Best Low investment high profit business ideas: मात्र 50 हजार में SMRB शुरू करके 1 लाख मंथली इनकम

Best Low investment high profit business ideas

आपने कभी न कभी ये तो सुना ही होगा की यदि आपने कोई भी प्रॉब्लम को सॉल्व कर दिया है. फिर आप कोई भी बिजनेस शुरू करते है. तो वे देखते देखते ही बहुत बड़ा ब्रांड बन जायेगा. बहुत ज्यादा कमाई भी कर सकते है. इस लिए आज हम एक ऐसे ही बिजनेस आइडियाज में बारे में बात करेगे. जिसका डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा बढ़ते ही जा रहा है. और फ़िलहाल में इसका अभी तक कोई भी ट्रस्टेड सलूशन नहीं है.

New Business Opportunity 

आज के समय में आपने देखा ही होगा की दुनिया कितना ज्यादा डिजिटल हो गया है. अब लोग बाजार में बहुत कम और सोशल मिडिया में बहुत ज्यादा मिलते है. अगर मार्केट में ऐसा कोई भी नया प्रोडक्ट आता है. जैसे फिल्म आती है या फिर किसी भी सेलिब्रिटीज का बर्थडे भी होता है. तो वे सब सोशल मिडिया से ही पता चलता है.

वैसे ही किसी भी प्रोडक्ट को अगर बेचना है. तो एफिलिएट मार्केटिंग से बढ़िया कुछ भी नहीं है. और आपने तो सुना ही होगा ही kuku FM और host Inger जैसे बड़ी बड़ी कम्पनिया भी अब एफिलिएट मार्केटिंग से ही लाखो करोडो की कमाई करते है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण amazon है.

आपने देखा हो है की सोसाइटी में ऐसे बहुत से टैलेंटेड सोशल मिडिया और फिलिएट मार्केटर है. लेकिन सब का सबसे बड़ी समस्या ये है की इन के पास कोई भी आइडियाज नहीं है. जितना उनके पास क्लाइंट है. अगर इन लोगो को बिजनेस आइडियाज मिल जाये. तो इसका बिजनेस बहुत अच्छा मल्टीप्लाई हो जायेगा. लेकिन इस सभी को अच्छा खासा आइडियाज के लिए इस को अच्छा खासा पैसा खर्चा करना पड़ेगा. ऐसे में अगर आप लोग इस सभी का समस्या का सलूशन खोज निकल लेते है. तो आप इस बिजनेस में अच्छा कमाई कर सकते है.

बिजनेस को कैसे शुरू करे?

  • आप इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट रेंटल ब्रोकर बिज़नस शुरू करना होगा.
  • सबसे पहले इसमें आपको एक अच्छा सा नाम शोच कर उसको लोकल ट्रेड में रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा.
  • और एक बहुत ही छोटा सा आपको वेबसाइट बनाना होगा जिसमे आप पाने बिजनेस का प्रेजेंटेशन रखना होगा
  • उसे बाद आपको सोशल मिडिया में ऐसे लोगो को देखिये जिनके पास बहुत ज्यादा से ज्यादा एक्टिव फॉलोअर्स है.
  • इन सभी के बाद इस्नको अपने बपैनल में सामिल करना होगा.
  • ये सभी लोग आपने आनुसार अपने सोशल मिडिया अकाउंट में अपडेट और लाइक शेयर और कमेन्ट भी करेगे.
  • और सबसे बड़ी बात आप उन सभी लोगो को बनता है की आपके पैनल में सोशल मिडिया अकाउंट है.
  • इनफ्लुएंसर्स अथवा एफिलिएटर्स को जब आप अपने क्लाइंट के लिए कोई भी काम करते है तो आपकी टीम उन उनको प्रमोट करेगे इन सभी के बदले में आपको दिल के हिसाब से पेमेंट मिलेगा इसमें आपको 80 रु से 800 रु तक मिलेगा.
  • और इसमें आपको २५%कमिशन काट कर बाकि पैसा को अकाउंट होल्डर में ट्रासफर कर देना है.
  • इसमें आपको कम्युनिकेशन के लिए व्हाट्सएप अथवा टेलीग्राम का भी उपयोग कर सकते है. 

प्रॉफिट एंड लॉस कैलकुलेशन

अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते है तो इसमें किसी भी प्रकार का कोई भी लॉस नहीं होगा फिर भी यदि आपका किस्मत बहुत ही ज्यादा खराब होता है. तो 50 हजार और इसे भी पूरी प्रोसेस में खर्च होने वाला 2 महीने का समय आपका ज्यादा से ज्यादा नुकशान हो सकता है.

यदि आप 500 अकाउंट में अपने पैनल में भी शमित करते है तो आप एक अकाउंट से महीने भर में केवल 250 की कमिशन कमाई कर सकते है. और आपके बैंक अकाउंट में 125000 होंगे और ये आपका पूरा आपका कमाई होगा और आपको किसी प्रकार का कोई भी किराया और बिजली का बिल और कच्चा माल का खर्चा और स्टाप को पैसा भी नहीं देना पड़ेगा.

यह भी पढ़े:-

तो दोस्तों उम्मींद करता की सोशल मीडिया अकाउंट रेंटल ब्रोकर बिज़नेस आइडियाज आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह सोशल मीडिया अकाउंट रेंटल ब्रोकर बिज़नेस आइडियाज पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस सोशल मीडिया अकाउंट रेंटल ब्रोकर बिजनेस आइडियाज को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।

यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके  सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here