SMALL BUSINESS IDEAS: खाली समय में घर बैठे करे ये बिज़नस, 40 हजार रूपये तक महीना कमाएं

SMALL BUSINESS IDEAS

क्या आप भी एक नौकरी पेशा व्यक्ति है, और एक नये बिज़नस के बारे में सोंच रहें है जिसे पार्ट टाइम में करना चाहते है. आज के आर्टिकल में एक ऐसा ही बिज़नस लेकर आया हूँ जिसे आप नौकरी के साथ पार्ट टाइम में ही शुरू कर सकते है और अच्छी अर्निंग ले सकते है.

आपके पास एक कंप्यूटर तो होगा ही बस आपको इसके साथ एक printer की आवश्यकता होगी. कुछ सॉफ्टवेयर को सीखकर इस बिज़नस की शुरुआत कर सकते है. इस बिज़नस को आप अकेले ही अपने घर से ही शुरू कर सकते है. तो इस लेख के अंत तक बने रहे दोस्तों पार्ट टाइम में आप अच्छी अर्निंग कैसे ले सकते है आइए देखते है-

ये है हमारा पार्ट टाइम बिज़नस आइडिया

आज का जो बिज़नस है दोस्तों वह स्क्रीन प्रिंटिंग का बिज़नस है. स्क्रीन प्रिंटिंग एक डिमांडेबल बिज़नस है. इस बिज़नस की डिमांड 12 महीने रहता है साथ जो आर्डर आते है वह बल्क मात्रा में आता है. इसलिए इस बिज़नस में कमाई भी अच्छी होती है. स्क्रीन प्रिंटिंग एक ऐसा बिज़नस है जिसमें कि आप एक साथ कई सारे बिज़नस कर सकते है साथ ही सिजनेबल बिज़नस के साथ  जुड़ा हुआ बिज़नस है.

स्क्रीन प्रिंटिंग का बिज़नस कैसे शुरू करे 

स्क्रीन प्रिंटिंग का बिज़नस में आवश्यक सामाग्री में एक कंप्यूटर, प्रिंटर और प्रिंटिंग मटेरियल- प्रिटिंग टेबल, सी क्लेम्प वाईस, स्कूजी, बटर पेपर, कास्टिक सोडा और प्रिंटिंग पेपर इत्यादि की आवश्यकता होगी. स्किल में कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज, फोटोशॉप में कार्ड डिजाइनिंग और प्रिंटिंग के तरीके. बिज़नस की शुरुआत में स्किल पर्सन को हायर कर सकते है या प्रशिक्षण ले सकते है.

स्क्रीन प्रिंटिंग का बिज़नस की कितनी डिमांड

भारत एक त्यौहारों का देश है आए दिन कुछ न कुछ उत्सब चलते रहते है और फंक्शन भी. जिसमे की ग्रीटिंग कार्ड, इनविटेशन कार्ड, बर्थडे कार्ड, शादी कार्ड, शोक पात्र इत्यादि की डिमांड हमेशा ही बने रहता है. इसके अलवा कपड़ों में भी प्रिंट करके बिज़नस कर सकते है जैसे टी शर्ट प्रिंटिंग,

स्क्रीन प्रिंटिंग का बिज़नस में कितनी लागत

स्क्रीन प्रिंटिंग का बिज़नस में कंप्यूटर, प्रिंटर, और प्रिंटिंग मटेरियल- प्रिटिंग टेबल, सी क्लेम्प वाईस, स्कूजी, बटर पेपर, कास्टिक सोडा और प्रिंटिंग पेपर इत्यादि में लगभग 40 से 50 हजार रुपए की लागत आएगी. यदि आपके पास कंप्यूटर है तो 25 हजार में ही इस बिज़नस को शुरू कर सकते है.

स्क्रीन प्रिंटिंग का बिज़नस में कितनी कमाई

स्क्रीन प्रिंटिंग का बिज़नस में कमाई डिपेंड करता है आपको आर्डर कितने मिलते है, आर्डर में कितनी मात्रा है, किस लोकेशन पर बिज़नस कर रहें है. small scale में भी बिज़नस शुरू करते है. यदि बिज़नस रनिंग पकड़ ले तो महीने के 30 से 40 हजार रुपए तक मुनाफा ले सकते है.

यदि आप भी एक बेस्ट बिज़नस आईडिया की तलाश में है तो आप computervidya पर संतुष्ट हो सकते है. हम नए बिज़नस आईडिया लेकर आते रहते है. जिसमें बिज़नस की पूरी जानकारी विस्तार से बताते है. हमारा यह सुझाव है दोस्तों किसी भी बिज़नस को शुरू करने के पहले निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए-

  • किसी भी बिज़नस की शुरुआत 100 प्रतिशत पैसा लगाकर नहीं करना चाहिए.
  • 50 प्रतिशत पैसा वर्किंग कैपिटल के लिए होना चाहिए.
  • जिस बिज़नस को शुरू करने जा रहे है,
  • उस बिज़नस को करने वाले बिज़नसमेन से अनुभव जरुर लेना चाहिए.
  • बिज़नस लोकेशन, मार्केट आकलन, और फ्यूचर स्कोप को ध्यान देना चाहिए.

हमारा यह प्रयास है दोस्तों कि जिसके पास रोजगार नही है हम उन सभी बेरोजगारों की मदद हो.जो नए बिज़नसमेन है. उनको बिज़नस में मार्गदर्शन, Business loan की जानकारी देना. यदि आप भी नए-नए बिज़नस आईडिया की जानकारी चाहते है, जिसमें बिज़नस की जानकारी, लागत, मुनाफा, बिज़नस रिस्क इत्यादि के हमारे युट्यूब चैनल computervidya और computervidya.com को अवश्य विजिट करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here