SMALL BUSINESS IDEAS
भारत शुरू से ही आयुर्वेद का गढ़ रहा है.यहाँ प्राचीनकाल में ऋषि-मुनियों द्वारा गुरुकुल चलाए जाते थे. आयुर्वेद से रिलेटेड यदि आप बिज़नस करते है तो इस बिज़नस को आप जल्दी ग्रो कर सकते है लोग इस पर ट्रस्ट करते है. आयुर्वेद से रिलेटेड बिज़नस को सरकार भी बढ़ावा दे रहा है साथ ही लायसेंस की भी दिक्कत नही होती है. पतंजलि जैसे संस्थान इसके उदाहरण है. तो दोस्तों से रिलेटेड बिज़नस के लिए इस लेख के अंत तक बने रहें. इस लेख में आयुर्एवेद से रिलेटेड एक जबरजस्त बिज़नस के बारें में विस्तार से चर्चा करेंगे तो आइए दोस्तों देखते है-
औषधीय तेल का व्यवसाय शुरू करें
इस बिज़नस को घर से मेनुफेक्च्रिंग कर सकते है. इसके लिए small scale पर कम क़ीमत में मशीन मिल जाएगा. जिससे एक व्यक्ति ही आसानी से औषधि जड़ी-बूटियों से आसानी से तेल निकालकर मार्केट में सेल कर सकते है. आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों की ज्ञान आयुर्वेदिक पुस्तकों से और यूट्यूब से भी ले सकते है या फिर इसके लिए प्रशिक्षण भी ले सकते है. सरकार इस प्रकार के बिज़नस को बढ़ावा भी दे रहा है. इसके लिए प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत, सरकार 90% तक का ऋण और इकाई की स्थापना (PMEGP) के लिए 25% सब्सिडी भी देती है।
खादी और ग्रामोद्योग आयोग की रिपोर्ट के अनुसार मेडिकेटेड ऑयल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए कुल 505000 रुपये की लागत आती है.इस बिज़नस के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन भी ले सकते है. बिज़नेस शुरू करने के लिए कम से कम 1 हजार वर्गफुट जगह का शेड, मशीन, टूल्स और चालू पूंजी सभी इसी लागत इसमें शामिल है. बिज़नस रन हो जाने के बाद साल भर में 1261000 रुपये तक कमा सकते है.
ट्रेनिंग और लोन की जानकारी
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत सरकार लोन से पहले बिज़नस की जानकारी, बिज़नस की ट्रेनिंग और बिज़नस मैनेजमेंट के बारें में भी जानकारी देती है.
लोन और बिज़नस की जानकारी के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से संपर्क कर सकते है.इसके लिए आपको अपने जिले के जिला उद्योग केंद्र या खादी और ग्रामोद्योग आयोग के जिला कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
यदि आप भी एक बेस्ट बिज़नस आईडिया की तलाश में है तो आप computervidya पर संतुष्ट हो सकते है. हम नए बिज़नस आईडिया लेकर आते रहते है. जिसमें बिज़नस की पूरी जानकारी विस्तार से बताते है. हमारा यह सुझाव है दोस्तों किसी भी बिज़नस को शुरू करने के पहले निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए-
- किसी भी बिज़नस की शुरुआत 100 प्रतिशत पैसा लगाकर नहीं करना चाहिए.
- 50 प्रतिशत पैसा वर्किंग कैपिटल के लिए होना चाहिए.
- जिस बिज़नस को शुरू करने जा रहे है,
- उस बिज़नस को करने वाले बिज़नसमेन से अनुभव जरुर लेना चाहिए.
- बिज़नस लोकेशन, मार्केट आकलन, और फ्यूचर स्कोप को ध्यान देना चाहिए.
हमारा यह प्रयास है दोस्तों कि जिसके पास रोजगार नही है हम उन सभी बेरोजगारों की मदद हो.जो नए बिज़नसमेन है. उनको बिज़नस में मार्गदर्शन, Business loan की जानकारी देना. यदि आप भी नए-नए बिज़नस आईडिया की जानकारी चाहते है, जिसमें बिज़नस की जानकारी, लागत, मुनाफा, बिज़नस रिस्क इत्यादि के हमारे युट्यूब चैनल computervidyaको अवश्य विजिट करें.