SMALL BUSINESS IDEAS: इस रेंटल बिजनेस को शुरू करके, 50 हजार से ज्यादा प्रतिमाह कमा सकते है

Small Business Ideas

आप सभी को पता ही होगा की जो कोई इस रेंटल का बिजनेस करते है वो सब आपने इस बिजनेस को कर के बहुत पैसा कमाते है. आज हम आपको इस लेख के द्वारा बताने वाले है की इस रेटल का बिजनेस को कैसे शुरू किया जाता है. बहुत से लोग ऐसे मानते है की जो लोग अपना सामान किराये पर देते है वो लोग ही अच्छा पैसा कमाते है.ये एक बहुत ही अच्छा तरीका है. इस तरह के बिजनेस आपके पास उपकरण या तो उत्पाद हो सकते है जैसे की आप आपने किसी भी सामान को किसी भी दुसरे ग्राहक को दे है जिसको वो उपयोग करते है और उसके बदले वे आपको पैसा देते है.

ये है हमारा बिज़नेस आईडिया

अगर आप अपने इस फायर सेफ्टी इक्विपमेंट को किसी को भी किराये पर देकर आपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते है. ये एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आइडियाज साबित हो सकता है. अगर आप बिजनेस को शुरू करते है तो आप इसमें इन सभी सामान जैसे स्मोक डिटेक्टर्स, फायर ब्लॅंकेटस, फायर होस रील्स, फायर अलार्मस, फायर एक्सटीन्गुइशेर्स, और बहुत से सामानों की किराये पर देकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है. अगर आपको और भी फायर सेफ्टी इक्विपमेंट की जरूरत है तो आप नेट कर सर्च कर के पता कर सकते है.

Small Business Ideas

आप आपने इस बिजनेस को ऐसे बहुत से जगह में बना सकते है जैसे शादी, पार्टी, ऑफिस मीटिंग, गवर्नमेंट रैली इत्यादि जगह में कर सकते है. अगर आपको और भी जानकारी चाहिए तो आप निचे लिए आर्टिकल को पढ़ कर आपना खुद का अग्नि सुरक्षा उपकरण रेंटल सर्विस का बिज़नेस शुरू कर सकते है.

किस तरह से शुरू करे

  • सबसे पहले आप ये जरुर पता करे की आपके एरिया के मार्केट में देखे की फायर सेफ्टी इक्विपमेंट की जरूरत है की नहीं और कौन कौन आपके ग्राहक हो ये जरुर पता करे.
  • आप इस बिजनेस को शुरू करने से पहले लाइसेंस और मेंटेनेंस-इंस्टालेशन के लिए भी सर्टिफिकेशन कारवां जरुरी है.
  • आप एक फायर सेफ्टी इक्विपमेंट को ही खरीदना जो की सेफ्टी स्टैंडर्ड्स को पूरा कर सकते हो. जिनको आप किराये पर से सकते.
  • ये जरुर तय करें कि आप प्रत्येक उपकरण को किराए पर देने के लिए कितना शुल्क लेंगे और एक योजना बनाएं जिससे मुनाफा कमाया जा सके. आप कीमत का 20% किराया चार्ज कर सकते है.
  • इस बिजनेस को मार्केटिंग करने के लिए ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरीको इस बिजनेस का प्राचर कर सकते है. आप अपने इस बिजनेस का विज्ञापन सोशल मिडिया के माध्यम से कर सकते हा या फिर डायरेक्ट मेल भी कर सकते है.

तो दोस्तों कैसा लगा आज का न्यू बिज़नस आइडियाज, इसी प्रकार से नये-नये बिज़नस आइडियाज, Small Business Ideas, Small Business Ideas के लिए हमारे यूट्यूब चैनल Computervidya और वेबसाइट computervidya.com को अवश्य विजिट करिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here