SMALL BUSINESS IDEAS: हर महीने करनी है मोटी कमाई तो, कम पैसे लगाकर शुरू करें यह बिजनेस

SMALL BUSINESS IDEAS

मै आज आप सभी को एक ऐसे जबरदस्त बिजनेस आइडियाज के बारे में बताने वाला हु जिसको शुरू कर के आप सभी अच्छा कमाई कर सकते है और अगर आपको एक अच्छी लाइफ जीना है तो उसके लिए पैसा होना जरुरी है और अगर आपको बहुत अच्छा पैसा कमाना है तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है. मै आज जो बिजनेस के बारे में बता रहा वो बिजनेस कैटरिंग का बिजनेस है जिसको आप बड़ी आसानी से और बहुत कम पैसों में शुरू कर सकते है.

SMALL BUSINESS IDEAS

अगर आपके आप 10 हजार से 20 हजार रूपये है तो आप इस बिजनेस को बड़ी आसानी से शुरू कर सकते है आप इस बिजनेस को बहुत का निवेश में शुरु कर के आप आपनी नौकरी से फ्री हो सकते है और बहुत अच्छा कमाई कर सकते है.तो चलिए जानते है की आप छोटे निवेश कर के इस बिजनेस को कैसे शुरू कर सकते है.

आप लोगो को पता ही होगा की लोग आपना नौकरी छोड़ कर के आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है लेकिन उन लोगो के पास पैसा नहीं होने के करना वे आपना खुद का बिजनेस शुरू नहीं कर पते है. लेकिन कैटरिंग का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो 12 महिना चलते वाला है

जिसको आप बहुत ही कम लागत में शुरू कर के अच्छी कमाई कर सकते है. आप इस बिजनेस को शुरू करे के लिए मात्रा 40 से 50 हजार रूपये की ही जरूरत होगा और जैसे जैसे आपका बिजनेस अच्छा चलेगा वैसे वैसे आपका कमई भी अच्छा होगा .

इस बिजनेस को आप कैसे शुरू कर सकते है

अगर आप इस कत्रिंग का बिजनेस को शुरू करते है तो उसके लिए आपको बस राशन और पैकेजिंग के लिए पैसो की जरूरत होगी. इसके अलावा आप इस बिजनेस को कही से भी शुरू कर सकते है और अप लोगो को तो पता ही होगा की लोग अब पौष्टिक और स्वच्छ भोजन को खाना पसंद करते है. और इस बिजनेस के लिए आपको गैस बर्तन और एक साफ किचन की जरूरत पड़ेगी.

किसी भी फर्म को शुरू करने और संचालित करने के लिए बाजार की जानकारी होना जरूरी है। यह खानपान उद्योग पर भी लागू होता है. यदि आप इस क्षेत्र में व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो अपनी सेवा का ऑनलाइन और अपने दोस्तों के बीच प्रचार करें. फिर वे लोग और अपने फॅमिली और आपने आसपास के लोगो के साथ आपके इस बिजनेस के बारे में बात चीत करेगे तो और आपका बिजनेस का और प्राचर करेगे तो आपके पास इससे ही और ऑडर आने लगेगे.

यह भी पढ़े:-

तो दोस्तों कैसे लगा ये बिजनेस आइडियाज (कैटरिंग का बिजनेस ) आप हमें कमेंट करके जरुर बताएं. इस प्रकार के नए नए बिजनेस आइडियाज और स्माल बिजनेस आइडियाज, SMALL BUSINESS IDEAS, SMALL BUSINESS IDEAS, SMALL BUSINESS IDEAS की विस्तृत जानकरी के लिए आप हमारे YouTube चैनल Computervidya और वेबसाइट computervidya.com में विजिट करिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here