Pooja Samagri Wholesale Business Hindi
दोस्तों आपको तो पता ही होगा की भारत के ऐसे देश है जहां हर रोज कोई न कोई त्यौहार होता ही रहता है. आपको तो पता ही की हमारे भारत देश में ऐसे बहुत से धर्मो के लोग होते है. जहा सभी जाती लोग अपना अपना त्यौहार को बहुत अच्छा से मानाते है. जिसके लिए वे लोग पूजा के सामानों के लिए बाजारों में जाते है लेने के लिए.
पूजा का सामग्री बिजनेस को आप बड़ी असानी से शुरू कर सकते है क्योकि इसका युज तो हर रोज होती है. जिसमे मुनाफा भी अच्छा खासा आपको होगा. बिजनेस छोटा हो या फिर बड़ा अच्छा चलने वाला होना चाहिए ओए अच्छा कमाई वाला भी होना चलिए. इस बिजनेस को शुरू कर के आप महीने के हजारो से लाखो की कमाई कर सकते है.
आज हम आपको बताने वाले है इस आप पूजा के समानो का बिजनेस कैसे शुरू कर सकते है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कितना पैसा लगाना पड़ेगा. जिसमे आप क्या क्या सामान रखेगे, इस सभी के बारे में मै आपको इस लेख के माध्यम से आज पूरी जानकारी देंगे. तो आप इस लेख के पूरा आखरी तक जरुर पढ़े.
पूजा सामान का होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करे?
अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले आपको यर योजना बनानी पड़ेगी. आप आपना बिजनेस घर से शुरू करना चाहते है या फी किसी मंदिर में पास दुकान लगाकर करना चाहते है. इसे सबसे जरुरी बात ये है की आप आपने बिजनेस शुरू करने के लिए कितना पैसा इन्वेस्टमेंट करने वाले है.
इसके साथ ही आप अपने इस बिजनेस के लिए पूजा का सामान किसी अच्छा बड़े होलसेलर से खरीद सकते है या फिर आप किसी शहर में जाकर ले सकते है. सबसे अच्छी बात इसमे ये है की ये बिजनेस पुरे 12 महीने चलने वाला बिजनेस है. क्योकि हमारे देश में हर महीने कोई न कोई त्यौहार होता रहता है. तो अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते है तो अच्छा कमाई कर सकते है. और ये बिजनेस अच्छा प्रॉफिट भी देने वाला है.
पूजा सामग्री के लिए मार्केट रिसर्च
अगर आप किसी भी बिजनेस को शुरू करने के बारे में सोचते है तो उसके पहले आपको लोगो को ये जानकारी होनी चाहिए. मार्केट में इसकी अच्छा डिमांड है की नहीं. अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते है और अच्छा से नहीं कर पाए तो आप अच्छा बिजनेसमैन नहीं बना पायेगे.
पूजा सामग्री के बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको ये ये देखने की जरूरत होगी कि आपके आसपास में पूजा के सामानों की दुकान लगाने वाले कितने लोग है और वहा कौन से धर्म के लोग रहते है. ये भी जरूर पता करे की जहा आप दुकान खोलने वाले है वहां पर कोई दूसरा दुकान तो नहीं है.
आप एक अच्छा से जगह देखकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है. सामानों के लिए आप किसी होलसेलर से सामान लेकर बिजनेस को शुरू कर सकते है. इस बिजनेस को आप बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट से भी शुरू कर सकते है.
पूजा सामग्री के बिजनेस के लिए क्या क्या रॉ मटेरियल लगेगा
- डेकोरेशन का समान
- पूजा में प्रयुक्त होने वाले मेवे
- हवन सामग्री
- मूर्ति
- दीपक
- कलश
- वस्त्र
बिजनेस के लिए सही जगह
आपने आपने बिजनेस को शुरू करने के लिए पूजा के सामानों को लेकर आ गए. लेकिन आपको एक खास बात को कर ध्यान में रखना होगा. आपका दुकान उस जगह में होना चाहिए जहा बहुत ज्यादा भीड़ भाड वाला हो. जहा पर पूजा के सामानों की बहुत ज्यादा मांग हो. जिससे आपका सामान बहुत जल्दी बिक जायेगा.
अगर आप चाहे तो दुकान को खोलने के लिए रेंट पर जगह भी ले सकते है. यदि आपके पास पैसा ज्यादा नही है तो इस बिजनेस को आपने घर से भी शुरू कर सकते है. फिर बाद में आप इसके लिए अच्छा सा जगह देख के खोल सकते है.
