Top 20 summer season business in india
दोस्तों गर्मी का सीजन आने वाले है और आपको पता ही है की गर्मी में ठंडे चीजो का मार्केट बहुत ज्यादा ही चलता है गर्मी में एस तरह के बिजनेस करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है. क्योंकि सीजन के अनुरूप बिजनेस करना बहुत फायदा मंद होता है. तो इन्ही सब बातो को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लाये है शानदार बिजनेस आडिया जो गर्मी में आपको बहुत अधिक मुनाफा देगा. तो चलिए आगे बढ़ते है हमारे बिजनेस आडिया की ओर –
गर्मियों के लिए 20 बेस्ट बिजनेस
1. आइसक्रीम पार्लर
जी हाँ दोस्तों मै आपको बताने वाला हूँ गर्मी सीजन के बेहतरीन बिजनेस आडिया आइसक्रीम पार्लर बिजनेस के बारे में क्योंकि यह बिजनेस गर्मी में काफी ज्यादा चलता है. और यह आइसक्रीम को महिला हो या पुरीष बच्चे हो या बुजुर्ग सभी लोग खाते है.
2 . गन्ना जूस सेंटर
गन्ना की जूस का गर्मी के दिनों में बहुत ज्यादा डिमांड रहता है इसे पिने से शारीर को ठंडक मिलती है. गन्ने की जूस की बिजनेस कर के आप महिना के 30 हजार रुपए आसानी से कमा सकते है और यह बिजनेस बहुत जबरदस्त बिजनेस आडिया है.इस बिजनेस को करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है.
3 . फ्रूट जूस कार्नर
फ्रूट जूस कार्नर का बिजनेस गर्मियों के लिए बहुत अच्छा बिजनेस है इसमे आप कस्टमर को उनके मन पसंद का जूस पिला सकते है दोस्तों गर्मी में प्रोटीन तथा विटामिन की भरपूर मात्रा में जरुरत होती है जो जूस में मिल जाती है. ऐसे में यह एक बहुत शानदार बिजनेस है. इस बिजनेस को बड़े गावं या शहरो में खोल कर अच्छी खासी कमाई कर सकते है.
4. स्विमिंग पुल का बिजनेस
गर्मी के दिनों में स्विमिंग पुल खोलने का बिजनेस बहुत अच्छा है क्योंकि गर्मियों में ज्यादातर लोगो को ठंडा पानी में स्विमिंग करना पसंद होता है ऐसे में आप अपने शहर के पास स्विमिंग पुल बनाइये और इसका चार्ज या टिकट बनाकर भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है.
5. बर्फ का गोला का बिजनेस
गर्मी के दिनों में लोग गर्मी से इतना परेसान रहता है. की उसे रास्ते में चलते वक्त भी ठंडी चीजे खाने और पिने को चाहिए होता है. यदि आप बर्फ का गोला का बिजनेस करेंगे तो लोग आपके पास स्वयं रूक कर खाने आएगे क्योंकि लोगो को गर्मी में ठंडा –ठंडा चीजे खाना बहुत पसंद होता है. आप इस बिजनेस को कर के अच्छी खासी कमाई कर सकते है.
6. कूलर रिपेयरिंग एवं सेल्स सर्विस
दोस्तों जैसे की आप जानते है की गर्मी में बिना ठंडा हवा के बिना नहीं रह सकते है ऐसे में जिस लोगो के पास कूलर है वह अपने कूलर का रिपेयरिंग गर्मी के सुरुवाती दिनों में कराते है और जिसके पास नहीं है वह नया कूलर खरीदने जाता है. ऐसे में आप कूलर रिपेयरिंग एवं सेल्स सर्विस का बिजनेस कर सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है.
7. फ्रिज रिपेयरिंग एवं सेल्स सर्विस
दोस्तों गर्मी के दिनों में आप सभी को पता है की फ्रिज की कितनी आवश्यकता पड़ती है और जिसके पास फ्रीज़ है उसे अपने फ्रीज़ को गर्मी के समय के लिए रिपेयरिंग कराना पड़ता है और जिसके पास नहीं है उसे खरीदना पड़ता है क्योंकि ठंडा पानी की आवश्यकता में गर्मियों में बहुत रहती है और फ्रीज़ में कई सारे चीजों को खाने के लिए भी रखा जता है ऐसे में आप फ्रीज़ की बिजनेस करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है.
