SMALL BUSINESS IDEAS
आज का समय ऑनलाइन बिज़नस का है, ऑनलाइन खरीददारी का ट्रेंड चल रहा है. हर छोटे से बड़े सामानों को लोग घर बैठे ही खरीदना ही पसंद करते है. पार्सल सामान को एक जगह से दुसरे जगह ले जाने के लिए ट्रांसपोटिंग की आवश्यकता होती है. ट्रांसपोर्ट कम्पनियां इस पर अच्छा पैसा कमाती है लेकिन जो लोग भी पहले से ट्रांसपोर्ट का बिज़नस का बिज़नस कर रहें है उनके ऊपर वर्क लोड बहुत रहता है ऐसे में यदि आप ट्रांसपोर्ट का बिज़नस करना चाहते है तो यह मुनाफे का बिज़नस हो सकता है तो दोस्तों इस लेख के अंत तक बने रहें इस लेख में ट्रांसपोर्ट का बिज़नस की पूरी जानकारी विस्तार से बताया गया है तो आइए देखते है-
ट्रांसपोर्ट का बिज़नस कैसे शुरू कर सकते है ?
ट्रांसपोर्ट का बिज़नस कम से कम 2 डिलीवरी गाड़ी से कर सकते है साथ ही गाड़ी और बिज़नस का लायसेंस की भी आवश्यकता होगी. इसके अलावा डेलीवरी बॉय और एक छोटा सा गोदाम जो कि ऑन रोड होना चाहिए. यदि न हो तो किराया से भी ले सकते है. गोदाम और ऑफिस दोनो एक साथ रहें तो और बेहतर है.
ट्रांसपोर्ट का बिज़नस कहाँ पर शुरू करे ?
ट्रांसपोर्ट का बिज़नस ऑन रोड ही किया जाता है जिससे की सामान की लोडिंग अनलोडिंग में दिक्कत नही होता है. कस्टमर के लिए भी सुविधा होता है. यदि आपका घर रोड किनारे या रोड से लगा है तो घर से भी शुरू कर सकते है.
ट्रांसपोर्ट का बिज़नस में लागत आता है ?
ट्रांसपोर्ट का बिज़नस कम से कम 2 डिलीवरी गाड़ी से शुरू कर सकते है. अपने बजट के हिसाब से डिलीवरी गाड़ी खरीद सकते है. यदि इस बिज़नस को बड़े लेबल पर शुरू करे तो 15 से 20 लाख रूपये और छोटे लेबल पर शुरू करे तो 5 से 6 लाख रूपये की इन्वेस्टमेंट आ सकता है.
ट्रांसपोर्ट का बिज़नस में कितना मुनाफा मिलता है ?
इस बिज़नस में मुनाफा डिपेंड करता है. ट्रांसपोर्ट का बिज़नस जब रनिंग पकड़ लेता है लगातार आर्डर मिलने लग जाए तो 50 से 60 हजार रुपए शुद्ध मुनाफा ले सकते है.
ट्रांसपोर्ट का बिज़नस कैसे विस्तार कर सकते है ?
ट्रांसपोर्ट का बिज़नस को विस्तार करने का निम्न बिंदु है-
- इस बिज़नस को ऑन रोड फ्रंट लोकेशन में शुरू करना चाहिए.
- अधिक से अधिक बुकिंग कैसे मिले इस पर एक मंथन रिपोर्ट तैयार करे.
- बुकिंग मिलने वाले कस्टमर की डिलीवरी समय पर सुरक्षित तरीके से करे.
- अपने कस्टमर के साथ-साथ नजदीकी ट्रांसपोर्टर से भी व्यवहार बनाकर रखे.
- डिलीवरी गाड़ी, ड्राईवर और सामान का मुआयना करते रहें.
- बुकिंग लेते समय पार्सल की बहरी जाँच करे साथ ही कैसे सुरखित पार्सल होगा इस पर विचार करे.
यदि आप भी एक बेस्ट बिज़नस आईडिया की तलाश में है तो आप computervidya पर संतुष्ट हो सकते है. हम नए नए बिज़नस आईडिया लेकर आते रहते है. जिसमें बिज़नस की पूरी जानकारी विस्तार से बताते है. हमारा यह सुझाव है दोस्तों किसी भी बिज़नस को शुरू करने के पहले निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए-
- किसी भी बिज़नस की शुरुआत 100 प्रतिशत पैसा लगाकर नहीं करना चाहिए.
- 50 प्रतिशत पैसा वर्किंग कैपिटल के लिए होना चाहिए.
- जिस बिज़नस को शुरू करने जा रहे है,
- उस बिज़नस को करने वाले बिज़नसमेन से अनुभव जरुर लेना चाहिए.
- बिज़नस लोकेशन, मार्केट आकलन, और फ्यूचर स्कोप को ध्यान देना चाहिए.
हमारा यह प्रयास है दोस्तों कि जिसके पास रोजगार नही है हम उन सभी बेरोजगारों की मदद हो.जो नए बिज़नसमेन है. उनको बिज़नस में मार्गदर्शन, Business loan की जानकारी देना. यदि आप भी नए-नए बिज़नस आईडिया की जानकारी चाहते है, जिसमें बिज़नस की जानकारी, लागत, मुनाफा, बिज़नस रिस्क इत्यादि के हमारे युट्यूब चैनल computervidya और computervidya.com को अवश्य विजिट करें.