Small Business Ideas: 1 लाख निवेश से 10 लाख महीने कमाएंगे, सबसे कमाल का बिजनेस आईडिया today

Small Business Ideas [2023]

अगर आप ऐसे बिजनेस की तलाश में है. जिसको शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसे निवेश न करना पड़े. तो चलिए आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताते है. जिसको आप बहुत कम खर्च में शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है. अगर आप मशरुम फार्मिंग का बिज़नस शुरु करते है तो आप बड़ी आसानी से महीने के 10 लाख तक की कमाई कर सकते है और ये बिजनेस कृषि से जुड़े है.

Small Business Ideas

मशरूम फार्मिंग के बिजनेस को आप बहुत कम पैसो में गांव में हो या फिर शहर दोनों जगह शुरू कर सकते है. क्योकि ये एक ऐसा बिजनेस है. जिसके लिए आपको बहुत बड़े जगह की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. क्योकि इस बिजनेस के लिए आपको बस एक 10 बाई 10 कमरा की जरूरत होगी. जहा पर आपको कमरा में टेबल के जैसा रैक बनाकर उसमे मशरूम के बैक को रखना है.

और हमारे भारत में ऐसे बहुत लोग है. जो इस मशरूम के बिजनेस को शुरू के बहुत अच्छा कमाई कर रहे है.

10 गुना तक लाभ प्राप्त करे

हम आपको बता दे की मशरूम की खेती बहुत लाभदायक बिजनेस है. क्योकि इसमें आपको लागत से 10 गुना तक की कमाई हो सकता है. जैसे की अगर आप 1 लाख रु लगा कर इस बिजनेस को शुरु करते है. तो आप 10 लाख तक की कमाई कर सकते है. और पिछले कुछ सालो से मशरूम की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गयी है. इस लिए अब बिजनेस को हर कोई करना चाहता है. तो चलिए जानते है. की मशरूम की खेती शुरू करने के लिए आपको क्या क्या करना होगा.

कौन से मशरूम की ज्यादा डिमांड

आज के समय में सबसे ज्यादा डिमांडिंग बटन मशरूम का है तो आप बटन मशरूम का बिजनेस शुरू कर सकते है. बस इस बटन मशुरुम को तैयार करने के लिए आपको गेहू और चावल के भूसे को कुछ रसायनों के साथ मिलाकर कम्पोस्ट खाद तैयार करना होगा. इस कम्पोस्ट खाद को तैयार होने में कम से कम एक महीना लगेगा. उसके बाद आपको मशरुम के बीजो को एक सतह में 6-8 इंच मोटी फैलाकर रोपा लगाना होगा. उसके बाद आपको सभी बीजो को खाद के साथ ढक देना है.

मशरूम का फसल लगभग 40 से 50 दिन में तैयार हो जायेगा. मशरूम के बैग को लगाते समय एक से 2 दिन का गैप किया जाता है और कई बार तो एक दो हफ्ता का भी गैप किया जाता है. ताकि मशरूम की तुड़ाई एक साथ ना करके रोजाना तोड़ाई किया जा सके. मशरूम को बाजार में बेचने के लिए कच्चा, पाउडर, या सुखाकर सेल किया जाता है.

लागत और लाभ Profit in mushroom Farming

अगर आप मशरूम की खेती को 1 लाख की निवेश ने शुरू करते है तो आप बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते है. क्योकि मशरूम के खेती में एक किलो में कम से कम 25 से 30 रु की खर्च आएगी और मार्केट में मशरूम कम से कम 250 से 300 रूपये प्रति किलो बिकता है. बड़े होटलों या रेस्टोरेंट्स में अच्छी गुणवत्ता वाले मशरूम की आपूर्ति करने पर 500 रुपये प्रति किलो में बिकता है और वही शहरी इलाको में इसकी कीमत 1000 रूपये से 2000 रूपये तक जाती है. यदि मशरूम को आचार बनाकर बेचा जाये तो और अधिक कीमत में बिकता है.

यह भी पढ़े:-

FAQ

घर पर मशरूम की खेती कैसे करें?

घर में मशरूम की खेती करने के लिए एक खाली कमरे का चयन करें. जहाँ पर रोशनी बहुत ही कम जाती हो. मशरूम के खेती के लिए अँधेरे कमरे को उपयुक्त माना जाता है. मशरूम के बीज को प्रमाणित बीज ख़रीदे. मशरूम के बैग तैयार करते समय पूरा ध्यान देवे.

1 किलो बीज में कितना मशरूम उग सकता है?

यदि हम अच्छी गुणवत्ता वाले स्पॉन, सब्सट्रेट और इष्टतम परिस्थितियों में उपयोग करते हैं, तो एक किलो पुआल से 600-900 ग्राम ताजा मशरूम आसानी से काटा जा सकता है.

तो दोस्तों उम्मींद करता की आपको मशरुम फार्मिंग का बिज़नस आइडियाज [2023] (Mushroom Farming Business Ideas in Hindi 2023) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह मशरुम फार्मिंग का बिज़नस आइडियाज पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस मशरुम फार्मिंग का बिज़नस आइडियाज को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके।

यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके  सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों इसी प्रकार के नए बिज़नस आइडियाज, small business ideas, small business ideas, naya business के लिए आप हमारे अन्य वेबसाइट computervidya.com एवं YouTube चैनल Computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here