8. मिनरल वाटर सप्लायर
गर्मी के दिनों में गावं तथा शहरो में गर्मी के समय होने वाले सादी तथा अनेक प्रकार के कार्यक्रमों में तथा शहरी इलाको में छोटे –बड़े दुकानों में पानी की जरुरत पिने के लिए पड़ती है ऐसे में आप मिनरल वाटर सप्लाय कर सकते है और अधिक से अधिक कमाई कर सकते है.
9. AC रिपेयरिंग एंड सेल्स सर्विस
दोस्तों गावं में और शहरो में बहुत से लोगो के घरो में AC लगा होता है. और गर्मी के पहले ठण्ड के समय में AC को नहीं चलाने के कारन गर्मी आते –आते तक कभी कभी ख़राब हों जाता है जिसके लिए AC मकेनिक की जरुरत पड़ती है. और बहुत से लोगो के पास AC नहीं होता वह AC खरीदने के लिए मार्केट की ओर जाते है ऐसे में आप AC रिपेयरिंग एंड सेल्स सर्विस का बिजनेस कर के आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है.
10. वाटर ATM मशीन
जैसे की आप सभी जानते हैं की गर्मी में हमारे बॉडी का वाटर लेवल ज्यादातर कम हो जाता है. ऐसे में इस समस्या को हल करने के लिए वाटर ATM मशीन लगा कर लोगो की हेल्प कर सकते है साथ ही पैसा भी कमा सकते है तथा वाटर ATM मशीन को लागा कर आप बिजनेस कर सकते है और वाटर ATM मशीन में जैसे कोई सिक्का डालता है उसमे पानी निकलता है लोग जरुरत के हिसाब से पानी निकल सकते है.इस तरह इस बिजनेस को करके मोटी कमाई आप कर सकते है.
11.लस्सी और छाछ का बिजनेस.
लस्सी और छाछ गर्मी में शारीर के लिए बहुत फायदेमेंद होता है यह हमारे शारीर को ठंडक रखती है तथा शारीर को मजबूत रखती है. यह गर्मी में ज्यादा चलने वाले बिजनेस में से है आप लस्सी और छाछ बना कर बहुत मुनाफा कामा सकते है.
यह भी पढ़े: गाँव के लिए 100+ बिजनेस आइडियाज
12. मिट्टी के बर्तन का बिजनेस
दोस्तों आज के मोर्डन ज़माना में बहुत से ऐसे लोग मिल जाते है जिसे नेचुरल तरीको से खाना पीना पसंद होता है. ऐसे में कई लोग फ्रिज से पानी पीना पसंद नहीं करते और वह मटका यानी घड़ा का पानी पीना पसंद करते है ऐसे में आप गर्मी के सीजन में मटका का बिजनेस कर के मोती कमाई कर सकते है.
यह भी पढ़े: बारह महीने चलने वाला 25 बेस्ट बिज़नस
13. कॉटन के कपड़ा का बिजनेस
दोस्तों जैसे की आप जानते है की गर्मी के दिनों में मोटा कपड़ा और गहरा रंग की कपड़ा पहनना कितना मुस्किल होता है क्योंकि इसको पहनने से गर्मी और पसीना बहुत आता है. ऐसे में आप कॉटन की कपड़ा होल सेल रेट में कारिड कर बेंच कर अधिक कमाई कर सकते है.
यह भी पढ़े: 101 भविष्यवादी बिजनेस आइडियाज इंडिया
14. छाते का बिजनेस
दोस्तों छाते का बिजनेस आप गर्मी में कर के बहुत अधिक लाभ कमा सकते है क्योंकि छाता की गर्मियों में आवश्यकता बहुत अधिक होती है क्योंकि आपको कही जाना हो या सब्जी मार्केट वगैरह जाना हो तो धुप से बचने के लिए छाते की जरुरत पड़ती है ऐसे में आप छाता बना कर बेंचते है तो आपको अधिक मुनाफा होने वाला है.
यह भी पढ़े: कृषि से जुड़े टॉप 10 बिजनेस आइडियाज
15. पेप्सी और कोल्ड्रिंग्स
दोस्तों गर्मी के मौसम की बात करे तो गर्मी में कोल्ड ड्रिंग की डिमांड बहुत अधिक बड़ जाती है ऐसे में आप पेप्सी और कोल्ड्रिंग्स को होलसेल से खरीद कर छोटे- छोटे फुटकर दूकान में सेल कर सकते है और अधिक मुनाफा कमा सकते है.
