10 manufacturing business, टॉप मेनुफेक्च्रिंग बिज़नस

10 manufacturing business

दोस्तों आज के ब्लॉग में केवल 10 हजार में शुरू किये जा सकने वाले 10 best manufacturing business के बारे में विस्तार से नीचे बताया गया है जो कि लो इंवेस्टमेंट हाई प्रॉफिट बिज़नस है और साथ ही ये बिज़नस सिजनेबल न होकर 12 महीने चलने वाले बिज़नस है, साथ ही इस बिज़नस को अपने बजट के अनुसार विस्तार करके और अधिक प्रॉफिट ले सकते है तो दोस्तों आइये देखते है.

1. सॉफ्ट टॉयज का बिज़नस

इस बिज़नस के लिए सिलाई मशीन -5000, फर क्लॉथ, कॉटन क्लॉथ 2000, पॉलिएस्टर-2000, रेडिमेंट आंख, नाक, रिबन, कलरफुल धागे-1000 इस प्रकार से लगभग 10 हजार रूपए से इस बिज़नस की शुरुआत कर सकते है. 

2. दोना मेकिंग बिज़नस

इस बिज़नस में दोना मेकिंग मशीन -5000,रॉ मटेरियल 3 हजार पैकिंग पोलीथिन -1000 रूपये इस प्रकार से इस बिज़नस को लगभग 10 हजार से शुरू कर सकते है.

3. कैंडल मेकिंग बिज़नस

इस बिज़नस के लिए डाई -5000,और मोम  3 हजार, धागा -100 रुपए पैकिंग पोलीथिन -1000 रूपये इस प्रकार से इस बिज़नस को लगभग 10 हजार से शुरू कर सकते है.

4. काउडंग कोन धूपबत्ती का बिज़नस

इस बिज़नस के लिए डाई -5000,और रॉ मटेरियल 2 हजार, पैकिंग पोलीथिन -1000 रूपये इस प्रकार से इस बिज़नस को लगभग 10 हजार से शुरू कर सकते है.

5. एल्युमीनियम मूर्ति का बिज़नस

इस बिज़नस में लकड़ी का बॉक्स-1000 एल्युमीनियम 5000 ,सांचे 2000 और मिट्टी 1000, रूपये इस प्रकार से इस बिज़नस को लगभग 10 हजार से शुरू कर सकते है .

6. प्लास्टर ऑफ़ पेरिस मूर्ति का बिज़नस

इस बिज़नस प्लास्टर ऑफ़ पेरिस 5000, सांचे 2000 और कलर 2000, रूपये इस प्रकार से इस बिज़नस को लगभग 10 हजार से शुरू कर सकते है.

7. बंबू चेयर का बिज़नस

इस बिज़नस में बंबू और बंबू स्ट्रॉ -5000, जूट रस्सी 1 हजार, कारपेंटरी टूल्स -1000 इस बिज़नस को लगभग 10 हजार से शुरू कर सकते है.

8. सीमेंट पोल का बिज़नस

इस बिज़नस में मेटल पोल सांचा -5000, रॉ मटेरियल 3 हजार तार 1 हजार और तार कटिंग टूल्स 1 हजार इस प्रकार से इस बिज़नस को लगभग 10 हजार से शुरू कर सकते है.

9. सीमेंट पॉट का बिज़नस

इस बिज़नस में प्लास्टिक पॉट सांचे -1000,रॉ मटेरियल 5 हजार रूपये इस प्रकार से इस बिज़नस को लगभग 10 हजार से शुरू कर सकते है.

10. स्लीपर मेकिंग बिज़नस

इस बिज़नस में स्लीपर मेकिंग मशीन-7000,रॉ मटेरियल 3 हजार रूपये इस प्रकार से इस बिज़नस को लगभग 10 हजार से शुरू कर सकते है.

मेनुफेक्च्रिंग बिज़नस क्या है ?

किसी भी प्रकार के रॉ-मटेरियल जिसको मशीन या हाथ से कम लागत में प्रोडक्ट तैयार तैयार किया जाता है. तैयार प्रोडक्ट को खुद के नाम से ब्रांडिंग कर मार्केट में सेल किया जाता है.

मेनुफेक्च्रिंग बिज़नस कैसे शुरू कर सकते है ?

यदि आप एक मेनुफेक्च्रिंग बिज़नस के बारे में सोंच रहें है तो इसके लिए एक बिज़नस प्जिलान बनाना होगा. उसके बाद जिस लोकेशन में बिज़नस शुरू करना चाहते है वहां पर मार्केट का आकलन करके अपने बजट के हिसाब से मेनुफेक्च्रिंग बिज़नस को शुरू कर सकते है. बजट कम होने पर लोन ले सकते है. बिज़नस के डिमांड के अनुसार आवश्यक मशीनरी और अन्य सामग्री, वर्कर, बिज़नस लायसेंस इत्यादि मैनेज करना होगा.

यदि आप भी एक बेस्ट बिज़नस आईडिया की तलाश में है तो आप computervidya पर संतुष्ट हो सकते है. हम नए नए बिज़नस आईडिया लेकर आते रहते है. जिसमें बिज़नस की पूरी जानकारी विस्तार से बताते है. हमारा यह सुझाव है दोस्तों किसी भी बिज़नस को शुरू करने के पहले निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए-

  • किसी भी बिज़नस की शुरुआत 100 प्रतिशत पैसा लगाकर नहीं करना चाहिए.
  • 50 प्रतिशत पैसा वर्किंग कैपिटल के लिए होना चाहिए.
  • जिस बिज़नस को शुरू करने जा रहे है,
  • उस बिज़नस को करने वाले बिज़नसमेन से अनुभव जरुर लेना चाहिए.
  • बिज़नस लोकेशन, मार्केट आकलन, और फ्यूचर स्कोप को ध्यान देना चाहिए.

हमारा यह प्रयास है दोस्तों कि जिसके पास रोजगार नही है हम उन सभी बेरोजगारों की मदद हो.जो नए बिज़नसमेन है. उनको बिज़नस में मार्गदर्शन, Business loan की जानकारी देना. यदि आप भी नए-नए बिज़नस आईडिया की जानकारी चाहते है, जिसमें बिज़नस की जानकारी, लागत, मुनाफा, बिज़नस रिस्क इत्यादि के हमारे युट्यूब चैनल computervidya और computervidya.com को अवश्य विजिट करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here