Best Business Ideas
यदि आप भी कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आज हम आपको एक बहुत अच्छा बिजनेस आइडियाज बताने वाला है जिसको शुरू करने के लिए आपको मार्केट में बस एक टेबल रखने के लिए जगह की जरूरत होगी. और नहीं होगा तो आप उन जगह को किराया में भी ले सकते है. ये एक बहुत ही यूनिक बिजनेस है जो आपके लिए बहुत ही ज्यादा प्रॉफिटेबल साबित हो सकता है. क्योकि इस बिजनेस में आपको लागत बहुत ही कम 10X प्राइस सेट लगेगा. मतलब 5 रु के प्रोडक्ट को आप 50रु में बेच सकते है जिसमे आपको 45रु का प्रॉफिट होगा.

Market demand, and business opportunity
आपको तो पता ही होगा की भारत देश में त्योहार और उत्सव होता ही रहता है. इस लिए ही मार्केट में गिफ्ट बहुत ही ज्यादा हरा भरा रहता है. साथ गिफ्ट के साथ उसका पैकिंग भी बहुत अच्छा तरीको से किया जाता है. जिसकी वजह से गिफ्ट की पैकिंग में कोई न कोई इनोवेशन की डिमांड बहुत ही होती है. आज के समय में आपको पता ही होगा की पहले जैसे गिफ्ट पैकिंग का चलन अब नहीं चलता है. अब तो नई तरीको से गिफ्ट को पैक किया जाता है. इस लिए अगर आप चाहे तो अपने शहर में भी सर्च कर सकते है किस भी प्रकार का कोई भी गुंजाइश है. फिर आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते है.
Business plan point to point
- जैसा की मैंने आपको बताया था की इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको मार्केट में एक टेबल को रखने के लिए जगह की जरूरत होगी.
- उसके बाद आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए Balloon Stuffing Machine खरीदना होगा. जिसके लिए आप इंटरनेट से सर्च कर के कम से कम 50 हजार में एक बहुत अच्छा मशीन ले सकते है.
- इस मशीन की सबसे अच्छी बात ये है की कोई भी प्रकार के गिफ्ट क्यों न हो उसको एक बलून के अंदर डाल देती है. फिर उन बलून के गर्दन को आप एक अच्छा रिबन में बांध कर बड़ी अच्छी से पैकिंग कर सकते है.
- बहुत से लोग तो ऐसे भी है जो बलून के उपर कागज को लगा देते है और वो बहुत अच्छा दिखता है.
- इस में आप अपने हिसाब से डिसाइड कर के इसको शुरू कर सकते है.
- अगर आप एक पैकिंग को 50रु में भी बेचते है तो आपको 45 रु का प्रॉफिट होगा और खर्चा मात्रा 5रु का होगा.
- अगर आप दिन भर में मात्रा 25 का पैकिंग भी करते है तो आप दिन के 1125 रु की कमाई कर सकते है
- और इसमें का 100रु किराया का देना होगा फिर 25 का आप चाय पीते है.
- तो भी आप एक दिन का आपका 1000 रु का प्रॉफिट होगा. मतलब महीने के आप 30 हजार की कमाई कर सकते है.
- यदि दिन भर में 50 गिफ्ट पैकिंग मिले तो, किसी दिन 100 गिफ्ट पैकिंग हो गए तो और यदि कहीं से बल्क ऑर्डर मिल गया तो कहना ही क्या.
इस बिजनेस की सबसे अच्छा बात ये है की इसमें आपको बहुत ज्यादा समय नहीं लगेगा. बहुत कम समय ही हो जायेगा. और न ही इसमें किसी भी प्रकार का कोई भी सेल्फ लाइफ का कोई टेंशन है. क्योकि इसमें किसी भी प्रकार का कोई गोदाम की जरूरत होगी. और न किसी दुकान की. फिर इसमें आपको 50% प्रॉफिट को बचाना होगा उसके अब्द आपको 2 महीनो में गिफ्ट को बेचना होगा. उसके आपका प्रॉफिट देखते हुए आप महीने के कम से कम 1 लाख तक की कमाई कर सकते है.
Balloon Stuffing Machine in hindi
बैलून स्टफिंग मशीन का उपयोग बैलून को फुलाने और उनमें विभिन्न चीजों को भरने के लिए उपयोग किया जाता है। इसमें एक विशेष तरह का हवा कंप्रेसर और अन्य सामग्री होती है जो बैलून को फुलाने और उसमें चीजें भरने के लिए उपयोग की जाती हैं। यह उपकरण बाजार में उपलब्ध होता है और आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं।
Balloon Stuffing Machine price in hindi
बैलून स्टफिंग मशीन की कीमत विभिन्न विनिर्माताओं द्वारा निर्धारित की जाती है। यह आमतौर पर ₹50,000 से ₹2,00,000 तक हो सकती है। हालांकि, इसमें अतिरिक्त सामग्री और उपकरणों की आवश्यकताओं के आधार पर कीमत में अंतर हो सकता है।
यह भी पढ़े:-
- कपड़ा का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- चूड़ी का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- ड्रापशिपिंग बिजनेस क्या है?
- भविष्य के 10 बिजनेस आइडियाज जो आपको कर देंगे मालामाल
- इलायची का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करें?
तो दोस्तों उम्मींद करता की ये बिजनेस आइडियाज आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह बिजनेस आइडियाज पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस बिजनेस आइडियाज को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।
यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें