नर्सरी का बिजनेस कैसे शुरू करे – How to start a nursery business

How to Start a Nursery Business Ideas

आज के समय में हर किसी को पेड़ पौधा और हरियाली बहुत ज्यादा पसंद होता है और पौधे तो घर आगन की खूबसूरती को बहुत ज्यादा बढती है. जैसे ऑफिस हो या फिर घर की बालकनी क्यों न हो इसकी खूबसूरती बढने के लिए लोग बहुत महंगा से महंगा खरीदते है. मार्केट में सजावटी पौधों में डिमांड भी बहुत ज्यादा है. बहुत से ऐसे लोग है जो अपने घरो रेस्टोरेंट पार्क या फिर घर के आसपास  में हर भरा देखना बहुत पसंद करते है.

अगर आप भी नर्सरी का बिजनेस शुर करते है, तो ये बिजनेस आइडियाज आपके लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है. और आप इस बिजनेस में महीने के 50 हजार से 1 लाख तक की कमाई कर सकते है.

How to start a nursery business

नर्सरी का बिजनेस कैसे करें (how to start nursery business)

इस लेख में आप जानेंगे-

  1. पौधों की नर्सरी क्या है
  2. नर्सरी व्यापार के उद्देश्य
  3. नर्सरी का व्यापार कैसे शुरू करें
  4. नर्सरी के लिए जरूरी चीजें
  5. नर्सरी में लगाने वाले पौधे
  6. नर्सरी व्यापार में लाभ
  7. नर्सरी व्यापार में खर्च

नर्सरी क्या है (what is nursery)

नर्सरी का बिजनेस कृषि का ही एक बहुत अहम हिस्सा है. क्योकि इसको बीज या फिर अन्य संसाधनो के द्वारा पेड़ पौधों को तैयार किया जाता है. फिर इस सभी तैयार किये गये पेड़ पौधों के सजावट के रूप में किचन बगीचे या फिर किसी भी अन्य व्यापारिक उद्देश्य से मार्केट में बहुत अच्छा दाम में बेचा जाता है. और ये एक बिजनेस है जिसमे कमाई बहुत होती है. उसके साथ साथ पर्यावरण सरक्षण में भी बहुत अच्छा भूमिका निभाता है.

और आपको बता दे की नर्सरी बिजनेस के अंतर्गत अछे से अछे बीजो से पेड़ पौधे तैयार किये जाते है और इअसे नर्सरी में ऐसे बहुत से पेड़ पौधे लगाये जाता है. जैसे फूलो के पौधे, सजावट के पौधे, फुल के पौधे इत्यादि पौधों को लगया जाता है.

नर्सरी व्यापार के उद्देश्य (nursery business objectives)

  • घरो और खेतो के लिए सबसे अच्छे किस्म का पेड़ पौधे ओ बीज का होना बहु जरुरी है.
  • घर ऑफिस को सजाने वाले पौधों को बहत अच्छा से तैयार करना चहिये.
  • बड़े हो या फिर छोटे पौधों को आप मार्केट में बेच कर अच्छा कमाई कर सकते है.

नर्सरी का बिजनेस शुरू कैसे करें (how to start nursery business)

इस तरह के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले अच्छा जगह को चुना बहुत जरुरी है. क्योकि जहा पेड़ पौधे अच्छा से होंगे वैसे ही जगह का ही चुनाव करे. जहा साफ सफाई कोई किसी भी प्रकार के कोई भी वहा प्रदुषण न हो.

इस बिजनेस को आप बहुत छोटे स्तर में भी शुरू कर सकते है और अगर आप चाहे तो इसको अपने घर के आगन से भी शुरू कर सकते है. शहर में तो इस बिजनेस को सड़को के किरणे खड़ी पड़ी जमीन पे बड़ी आसनी से शुरू कर सकते है. राजमार्ग और हाइवे के किनारे नर्सरी का बिजनेस बहुत अच्छा चलता है.

नर्सरी के लिए जरूरी चीजें

मिट्टी

सही तरीको से पौधों को तैयार करने के लिए मिटटी का सही होना बहुत जरुरी होता है. क्योकि पेड़ पौधों को अच्छा से तैयार करने के लिए मिटटी में रेत खाद आदि डाल कर तैयार किया जाता है. इसके साथ ही मिटटी का सिचाई करनी भी बहुत जरुरी होता है.

रासायनिक और जैविक खाद

इस नर्सरी के बिजनेस (how to start a nursery garden business) को शुरू करने से पहले आपको रासायनिक और जैविक खाद का भी बहुत जरूरत होगा. क्योकि पेड़ पौधों में बहुत से बिमारिय होती है उसके लिए इसका होना बहुत जरुरी होता है. इसलिए आपको आपको विभिन्न कीटनाशक, जीवनाशक और अन्य रसायनों की जरूरत पड़ेगी।

और आपको नर्सरी के बिजनेस में बहुत कुछ जरुरी उपकरण भी जरूरत होगी. जिसे आपके रोजाना के काम में बहुत मदद मिलेगी और सरल तरीके से भी हो जाएगी. जिस तरीको से पौधे को पानी देना जरुरी होता है, उसकी कटाई जरुरी ,उन्हें ट्रांसपोर्ट करना इत्यादि, इस सभी के लिए मार्केट में बहुत से कर प्रकार के उपकरण मौजूद होते है जिसके आप अपने हिसाब से ले सकते है.

