Small Business Ideas: 45 हजार की मशीन घर में लगाकर 10000 महीने की इनकम

Small Business Ideas

दोस्तों आज हम आप सभी को एक ऐसे बिजनेस आइडियाज बताने वाले है जिसको आप सभी बहुत ही कम निवेश में शुरू कर के अच्छा खासा पैसा कमा सकते है. साथ ही इस बिजनेस को महिला पुरुष दोनों ही घर बैठे शुरू कर सकते है. इस कारोबार में, एक महीने में आप आसानी से लगभग 10 से 15 हजार रुपये तक कमा सकते हैं. साथ ही यदि आप इस बिजनेस में थोडा ज्यादा मेहनत करते है तो आप इस बिजनेस से महीने के 30 हजार तक की कमाई तक कर सकते है.

बहुत से ऐसे परिवार है जहा पति पत्नी दोनों ही जॉब करते है या फिर अपना खुद का बिजनेस करते है. ऐसे में वे सभी सुबह जल्दी तैयार होकर जाते है और रात को बहुत लेट से आते है. जिसके कारण थक जाते है. साथ ही उनको रात में सुबह दोपहर सभी टाइम का खाना खुद बनाना पड़ता है. जिसे चलते ऐसे बहुत से लोग है जो हप्ते में दो से तीन बार बाहर से ऑनलाइन आर्डर से मंगवा लेते है. बहुत से ऐसे महिलाये है जो सब्जी को तो बहुत जल्दी बना लेती है लेकिन पराठे और रोटी बनाने में बहुत मुस्किलो का सामना करना पड़ता है.

ये है हमारा बिज़नेस आईडिया

बस लोगो का इन्ही सभी परशानी को दूर करना है इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस खाना बनाना है और अपना खुद का टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू करना है क्योकि बहुत से लोग है जिनको घर का बना खाना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है. बस आपको एक बात पर ज्यादा ध्यान देना है की आप खाना जल्दी जल्दी बनाना होगा. इस लिए आपको एक ‘हाफ कुक्ड चपाती मेकिंग मशीन या फिर सेमी कुक्ड चपाती मेकिंग मशीन लेना होगा.

small business ideas

रोटी बनाने की मशीन की कीमत – Roti Maker Machine ki Kimat

हाफ कुक्ड चपाती मेकिंग मशीन की कीमत 5,000 से 20,000 रुपये के बीच हो सकती है साथ ही अगर आप चाहए तो अपने लागत के अनुसार अछि क्वालिटी वाला ले सकते है. साथ ही आपको सेमी कुक्ड चपाती मेकिंग मशीन 50,000 से 2,50,000 रुपये के बीच मिल जाएगी.

आप जिस मशीन को लेगे वे एक घंटा में कम से कम 400 से 500 तक रोटी और पराठे बना कर देगी. इस मशीन में पूरा रोटी नहीं पकता है वे केवल आधा से पकता है बाकि को घर में पकाने की जरूरत पड़ती है. बस आप इसको ऑर्डर के अनुसार पैक करना है फिर उस ऑर्डर को घरो तक पहुचना है. आप अपने आस-पास के मोहल्लों और कॉलोनियों में जितनी भी गृहिणियों या व्यस्त महिलाओं हैं, उन्हें क्लाइंट बनाने का काम करना है।

बड़े बड़े शहरों में आमतौर पर 10 चपातियो की कीमत 50 से 60 रूपये होती है. और बहुत से जगह ऐसे भी है जहा दूध और ब्रेड की दुकानों में चपाती के पैकेट भी बेचे जाते है आपको बस इस क्षेत्र में खोज करें और अपनी क्षमताओं को जांचें, इसके अनुसार आगे बढ़ें।

FAQ

क्या टिफिन एक अच्छा बिजनेस है?

small business ideas

कम लागत में ज्यादा मुनाफा होता है। गृहणी के लिए ये एक आसान व अच्छा बिजनेस है। इस बिज़नेस में बहुत से लोग शुरू में घर से ही बिना लाइसेंस के भी बिज़नेस करके मुनाफा कमा सकते है। Raw material में ज्यादा सही व सस्ती चीज़ों का चुनाव करके भी अच्छा बिज़नेस किया जा सकता है।

5 लाख में कौन सा बिजनेस कर सकते है?

ऑनलाइन बिक्री
कीट नियंत्रण व्यवसाय
छपाई का व्यवसाय
उत्पाद खरीदारी की दुकान
शादी के उपकरण किराए पर लेना
डिस्पोजेबल कप और प्लेट का निर्माण
रेस्टोरेंट बिजनेस
टिफिन सर्विस बिजनेस

तो दोस्तों कैसे लगा ये बिजनेस आइडियाज (टिफिन सर्विस बिजनेस) आप हमें कमेंट करके जरुर बताएं. इस प्रकार के नए बिजनेस की जानकारी पाने और स्माल बिजनेस, Small Business Ideas, small business ideas for India, स्माल बिज़नस आइडियाज, small business ideas की विस्तृत जानकरी के लिए आप हमारे YouTube चैनल Computervidya और वेबसाइट computervidya.com में विजिट करिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here