Small Business Ideas
आज के समय में हम सभी सोशल मिडिया प्लेटफार्म से जुड़े है. अपने-अपने रूचि के हिसाब से हर कोई दिन के 3 से 4 घंटा तक हर रोज जानकारी लेते है या मनोरंजन करते है. ये मनोरंजन या जानकारी हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म में मिलता है. सोशल मिडिया में पोस्ट डालना और मैनेज करना भी हर कोई करता है. अधिकतर लोग इस काम को केवल टाइम पास में करते है लेकिन कुछ लोग इससे पैसे भी कमाते है वो भी घर बैठे-बैठे.
तो दोस्तों यदि आप भी ऐसे ही टाइम पास करते-करते पैसा कमाना चाहते है तो इस काम को एक प्रोसेस के तहत करके अच्छी अर्निंग ले सकते है. बहुत लोग अर्निंग ले रहें है दोस्तों जो भी विडियो आप देखते है उसे बनाने वाला उस विडियो से अर्निंग लेते है. विडियो की तरह ऑडियो और अपने अंदर की कोई प्रतिभा से आप भी अर्निंग ले सकते है.
ये बिल्कुल भी जरुरी नहीं है कि सोशल मिडिया से पैसे कमाने के लिए कोई कला या प्रतिभा का होना जरुरी है बिना कला या प्रतिभा के भी पैसे कमा सकते है.तो इस लेख के अंत तक बने रहें दोस्तों इस लेख में बताएँगे कि किस तरह से केवल ऑडियो अपलोड से ही पैसे कमा सकते है. तो आइए देखते है –
ऑडियो से पैसे कैसे कमाएं
जिस तरह विडियो से पैसे कमाए जाते है ठीक उसी प्रकार से ऑडियो से भी पैसे कमा सकते है. जैसे विडियो के लिए बहुत से तरीके और प्लेटफार्म है. ठीक ऑडियो के लिए भी उतने ही ऑप्शन है. इनमें से एक है पॉडकास्ट जिसका आगे हम इस ब्लॉग में विस्तार से चर्चा करेंगे.
पॉडकास्ट क्या है?
यदि आप ब्लॉग के बारे में जानते है तो इसे आप आसानी से समझ सकते है, यह भी ब्लॉगिंग की तरह ही है. इसमें टेक्स्ट मटेरियल की जगह ऑडियो मटेरियल होता है.इस ऑडियो मटेरियल के लिए पहले मोबाइल और माइक इत्यादि साधनों से रिकॉर्ड करते है. इसके बाद ऑडियो फिल्टर सॉफ्टवेयर से फिल्टर करते है. फाइनली रेडी होने के बाद इसे कई प्लेटफार्म में साझा करते है.लेकिन साझा योग्य बनाने के लिए ही पॉडकास्टिंग का उपयोग करते है.
पॉडकास्ट कैसे शुरू करे ?
पॉडकास्टिंग का टेक्नीकल डिज़ाइन मोबाइल एप्प की तरह होता है. जिसमे ऑडियो फॉम में कंटेंट तैयार होता है. और उसे ही पॉडकास्ट कहते है पॉडकास्ट बनने के बाद इसे अन्य प्लेफार्म में अपलोड किया जाता है,जैसे –
- www.podbean.com
- www.spreaker.com
- www.anchor.com
पॉडकास्ट से इनकम कैसे होगी ?
- पॉडकास्ट में आप कई प्रकार से पैसे कमा सकते है –
- अपने ऑडियो मटेरियल में विज्ञापन शामिल करके बड़ी कम्पनियों से पार्टनरशिप कर सकते है.
- अपने ऑडियो नोट्स में एफिलिएट मार्केटिंग का लिंक दे सकते है.
- ऐसे कस्टमर जो पॉडकास्टिंग करना चाहते है उन्हें कोचिंग देकर.
- अन्य पॉडकास्टरों को क्रॉस प्रमोशन सेवा प्रदान करके.
यदि आप भी एक बेस्ट बिज़नस आईडिया की तलाश में है तो आप computervidya पर संतुष्ट हो सकते है. हम नए बिज़नस आईडिया लेकर आते रहते है. जिसमें बिज़नस की पूरी जानकारी विस्तार से बताते है. हमारा यह सुझाव है दोस्तों किसी भी बिज़नस को शुरू करने के पहले निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए-
- किसी भी बिज़नस की शुरुआत 100 प्रतिशत पैसा लगाकर नहीं करना चाहिए.
- 50 प्रतिशत पैसा वर्किंग कैपिटल के लिए होना चाहिए.
- जिस बिज़नस को शुरू करने जा रहे है,
- उस बिज़नस को करने वाले बिज़नसमेन से अनुभव जरुर लेना चाहिए.
- बिज़नस लोकेशन, मार्केट आकलन, और फ्यूचर स्कोप को ध्यान देना चाहिए.
हमारा यह प्रयास है दोस्तों कि जिसके पास रोजगार नही है हम उन सभी बेरोजगारों की मदद हो.जो नए बिज़नसमेन है. उनको बिज़नस में मार्गदर्शन, Business loan की जानकारी देना. यदि आप भी नए-नए बिज़नस आईडिया की जानकारी चाहते है, जिसमें बिज़नस की जानकारी, लागत, मुनाफा, बिज़नस रिस्क इत्यादि के हमारे युट्यूब चैनल computervidyaको अवश्य विजिट करें.