Small Business Ideas: महिलाए घर से शुरू करे 8 बेस्ट बिजनेस

Small Business Ideas

आज 21 वीं सदी के दौर में जरूरी नहीं कि घर से बाहर निकलकर ही पैसा कमाया जाए बल्कि घर में रहकर भी घर बैठे पैसे कमा सकते है. इसके अलवा बहुत सारे विकल्प भी होते है जिसमें अपने योग्यता और स्किल के मुताबिक ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से आसानी से कमा सकते है.

1. आचार का बिज़नस

यह बिजनेस बहुत ही कम पैसों में शुरु किया जा सकता है. जिन महिलाओ को अच्छा आचार बनाना आता है. वे अपने घर से ही इस बिज़नस की शुरुआत कर सकते है.

जैसे – आम, नींबू, करोंदा, कटहल, लहसून, मिर्ची, अदरक आदि अनेक प्रकार के आचार आप बना सकते है. 

2. पापड़ का बिज़नस

पापड़ बनाना बहुत आसान है. पापड़ को कई प्रकार से बनाया जाता है. इसकी रेसिपी youtube video से आसानी से सीखा जा सकता है. बहुत ही कम बजट में इस बिज़नस को शुरू कर सकते है. इसे आप घर पर आसानी से कर सकते है. आपको पता होगा की आज कल मार्केट में होम मेड पापड़ की काफी डिमांड है. बाजार में बहुत से प्रकार के पापड़ उपलब्ध है.

जैसे – मुंग दल, उड़द दल, चना, गेहूं, सूजी, रवा, मक्का, ज्वार, साबून दाना, आलू , आदि.

पापड़ की बहुत डिमांड है. जिसे आप अपने आस–पास की दुकानों में रिश्तेदारों में सप्लाई कर अपना बिज़नस बड़ा सकते है.

3. टोमेटो सॉस

इनकी मांग बहुत अधिक है. ये हर किसी को पसंद होता है. इसे आप चोमिन, पास्ता, मंचूरियन, येग रोल और भी बहुत सारे डिस के साथ खा सकते है. इसके चलन के हिसाब से हम इसे छोटे–छोटे पैकेट में तैयार कर सकते है जिसे आस- पास के होटल, रेस्टोरेंट, फूड कोर्नर, चायनीज फूड वालो को सप्लाई कर सकते हैl

4. नुडल्स का बिज़नस

यह बहुत ही अच्छा बिजनेस है. नुडल्स की डिमांड मार्केट में बहुत अधिक है. नुडल्स का यूज़ हम घर पर तो करते ही है पर इसके अलावा इसका यूज़ रेस्टोरेंट में फूड कॉर्नर में होटल, चायनीज स्टॉल पर अधिक मात्रा में  किया जाता है. नुडल्स तैयार करके हम इन सभी जगहों में माल सप्लाई कर सकते है. इसका बिज़नस काफी कम पैसो में किया जा सकता है.

5. कुकिंग का बिज़नस

यदि आपको खाने-पीने का शौक है. तो कुकिंग से अच्छा और क्या बिज़नस हो सकता है. खाने का शौकिन तो हर कोई होता है कुकिंग का बिज़नस कर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है और ये बिज़नस हमेशा चलने वाला होता है और इस बिज़नस की शुरुआत हम घर बैठे टिफिन सेंटर के माध्यम से कर सकते है जिससे हम अच्छी खासी कमाई कर सकते है.

tifin-service

6. ब्यूटी पार्लर

ब्यूटी पार्लर का बिज़नस बहुत अच्छा बिज़नस है आज की इस दुनिया में हर किसी को मेकअप  करना है और सुन्दर दिखना है जिसके लिए पार्लर एक अच्छा बिज़नस है और इसकी शुरुआत हम एक छोटे से रूम में कर सकते है. भविष्य में हम इसे और अधिक बढ़ा सकते है इसके लिए जरुरी नहीं की हमारे पास सॉप या अलग से कोई जगह हो आप इस बिज़नस को घर बैठे भी शुरू कर सकते है आज की इस दुनिया में हर किसी को सुन्दर दिखना है इसलिए इस बिज़नस से हम अच्छी कमाई कर सकते है.

