Small Business Ideas: मोबाइल से करों ये नया बिजनेस, लाखों में होगी कमाई

Small Business Ideas

आज देश का हर व्यक्ति काम की तलाश में इधर-उधर भटक रहे है और काम भी नहीं मिल रहा है. जिससे वे निराश हो जाते है. जिसके चलते हम आप लोगो के लिए बहुत ही अच्छा बिजनेस लाये है. जिससे आप बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते है.

तो आइये दोस्तों मै आपको एक ऐसे ही बिजनेस के बारें में बताता हु. इसके लिए आपको मोबाइल की जरुरत पड़ेगी और साथ ही आप आपने मोबाइल से काम कर के हजारो से लाखो रुपया की कमाई कर सकते है. अगर आप कोई जॉब भी करते है तब भी इस काम को कर सकते है.

small business ideas
small business ideas

जैसे-जैसे आप इस काम को करते रहोगे वैसे-वैसे आपकी कमाई अच्छी होती रहेगी. जिसे आपको इसमें किसी प्रकार की प्लनिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी आप सीधा काम कर सकते है. इस काम को सभी उम्र के लोग असानी से कर सकते है. तो आइये दोस्तों हम जानते है इस बिजनेस को कैसे  करते है.  

डिजिटल फोटोग्राफी की बढ़ी डिमांड

वर्तमान में फोटोग्राफी का डिमांड इतना ज्यादा बढ़ गया है की यदि आप कही भी घुमने भी जाते है. तो अपने मोबाइल में फोटो जरुर क्लीक करते है और इसके साथ-साथ फोटोग्राफ़र से फोटो निकलवाकर घर में भी लाते है.

तो आइये हम आपको एक ऐसे ही बिजनेस के बारे में बताते है. जिसे आप काम कर के हजारो की कमाई कर सकते है. साथ ही आप लोग आपने मोबाइल से ही ये काम कर सकते है. साथ ही आप लोगो को इसमें ज्यादा कुछ नहीं करना बस आपने मोबाइल से फोटो खीच कर उसे बेचना है और इसमें आपकी कमाई भी अच्छी होगी है. यदि आप इस बिजनेस को अच्छे से करते है. तो आपका ये बिजनेस बहुत ही अच्छा चलेगा. साथ ही आप आपने इस बिजनेस को बहुत आगे बढ़ा सकते है. क्योकि फोटोग्राफिका बहुत डिमांड है.

इस दुनिया में बहुत लोगो को फोटो ग्राफी करने का सपना होता है. लेकिन वे लोग आपने सपनों को पूरा नहीं कर पाते है. उनके लिए हम बहुत ही अच्छा व सस्ता बिजनेस लाये है.जिसमे आप लोग अछी खासी कमाई कर सकते है. जसके लिए आपको बस एक मोबाइल की जरूरत पड़ेगी. साथ ही उस मोबाइल का कमरा अच्छा है. जिससे आप फोटो खीच कर उसे बेच सकते है. और अछि कमाई भी कर सकते है. साथ ही अगर आप लोगो को नहीं पता होगा की फोटो कहा बेचते है. तो आइये हम आपको बताते है की फोटो कहा बेचा जाता है.  

फोटो खरीदने वाली वेबसाइट

आप आपने फोटो को कोई भी वेबसाइट पर बेच सकते है. बस आप लोगो पता होना चाहिये की फोटो कैसे बेचते है. साथ ही अगर आपको अपना खीचा हुआ फोटो बेचना है. तो सबसे पहले आपको वेबसाइट अकाउंट बनाना होगा. जिसमे आप अपने  कैटेगरी के हिसाब से अपने क्लिक की गयी फोटो को अपलोड कर सकते है.अगर आपके अपलोड किये हुये फोटो को कोई डाउनलोड करता है. तो उसके आपको पैसे मिलेगा. ठीक उसी प्रकार अगर आपकी अपलोड किये गये फोटो को बहुत लोगो ने डाउनलोड किया तो उसे आपको बहुत अच्छा पैसा मिलेगा.जिसे आपकी बिजनेस बहुत अच्छी चलेगी और कमाई भी अच्छी होगी.

तो आइये हम आपको बताते है. ऐसे ही कई वेबसाइट के बारे में जो फोटो बेचती है.

  • Dreamstime
  • shutterstock
  • getty images
  • adobe stock
  • एलामी (Alamy)
  • क्रेस्टॉक (Crestock)
  • फोटोमोटो (Fotomoto)
  • एटसी (Etsy)
  • 500px
  • फोटोशेल्टर (PhotoShelter)
  • टूरफोटोस (TourPhotos)

उम्मीद करता हु दोस्तों ये बिजनेस आइडियाज आपको बहुत ही अच्छा लगा होगा. यदि आप चाहे तो आपने मोबाइल से इस नया बिजनेस को शुरू करके खूब कमाई कर सकते हो. इसी प्रकार के बिजनेस की विस्तृत जानकारी के लिए आप मेरे YouTube चैनल Computervidya और वेबसाइट computervidya.com में विजिट अवश्य करें. थैंक यू

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here