SMALL BUSINESS IDEAS – पार्ट टाइम में शुरू करे ये शानदार बिज़नेस, 30 हजार तक महीना कमाएं

SMALL BUSINESS IDEAS

आज के न्यू जनरेशन के बच्चों को मोबाइल और साइकल बहुत पसंद है. साथ ही आये दिन बढ़ती उम्र में अलग-अलग सायकल की डिमांड बढ़ते जाता है. बच्चो की जिद और फैशन को देखते हुए पैरेंट्स परेशान हो जाते है. पैरेंट्स बच्चों की जरुरत तो पूरा करते है लेकिन सायकिल पुरानी भी नही हुई रहती है और बच्चों के नई सायकल की जिद शुरू हो जाती है. ऐसे में बच्चों के लिए किराए में सायकल का बिज़नस शुरू करे तो यह एक यूनिक बिज़नस होगा. जो कि आज के समय का डिमांडिंग बिज़नस है.

किराया सायकल का बिज़नस अपने एरिया में ही शुरू कर सकते है, आपके लोकेशन में छोटे बच्चों की संख्या है तो घर से ही शुरू कर सकते है. इस बिज़नस में आपको फूल टाइम देने की आवश्यकता ही नही है. घर के अन्य फेमिली मेंबर भी इस बिज़नस में हेल्प कर सकते है. तो दोस्तों यह बिज़नस हर प्रकार से बेहतर है तो लेख के अंत तक बने रहें. बिज़नस की पूरी जानकारी आगे विस्तार से बताया गया है आइए देखते है –

सायकल सर्विस का बिज़नस कैसे शुरू करे

इस बिज़नस को शुरू करने के लिए करने ले लिए न्यू सायकल मार्केट से खरीदना है. ये ऐसे सायकल होंगे जो बच्चों के पसंदीदा और फैशनेबल. ये सायकल बच्चो के उम्र के हिसाब से होंगे. साथ ही 3 सात से छोटे बच्चों के लिए 3 पहिया गाड़ी भी रख सकते है. सायकल खरीद कर अपने बिज़नस के विज्ञापन के साथ इस बिज़नस को शुरू करे.

सायकल सर्विस का बिज़नस

इस बिज़नस में वन टाइम इन्वेस्टमेंट है उसके बाद लगातार हैवी अर्निंग ले सकते है. इस बिज़नस की शुरुआत 50 से 60 सायकल से कर सकते है जिसमे लगभग 1.5 लाख का इन्वेस्टमेंट करना होगा. छोटे बच्चो की सायकल की क़ीमत 2.5 से 3 हजार के बीच होता है. 3 साल से छोटे बच्चों के 3 पहिया गाड़ी तो 1500 से 2000 में ही मिल जाते है.

सायकल सर्विस का बिज़नस में मुनाफा

इस बिज़नस में दो प्रकार से मुनाफा ले सकते है पहला किराया से और दूसरा सायकल में टूट-फूट होती है तो रिपेयर चार्ज भी ले सकते है. सायकल किराया प्रति सायकल 350 से 400 रूपये तक ले सकते है यदि सायकल नया है तो 500 रूपये तक भी ले सकते है. इस प्रकार से केवल किराया से 20 हजार रूपये तक प्रति माह मुनाफा ले सकते है.जैसे-जैसे सायकल की संख्या बढ़ाएंगे वैसे-वैसे आमदनी भी बढ़ेगी.

यह भी पढ़े:-

सायकल सर्विस का बिज़नस में ध्यान देने वाली बाते

सायकल सर्विस का बिज़नस एक सर्विस बिज़नस है इसलिए इस बिज़नस में कुछ बातों का ध्यान रखा जाना जरुरी है

  • सर्विस दी जाने वाली सायकल अच्छी स्थिति में होना चाहिए जिससे कि कोई दुर्घटना की स्थिति न बने.
  • किराया लेने वाला व्यक्ति अग्रीमेंट जरुर कराएं , सायकल टूट-फूट पर रिपेयर चार्ज देना होगा.
  • एक माह से अधिक के समय में पिछले 1 माह का पैसा देना होगा.
  • कोशिश रहें विश्वसनीय और जरूरतमंद व्यक्तियों को ही सर्विस मिले.
  • सायकल गुमने या चोरी की स्थिति में सायकल की स्थितिनुसार पूरा पैसा देना होगा.

तो दोस्तों यह लेख SMALL BUSINESS IDEAS- पार्ट टाइम में शुरू करे ये शानदार बिज़नेस, 30 हजार तक महीना कमाएं आपको कैसा लगा आप कमेंट में लिख कर जरुर बताएं. इसी प्रकार के विभिन्न बिजनेस आइडियाज की जानकरी के लिए आप हमारे Youtube चैनल computervidya और वेबसाइट computervidya.com में विजिट करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here