Small Business Ideas
हम आज आपको एक ऐसा बिजनेस आइडियाज (Small Business Ideas) बताने वाले है जिसको को किसी भी और काम जैसे नौकरी के साथ भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते है. इस बिजनेस को आप आपने घर के एक छोटे से कमरे में शुरू कर सकते है बस इसके लिए आपको 1 लाख की जरूरत होगी.
बहुत से ऐसे लोग है जो दवा करते है की इस बिजनेस को शुरू कर के महीने के 4.5 लाख महीने के कमा सकते है. लेकिन हम आपकी इस बिजनेस में कम से कम इतना कमा सकते है ये बता रहे है.
ये है हमारा बिज़नेस आईडिया
आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के नाम बता रहे है जिसको Cordyceps Militaries Mushroom करते है. इस बिजनेस को आप एक कमरे में लैब बनाकर शुरू कर सकते है. मशरूम की ऐसे बहुत से किस्मे होती है जो बहुत महंगी में बिकती है इसको लोग आम भाषा कीड़ा जड़ी भी कहते है.
वैसे तो ये हमारे एरिया में नहीं मिलता है ये तो हिमालय में ज्यादा पाया जाता है.लेकिन बहुत से ऐसे लोग है जो इसको लैब बना कर उसमे ही पैदा कर थे है. अगर आप चाहे तो इस बिजनेस को पहले 1 लाख में शुरू कर सकते है नहीं तो अगर आप बड़े लेवल पर भी शुरू कर सकते है.

लेकिन इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको इसके लिए ट्रेनिग लेना होगा या तो आप इसको ट्रेनिग नहीं लेना चाहते है तो आप ऑनलाइन यूट्यूब के द्वारा सिखा सकते है.इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा विशेष स्किल की भी जरूरत नहीं होती है इसको आप बड़ी आसानी से शुरू कर सकते है.
कैसे शुरू करे बिज़नेस
अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते है तो इसके लिए आपको कम से कम एक कमरा चाहिए जो लगभग 10X10 का हो जहा पर आपको कुछ रेक बॉटल, टेबल हो और कुछ छोटी छोटी मशीने हो, इस सभी समनो के आप उस कमरा के लैब की तरह बनाना होगा, इस कमरे में आप 3साल में एक बार Cordyceps Militaries Mushroom का बिजनेस कर सकते है. इसमें एक ही बार में आपको 4 किलो कॉर्डिसेप्स प्राप्त होगा.
एक किलो कॉर्डिसेप्स की कीमत मार्केट में लगभग 1 लाख से 2 लाख प्रति किलो बिक रहा है और अगर हम इसको मात्रा एक लाख उर्प्ये किलो माने तो आप महीने के 1लाख और साल के 12 लाख की कमाई कर सकते है.
तो दोस्तों कैसे लगा ये बिजनेस आइडियाज (कॉर्डिसेप्स मिलिटेरिस मशरूम) आप हमें कमेंट करके जरुर बताएं. इस प्रकार के नए नए बिजनेस आइडियाज और स्माल बिजनेस आइडियाज की विस्तृत जानकरी के लिए आप हमारे YouTube चैनल Computervidya और वेबसाइट computervidya.com में विजिट करिए.
यह भी पढ़े :