SMALL BUSINESS IDEAS
कोरोनाकाल के बाद बिज़नस में कई सारे नये विकल्प उभर कर आये है. इन विकल्पों ने ही नये बिज़नस के अवसर को पैदा किया है. लोगों के दिनचर्या में बदलाव देखने को मिला है. विशेषकर अपने स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति सचेत हुए है. अपने इम्युनिटी के साथ घर की सुन्दरता को भी ध्यान दिये है. इसीलिए आजकल शहर ही नहीं गांवों में भी गमलों के पौधे से घर को सजाना फैशन का मुख्य हिस्सा हो गया है. आधुनिक समय में जो नए भवन बन रहें है उसमे गार्डनिंग को भी नक्से में शामिल कर रहें है. तो दोस्तों पर्यावरण और घर की सुन्दरता को लेकर एक शानदार बिज़नस के बारें में इस लेख में विस्तार से बताएँगे जो आज के समय में एक नया बिज़नस है जिसे गांव शहर हर जगह ख़ूब पसंद किये जा रहें है.
ये है हमारा बिज़नेस आईडिया
आज का जो बिज़नस आईडिया है दोस्तों वह ऑनलाइन बिज़नस आईडिया है. जिसमें कि आपको अधिक लागत लगाने की जरुरत नहीं है. कम लागत से एक बेहतर बिज़नस कर सकते है. ये बिज़नस है –ऑनलाइन नर्सरी का बिज़नस. लोग रोड चलते पौधे खरीदते है. उसमे जरुरी नहीं होता है कि अपनी पसंद के पौधे उस नर्सरी में हो और नर्सरी प्लांट नजदीक लोकेशन में हो जरुरी नहीं. आज का जनरेशन के पास इतना समय नहीं इसलिए ऑनलाइन नर्सरी का बिज़नस एक नया बिज़नस के रूप में उभरा है.
ऑनलाइन नर्सरी का बिज़नस कैसे शुरू करें ?
इस बिज़नस में प्लांट नर्सरी से चुनिन्दा और डिमांडिंग पौधों का बुके बनाकर ऑनलाइन सेल करना है. ऑनलाइन नर्सरी का बिज़नस में आपको एक small garden घर के छोटे जगह पर तैयार करना है जिसमें कि आर्डर आए हुए पौधों को सुरक्षित रखते हुए पैकिंग करना है. उसके बाद नजदीक लोकेशन को अपने अंदर डिलीवरी करा सकते है या ऑनलाइन डिलीवरी के थ्रू कर सकते है.
ऑनलाइन नर्सरी का बिज़नस के लिए लायसेंस
प्लांट नर्सरी का बिज़नस पर्यावरण से रिलेटेड है इसलिए इसमें लायसेंस की विशेष आवश्यकता नही है. इस बिज़नस को बिज़नस रजिस्ट्रेशन और GST के साथ शुरू कर सकते है. ऑनलाइन सेल के लिए किसी भी ऑनलाइन अमेज़न ,फ्लिपकार्ट और इंडियामार्फाट जैसे प्लेटफार्म में से कर सकते है.
ऑनलाइन नर्सरी का बिज़नस कौन कर सकता है ?
यह एक online business idea है, इसे कोई भी व्यक्ति कर सकता है. ऑनलाइन कैसे करना है, ऑनलाइन बिज़नस क्या होता है. इन सारे सवाल पर youtube video से जवाब मिल सकता है साथ ही सीख भी सकते है. यदि आपके पास गार्आडनिंग के लिए पर्पयाप्त जगह हो तो ऑफलाइन प्लांट नर्सरी का बिज़नस भी शुरू कर सकते है.
ऑनलाइन नर्सरी का बिज़नस कैसे किया जाता है.?
शुरुआत में आपको ये चुनिन्दा और डिमांडिंग प्लांट खरीदने है,जिन्हें नर्सरी से कम दाम में ले सकते है. ऐसे ही चुनिन्दा प्लांटों का लिस्ट बना लीजिये साथ ही नजदीकी नर्सरी से डील करना है ताकि समय पर आपको ये प्लांट मिल सके. यहाँ पर एक बात और ध्यान देना है जो पौधों के बंच तैयार करेंगे उसमे 4-5 प्लांट का एक पैक बनाकर बेचना है. जिसमे कि 5 बेस्ट इंडोर प्लांट्स पैक, टॉप 5 एयर प्यूरीफायर और टॉप 3 गुड लक जेड प्लांट्स का पैक इत्यादि. पहले से प्लांट खरीदने नही है जब आर्डर मिलेंगे तुरंत ही खरीद कर पैकिंग करना है और सेल करना. जो आर्डर मिले उन्हें समय पर उपलब्ध कराने से कस्टमर का ट्रस्ट बढ़ता है साथ ही प्लांट गुड कंडीशन में होना चाहिए.
यदि आप भी एक बेस्ट बिज़नस आईडिया की तलाश में है तो आप computervidya पर संतुष्ट हो सकते है. हमनए बिज़नस आईडिया लेकर आते रहते है. जिसमें बिज़नस की पूरी जानकारी विस्तार से बताते है. हमारा यह सुझाव है दोस्तों किसी भी बिज़नस को शुरू करने के पहले निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए-
- किसी भी बिज़नस की शुरुआत 100 प्रतिशत पैसा लगाकर नहीं करना चाहिए.
- 50 प्रतिशत पैसा वर्किंग कैपिटल के लिए होना चाहिए.
- जिस बिज़नस को शुरू करने जा रहे है,
- उस बिज़नस को करने वाले बिज़नसमेन से अनुभव जरुर लेना चाहिए.
- बिज़नस लोकेशन, मार्केट आकलन, और फ्यूचर स्कोप को ध्यान देना चाहिए.
हमारा यह प्रयास है दोस्तों कि जिसके पास रोजगार नही है हम उन सभी बेरोजगारों की मदद हो.जो नए बिज़नसमेन है. उनको बिज़नस में मार्गदर्शन, Business loan की जानकारी देना. यदि आप भी नए-नए बिज़नस आईडिया की जानकारी चाहते है, जिसमें बिज़नस की जानकारी, लागत, मुनाफा, बिज़नस रिस्क इत्यादि के हमारे युट्यूब चैनल computervidyaको अवश्य विजिट करें.
[…] 20000 में शुरू करें अपना बिज़नेस, होगी 50000 प… […]