से कर सकते है जो कि आगे विस्तार से बताया गया है. मिनी आयल मिल की ज्यादातर ऑटोमेटिक ही आता है जो कि अलग-अलग वजन, साइज़ औरज प्रोडक्शन कैपेसिटी के हिसाब से आता है.

मार्केट से मशीन खरीदना है और प्रोडक्शन लेकर मार्केट में आयल को सेल करना है. शुरुआत में आप अपने घर से भी प्रोडक्शन ले सकते है. मिनी आयल मिल मशीन छोटा काम साइज़ और आसानी से मूवेबल होता है इसलिए किसी भी भीड़-भाड़ वाली जगह पर या ऑन रोड भी इस बिज़नस को शुरू कर सकते है. बिज़नस को शुरू करने के लिए बिज़नस के लिए आवश्यक लायसेंस और बिज़नस की मार्केटिंग भी आवश्यक है जो कि आगे विस्तार से बताया गया है.

Mini Oil mill Business in Hindi

यह भी पढ़े:-

How Profitable is mini oil mill business/ मिनी आयल मिल के बिज़नस कितना लाभदायक है

आजकल मार्केट में जो सस्ते आयल आता है वह रिफाइन होने के साथ केमिकल युक्त होता है. इससे तरह-तरह की बीमारियाँ घर करती है, विभिन्न प्रकार की बीमारियों में आयल का मुख्य योगदान होता है. लेकिन यदि मिनी आयल मिल मशीन से जो आयल निकलता है वह शुद्ध और केमिकल रहित होता है इसलिए इसका फ्यूचर में भी हमेशा डिमांड बने रहेगा.

वर्तमान में शुद्ध और केमिकल रहित आयल शॉप की मार्केट में कमी है ऐसे इस बिज़नस को शुरू करके अच्छा प्रॉफिट लिया जा सकता है. मिनी आयल मिल बिज़नस में मुनाफा को आगे विस्तार से बताया गया है आप लेख को पूरा पढ़े.

मिनी आयल मिल के बिज़नस में लागत (Investment)

मिनी आयल मिल बिज़नस में उपयोग होने वाली मिनी आयल मिल मशीन लगभग सभी ऑटोमेटिक है. यह कैपसिटी के हिसाब से अलग-अलग साइज़ में आते है. अपनी बजट के हिसाब से किसी भी लेबल में शुरू कर सकते है. मिनी आयल मिल मशीन 2 किलो प्रति घंटा से लेकर 30 किलो प्रति घंटा तक आता है जो कि इसकी कीमत 15 हजार से 2 लाख तक है.

यदि घर से बिज़नस शुरू करते है तो मिनी आयल मिल बिज़नस में मशीन के खर्च के अलावा रॉ-मटेरियल, पैकिंग खर्च और लायसेंस का नामिनल खर्च आता है. शॉप लगाकर बिज़नस करने से शॉप रेंट और शॉप इन्टेरियर का खर्च आ जायेगा.

मिनी आयल मिल के बिज़नस में मुनाफा (Profit)

मिनी आयल मिल बिज़नस में मुनाफा भी अच्छा है. लेकिन जरुरी है कि इस बिज़नस को एक सही रणनीति से शुरू करने की. इस बिज़नस को गांव स्तर के बजाय क़स्बा या शहर में शुरू करे तो बेहतर रिजल्ट मिलेगा. जो लोग हेल्थ के प्रति अवेयर है वे हेल्थ पर खर्च करने से नही हिचकते. यदि इस बिज़नस को बेहतर बिज़नस प्लान के साथ शुरू करते है तो 25 से 30 प्रतिशत तक मुनाफा मिलता है.

यह भी पढ़े:-

Oil extraction process / आयल निकालने का प्रोसेस

  • जिस बीज से तेल निकलना है उस बीज को मापना.
  • मापन के बाद बीज की सफाई.
  • मशीन की सफाई.
  • आयल और वेस्ट के लिए कंटेनर रखना.
  • मशीन को ऑन करना
  • बीज की हार्डनेस के अनुसार टेम्प्रेचर सेट करना.
  • बीज की क्रासिंग करना.
  • आयल निकलना
  • आयल को आयल फिल्टर मशीन से फिल्टर करना
  • फिलिंग और मेजर करना
  • पैकिंग करना

मिनी ऑइल मिल मशीन की कीमत (Mini Oil Mills Price India)

मिनी आयल मिल में जो मशीन आती है वह ऑटोमेटिक होती है. यह होम यूज, कॉमेर्सिअल और हैवी ड्यूटी में आता है. इन मशीनों की क़ीमत इसके कैपेसिटी पर डिपेंड करता है. कैपेसिटी के हिसाब से इसके साइज़ होते है. मिनी आयल मिल की मशीने 2 किलो प्रति घंटा से लेकर 30 किलो प्रति घंटा कैपेसिटी तक आता है जो कि इसकी कीमत 15 हजार से 2 लाख तक है.

मिनी आयल मिल मशीन के अलावा आयल फिल्टर मशीन की भी आवश्यकता होगी. यह मशीन मिनी आयल मिल से निकले तेल को फिल्टर करता है. यल फिल्टर मशीन की कीमत 45 हजार से 10 लाख तक है.

इस लेख में जो मशीन के बारे में आपको बताया जा रहा है वह स्टेनलेस स्टील की स्माल साइज़ के मशीन के बारे में है. लेकिन मिनी आयल मिल में कोल्ड प्रेस में हैवी ड्यूटी में और भी मशीने आती है जो कि इस मशीन में क्रासिंग का मेन पार्ट लकड़ी का होता है. कोल्ड प्रेस वाली मिनी आयल मिल मशीन स्टेनलेस स्टील की तुलना में मंहगा होता है.

मिनी आयल मिल मशीन कहाँ से कैसे ख़रीदे

मिनी आयल मिल मशीन को इंडियामार्ट, अमेज़न, और फ्लिप्कार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म से खरीद सकते है. इसके अलावा अपने जिले के सिटी मार्केट से भी खरीद सकते है. मिनी आयल मिल से रिलेटेड एक विडियो नीचे अपलोड है विडियो में मशीन को करीब से देख सकते है साथ ही सेलर का नंबर विडियो और डिस्क्रिप्शन में भी दिया गया है.

यहाँ नीचे में भी सेलर का नंबर है. सेलर से संपर्क करके मशीन ले सकते है. दोस्तों Nayabusiness.in मशीन सेलर नही है आप सेलर से बात करने के साथ मशीन और बिज़नस की पूरी जानकारी के बाद ही ख़रीदे. किसी प्रकार के परेशानी के लिए Nayabusiness.in जिम्मेदार नही रहेगा. हमरा प्रयास है आपको बिज़नस की जानकारी देना आप मशीन कही से भी खरीद सकते है.

मशीन का सेलर डिटेल्स:- call +91-9303604883, +91-8827113713.

रॉ मटेरियल कहाँ से ख़रीदे? (Raw-Material)

मिनी आयल मिल बिज़नस के लिए आवश्यक रॉ-मटेरियल में दलहन, तिलहन और जड़ी-बूटियां है. इस रॉ-मटेरियल को किराना शॉप, पूजा शॉप और अन्न भण्डार से खरीद सकते है. यदि बड़े स्तर पर बिज़नस कर रहें है तो बड़े-बड़े होलसेलर या अधिक उत्पादित राज्य की मंडी से ख़रीदे. रॉ-मटेरियल खरीदते समय ध्यान रखे कि रॉ-मटेरियल में बीज या जड़ी-बूटी की क्वालिटी सही हो. रॉ-मटेरियल की अच्छी क्वालिटी से ही तेल की क्वालिटी भी बेहतर होगा और इससे अधिक दाम में बिकने की संभावना बनती है.

मिनी आयल मिल मशीन में वारंटी (Warranty)

अलग-अलग कंपनी अपने अपने हिसाब से मशीन की वार्रेंटी एवं गारेंटी रखते है. मिनी आयल मिल मशीन जितना छोटा और कम कपेसिटी की होती है उसमे वारंटी अधिक होती है. लेकिन जैसे- जैसे इसकी कपेसिटी बढ़ती है वारंटी कम होने लगती है. मिनी आयल मिल मशीन में 1 साल से लेकर 3 साल तक वारंटी दिया जाता है.

बिज़नस की पूरी जानकारी कैसे ले?

मिनी आयल मिल बिज़नस की पूरी जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल में 4 विडियो पहले से अपलोड है साथ ही मिनी आयल मिल बिज़नस पर विडियो लाते ही रहते है. तो दोस्तों बिज़नस की पूरी जानकारी के लिए अवश्य विजिट करें.

