Candle Making Business in Hindi
आप भी ऐसे बिजनेस की तलाश में है. जो बहुत कम लागत में शुरू हो और बहुत ज्यादा मुनाफा वाला बिजनेस हो. तो आपके लिए मोमबत्ती बनाने का बिजनेस बहुत अच्छा साबित हो सकता है. क्यों की इस बिजनेस को शुरू कर के आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है और मार्केट में मोमबत्ती का डिमांड भी बहुत ज्यादा रहता है. क्योकि इसका उपयोग न केवल रौशनी के लिए बल्कि त्योहार मनाने, सजावट करने के लिए इस्तमाल किया जाता है. साथ ही ऐसे बहुत से लोग है जो चर्च जाते है तो अक्सर वे लोग मोमबत्ती जलाने के लिए लेकर जाते है. तो चलिए विस्तार से जानते है की मोमबत्ती का बिजनेस को कैसे शुरु किया जाता है. आज हम आप सभी को बतायेगे की मोमबत्ती के बिजनेस को कैसे शुरू किया जाता है और इसको किस तरह से बीचा जाता है.

मोमबत्ती बनाने के लिए क्या क्या चीजो की जरूरत होती है
- मोमबत्ती (MomBatti) बनाने के लिए आपको सबसे पहले पैराफिन वैक्स (paraffin wax) की जरूरत होगी।
- इसके बाद मोमबत्ती बनाने के लिए आपको मोमबत्ती का धागा भी लेना होगा।
- अगर आप खुशबू वाली मोमबत्ती बनाना चाहते है तो आपको परफ्यूम (perfume) भी लेना होगा।
- अलग अलग रंग की मोमबत्ती बनाने के लिए आपको रंगों की भी जरूरत होती है।
- मोमबत्ती बनाने के लिए आपको बर्तन की जरूरत भी पड़ेगा । इसके लिए आप एक बड़ा बर्तन और एक केतली ले सकते है।
- मोमबत्ती को आकार देने के लिए आपको मोमबत्ती बनाने का सांचा लेना बहुत जरूरी है ।
- अगर आप बड़े स्तर पर मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते है और आपका बजट अच्छा है तो आप मशीन भी खरीद सकते है।
मोमबत्ती के बिजनेस के लिए जगह
मोमबत्ती बनाने के बिजनेस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है. अगर आपके घर में कोई ऐसा कमरा खाली है. जो 15×15 का है. तो आप बड़ी आसानी से मोमबत्ती के बिजनेस को शुरू कर सकते है. और आप कही पर किसी दुकान को किराया में लेकर शुरू करते है तो आपको ये ध्यान में रखना जरुरी है की वे इतनी बड़ी जगह को जहा पर आप अपने मोमबत्ती बनाने के सभी सामान को रख सके और मोमबत्ती को बना सकते साथ पैकिंग भी कर सके. आप मोमबत्ती बनाने के लिए मशीन का यूज करते है तो उसकी लिए बहुत बड़े जगह की जरूरत पड़ेगी.
मोमबत्ती कैसे बनती है?
अगर आपको मोमबत्ती बनाना नहीं आता है और आप उसको हाथ में बनाना चाहते है तो हम आपको निचे कुछ स्टेप्स बताने वाले जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से बिना मशीन से आप मोमबती बना सकते है.
- सबसे पहले आपको पैराफिन वैक्स को एक बर्तन में छोटे छोटे टुकड़ा कर के रखना है.
- फिर उसके बाद आपको इसको उच्च तापमान में पिघलाना है.
- जब वैक्स पिघल जायेगा उसको आपको एक केतली की मदद से उस वैक्स को बाहर निकलना है.
- उसके बाद मोमबत्ती बनाने के लिए आपको साचे में धागा डालना है.
- फिर पिघला हुआ वैक्स को धीरे धीरे साचे में डालना होगा.
- इसके साथ ही अगर आप रंग बिरंग और खुसबू वाला मोमबत्ती बनाना चाहते है तो उसके लिए आपको वैक्स के टुकड़े के साथ ही उसमे रंग या परफ्यूम डालना होगा.
और आपका बजट बहुत ज्यादा है तो फिर आप मशीन से ही बहुत अच्छा मोमबत्ती बना सकते है.
