Small Business Ideas: नए साल में शुरू करें ये बेस्ट बिजनेस, हर महीने कमाए 50 हजार

Small Business Ideas

नए साल की शुरुआत हो चुका है और यदि आप नए साल में नया बिज़नस ढूंढ रहें है. जिसमें कम लागत के साथ ज्यादा मुनाफा मिले. जिसका मार्केट में भी ख़ूब डिमांड हो तो आज मै आपको एक ऐसा ही न्यू बिज़नस आईडिया के बारें में बता रहा हूँ. इसमें मुनाफा भी अच्छा है और यह एक डिमांडेबल बिज़नस है. इस बिज़नस को शुरू करके आप 50 हजार रुपए तक आसानी से कमा सकते है.

Tracksuit Manufacturing Business Ideas

आजकल ठंडी का मौसम है दोस्तों और Tracksuit की डिमांड आज के समय में बहुत ज्यादा है. क्योंकि आज के न्यू जनरेशन को सुबह ठंडी में मॉर्निंग वॉक और जिम जाना पसंद है जो कि दिनचर्या का एक हिस्सा है. और इन दोनों के लिए ट्रैक सूट जरुरी होता है। ऐसे में यदि आप Tracksuit Manufacturing का बिज़नस शुरू करते है, तो आप एक बिज़नस से हैवी इनकम ले सकते है.

बिज़नेस शुरू करने में निवेश

यदि आप ट्रैक सूट बिज़नेस को small business के रूप में करना चाहते है तो मात्र 2 से 2.5 लाख से शुरू कर सकते है. जो कि खादी और ग्रामोद्योग आयोग रिपोर्ट के अनुसार इस बिज़नस को यदि बड़े लेबल पर शुरू करना चाहे तो लगभग 8 से 9 लाख रुपए तक लागत आएगी. जिसमें से इसके इक्विमेंट पर 4.5 लाख रुपए और वर्किंग कैपिटल में भी 4.5 लाख रुपए की लागत आ जाएगी.

Tracksuit Manufacturing Business Ideas

मुनाफा कितना होगा

इस बिज़नस को बड़े लेबल पर शुरू करते है तो एक साल में 48 हजार ट्रैकसूट का उत्पादन कर सकते हैं. जिसमें एक ट्रैक शूट की कीमत 110 रूपये माने तो टोटल 5280000 रुपए में सेल होगा. इसमें शुद्ध मुनाफा देखे तो साल भर में आप लगभग 44 हजार रूपये तक कमा सकते है और महीने में 45 से 50 हजार रूपये तक कमाई कर सकते है.

पैसे नहीं है तो आप लोन ले सकते हैं

यदि आप इस बिज़नस को बड़े लेबल पर शुरू करना चाहते है और यदि आपके पास बिज़नस को शुरू करने के लिए पैसे नहीं है. तो आप खादी और ग्रामोद्योग आयोग रिपोर्ट के साथ प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जिसमे आपको मुद्रा योजना से अधिकतम 1000000 रूपये तक का लोन मिल जाएगा. जिससे कि Tracksuit Manufacturing का बिज़नस आसानी से शुरू कर सकते है.

यदि आप भी एक बेस्ट बिज़नस आईडिया की तलाश में है तो आप nayabusiness.in पर संतुष्ट हो सकते है. हम नए-नए बिज़नस आईडिया लेकर आते रहते है. जिसमें बिज़नस की पूरी जानकारी विस्तार से बताते है. हमारा यह सुझाव है दोस्तों किसी भी बिज़नस को शुरू करने के पहले निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए-

  • किसी भी बिज़नस की शुरुआत 100 प्रतिशत पैसा लगाकर नहीं करना चाहिए.
  • 50 प्रतिशत पैसा वर्किंग कैपिटल के लिए होना चाहिए.
  • जिस बिज़नस को शुरू करने जा रहे है,
  • उस बिज़नस को करने वाले बिज़नसमेन से अनुभव जरुर लेना चाहिए.
  • बिज़नस लोकेशन, मार्केट आकलन, और फ्यूचर स्कोप को ध्यान देना चाहिए.

FAQ

ट्रैकशूट बनाने के बिजनेस में कितना लागत आएगा?

ट्रैकशूट बनाने के बिजनेस को आप 2 से 2.5 लाख रूपये से शुरू कर सकते है. बिजनेस की लागत शहर और जगह के हिसाब से अधिक या कम हो सकता है.

Tracksuit Manufacturing Business क्या है?

Tracksuit बनाने का बिज़नस को Tracksuit Manufacturing Business कहते है. यह एक बहुत ही यूनिक बिजनेस आइडियाज है जिसे आप आपने एरिया में शुरू करके खूब कमाई कर सकते है.

हमारा यह प्रयास है दोस्तों कि जिसके पास रोजगार नही है हम उन सभी बेरोजगारों की मदद करना चाहते है. साथ ही जो नए बिज़नस मेन है. उनको बिज़नस में मार्गदर्शन, Business loan की जानकारी और बिज़नस को विस्तार करने के लिए टिप्स के लिए हमारे Youtube channel Computervidya को विजिट कर सकते है.

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here