कोरोना काल ने हम सभी को ये अनुभव करा दिया है की नौकरी के सहारे अच्छा जीवन जीना संभव नहीं है. कोरोना ने लोगो को व्यापार के प्रति एक अलग ही उर्जा दी है जिसके चलते लोगो का व्यापार के प्रति काफी रुझान बढ़ चूका है. लोग नौकरी के साथ साथ किये जाने वाले पार्ट टाइम बिजनेस की भी तलाश में लगे है.
यदि आप भी नौकरी करते है और पार्ट टाइम बिजनेस की तलाश में है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है. आज मैं आपको ऐसे ही एक बेस्ट पार्ट टाइम बिजनेस की बारें में बता रहा हु. जिसे आप यदि रोजाना 4 घंटे भी करते है तो 30 हजार रूपये की मंथली इनकम ले सकते है.
नए ज़माने की सब्जी दुकान
सब्जी का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसे कही भी और कभी भी शुरू किया जा सकता है. पहले इस बिजनेस को कम पढ़े लिखे लोग या किसान ही किया करते थे. लेकिन आज के ज़माने में MBA और इंजीनियरिंग पास लोग नए तरीके से इस बिजनेस को शुरू कर दिए है. सब्जी के बिजनेस की खास बात यह है की इसमें ज्यादा निवेश की जरुरत नहीं होती है और मुनाफा तुरंत होने लगता है.
ऐसे शुरू करें सब्जी की दुकान
आपको यह जानकारी हैरानी होगी की जिस प्रकार जनरल और किराने की दुकान होती है वैसे ही अब सब्जी की दुकान खुलने लग गयी है. बड़े-बड़े शहरो में अब लोगो के पास सब्जी विक्रेताओं के इंतजार करने का समय नहीं होता है और ना ही मार्किट से सब्जी लाने का समय होता है.
कालोनी में खुले सब्जी स्टोर सही कीमत और अच्छी गुणवत्ता के सब्जी बेचते है. पहले जो सब्जियां ठेले में बिका करती थी वही आज सब्जियों की दुकान खोलकर उन्हें सजाकर बेचा जाता है.
नए ज़माने की सब्जी दुकान कैसे खोलें?
नए जमाने के सब्जी की दुकान खोलने के लिए आपके पास पर्याप्त जगह या दुकान होनी चाहिए. जिसमे सब्जियों को सजाकर डिस्प्ले के रूप में रखना होगा. आज के ज़माने में एक जबरदस्त कहावत है जो दिखता है वही बिकता है.
सब्जियों को खरीदने के लिए लोग ज्यादातर शाम या सुबह को जाते है. इसका मतलब ये हुआ की आप अपने ऑफिस टाइम 10 से 5 बजे तक फ्री हो सकते है. यदि आपका दुकान अच्छे से चलने लगे तो आप परिवार के लोगो की मदद भी ले सकते है. परिवार के लोगो के मदद से आप सब्जियों की खरीदी कर सकते है.
ऐसे होगी सब्जी की दुकान से कमाई
सब्जियों के बिजनेस में प्रायः 30 से 40 फीसदी की प्रॉफिट मार्जिन होते है. यदि आप अच्छे क्वालिटी के सब्जी रखते है और शहर के अच्छे रिहायसी जगह में है तो आपकी प्रॉफिट मार्जिन भी बढ़ सकती है. इनके अलावा यदि आप ऑर्गनिक सब्जी का भी बिजनेस करेंगे तो मुनाफा दर काफी अधिक बढ़ जायेगा.
यदि आपके एरिया के आस पास 200 परिवार का रिहायशी क्षेत्र है और आप रोजाना 4 घंटे सब्जी की दुकान चलाते है तो प्रतिमाह 30 हजार रूपये की आमदनी अवश्य ले सकते है.
यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो पोस्ट के निचे कमेंट जरुर करें. बिजनेस की पूरी जानकारी के लिए आप हमारे YouTube चैनल Computervidya और वेबसाइट computervidya.com में विजिट अवश्य करें. थैंक यू
खजूरी पुस्ता रोड खुशहाल पार्क नियर मस्जिद ए आला हजरत लोनी पार्ट टाइम काम कैसे करें
kaun sa part time karna chahte hai bijnes ka naam bataiye taki main aapko detaail me bata saku