बिजनेस का मार्केटिंग कैसे करे?
आपने बिजनेस तो शुरू कर दिया अब उसके लिए ग्राहक भी आना बहुत जरुरी है. ऐसे में आप आपना बिजनेस का मार्केटिंग बहुत से तरीको से सकते है. जिसे आपके पूजा के सामानों का बिजनेस बढेगा. आप इसका दो तरीको से मार्केटिंग कर सकते है. पहला ऑनलाइन से और दूसरा ऑफ़लाइन से.
आप ऑनलाइन इस बिजनेस की मार्केटिंग के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं सोशल मिडिया के माध्यम से आप इसका प्राचर कर सकते है. इसके साथ ही आप ऑफ़लाइन पंपलेट छपवाकर कर सकते है.
बिजनेस के लिए लाइसेंस
अगर आप इस बिजनेस को छोटे लेवल पर शुरू करते है तो इसके लिए आपको लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप इस बिजनेस को बिना किसी भी परेशानी से शुरू कर सकते है. अगर आप इसको बड़े लेवल से शुरू करते है तो इसके’लिए लाइसेंस की जरुते होगी.
इस बिजनेस के लिए कितना स्टाफ चाहिए
अगर आप किसी भी बिजनेस को शुरू करते है तो इसके लिए हेल्पर की जरूरत होती है. लेकिन इसके लिया आपको ज्यादा लोगो की जरूरत नहीं है. इस बिजनेस में आप 2 से 3 लोगो की ही जरूरत होगी.
पूजा सामग्री का व्यापार शुरू करने के लिए इन्वेस्टमेंट
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 30000 से 50000 रूपये होना चाहिए. तब ही आप इस बिजनेस को छोटे लेवल में शुरू कर सकते है. अगर आप इस बिजनेस को बड़े लेवल में शुरू करते है तो इसके लिए 2 से 3 लाख रूपये का निवेश करना होगा.
पूजा सामग्री के बिजनेस से मुनाफा
आप सभी को पता है हमारे देश में हर महींने कोई न कोई त्यौहार जरुर रहता है. ऐसे में इस बिजनेस से मुनाफे की बात करें तो आप 30 से 40 परसेंट तक की कमाई हो सकती है.
यदि दीपावली या फिर होली का त्यौहार आता है, तो यहां पर मार्केट में रौनक देखने को मिल जाती है इस बिजनेस से कमाई की बात करें तो इसके माध्यम से आप महीने के 30 से ₹40000 आसानी से कमा सकते हैं.
यह भी पढ़े:-
- कपड़ा का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- चूड़ी का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- ड्रापशिपिंग बिजनेस क्या है?
- भविष्य के 10 बिजनेस आइडियाज जो आपको कर देंगे मालामाल
- इलायची का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करें?
FAQ
पूजा सामग्री का व्यापार शुरू करने में कितना पैसा इन्वेस्ट करना होगा?
पूजा सामग्री का व्यापार दो प्रकार का होता है पहला छोटा और दूसरा बड़ा। यदि आप छोटे स्तर पर इस व्यवसाय को शुरू करते हैं तो आपके पास कम से कम 10,000 रुपए होने चाहिए। वही बड़े स्तर पर इसको शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 100000 से 2 लाख रुपए होने चाहिए।
पूजा के सामान में क्या क्या लगता है?
पूजा सामान में कपूर, धूपबत्ती, अगरबत्ती, नारियल, रूई, रक्षासूत्र, लाल व काला कपड़ा, रोली, अबीर, सिंदूर, हल्दी, सुपाड़ी, पंच मेवा, गेंहूॅ, जौ, चावल, जनेऊ, काला तिल, भगवान की फोटो-मूर्तियां, दीपक, चुनरी, प्रसाद, धार्मिक पुस्तक, पूजा के बर्तन, फूल-माला इत्यादि लगती है.
तो दोस्तों उम्मींद करता की आपको पूजा सामग्री का होलसेल बिज़नस आईडियाज [2024] (Pooja Samagri Wholesale Business Hindi) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह पूजा सामग्री का होलसेल बेस्ट बिजनेस (Pooja Samagri Wholesale Business Hindi) पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस पूजा सामग्री का होलसेल बेस्ट बिजनेस को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।
यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Boxमें जरुर लिखे और अगर आपके सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।