मोमबत्ती बनाने की मशीन प्राइस
कैंडल बनाने के लिए बहुत से अलग अलग प्रकार के मशीन मार्केट में है. जिसको आप अपने बजट के हिसाब से ले सकते है. आज हम आपको इस लेख में मोमबत्ती बनाने के 3 तरह में मशीन के बारे में और उसके प्राइस में बारे में भी बतायेगे.
Candle Making Manual Machine
इस प्रकार के मशीन में आपको बहुत सारा साचा एक साथ ही बने मिलेगा. जिसमे आपको खुद ही धागा को उसमे लगाना होगा और उसके वैक्स को भी खुद पिघला कर डालना होगा. ऐसे में अगर आप चाहए तो इस मशीन को लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते है. लेकिन इस के लिए आपके पास कम से कम 50 हजार का होना बहुत जरुरी है.
Candle Making Semi-Automatic Machine
ये एक सेमी आटोमेटिक मशीन है. जिसकी मदद से मोमबत्ती बनाने में बहुत ज्यादा मदद मिलेगा. क्योकि इसमें आपको बार बार धागा नहीं डालना पड़ेगा. बस इसमें आपको वैक्स को गर्म कर के डालना होगा. लेकिन इसमें एक ही बार में बहुत सारा मोमबत्ती बन कर निकलेगा. अगर आप इस मशीन को लेकर बिजनेस शुरू करते है तो उसके लिए आपके पास कम से कम 1 लाख रूपये या फिर उसे ज्यादा का होना भी बहुत जरुरी है.
Candle Making Fully Automatic Machine
अगर आप भी इस बिजनेस को बड़े स्तर में शुरू करना चाहते है तो उसके लिए आपको ये मशीन को लेना होगा. जिसको लेने के लिए आपको 50 लाख या फिर उसे ज्यादा भी लग सकता है. लेकिन आप इस मशीन में 1 मिनट में कम से कम 200 से 250 तक मोमबती बना सकते है. बस इसमें आपको वैक्स को डालना होगा और बाकि सारा कम अपने आप ये मशीन खुद करेगी.
मोमबत्ती बनाने का व्यापार में लागत
- मैंने आपको पहले ही बताया था की इस बिजनेस को आप कम लागत में शुरू करना चाहते है तो उसके लिए जाना होगा की मोमबत्ती का बिजनेस को कैसे शुरू किया जाता है. ये सब जाना आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होगा.
- अगर आप इस बिजनेस को अलग स्तर में शुरू करते है तो उसके लिए आपको अलग लागत लगेगी लेकिन सबसे पहले आप ये जाने की मोमबत्ती बनाने के मशीन को इण्डिया में कितना प्राइस होता है.
- आप बिना किसी मशीन के मोमबत्ती बनाने के बिजनेस को हाथ से ही शुरू करते है. तो इसके लिए आपके पास कम से कम 10 से 15 हजार को होना जरुरी है. तो ही आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है.
- और अगर आप मशीन से बिजनेस शुरू करते है तो उसके लिए आपको ज्यादा पैसा और ज्यादा जगह की जरूरत होगी.
मोमबत्ती बनाने के बाद कैसे बेचे?
जब कोई बिजनेस की शुरुआत करता है तो किसी को पता नहीं होता है. की आपने कोई बिजनेस शुरू की है और आपके पास कस्टमर भी नहीं आता है. तो सबसे बड़ी बड़ी प्रॉब्लम यही है की मोमबत्ती को कैसे बेचा जायेगा. इस लिए निचे कुछ तरीके बताये है. जिसकी मदद से आप मोमबत्ती को बेच सकते है.
- इसमें सबसे पहले आप अपने एरिया के ऐसे दुकानदारो से बात कीजिये जो मोमबत्ती बेचते है.
- आपके एरिया के बेकरी वाले से भी बात चित करिए क्योकि उन लोग भी केक के साथ मोमबत्ती बेचते ही है.
- इसके साथ ही आप ऑफ़लाइन बिजनेस के साथ ही अगर आप amazon और Filip kart जैसे बहुत से वेबसाइट है वहा अपना मोमबत्ती को ऑनलाइन बेच कर अच्छा खासा कमाई कर सकते है.
- अगर आप चाहए की अपने बिजनेस को ऑनलाइन प्रमोट करने के लिए आप पोस्टर और पेम्पलेट भी बनवा सकते है जिसमे आपके बिजनेस के बारे में बहुत से लोगो को पता चलेगा.