नर्सरी में लगाने वाले पौधे (nursery plants)

नर्सरी व्यवसाय में लगाने वाले पौधे को तीन भागों में विभाजित किया गया है, जिसकी बाजार में बहुत मांग है.

  • स्ट्रेच प्लांट नर्सरी- ये वे पौधे है जिसको घरो या फिर ऑफिस में रखने के लिए यूज किया जाता है. क्योकि इस तरह के पौधो से लोग ओने घर और ऑफिस को सजाने लिए बहुत ज्यादा खरीदते है.
  • व्यापारिक नर्सरी- इस व्यापार में वे सभी पे पौधे आते है जो बहुत बड़े बड़े होते है. इस प्रकार के पेड़ो को लोग किसानो के खेती के लिए मार्केट में बेचा जाता है. इस नर्सरी में विभिन्न सरकारी प्रोजेक्ट में ट्री प्लांटेशन भी किया जाता है।
  • लैंडस्केप प्लांट नर्सरी- इस तरह के पेड़ो को बागवानी के इस तैयार किये जाते है. जिसे ग्राहक अपने घरो के बगीचों के लिए खरीद कर ले के जाते है.

नर्सरीके बिजनेस में कमाई कैसे करे (profit in nursery business)

आज के समय में नर्सरी का बिजनेस बहुत ही फायदेमंद बिजनेस माना जाता है क्योकि बहुत से ऐसे लोग है जो अपने घर और ऑफिस को सुंदर बनाने के लिए पेड़ पौधे खरीदते है. तो अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर में शुरू करते है फिर उसको खुद ही मार्केट में जाकर बेचते है तो आप बड़ी आराम से महीने के 30 से 60 हजार की कमाई कर सकते है.

नर्सरी के बिजनेस कितना निवेश करना होगा (nursery business expenses)

अगर आपके पास खुद का जमीन है और आप उसमे इस नर्सरी का बिजनेस शुरू करते है तो आप सालाना लाखो की कमाई बड़ी आसानी से कर सकते है. इसके साथ ही अगर आप जीतें बड़े स्तर में इस बिजनेस को करते है उतने ही इसमें खर्चा भी आएगा. लागत के साथ इस व्यवसाय में उतना ही टाइम और बेहद ध्यान देने की भी जरूरत होती है. इस व्यवसाय में सही ज्ञान होने से आप इससे अच्छा लाभ कमा सकते हैं

नर्सरी बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करें?

  • अगर आप इस बिजनेस (nursery business in hindi) को शुरू करते है तो आप इस नर्सरी का बिजनेस को शहर के पास ही में खोले क्योकि इसकी बिक्री गांव और शहर दोनों जगह में होगी.
  • सबसे पहले आप को नर्सरी मार्केट की रिसर्च करना होगा.
  • और आपपास के एरिया में आप बैनर भी लगवाये.
  • इसके साथ ही आप विजिटिंग कार्ड, टेम्पलेट इत्यादि का भी इस्तमाल करे.
  • नर्सरी के प्रचार के लिए आप फेसबुक और बहुत से सोशल मिडिया का यूज करे.
  • ज्यादा से ज्यादा से पौधा की बिक्री के लिए आप डोर-टू-डोर भी कर सकते है.

यह भी पढ़े:-

FAQ

Nursery खोलने के लिए क्या करना चाहिए?

small business ideas

नर्सरी का व्यापार शुरू करने के लिए सर्वप्रथम आपको एक अच्छी जगह का चुनाव करना होगा। जहां पर पेड़-पौधे की अच्छे से वृद्धि हो सकें। ऐसी जगह का चुनाव करें, जहां प्रदूषण न हो और साफ-सफाई हो। नर्सरी का व्यापार आप छोटे स्तर पर भी आसानी से शुरू कर सकते हैं।

नर्सरी कितने प्रकार के होते हैं?

नर्सरी के कितने प्रकार होते है? नर्सरी तीन प्रकार की होती है- स्ट्रेच प्लांट नर्सरी, व्यापारिक नर्सरी और लैंडस्केप प्लांट नर्सरी, जिनमे पौधे उगाकर बाज़ार में सही तरह से बेचने पर सालाना साढ़े तीन लाख रुपए तक कमाए जा सकते है

तो दोस्तों उम्मींद करता की आपको नर्सरी का बिजनेस आडियाज [2023] (Nursery Business ideas in Hindi 2023) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह नर्सरी का बिजनेस आडियाज पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस नर्सरी का बिजनेस आडियाज को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।

यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों इसी प्रकार के नए बिज़नस आइडियाज, small business ideas, small business ideas, naya business के लिए आप हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here