कोल्डड्रिंक का व्यापार कैसे शुरू करें, लागत, कमाई, खर्च, कोल्डड्रिंक मशीन, कीमत, कोल्डड्रिंक बनाने की मशीन, लाइसेंस, पैकेजिंग, मार्केटिंग, रिस्क (How to Start cold drink Making (Manufacturing), Business Plan in Hindi, cold drink Making Machine, Profit, Price, Investment, Plan, Risk, Packaging, Marketing)
how to start cold drink making business in Hindi: कोल्डड्रिंक बनाने का बिजनेस कम पैसे के एक शानदार बिजनेस आइडियाज है. इस बिजनेस को बहुत ही कम पैसे में शुरू करके खूब आमदनी लिया जा सकता है. यदि आप कम पढ़े लिखे है तो भी इस बिजनेस को असानी से शुरू कर सकते है.
कोल्डड्रिंक का व्यापार नए ज़माने का नया बिजनेस है जिसे आप किसी भी चौक, चौराहे या मार्केट प्लेस में असानी से शुरू कर सकते है. तो दोस्तों आज के इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े इस पोस्ट में हम कोल्डड्रिंक बिजनेस की जानकारी के साथ में कोल्डड्रिंक बनाने की मशीन, बिजनेस की लागत, प्रॉफिट, लाइसेंस और रिस्क के बारें में विस्तार से बताएँगे. तो देर किस बात की आइये दोस्तों देखते है.
कोल्ड ड्रिंक बनाने का बिज़नस कैसे शुरू करें (cold drink business in Hindi)
कोल्डड्रिंक का बिज़नस शुरू करने से पहले आपको इसके बारें में पूरा मार्केट रिसर्च करना जरुरी है. जिसमे आपको कोल्ड ड्रिंक बनाने के लिए क्या क्या सामानों की जरूरत होगा. ये सभी सामान कहा से मिलेगा, मशीन कहा मिलेगा.और बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कितना पैसा लगेगा, कितना मुनाफा होगा. और मार्केटिंग, पैकिंग, लाइसेंस, इत्यादि के लिए आपको बिजनेस प्लान बनाना बहुत जरुरी है. फिर आप इस सभी के अनुसार अपना बिजनेस शुरू कर सकते है.
कोल्ड ड्रिंक बनाने के लिए आवश्यक रॉ मटेरियल ( Raw material )
इस कोल्डड्रिंक के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत से प्रकार के सामानों की जरूरत होगी जिसको आपको मार्केट से बहुत सस्ते दामो में ले सकते है.
- चीनी – 6 किलो
- प्रीमिक्स (स्वाद के लिए) – 1 पैकेट
- पानी – 6 लीटर
- सोडा
- पैकिंग के लिए बोतल
कच्चा माल कहाँ से खरीदें ( Where to buy raw material )
कोल्डड्रिंक बनाने के रॉ मटेरियल को खरीदने के लिए आप किसी भी किराने की दुकान में जा सकते है. लगभग आपको सभी सामान असानी से मिल जायेगा. इसके अलावा आपको मिक्सर मशीन, पैकिंग मशीन बैटरी शॉप से बैटरी, गैस शॉप से गैस और मशीन शॉप से कोल्डड्रिंक मशीन(Cotton Candy Machine) खरीदने की जरुरत पड़ सकती है.
वैसे तो मशीन के साथ में बैटरी आती है पर यदि आपको अधिक बैकअप की जरुरत पड़ेगी तो उसके लिए अलग से बैटरी खरीदना होगा.
कोल्ड ड्रिंक बनाने के लिए मशीन ( cold drinks making Machine )
कोल्डड्रिंक बनाने के लिए आपको 2 तरह के मशीन की आवश्यकता होगी. जिसमे से एक मशीन का उपयोग आप कोल्ड ड्रिंक का सिरप को मिक्स करने के लिए होगी और दूसरा मशीन आप बोतल को पैकिंग करने के लिए जरूरत होगी. ये सभी मशीन पूरी तरह से ओटोमेटिक होती है. क्योकि इसमें आपके बोतल और फिलिंग और सिल पैकिंग का काम होगा. साथ ही अगर आप चाहे तो एक फ्रीजर भी रख सकते है जिसमें आप अपने कोल्ड ड्रिंक को रखेगे तो वो जल्दी ख़राब नहीं होंगे.
कोल्ड ड्रिंक बनाने की कीमत ( cold drinks Machine Price in India )
कोल्डड्रिंक बनाने की मशीन की कीमत केवल 5 हजार रूपये से शुरू हो जाती है. कोल्डड्रिंक की मशीन की कीमत ब्रांड, क्षमता और क्वालिटी के हिसाब से अलग – अलग होती है. अच्छी गुणवत्ता की लेटेस्ट कोल्डड्रिंक मशीन की कीमत लाखों में होती है.