यह भी देखे: गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाले 20 बिजनेस
16. नारियल पानी का बिजनेस
नारियल पानी गर्मी में हमारे शारीर के लिए बहुत लाभदायक होती है इसे पिने से हमारे बॉडी को ठंढक मिलती है और पानी की कामी दूर होती है हमारे शारीर के लिए बहुत फायदामंद होती है और गर्मी के दिनों की इसकी आवश्यकता बन जाती है गर्मी के दिनों के लिए यह बहुत ही शानदार और प्रोफिटेबल बिजनेस आडिया है.
यह भी देखे: भारत में 25 नए मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस
17. मैंगो जूस का बिजनेस
ठंडी –ठंडी मैंगो जूस का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ ही जाता है. मैंगो जूस गर्मी में चलने वाला बहुत ही शानदार सिज़नेबल बिजनेस आडिया है आप इससे बहुत अच्छी कमाई भी कर सकते है क्योंकि मैंगो जूस को हर कोई पीना पसंद करता है और डिमांड बहुत ज्यादा होने के कारण आप बहुत ही ज्यादा मुनाफा कमा सकते है.
यह भी पढ़े: एलईडी लाइट की मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस
18. लेमन जूस
लेमन जूस यानी की निम्बू का रस को कोन नहीं जानता दोस्तों इसका रस गर्मियों के लिए बहुत ही फायदामंद होता है. लेमन जूस का बिजनेस हमेशा चलने वाले में से है इसका जूस पिने से ही हमारी सारी थकान और गर्मी दूर हो जाती है. और आप लेमन जूस का बिजनेस कर के अच्छी खासी कमाई कर सकते है.
यह भी पढ़े: Logistics Business Ideas क्या है?
19. स्कार्फ, रुमाल, और सनग्लास का बिजनेस
गर्मी के मौसम में तेज़ धुप से बचने के लिए लोगो को स्कार्फ, रुमाल, और सनग्लास की जरुरत पड़ती है जिससे धुप से हमारे बॉडी की सुरक्षा रहे. और इन्ही सब कारणों से इस बिजनेस को करके आप अच्छी खासी मोटी कमाई कर सकते है.
20. समर क्लासेस
दोस्तों गर्मी के दिनों में समर क्लासेस बहुत जोरो सोरो से चलता है. बहुत से ऐसे लोग है जो समर क्लासेस खोजते रहते है. ऐसे में आप गर्मी के दिनों में समर क्लासेस खोल कर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है जैसे –पेंटिंग क्लासेस, डांसिंग क्लासेस, सिंगिंग क्लासेस, आर्ट एंड क्राफ्ट इत्यादि क्लासेस खोल कर आप समर सीज़न में अच्छी खासी कमाई कर सकते है.
यह भी देखें:
FAQ
गर्मी के दिनों में कौन सा बिजनेस करें?
जूस का बिजनेस
मिट्टी के बर्तन का बिजनेस
कपड़े का बिजनेस
वाटर एटीएम बिजनेस
कूलर का बिजनेस
स्विमिंग ट्रेनिंग बिजनेस
सोडा का बिजनेस
बर्फ का बिजनेस
दुनिया का सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है ?
Youtube का बिजनेस करें
Digital Marketing का बिजनेस करें
वीडियो एडिटिंग का बिजनेस शुरू करें
Games Studio का बिजनेस शुरु करें
Affiliate Marketing का बिज़नेस करें
Software Making Business शुरु करें
Real State का बिजेनस स्टार्ट करें
2024 में कौन सा बिजनेस चलेगा?
डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी
सोलर पैनल का बिज़नेस
3D प्रिंटिंग
SEO सर्विस
रोबोट वैक्यूम क्लीनर सर्विस
IoT सर्विस
क्लाउड किचन
तो दोस्तों उम्मींद करता की गर्मी के लिए 20 बेस्ट बिज़नस कैसे करें? (20 Best Business for Summer Season in India) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह गर्मियों के लिए बेस्ट बिज़नस (best business ideas for summer season) पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस गर्मी के लिए 20 बेस्ट बिज़नस आइडियाज (garmi ke liye 20 best business in india)को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।
यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।