SMALL BUSINESS IDEAS: 3 बेस्ट बिज़नेस आईडिया, प्रतिमाह कर सकते है 50 हजार

SMALL BUSINESS IDEAS

आज मै आप लोगों के लिए ऐसे धमाकेदार 3 बिज़नस लेकर आया हूँ जिसे बहुत ही कम बजट के साथ शुरू कर सकते है. ये ऐसे बिज़नस है जिसे कोई भी शुरू कर सकता है. इन बिज़नसों को अपने घर से ही शुरू कर सकते है और हर हर माह अच्छी अर्निंग भी ले सकते है.तो दोस्तों 3 धांसू बिज़नस के लिए लेख के अंत तक बने रहें. तो आइए देखते है-

  • Flowers and Gifts Delivery
  • Bonsai Tree Business
  • Pet-sitting Business

Flowers and Gifts Delivery

 फूलों का सीजन 12 महीने रहता है 12 महीने मिल भी जाते है और 12 महीने बिक भी जाते है. भारत एक त्यौहारों का देश है इस कारण आए दिन कुछ न कुछ उत्सव होते रहते है, इसके अलवा फंक्शन में, नेताओं के आगमन में, बर्थडे में, शादी में और पार्टी इत्यादि में लगातार डिमांड बने रहता है. इस बिज़नस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते है. जिन लोगों के बिज़नस में फूलों की डिमांड रहती है जैसे होम डेकोरेशन, बर्थडे केक, टेंट वाले इत्यादि से संपर्क कर सकते है.

Bonsai Tree Business

 Bonsai Tree का मतलब होता है बौने पौधे जो देखने में बहुत आकर्षक होते है बोन्साई ट्री का व्यवसाय तेजी से गति पकड़ रहा है इसीलिए इसे सबसे आधुनिक आइडियाज में गिना जाता है। बोन्साई ट्री की मांग शहरो में तो होती है साथ ही अब गांवों में भी मांग बढ़ रहा है. इस बिज़नस की शुरुआत बोन्साई ट्री को नर्सरी से खरीद कर ऑनलाइन सेलिंग से कर सकते है. यदि आप ऑनलाइन बिज़नस करते है तो मात्र 5 हजार से इस बिज़नस की शुरूआत कर सकते है.बोन्साई ट्री बिज़नस में कमाई डिपेंड करता है आपको कितने आर्डर मिलते है और कितना सेल कर पाते है.

Pet-sitting Business

पालतू जानवर पालने का शौक लोगों में देखने को मिलता है. गांव-शहर हर जगह यह फैशन बढ़ रहा है. पालतू जानवरों में कुत्ता,बकरी, बिल्ली और बन्दर है और साथ ही पक्षी में कबूतर और तोता इसके अलावा मछली. इन सभी में लोगो का शौक बढ़ता ही जा रहा है. लेकिन इसके पालने वाले लोग कुछ दिन के लिए बाहर जाते है तो उन्जहें इनकी देखभाल की समस्या होती है. ऐसे में पालतू जानवरों की देखभाल के लिए Pet-sitting Business करते है तो यह एक मुनाफे का बिज़नस हो सकता है.

यदि आपके घर में खाली जगह या कमरे हो तो इस बिज़नस को घर से ही शुरू कर सकते है. इस बिज़नस को शुरू करते है तो इस बिज़नस में रेस्पोंसबिल्टी बढ़ जाता है जो भी पालतू जानवर आएंगे उन पालतू जानवर की देखभाल, उनकी जरूरतों, उनके रहन-सहन और उनके खाने-पीने का पूरा ध्यान सावधानी पूर्वक करना होगा. तभी लोगों का ट्रस्ट बढ़ेगा और साथ ही इस बिज़नस को ग्रो कर पायेंगे .

नए बिज़नस आईडिया लेकर आते रहते है. जिसमें बिज़नस की पूरी जानकारी विस्तार से बताते है. हमारा यह सुझाव है दोस्तों किसी भी बिज़नस को शुरू करने के पहले निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए-

यदि आप भी एक बेस्ट बिज़नस आईडिया की तलाश में है तो आप computervidya पर संतुष्ट हो सकते है. हमनए बिज़नस आईडिया लेकर आते रहते है. जिसमें बिज़नस की पूरी जानकारी विस्तार से बताते है. हमारा यह सुझाव है दोस्तों किसी भी बिज़नस को शुरू करने के पहले निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए-

  • किसी भी बिज़नस की शुरुआत 100 प्रतिशत पैसा लगाकर नहीं करना चाहिए.
  • 50 प्रतिशत पैसा वर्किंग कैपिटल के लिए होना चाहिए.
  • जिस बिज़नस को शुरू करने जा रहे है,
  • उस बिज़नस को करने वाले बिज़नसमेन से अनुभव जरुर लेना चाहिए.
  • बिज़नस लोकेशन, मार्केट आकलन, और फ्यूचर स्कोप को ध्यान देना चाहिए.

हमारा यह प्रयास है दोस्तों कि जिसके पास रोजगार नही है हम उन सभी बेरोजगारों की मदद हो.जो नए बिज़नसमेन है. उनको बिज़नस में मार्गदर्शन, Business loan की जानकारी देना. यदि आप भी नए-नए बिज़नस आईडिया की जानकारी चाहते है, जिसमें बिज़नस की जानकारी, लागत, मुनाफा, बिज़नस रिस्क इत्यादि के हमारे युट्यूब चैनल computervidya और computervidya.com को अवश्य विजिट करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here