small business ideas : आज ही शुरू करे गन्ना जूस का बिज़नस, साल भर की कमाई एक सीजन में,

small business ideas:

गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा गन्ना जूस का कार्नर देखने को मिलता है. जो लोग भी इस प्रकार का बिज़नस करते है कम लागत में अच्छी कमाई कर लेते है. गन्ना जूस का बिज़नस तुरंत मुनाफा वाला रिस्क फ्री बिज़नस है. इस बिज़नस को अकेले ही अपने बजट के अनुसार अपने एरिया के भीड़- भाड़ वाली जगह पर शुरू कर सकते है और एक सीजन में ही साल भर की कमाई कर सकते है.

तो दोस्तों इस लेख के अंत तक बने रहिए इस लेख में आपको बताएंगे –

  • गन्ना जूस का बिज़नस कैसे शुरू करे?
  • गन्ना जूस का बिज़नस के लिए आवश्यक मशीन
  • गन्ना जूस मशीन की क़ीमत
  • गन्ना जूस का बिज़नस में लागत
  • गन्ना जूस का बिज़नस के लिए बेहतर लोकेशन
  • गन्ना जूस का बिज़नस में कमाई

गन्ना जूस का बिज़नस कैसे शुरू करे?

गन्ना जूस का बिज़नस के लिए आवश्यकता होगी इन्वेस्टमेंट,बिज़नस के प्रति लगन और मेहनत की. इन तीनो से गन्ना जूस का बिज़नस शुरू कर सकते है. इस बिज़नस के लिए आवश्यक इन्वेस्टमेंट में मशीन की लागत, ठेला, चेयर, ग्लास, डस्टबिन और शॉप डिस्प्ले का है जो कि बिज़नस के लोकेशन पर डिपेंड करता है.

गन्ना जूस का बिज़नस के लिए आवश्यक मशीन

गन्ना जूस बिज़नस के लिए मुख्य दो प्रकार की मशीने आती है-

  1. इलेक्ट्रिकल सुगरकेन मशीन– यह बिजली से चलने वाली मशीने होती है.
  2. नॉन इलेक्ट्रिकल सुगरकेन मशीन– इस प्रकार की गन्ना जूस मशीन बिना बिजली के ऑपरेटेड होती है जो कि यह तीन प्रकार से होता है – 1.मेनुअल या हैण्ड ऑपरेटेड सुगरकेन मशीन-मेनुअल या हैण्ड ऑपरेटेड सुगरकेन मशीन भी मटेरियल के हिसाब से दो प्रकार से आती है – कास्ट आयरन मेनुअल या हैण्ड ऑपरेटेड सुगरकेन मशीन और स्टेनलेस स्टील मेनुअल या हैण्ड ऑपरेटेड सुगरकेन मशीन. 2. जनरेटर से चलने वाली गन्ना जूस मशीन. 3. बैटरी से चलने वाली गन्ना जूस मशीन.

गन्ना जूस मशीन की क़ीमत

गन्ना जूस मशीन की वर्तमान क़ीमत संबंधित मशीन सेलर ही बता सकता है लेकिन यहाँ आपको अप्रोक्स क़ीमत बताया जा रहा है जो की इंडियामार्ट के अनुसार है जो कि बताए गए क़ीमत से कुछ कम या ज्यादा हो सकता है. ताकि आपको गन्ना जूस मशीनों की क़ीमत का अंदाजा हो जो कि इस प्रकार है-

इलेक्ट्रिकल सुगरकेन मशीन – इस प्रकार की मशीन कास्ट आयरन में .1 HP से शुरू होता है जो कि इसकी क़ीमत 30 हजार से शुरू होता है. जो कि अलग-अलग कंपनी की क़ीमत अलग-अलग हो सकता है

और ठीक इस प्रकार की मशीन स्टेनलेस स्टील में .5 HP से शुरू होता है जो कि इसकी क़ीमत 35 हजार से शुरू होता है. जो कि अलग-अलग कंपनी की क़ीमत अलग-अलग हो सकता है.

इलेक्ट्रिकल सुगरकेन मशीन में अलग-अलग वराईटी, कैपिसिटी और सुविधा के हिसाब से आकार और क़ीमत में अंतर होता है जो कि कुछ मशीने मूवेबल और मोबाइल सुगरकेन मशीन में आता है.

नॉन इलेक्ट्रिकल सुगरकेन मशीन– इस प्रकार के मशीन की क़ीमत इलेक्ट्रिकल सुगरकेन मशीन की तुलना में अधिक क़ीमत की होती है. अधिक क़ीमत का कारण जनरेटर या बैटरी होता है.

जनरेटर वाली सुगरकेन मशीन की क़ीमत 70 हजार से शुरू होता है. बैटरी वाली सुगरकेन मशीन की क़ीमत 45 हजार से शुरू होता है.

गन्ना जूस का बिज़नस में लागत

गन्ना जूस बिज़नस में मुख्य लागत मशीन का होता है साथ ही मशीन के अलावा ठेला, शॉप का डिस्प्ले,गन्ना डस्टबिन, ग्लास, चेयर, इत्यादि का होता है जो कि ये डिपेंड करता है कि किस प्रकार की मशीन से किस लोकेशन में बिज़नस शुरू कर रहें है. यदि आपके पास बजट कम है तो हैण्ड ऑपरेटेड सुगरकेन मशीन से मात्र 25 से 30 हजार में भी इस बिज़नस की शुरुआत कर सकते है.

गन्ना जूस का बिज़नस के लिए बेहतर लोकेशन

गन्ना जूस का बिज़नस ऑन रोड किसी भी भीड़-भाड़ वाली जगह पर शुरू कर सकते है. यह भीड़-भाड़ वाली जगह चौराहा,स्कूल, कालेज, बाजार, मंडी, रेलवे स्टेशन,बास स्टॉप इत्यादि हो सकता है. भीड़ -भाड़ वाली जगह में यह ध्यान रखना भी होता है कि इलेक्ट्रिसिटी की सुविधा मिल जाए तो बिज़नस की लागत कम हो सकता है क्योंकि इलेक्ट्रिकल सुगरकेन मशीन की क़ीमत नॉन-इलेक्ट्रिकल सुगरकेन मशीन की तुलना में कम होती है. इलेक्ट्रिकल सुगरकेन मशीन से बिज़नस करने से शाम के समय अधिक समय तक बिज़नस जारी रख सकते है.

इन्हें भी पढ़े

गन्ना जूस बिज़नस के लिए क्या लायसेंस चाहिए ?

गन्ना जूस के बिज़नस को बिज़नस रजिस्ट्रेशन से शुरू कर सकते है लेकिन सुचारू रूप से चलाने के लिए FSSAI के तहत फ़ूड रजिस्ट्रेशन भी आवश्यक है.

गन्ना जूस में क्या-क्या मसाला डालते है ?

गन्ना जूस में बर्फ, काला नमक,पुदीना पावडर, नीबू रस और गुड़ डालते है.

तो दोस्तों कैसा लगा आज का बिज़नस आइडियाज गन्ना जूस का बिज़नस के बारे में. हमें कमेन्ट करके जरुर बताए. इसी प्रकार के नये-नये बिज़नस आईडिया के लिए हमारे यूट्यूब चैनल computervidya और वेबसाइटcomputervidya.com को अवश्य ही विजिट करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here