मोमबत्ती के व्यापार में मुनाफा
किसी भी बिजनेस में मुनाफा इस बात पर निर्भर करता है की आप ने कितना ज्यादा प्रोडक्ट को बेचा है. जितना ज्यादा आपका प्रोडक्ट बिकेगा उतना ही ज्यादा आपको मुनाफा होगा. इसलिए आपको ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट बेचने पर ध्यान देना होगा. इसके लिए आप ऊपर बताए गए तरीको को जरूर अपनाएं.
अगर आप चाहेतो शुरुआत में बिना किसी मशीन से इस बिजनेस को 10 से 15 हजार में शुरू करते है. इसमें आप महीने के कम से कम 20 से 30 हजार रूपये बड़ी आराम से कमा सकते है. बस इसके लिए आपको कम से कम 8 से 10 किलो मोमबत्ती को बेचना होगा.
मोमबत्ती बनाने के व्यापार के लिए डॉक्यूमेंट
अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते है तो आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट की बहुत जरूरत होगी. क्योकि बिजनेस को शुरू करने में आपको ज्यादा परेशानी न आये उसके लिए.
- आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड का होना बहुत जरुरी है.
- उसके बाद आपको गुमास्ता लाइसेंस की जरूरत होगी.
- आप अपना खुद का एक ब्रांड बनाना चाहते है तो उसके लिए आपको मार्क लेना बहुत जरुरी होगा
- आपके पास खुद का GST नंबर होगा तो आप अपने सामान को बड़ी आसानी से बेच सकते है.
मोमबत्ती का बिजनेस करने के फायदे
अगर आप मोमबत्ती का बिजनेस को शुरू करते है तो इसमें बहुत ही ज्यादा फायदा है. तो चलिए जानते है इसके क्या क्या फायदे है.
- आप इस बिजनेस को बहुत कम लागत में भी शुरू कर सकते है.
- इस बिजनेस के शुरू में इसके लिए आपको ज्यादा मजदुर रखने की जरूरत नहीं है. क्योकि आप इसे 2 से 3 लोग मिलकर कर सकते है.
- इस बिजनेस बहुत ज्यादा मुनाफा कमा सकते है.
- साथ ही आप इस बिजनेस के बहुत कम जगह या फिर अपने घर में ही शुरू कर सकते है.
तो दोस्तों आपने देखा है की मोमबत्ती बनाने का बिजनेस को शुरू कर के आप बहुत ज्यादा मुनाफा मिलता है. बस इस सभी बातो को आप ध्यान में रख कर आपको इस बिजनेस को शुरू करना है. ताकि आप बहुत कम पैसा लगा कर इस बिजनेस को शुरू कर सके. और अच्छा खासा पैसा कमा सके.
यह भी पढ़े:-
- कपड़ा का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- चूड़ी का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- ड्रापशिपिंग बिजनेस क्या है?
- भविष्य के 10 बिजनेस आइडियाज जो आपको कर देंगे मालामाल
- इलायची का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करें?
FAQ
क्या मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय लाभदायक है?
हाँ। मोमबत्ती बनाने वाले व्यवसायों में 100% या उससे अधिक का लाभ मार्जिन होता है और घरेलू व्यवसाय के रूप में शुरू करना आसान होता है। आपके पास कम व्यापार खर्चे होंगे और विज्ञापन लागतें भी आपके लाभ मार्जिन को और भी अधिक बना देंगी और इसके लिए अधिक श्रमिकों आवश्यकता भी नहीं है।
क्या मैं घर से मोमबत्तियां बेच सकता हूं?
आप अपने घर से आराम से एक सुगंधित मोमबत्ती व्यवसाय शुरू करना आपकी आय को एक पूर्णकालिक नौकरी में बदलने के अवसर के साथ आपकी आय को पूरक करने का एक शानदार तरीका हो सकता है। और यह आपके विचार से कहीं अधिक आसान है। आप केवल कुछ घंटों के समय के लिए आरंभ कर सकते हैं और सात से दस हजार रुपए महीने के कमा सकते हैं।
तो दोस्तों उम्मींद करता की आपको मोमबत्ती का बिजनेस आडियाज [2023] (Candle Making Business in Hindi) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह मोमबत्ती का बिजनेस आडियाज (Candle Making Business in Hindi) पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस मोमबत्ती का बिजनेस आडियाज (Candle Making Business in Hindi) को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।
यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों इसी प्रकार के नए बिज़नस आइडियाज, small business ideas, small business ideas, naya business के लिए आप हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।