मिनी आयल मिल बिज़नस की विडियो लिंक-

मिनी आयल मिल बिज़नस के फायदे (Benefit)

  • मिनी आयल मिल बिज़नस से अपने परिवार के साथ समाज को भी मिलावट के जहर से बचा सकते है.
  • मिनी आयल मिल मशीन से एक साथ कई प्रकार के खाद्य तेल और औषधि तेल का भी बिज़नस कर सकते है.
  • मिनी आयल मिल बिज़नस को किराना शॉप, डेली नीड्स, जनरल स्टोर के साथ भी अटैच कर बिज़नस कर सकते है.
  • मिनी आयल मिल की पोर्टेबल मशीन से भीड़-भाड़ वाली जगह पर बिना शॉप के भी बिज़नस कर सकते है.
  • मिनी आयल मिल बिज़नस को अकेले कोई भी शुरू कर सकते है.

बिज़नस की मार्केटिंग कैसे करे? (Marketing)

मिनी आयल मिल के बिज़नस की मार्केटिंग 3 प्रकार से कर सकते है-

माउथ मार्केटिंग- सभा, आयोजन, धार्मिक कार्यक्रम, डांस प्रतियोगिता इत्यादि में कुछ आर्थिक मदद या प्रोत्साहन करके माउथ मार्केटिंग कर सकते है. इसके अलावा लाउड स्पीकर से प्रचार करा सकते है.

ऑफलाइन मार्केटिंग- वाल पेंटिंग, पाम्पलेट, बैनर न्यूज़ इत्यादि से मार्केटिंग कर सकते है.

ऑनलाइन मार्केटिंग- सोशल मिडिया के प्लेटफार्म से मार्केटिंग कर सकते है.

आयल मिल बिज़नस के लिए लायसेंस (License)

अपने बिज़नस को सुचारू रूप से चलाने के लिए बिज़नस रजिस्ट्रेशन के साथ फ़ूड रजिस्ट्रेशन भी आवश्यक है.
बिज़नस रजिस्ट्रेशन– उद्यम आधार के वेबसाइट में जाकर सेल्फ रूप से बिना कोई फीस या चार्जेस के रजिस्ट्रेशन कर सकते है. बिज़नस रजिस्ट्रेशन की विस्तृत जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को अवश्य विजिट करे.
फ़ूड रजिस्ट्रेशन – खाने- पीने से रिलेटेड बिज़नस के लिए FSSAI से अपने बजट के हिसाब से फ़ूड रजिस्ट्रेशन या फ़ूड लायसेंस की आवश्यकता होती है. यदि आपके बिज़नस का सालाना टर्न आवर 12 लाख से कम है तो आपको फ़ूड लायसेंस के जगह फ़ूड रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होगी.

फ़ूड रजिस्ट्रेशन भी आजकल ऑनलाइन हो जाता है.
लायसेंस से रिलेटेड विस्तृत जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल Computervidya में पहले से विडियो अपलोड है. आप एक बार हमारे चैनल को अवश्य विजिट करें.

बिज़नस रजिस्टेशनअप्लाई-https://youtu.be/CdvBtyI7cSE

गुमास्ता और ट्रैड लायसेंस की विस्तृत जानकारी-https://youtu.be/kR8mSMQteqQ

बिज़नस में ध्यान रखने योग्य बाते

  • रॉ मटेरियल की गुणवत्ता को ध्यान रखना चाहिए.
  • कम कीमत में बेचने के लिए तेल की गुणवत्ता से समझौता न करे.
  • अपनी बजट में वर्किंग कैपिटल रखने के बाद ही शुरू करे,
  • एक बेहतर लोकेशन चयन करने के बाद ही बिज़नस शुरू करे.
  • मार्केट में अच्छी क़ीमत के लिए आकर्षक पैकिंग करना चाहिए.
  • अपने बिज़नस की मार्केटिंग समय-समय पर करते रहना चाहिए.

FAQ

1 किलो मूंगफली से कितना तेल निकलता है?

2.5 किलो मूंगफली से 1 किलो मूंगफली तेल निकलता है, इस हिसाब से 1 किलो मूंगफली से 40 ml जे लगभग मूंगफली तेल निकलेगा.

तेल फैक्टी खोलने में लगभग कितना खर्च आएगा?

तेल फैक्टी खोलने की लागत मशीन पर डिपेंड करता है यदि 1 लाख की मशीन लेते है तो 2 से 2.5 लाख रूपये तक खर्च आ जायेगा.

तो दोस्तों कैसा लगा आज का बिज़नस आईडिया Mini Oil mill Business in Hindi हमें कमेन्ट करके जरुर बताये. ऐसे ही नये-नये बिज़नस आईडिया की तलाश Nayabusiness.in लेकर आते ही रहता है हर रोज. बिज़नस से रिलेटेड फुल डिटेल एंड विडियो के लिए हमारे यूट्यूब चैनल Computervidya और वेबसाइट computervidya.com को अवश्य विजिट करें.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here