Small business ideas
अब समय के मांग के चलते बहुत से लोग जॉब की जगह आपना बिजनेस शुरू करना ज्यादा पसंद कर रहे है. क्योकि बहुत से लोगो को ऐसा लगता है आपना बिजनेस कर के अच्छा पैसा भी कमाया जा सकता है और आपने भविष्य को भी अच्छा बना सकता है. ऐसे अगर आप भी ऐसा कोई बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो आज हम आपको एक बहुर ही बेहतरीन बिजनेस आइडियाज के बारे में बताने वाले है जिसको आप शुरू कर के लाखो की कमाई कर सकते है. इसकी पूरी जानकारी के लिए आपको हमारे साथ आखरी तक बने रहना है.
Murmure Making Business Idea ( मुरमुरे मेकिंग बिज़नस आईडिया )
जैसे की आप सभी को पता ही होगा की मुरमुरे को लाई भी कहा जाता है.जिसकी डिमांड मार्केट में बहुत ही ज्यादा रहती है खास कर इसका यूज हम झालमुड़ी बनाने के लिए ज्यादा किया जाता है.ऐसे में अगर आप मुरमुरे बनाने का बिजनेस शुरू करते है तो अच्छा कमाई कर सकते है. जैसे की आपको पता ही है की भारत के पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश में मुरमुरे बनाने का बिजनेस बहुत ही ज्यादा किया जाता है जिसका इस्तमाल हम प्रसाद के रूप में ज्यादा करते है.

कितने में शुरू हो जाएगा ये बिजनेस
अगर आप आपना खुद का मुरमुरे बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप इस बिजनेस को छोटे लेवल में भी शुरू कर सकते है बस इसको शुरू करने के लिए आपको 1 लाख रूपये की जरूरत होगी और अगर आप इस बिजनेस को बड़े लेवल में शुरू करने में बारे में सोच रहे है तो इसके लिए आप को ग्रामोद्योग आयोग के मुताबिक एक रिपोर्ट तैयार करना होगा इस बिजनेस के लिए जिसमे आपको ₹355000 का निवेश करना पड़ेगा और अगर इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास पैसा नहीं है तो आप इसके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा के तहत लोन भी मिल सकता है जिसके लिए आपको आवेदन करना होगा जिससे आपको सरकार द्वारा बिजनेस को शुरू करने के लिए लोन दिया जायेगा.
यह भी देखें:
रॉ मैटेरियल और लाइसेंस
इया बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले इसके लिए रॉ मैटेरियल और लाइसेंस की भी जरूरत होगी. आप किसी भी गांव से इसका रॉ मैटेरियल ले सकते है. क्योकि मुरमुरे बनाने के लिए आपको चावल की जरुरत पड़ेगी जिसे के आप अगर गांव से नहीं करिदते है तो आप किसी धन मंडी से भी ले सकते है. जहा आपको बहुत ही कम पैसो में बहुत अच्छा क्वालिटी के चावल मिल जायेगा इस बिजनेस में दूसरी बात ये है की ये एक फ़ूड बिजनेस है जिसके लिए आपको भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण बोर्ड के द्वारा फूड लाइसेंस प्रदान करना होगा, तब जाकर आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते है.
कमाई
अब हम जाने है की इस मुरमुरे बनाने के बिजनेस में कितनी कमाई कर सकते है हम आपको बता दे की आप इस बिजनेस में महीने के 100000 तक की कमाई कर सकते है क्योकि इसमें 1 किलो मुरमुरे बनाने के लिय आपको 10 से 12 रूपये की बिच होती है. और इसका मार्केट कीमत है 40 से 50रु किलो होती है जिसे हम कह सकते है की इस बिजनेस को करने में बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते है.
यह भी पढ़े: गाँव के लिए 100+ बिजनेस आइडियाज
तो दोस्तों उम्मींद करता की आपको मुरमुरे मेकिंग बिज़नस आईडियाज [2023] आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह मुरमुरे बनाने का बेस्ट बिजनेस पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस मुरमुरे बनाने का बेस्ट बिजनेस को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।
यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Boxमें जरुर लिखे और अगर आपके सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya में विजिट करें।