Small Business Ideas : घर से शुरू करें ये 5 काम और कमाए 35 से 40 हजार महिना

Small Business Ideas

यदि आपके पास बजट कम है तो आप कम लागत से भी बिज़नस शुरू कर सकते है. आज मै आपको ऐसे small business के बारें में बताने जा रहा हूँ जिसमें काम लागत के साथ अधिक मुनाफा ले सकते है. आज के ब्लोग्ग में आपको 5 ऐसे बिज़नस के बारें में बताएंगे जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से शुरू कर सकते है.तो दोस्तों 5 काम लागत वाले बिज़नस के लिए इस लेख के अंत तक बने रहिए तो आइए शुरू करते है-

1. होम डेकोरेशन का बिजनेस

यदि आपको घरों की सजावट, क्रिएटिविटी पसंद है तो आप कम लागत से होम डेकोरेशन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.इस बिज़नस के लिए आवश्यक सामग्री में कारपेट,बुके,वॉल डेकोरेटेड आइटम, झालर, स्वागत द्वार, गुलदस्ता जैसे अन्य होम डेकोरेशन सामान की आवश्यकता होगी. जो कि कुछ आइटम आप किराए से भी ले सकते है. इस प्रकार से इस बिज़नस को कम लागत के साथ भी शुरू कर सकते है. इस बिज़नस की ग्रो के लिए सोशल मिडिया में मार्केटिंग भी कर सकते है.

2. हैंड मेड प्रोडक्ट मेकिंग का काम

कुछ लोगों को क्रिएटिव बहुत पसंद होता है जैसे पेंटिंग, चटाई, गुलदस्ता डेकोरेटिव दीया, रंगोली, क्ले के सामान, तोरण इत्यादि. यदि आप भी उनमें से एक है तो इस प्रकार के बिज़नस को कम बजट के साथ भी शुरू कर सकते है. आजकल मार्केट में रॉ-मटेरियल आसानी से उपलब्ध है और विडियो से आईडिया भी ले सकते है. होम मेड में हजारों आइटम है जिसे घर के सामान और कुछ रेडिमेंट सामान से आकर्षक सामान बना सकते है. होमेमेड प्रोडक्ट यूनिक होने के कारण अच्छी क़ीमत में भी बिक जाता है.

3. अगरबत्ती और मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय

यह एक ऐसा बिज़नस है जिसमे ब्रांडेड से ज्यादा नॉन ब्रांडेड की भी अच्छी सेलिंग हो जाती है. अगरबत्ती में सुगंध के साथ मात्रा भी जरुरी है.ठीक वैसे ही मोमबती में मात्रा, आकार और कलर इत्यादि मैनेज करके मार्केट में अपना प्रोडक्ट लायेंगे तो रिस्पोंस अच्छा मिलेगा.

अगरबत्ती और मोमबत्ती दोनों ही ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है. मोमबत्ती का बिज़नस को मोल्ड के साथ 15 से 20 हजार में और अगरबती के बिज़नस को मेनुअल मशीन के साथ 30 हजार रूपये से शुरू कर सकते है. इस बिज़नस में तैयार माल के 70 प्रतिशत को भी सेल कर लेते है तो 40 से 50 हजार महीना आसानी से कम सकते है.

4. साफ्ट टॉयज का व्यवसाय करे शुरू

इस बिज़नस को भी कम लागत से शुरू कर सकते है इसके लिए सिलाई मशीन -5000, फर क्लॉथ, कॉटन क्लॉथ 2000, पॉलिएस्टर-2000, रेडिमेंट आंख, नाक, रिबन, कलरफुल धागे-1000 रुपए की आवश्इयकता होगी.इस प्रकार लगभग 10 हजार रूपए से इस बिज़नस की शुरुआत कर सकते है. 

5. पर्दे बनाने का बिजनेस

हालाकि इस बिज़नेस को खासकर महिलाएं ज्यादातर करती है लेकिन जिसे सिलाई के साथ क्रिएटिविटी का शौक है ऐसे कोई भी कर सकता है.इस बिज़नस के लिए आवश्यक रॉ-मटेरियल मार्केट में मिल जाते है. यदि आपको सिलाई नही आता है तो भी किसी टेलर को काम में रखकर भी इस इस बिज़नस को कर सकते है साथ ही परदे के साथ आप अन्य क्रिएटिविटी भी कर सकते है. इस बिज़नस को मात्र 20 से 30 हजार में छोटे स्तर पर अपने घर से शुरू कर सकते है.

क्या आप भी एक बेस्ट बिज़नस आईडिया की तलाश में है तो आप computervidya पर संतुष्ट हो सकते है. हम नए-नए बिज़नस आईडिया लेकर आते रहते है. जिसमें बिज़नस की पूरी जानकारी विस्तार से बताते है. हमारा यह सुझाव है दोस्तों किसी भी बिज़नस को शुरू करने के पहले निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए-

  • किसी भी बिज़नस की शुरुआत 100 प्रतिशत पैसा लगाकर नहीं करना चाहिए.
  • 50 प्रतिशत पैसा वर्किंग कैपिटल के लिए होना चाहिए.
  • जिस बिज़नस को शुरू करने जा रहे है,
  • उस बिज़नस को करने वाले बिज़नसमेन से अनुभव जरुर लेना चाहिए.
  • बिज़नस लोकेशन, मार्केट आकलन, और फ्यूचर स्कोप को ध्यान देना चाहिए.

हमारा यह प्रयास है दोस्तों कि जिसके पास रोजगार नही है हम उन सभी बेरोजगारों की मदद हो.जो नए बिज़नसमेन है. उनको बिज़नस में मार्गदर्शन, Business loan की जानकारी देना. यदि आप भी नए-नए बिज़नस आईडिया की जानकारी चाहते है, जिसमें बिज़नस की जानकारी, लागत, मुनाफा, बिज़नस रिस्क इत्यादि के हमारे युट्यूब चैनल computervidyaको अवश्य विजिट करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here