7. साड़ी का बिज़नस

दोस्तों आप जानते है कि कपड़ो का चलन हमेशा रहता है ऐसे में यदि हम साड़ी का बिज़नस करते है तो हम इस बिज़नस से अच्छी कमाई कर सकते है इस बिज़नस की शुरुआत हम घर से ही शुरू कर सकते है हर फंक्शन के हिसाब से साड़ियो का कलेक्शन रख सकते है जिससे हमारे पास ग्राहक आते रहे.

और हमारा बिज़नस अच्छे से चलता रहे इसके लिए आपको अधिक पैसे खर्च करने की जरुरत नही है. आप 10-20 हजार से अपना साड़ियो का बिज़नस शुरू कर सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है.

8. मेहंदी सर्विस

यदि आप मेहंदी सर्विस करना चाहते है. तो सबसे पहले आपको मेहंदी लगाने का ज्ञान होना चाहिए. महिलाओ को मेहंदी लगाने का बहुत शौक होता है आज कल कोई भी फंक्शन हो महिलाओ को मेहंदी लगाना जरुरी हो जाता हैl

हम शादी में पार्टी एवं घर पर मेहंदी लगाने का कार्य शुरू कर सकते है और इसके साथ–साथ यदि आप चाहे तो अपने घर के आस–पास बच्चो को मेहंदी लगाने की ट्रेनिंग दे कर मुनाफा ले सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है. मेहंदी का बिज़नस काफी अच्छी चलने वाला बिज़नस है और इसके लिए हमें किसी लाइसेंस की आवश्यकता नही होती है. इसकी खास बात यह है की इसमें लागत की जरूरत नही है और न ही दुकान की इसे अपने घर पर ही शुरू कर सकते हैl

FAQ

औरतों के लिए सबसे अच्छा बिज़नस कौन-सा है?

,small business idea,महिलाए घर से शुरू करे बिजनेस,

महिलाओं को अपनी स्किल,रूचि और कुशलता को ध्यान में रखकर बिज़नस करना चाहिए. जैसे जो महिलाएं educated है उन्हें ऑनलाइन बिज़नस, कोचिंग इत्यादि.
जिन्हें कंप्यूटर का ज्ञान है उसे कंप्यूटर से रिलेटेड ऑनलाइन या ऑफलाइन बिज़नस करना चाहिए जैसे- कंप्यूटर कैफे, कंप्यूटर कोचिंग,फ्रीलांस इत्यादि.

महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिज़नस कौन-कौन से है?

महिलाओं के लिए पार्ट-टाइम बिज़नस है-
1. पापड़ बिज़नस
2. आचार बिज़नस
3. ब्यूटी पार्लर
4. चिप्स, कुरकुरे का बिज़नस
5. फास्टफूड का बिज़नस
6. आटाचक्की से बिज़नस
7. कोचिंग सेंटर
8. होम डेकोरेशन
9. मेंहदी और रंगोली
10.योग सेंटर

  

     

नए-नए बिज़नस आईडिया लेकर आते रहते है. जिसमें बिज़नस की पूरी जानकारी विस्तार से बताते है. हमारा यह सुझाव है दोस्तों किसी भी बिज़नस को शुरू करने के पहले निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए-

  • किसी भी बिज़नस की शुरुआत 100 प्रतिशत पैसा लगाकर नहीं करना चाहिए.
  • 50 प्रतिशत पैसा वर्किंग कैपिटल के लिए होना चाहिए.
  • जिस बिज़नस को शुरू करने जा रहे है,
  • उस बिज़नस को करने वाले बिज़नसमेन से अनुभव जरुर लेना चाहिए.
  • बिज़नस लोकेशन, मार्केट आकलन, और फ्यूचर स्कोप को ध्यान देना चाहिए.

हमारा यह प्रयास है दोस्तों कि जिसके पास रोजगार नही है हम उन सभी बेरोजगारों की मदद हो.जो नए बिज़नसमेन है. उनको बिज़नस में मार्गदर्शन, Business loan की जानकारी देना. यदि आप भी नए-नए बिज़नस आईडिया की जानकारी चाहते है, जिसमें बिज़नस की जानकारी, लागत, मुनाफा, बिज़नस रिस्क इत्यादि के हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com और युट्यूब चैनल computervidya को अवश्य विजिट करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here