Small Business Ideas : 1 हजार में शुरू करें ये 5 बिजनेस और कमाए महिना 20 हजार

Small Business Ideas

हम सभी जानते है कि भारत एक विशाल जनसंख्या वाला देश है. जनसंख्या के साथ मंहगाई भी दिनों-दिन बढ़ रहा है. ऐसे में बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ रहा है. जो लोग नौकरी कर रहें है उनमें से अधिकतर लोग अपने जॉब से संतुष्ट नहीं है. उनके असंतुष्टि का मुख्य कारण कम पैसा में ज्यादा काम है. नौकरी से सभी जरुरतों को पूरा कर पाना संभव नहीं होता है. यही वजह है कि लोगों का झुकाव बिज़नेस की तरफ ज्यादा हो रहा है.

कुछ लोगों में बिज़नस को लेकर भी एक भ्रम है कि बिज़नस को शुरू करने के लिए बहुत अधिक पैसे की जरुरत होती है. जो कि पुर्णतः गलत बात है. कई बिज़नस ऐसे है जिन्हें जीरों इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते है. कुछ बिज़नस ऐसे है जिसे मात्र 1000 रुपए से भी शुरू कर सकते है.

तो दोस्तों यदि आप भी मात्र 1000 रूपये में एक नया बिज़नस ढूंढ रहें है तो आप इस लेख के अंत तक बने रहिए. आज के बिज़नस आईडिया में आपको बताएंगे. top 5 business ideas जिसे आप मात्र 1000 रूपये में शुरू कर कर सकते है.

YouTube Business 2023

यूट्यूब भी ब्लॉगिंग की तरह ही है, जिसे कोई भी शुरू कर सकता है. आजकल ज्यादातर लोग विडियो एडिटिंग अपने मोबाइल से ही करते है. काइनमास्टर जैसे एडिटिंग सॉफ्किटवेयर फ्री में डाउनलोड कर सकते है और अपने मोबाइल से विडियो बनाकर चैनल चला सकते है. सारा कंटेंट youtube में ही मिल जाता है जिससे एक नए youtuber को कोई परेशानी नहीं होती है. इस बिज़नस को भी जीरों इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते है.

Blogging Business 2023

Blogging Business 2023

Blogging एक ऐसा बिजनेस आईडिया है, जिसे आप जीरों इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं. अगर आप Blogging से लॉन्ग टाइम तक अच्छी अर्निंग लेना चाहते है तो इसमें थोड़ा सा निवेश करके अच्छी वेबसाइट बना सकते है. आजकल बड़ी-बड़ी कंपनियों के विज्ञापन करके भी इनकम ले सकते है. Blogging को धैर्य बनाकर शुरुआत करना पड़ता है उसके बाद लॉन्ग टाइम तक हैवी अर्निंग ले सकते है.

Small Party Organizer

Small Party Organizer Business

शादी, पार्टी, फंक्शन इत्यादि को मैनेज करने के लिए एक पार्टी ऑर्गनाइजर को बुलाया जाता है जो टेंट, लाइट, डेकोरेशन, कुकिंग आदि का इंतजाम करता है. आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई व्यस्त है. पार्टी ऑर्गनाइज कर पाना हर किसी के लिए संभव नहीं हो पाता है. ऐसे में शहर के लोग हर छोटे-बड़े फंक्शन में पार्टी ऑर्गनाइजर को बुलाते है.

यह एक ऐसा बिज़नस है जिसमें इन्वेस्टमेंट से ज्यादा प्रतिभा की आवश्यकता है. जो कि इस काम को भी जीरों इन्वेस्टमेंट में घर से ही शुरू किया जा सकता है. आपके अंदर भी इस प्रकार की प्रतिभा है तो आप स्मॉल पार्टी आर्गेनाइजेशन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

Vegetables Business

यह एक ऐसा बिज़नस है जिसमें दिन भर समय देने की आवश्यकता नहीं है. पार्ट टाइम में भी इस बिज़नस को आसानी से कर सकते है. साथ ही यह 12 महीने चलने वाला बिज़नस है जो कभी बंद नहीं होगा. अपने नजदीकी लोकेशन को सर्वे करें तो पता चलेगा कि हर दिन सब्जी बाजार होता है. इसके अलावा आस-पास एरिया को भी कवर कर सकते है.

Vegetables Business बहुत आसान है. इस बिज़नस को कोई भी कर सकता है. इसके लिए ताजे Vegetables सब्जी मंडी से थोक में खरीद चिल्हर में बेचना है.

Tea Business

Tea Business

कोरोना काल के बाद से यह बिज़नस तेजी से ग्रो किया है. इसका मुख्य कारण है बढ़ती हुई बेरोजगारी. इस बिज़नस में पढ़े-लिखे बेरोजगारों की संख्या बढ़ी है. आपने सुना होगा इंजिनियर टी स्टाल और एमबीए चायवाला जो कि इस बिज़नस में सफलता हासिल करके दिखाया है. यदि आप भी बेरोजगार है तो कम बजट में बिज़नस साथ शुरू कर सकते है.

यह बिज़नस हर भीड़-भाड़ वाली जगह पर शुरू किया जा सकता है. इस बिज़नस को भी मात्र 1 हजार से भी शुरू कर सकते है. यदि आप हॉस्पिटल, बस स्टॉप, स्कूल, कार्यालयों में शुरू करते है तो डेली आर्डर मिलते है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कप, केतली, चाय पत्ती चीनी आदि सामानों की आवश्यकता पड़ती है जो कि 1000 रूपये में आसानी से खरीद सकते है.

यह भी पढ़े:-

यदि आप भी एक बेस्ट बिज़नस आईडिया की तलाश में है तो आप nayabusiness.in पर संतुष्ट हो सकते है. हम नए-नए बिज़नस आईडिया लेकर आते रहते है. जिसमें बिज़नस की पूरी जानकारी विस्तार से बताते है. हमारा यह सुझाव है दोस्तों किसी भी बिज़नस को शुरू करने के पहले निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए-

1000 में कौन सा बिज़नस करे ?

1000 में शुरू किये जाने वाले बिज़नस -ब्लोगिंग बिज़नस,youtube, टी स्टॉल, vegetable का बिज़नस, पार्टी आर्गेनाइजर इत्यादि.

सबसे छोटा बिज़नस कौन सा है ?

टी स्टॉल, vegetable का बिज़नस,Envelope Business,Candles Business,Home Canteen और ट्यूशन का बिज़नस छोटा बिज़नस के अंतर्गत आता है.

1000 में बिज़नस कैसे शुरू करें ?

ऐसे बिज़नस जो लो इन्वेस्टमेंट से किये जाते है जैसे Envelope Business,Candles Business,Home Canteen और ट्यूशन का बिज़नसइत्यादि बिज़नस को 1000 रूपये के इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here