यदि आप कम बजट मे मशीन खरीदना चाहते है तो विडियो में दिखाई गई कोल्डड्रिंक मशीन की कीमत केवल 50 हजार रूपये है जिसे आप घर में मंगा सकते है. मशीन की कीमत समय के हिसाब से थोडा कम या ज्यादा हो सकता है अतः आप मशीन की जानकारी लेकर ही ख़रीदे.
कोल्डड्रिंक मशीन | कीमत |
मैन्युअल कोल्डड्रिंक मशीन | 5,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक |
सेमी आटोमेटिक कोल्डड्रिंक मशीन | 20,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक |
कोल्डड्रिंक बनाने की मशीन कहाँ से खरीदें (Where to buy cold drink making machine)
कोल्डड्रिंक मशीन को खरीदने के लिए आप निम्न मशीन सेलर से संपर्क कर सकते है. ये पुरे भारत में कोल्डड्रिंक मशीन की सप्लाई करते है.
कोल्डड्रिंक सेलर एड्रेस : माँ वैष्णवी लघु उद्योग, रायपुर (छत्तीसगढ़)
मोबाइल नंबर : 📞 9303604883, 8827113713
इनके अलावा आप मशीन को ऑनलाइन प्लेटफार्म से भी खरीद सकते है.
कोल्ड ड्रिंक बनाने की विधि (cold drink making Process in india)
- सबसे पहले आपको कोल्ड ड्रिंक बनाना है तो उसके लिए सिरप बनाना होगा जिसके लिए आपको चीनी की जरूरत होगी.
- उसके बाद आप टप या फिर बाल्टी में चीनी को लेना होगा. उसके बाद आपको इसमें उन सभी फ्लेवर वाले प्रीमिक्स पाउडर को डालना होगा जिसमें अप अपनी मरीजी से काला खट्टा जल जीरा जैसे बहुत से फ्लेवर डालना होगा
- फिर आपको उसके बाद बहुत थोडा थोडा कर के पानी डालना होगा. फिर मिक्स करने के लिए आपको मिक्सर मशीन का यूज करना होगा. उसके बाद ये सब करने के बाद ये सब सिरप बन जायेगा. उसके बाद इसको आपको छान के रखना होगा जिसमे किसी भी प्रकार कोई भी कचरा न हो.
पैकजिंग प्रोसेस –
- इस ड्रिंक को बनाने के लिए आपको पैकिंग वाली मशीन के साथ सिरप वाले जार को भी अटैच करना होगा. साथ ही आपको सोडा भी डालना होगा.
- उसे बाद आप जिस भी बोतल में अपना कोल्ड ड्रिंक को पैक करना चाहते है उसको वहा पर लग सकते है. क्योई इस मशीन में बोतल की क्लीनिग बहुत अच्छे से होती है.
- जब आप बोतल लगा रहे हो तो उसमे आपको सबसे पहले सोडा डालना होगा उसके साथ बहुत से फ्लेवर का सिरप डालना होगा. और फिर सील पैक करने वाले ब्लॉक में बोतल का ढक्कन लगाये तो नीचे से बोतल लगते हुए इसे सील पैक कर दें.
- जब आपको बोतल पैक हो जाये उसके बाद आपको अपने ब्रांड का लेबलिंग करना होगा. उसे बाद उन सभी को आप फ्रीजर में डाल दे ताकि ये ख़राब न हो.
कोल्ड ड्रिंक बनाने के बिज़नस के लिए लाइसेंस (License for cold drinks making business )
इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको अपने एरिया के स्थानीय अधिकारी से परमिट लेना बहुत जरुरी है. क्योकि आप इस बिजनेस में मशीन का उपयोग कर रहे है जिसके कारण कानूनी रूप से इसमें परमिट लेना जरुरी है. क्योकि आप अपने बिजनेस में खाद्य पदार्थ का यूज कर रहे है तो इसके लिए आपको एफएसएसएआई लाइसेंस लेना बहुत जरुरी है. इसके साथ ही आपको जीएसटी नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा.
कोल्डड्रिंक व्यापार के लिए मार्केटिंग (Marketing)
कोल्डड्रिंक व्यापार के लिए मार्केटिंग के लिए आप निम्न कार्य कर सकते है.
- नियमित ग्राहक को विशेष ऑफर
- ज्यादा मात्रा में खरीदने वाले को विशेष ऑफर
- ऑनलाइन फेसबुक, इंस्टाग्राम में पोस्ट
- ऑफलाइन जैसे अख़बार, दिवार में विज्ञापन
कोल्ड ड्रिंक बनाने के व्यापार करने में कुल लागत
कोल्ड ड्रिंक बनाने के व्यापार को शुरू करने में कुल लागत आपके लोकेशन और शॉप की क्वालिटी में निर्भर करता है. इस बिजनेस की कुल लागत का एक बड़ा हिस्सा कोल्ड ड्रिंक बनाने की मशीन की कीमत है. यदि आप केवल 20 हजार से 50 हजार रूपये में कोल्ड ड्रिंक बनाने की मशीन खरीदते हो तो दुकान किराये का रखने पर केवल 60 से 70 हजार के लागत में आप कोल्ड ड्रिंक बनाने के बिजनेस को शुरू कर सकते है.
- छोटे पैमाने पर : 50 हजार रूपये में
- बड़े पैमाने पर: 2 से 3 लाख तक में
कोल्ड ड्रिंक बनाने के व्यवसाय में होने वाला मुनाफा
कोल्ड ड्रिंक बनाने के बिजनेस में मुनाफा बिजनेस के जगह और प्रकार के हिसाब से तय होगा है. कोल्ड ड्रिंक बिजनेस में ग्राहक अक्सर बड़े और बच्चे होते है यदि किसी पिक मार्किट में शॉप ओपन है तो प्रॉफिट और अधिक बढ़ जाता है. यदि एक एवरेज में माने तो एक कोल्ड ड्रिंक को कम्पलीट बनाकर पैक करने में 10 से 15 रूपये का खर्च आता है जिसे आप असानी से 30 से 40 रूपये में सेल कर सकते हो.
प्रॉफिट मार्जिन: 60 –70%
निवेश: 50 हजार
कमाई: 30 हजार रुपये महीना
कोल्ड ड्रिंक के बिजनेस को छोटे रूप में भी शुरू करके आप प्रति माह 30 से 40 हजार का लाभ कमा सकते है. इसके लिए आपको प्रॉपर प्लानिंग करनी होगी.
कोल्ड ड्रिंक बनाने मशीन की वार्रेंटी (warranty)
कोल्ड ड्रिंक मशीन में वार्रेंटी अक्सर नहीं दिया जाता है लेकिन हमारे विडियो में जो मशीन आपको दिखाया गया है उसमे मशीन के मोटर में 6 महीने की वार्रेंटी दिया गया है. आप सेलर से मशीन को मंगा कर इस शानदार बिजनेस को शुरू करके खूब आमदनी ले सकते है.
कोल्ड ड्रिंक बनाने के बिजनेस में सावधानी (Risk)
इस प्रकार के कोल्ड ड्रिंक का बिजनेस करने में जोखिम बहुत रहता है. बस इसमें ध्यान बहुत ज्यादा रखना होता है. की आप जो कोल्डड्रिंक को बनाना रहे है. वे लोगो को पसंद आ रहे है की नहीं. और अगर आपका प्रोडक्ट लोगो को पसंद नहीं आएगा तो ये मार्केट में नहीं बिकेगा. जिसे आपको घाटा होगा.
यह भी पढ़े:
- गाँव के लिए 100+ बिजनेस आइडियाज
- भारत के लिए 50 बेस्ट बिजनेस आइडियाज
- बारह महीने चलने वाला 25 बेस्ट बिज़नस
- 101 भविष्यवादी बिजनेस आइडियाज इंडिया
FAQ
कोल्डड्रिंक बनाने वाली मशीन कितने रुपए की आती है?
कोल्डड्रिंक बनाने वाली मशीन की कीमत वर्तमान में 20 हजार से लेकर 50 हजार रूपये में असानी से मिल जाती है. जो ब्रांड और क्वालिटी के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकता है.
how to start cold drink making business in Hindi
तो दोस्तों मुझे पूरा आशा है आपको मेरा यह लेख कोल्ड ड्रिंक बनाने का व्यापार 2024 कैसे शुरू करें – How to Start cold drinks making Business in Hindi जरुर पसंद आया होगा. यदि आप यह पसंद आया है तो अपने दोस्तों को शेयर करें.
यदि आप इस लेख कोल्ड ड्रिंक बनाने का व्यापार 2024 कैसे शुरू करें – How to Start cold drinks making Business in Hindi से जुड़े कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप मुझे कमेंट जरुर करें. इसी प्रकार के छोटे छोटे कम लागत के बिजनेस आइडियाज, प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडियाज के जानकरी के लिए मेरे YouTube channel Computervidya और वेबसाइट computervidya.com में विजित जरुर करें.